Maa Durga Shayari In Hindi : माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे.प्रेम से बोलो जय माता दी. जब माँ का बुलावा आता हैं,भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.
मेरे लिए मेरी माता रानी ही सब कुछ है दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ में इसीलिए मेरी अम्बे माँ की भक्ति के नशे में चूर रहता हूँ। जय माता दी।
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें – It’s Free !!
जैसे शरीर के लिए भोजन जरूरी है वैसे ही मस्तिष्क के लिए भी सकारात्मक ज्ञान और ध्यान रुपी भोजन जरूरी हैं।-KMSRAj51
नवरात्री का यह शुभ पर्व आ गया है, चलो जल्दी से माता रानी के लिए भेट चढ़ाना है।
“ ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए,ना ऊँची हस्ती चाहिए,मुझे तो माँ आपके आपकेदिवानेपन की मस्ती चाहिए…!!
नवदीप जले, नव फूल खिले, रोज नई बहार मिले, इस अवसर पर आपको मां का आशीर्वाद मिले जय माता दी
जो माता☑️ का 🌱नहीं!!वो किसी को ☘️भाता🌴 नहीं!
चारों तरफ जय माता दी जय माता दी छाई हुई हैं फिर ये वृद्धआश्रमों में किसकी “माँ” आई हुई हैं।।
माता का जब पर्व है आता ढेरों खुशियां साथ है लाता, इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे, जो कुछ आपका दिल है चाहता।
माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,कोई न कोई वर पाया है वो.
माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,नमन है उस माता के चरण में,बने उस माता के चरणों के धुलआओ मिल कर चढायें श्रद्धा के फूल.प्रेम से बोलो जय माता दी
“ मैं मैं ना रहा, तू तूना रहा, सब अपने हो गए,माँ की नज़रों में जो देखा,सब सपने सच हो गए…!!
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…होगी अब मन की हर मुराद पूरी…भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
मांग सिंदूर विराजत टीको मृगमद कोउज्जवल से दो नैना चन्द्र बदन नीको. ॐ जय अम्बे…
माँ तेरे चरणों में जो भी थोड़ी सी जगह मिलती, मेरे तड़पते दिल को भी कुछ राहत मिलेगी।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी,होकर सिंह पर सवार मेरी माता रानी आ गयी।
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें !!आप ख़ुशी से नहायें !!परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें !!दुर्गा पूजा की आपको !!ढेरों शुभ कामनाएं !!शुभ दुर्गा पूजा !!
मेरी शेरो वाली माता तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है अंधेरो में मिल रही है मुझे तेरी रोशनी है जय माता दी।
जी लो जी ⚕️भर के माँ तुम्हारे🌴 साथ हैं!!किसी ✅से क्या 🍃घबराना!!जब सर पर 🙏दुर्गा का🍃 हाथ हैं!!
जिसने🌾 सच्चे मन से जय🌱 माता दी बोल दिया!!समझो माता 🌾रानी ने उसके👥 लिए!!कुबेर ✅का खजाना🍀 खोल दिया!!happy navratri best wishes!!
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश पंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश।
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार !!हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार !!गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार !!मुबारक हो आपको दुर्गा पूजा का त्यौहार !!
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो आपके हर संकट का नाश हो आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो.जय माता दी.
“ जननी हैं वो,तो वो ही हैं माँ काली,दर पे उसके ना रहता,किसी का दामन खाली…!!
प्यार माँ की रोशनी से आता है सबके दिल को मरहम मिलती है जो भी जाता है माँ के द्वार आपको कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
जग सारा है माँ तेरे चरणों में !!रखना सदा हमे अपनी शरण में !!सर पर हम रखें चरणों की धूल !!आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल !!शुभ दुर्गा अष्टमी !!
भक्तों पर माँ हमेशा कृपा करती हैं,उनके सारे दुःख और कष्ट को हरती हैं.
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,दिल में रहे न कोई ख्वाहिस अधूरीइस नवरात्रि चलो माँ के दरबारखूब खाएंगे हलुवा पूरी
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,होगी अब मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई।जय माता दी।
पापियों के #पाप को करती है नाश,माँ के दर पर सभी @शीश झुकाते हैं,माँ *के दरबार में बड़ा #चैन मिलता हैंइसलिए सभी @माँ के दरबार जाते हैं.
“अगर अपने कार्य से आप स्वयं संतुष्ट हैं, ताे फिर अन्य लोग क्या कहते हैं उसकी परवाह ना करें।”~KMSRAj51
यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे, तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।।
“ ज़िन्दगी का क्या हैं,हँसते खेलते गुजर जायेगी,जयकारा लगाते रहो,माँ ने चाहा तो मोक्षयह रूह पा जाएगी…!!
काली तू महाकाली तू, दुर्गा तू नवदुर्गा, जय शेरों वाली माँ… Happy Navratri
सच्चा है माँ का दरबार !!मैया सब पर दया करती समान !!मैया है मेरी शेरोंवाली !!शान है माँ की बड़ी निराली !!हैप्पी दुर्गा अष्टमी !!
हे @माँ तुमसे #विश्वास ना उठने देनातेरी *दुनिया में भय से जब सिमट जाऊचारो ओर #अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊबन के रोशनी तुम @राह दिखा देना
भक्तो का दुःख ये लेती हैं, उनको अपार सुख देती हैं, नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते, बिन माँगे ही सब कुछ पाते. नवरात्रि की शुभकामनाएँ 👣👣👣
चाहे दुःख हो चाहे सुख हो दिल ने तुझे की पुकारा माता रानी, जहाँ को तो रब का है पर मुझे तो अम्बे माँ तेरा ही सहारा। जय माता दी।
माता रानी तेरे चरणों में बीते यह जीवन सारा,एक बस यही आशीर्वाद देना हमें…शरद नवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं
अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते, बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।
“ माँ भक्तों के हृदयको जान लेती हैं,भक्तों के मन को पहचान लेती हैं…!!
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस माता के चरण में बनें उस माता के चरणों की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
नव दीप जले;नव फूल खिले;नित नयी बहार मिले;नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.हैप्पी नवरात्रि!
देवी के कदम आपके घर में आएं, आप खुशियों से नहाएं, परेशानी आपसे आँखें चुराएं, नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं। हैप्पी नवरात्री 👣👣👣
“ अंधियारों से जब मैं डर जाऊ,हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना…!!
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया।
सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना है नवरात्री का त्योहार आया है, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है
दूर करे भय भक्तों का, दुर्गा मां का रूप, बल और बुद्धि बढ़ाएं, मां देती सुख की धूप जय मां
मैं एक पत्थर हूँ, मेरी माँ मेरी शिल्पकार है, वह हर तारीफ के असली हकदार हैं।
सोचा करता था माँ,तेरी कृपा बिना,कैसे ज़रूरतें होंगी पूरी।
आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं, हर पल माता तेरा दर्श करूं।
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.
माला से🌱 मोती तुम तोड़ा ना☘️ करो!!धर्म से मुँह तुम 🌾मोड़ा ना🙏 करो!!बहुत कीमती 🌾हैं जय माता 👸का नाम!!माता रानी की 🥀जय बोलना कभी 🍀छोड़ा ना करो!!
माँ दुर्गा भरती है सबकी झोली खाली, ऐसी ही है मेरी माँ शेरों वाली. चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं 👣👣👣
जीवन के हर कदम पर फूल खिले,इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।शुभ नवरात्रि
कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं, सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं।
पापियों के पाप को करती है नाश, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं, माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं.
इस नवरात्रे माता रानी आपके जीवन में इतनी खुशियां भर दे की आपके सभी दुःख खत्म हो जाये।
नव दीप जलें, नव फूल खिलें, रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले, इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं। शुभ नवरात्रि।
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें – It’s Free !!
सिंह पर सवार होकर जब माता रानी आती हैं, सबके हृदय में खुशियों की लहर दौड़ जाती हैं. 👣👣👣
माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं, भक्तों के मन को पहचान लेती हैं, माँ इस दुनिया के कण-कण में है माँ सबके कर्मों का फल देती हैं।
माँ का पर्व आया !!खुशियां हज़ारों लाया !!शुभ दुर्गा पूजा !!
“ कुमकुम भरे कदमों से आएमां दुर्गा आपके द्वार, सुखसंपत्ति मिले आपको अपार…!!
आज मेरे मन में बड़ा हर्ष हैं,आज नवरात्रि का पर्व हैं.
माँ का दरवाज़ा जो आता है, सारे सुख बिना मांगे ही मिल जाते हैं।
प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नजराना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो जय माँ दुर्गा.
ज़िन्दगी गरदोराहे से गुजरती हैवो चौखट ही है तेरी माँजहां यह दिल सुकून पाता है
दूर की सुनती हैं माँ पास की सुनती हैं माँ तो आखिर माँ हैं माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
माँ @दुर्गा के चरणों में जब #शीश झुकाते हैं,सारी *मुसीबतों से लड़ने की #ताकत पाते हैं.