Maa Durga Shayari In Hindi : माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे.प्रेम से बोलो जय माता दी. जब माँ का बुलावा आता हैं,भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.
माँ दुर्गा की “अर्चना” का पर्व हैं,नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं,हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं.Shayari on Ma Durga
“ दूर की सुनती हैं,माँ पास की सुनती हैं,माँ तो आखिर माँ हैं,माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं…!!
दिल मेरा झूमे माता के दरबार में !!मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में !!अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या !!क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया !!