1299+ Maa Durga Shayari In Hindi | माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी

Maa Durga Shayari In Hindi , माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 17, 2023 Post Updated at: September 13, 2024

Maa Durga Shayari In Hindi : माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे.प्रेम से बोलो जय माता दी. जब माँ का बुलावा आता हैं,भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.

सांचा है दरबार मां कासांची इसकी प्रीत, मां करें प्रेम बच्चों सेयही है जग की रीत।

कैसे सस्ता🗡️ कर सकती है तेरी ☘️बाईसा खुद को!!इस🌵 आधुनिकता के🍀 दौर में!!माँ तूने खुद को🍃 मिटा कर हमे ⚕️ये जीवन बख्शा है!!जय माँ 🙏भवानी!!

मैया तेरा नाम लेकर ही होती है मेरी सुबह और शाम है जब तक ना लिखलु तेरा नाम मैया रुक जाता है मेरा सारा काम है मैया, जय माता दी।

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

चारों तरफ अँधेरा हैं माँ,कहीं नहीं दीखता सवेरा हैं माँ,मझधार में हैं मेरी नैयातू पार लगा दे मैया.Happy Navratri 2022

हे माँ तुमसे ☑️विश्वास ना ✅उठने देना!!तेरी दुनिया में भय🌴 से जब सिमट✅ जाऊ!!चारो ओर ☑️अँधेरा ही अँधेरा🌵 घना पाऊ!!बन के रोशनी🌧️ तुम राह🍀 दिखा देना!!

जननी हैं मां दुर्गा !!वो ही हैं महाकाली !!दर पर उसके ना रहता !!किसी का दामन खाली !!दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं !!

“ माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों मेंशीश झुकायेंगे…!!

माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं.

बिन बुलाए भी जहां,जाने को जी चाहता है,वो चौखट ही है तेरी माँ,जहां यह बंदा सुकून पाता है।

ए माँ मेरी गुनाहों कोमेरे मैं कुबूल करता हूँमोक्ष दे दे मेरी माँबस यही आशा रखता हू

माता रानी वरदान ना देना हमें बस थोडा सा प्यार देना हमें तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमें.

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से: बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख, स्वास्थ्य, शान्ति, यश, निरभीखता, सम्पन्नता, प्रदान करें।

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं, सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.

दुष्टों को शेर खा जाता हैं, जब माँ दुर्गा को गुस्सा आ जाता हैं. जय माँ शेरा वाली 👣👣👣

माता रानी वरदान ना देना हमें,बस थोडा सा प्यार देना हमें,तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।जय माता दी

माँ के दरबार जब भी जाना,थोड़ा पूण्य भी कमाना,गरीबों को दान देकर माँ का आशीर्वाद पाना. Happy Navratri

माँ का दरबार सजा बड़ा निराला हैं,नवरात्रि पर्व पर देवी होती हर बाला हैं.

इतना दिया माता ने जितनी मेरी ओकात नही ये तो कृपा है मेरे माता रानी की वरना मुझ मे तो ऐसी कोई बात नही। 💐जय माता दी💐

माँ, बस तेरे ही नाम की प्रेम – धुन हमें लगी रहें। दिन – रात भक्तों के दिल में ये नवरात्रि सजी रहें॥

बसे हो प्रभु तुम इस जहां के कण कण मेंतुम्हारी भक्ति से जगती है अलखकुछ करने की जन जन में

चाहे हो☘️ राजा या हो🌴 रंक!!बस चले 🌵आओ जयकारा👸 लगाते हुए!!अम्बे देती हैं 💮सबको🌾 शरण!!

अपने हाथों से सजायेंगे माँका दरबार भक्तों के संग लगायेंगेमाँ की जय जयकार यदि माँ कीभक्ति का मिल जाएँ वरदान तो मैं होजाऊं इस दुनिया में सबसे धनवान!!

मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी, हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं।

चारों ओर है छाया अँधेरा!!कर दे माँ रोशन जीवन मेरा !!तुझ बिन कौन यहाँ है मेरा !!तू जो आये सामने हो जाये सवेरा !!दुर्गा पूजा की शुभकामना !!

लो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं।

मैं तो माता रानी के चरणों में ही अपना जीवन गुजर दू, बस माँ का आशीर्वाद मुझे सदा मिलता रहे।

माता रानी वरदान ना देना हमें बस थोड़ा सा प्यार देना, हमें तेरे चरणों में बीते यह जीवन सारा एक बस यही आशीर्वाद देना जय माता दी

माँ अपनी कृपा बनाये रखना चरणों से लगाए रखना,जय माता दी। Maa Apni Kirpa Banaye rakhna Charno se lagaye rakhna jai mata DI..

माँ के दर पर जाना है,माँ की भक्ति में डूब जाना हैं,माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना हैं Happy Navratri

देवी दुर्गा हमारे जीवन से !!सभी बुराइयों को नष्ट करें !!और सब पर उनका आशीर्वाद हो !!दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ !!

दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप, बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा.

माँ तेरी चौखट पर शीश हम झुकाते हैं, तेरी रहमत ही हैं, की हम मुस्कुराते हैं।

“ जिनके मन में माता रानी का नाम हैं,भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,संसार में उसका कल्याण हैं…!!

माता तेरे चरणों मेभेंट हम चढ़ाते हैंकभी नारियल तोकभी फूल चढ़ाते हैंऔर झोलियाँ भर भर केतेरे दर से लाते हैं

“ लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार….!!!

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

नव दीप जले नव फूल खिले जीवन को नित नई बहार मिले नवरात्र के पावन अवसर पर आपको माता रानी का प्यार मिले चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभाकामनाएं

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन-मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..

कितना भी लिखो इसके लिये कम है, सचहै ये कि माँ तू है, तो हम है। – शुभ नवरात्रि

माँ की आराधना का ये पर्व हैं माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही, माता के जय कारे के शोर से पता चलता हैं.

जी लो 🌴जी भर के माँ👰 तुम्हारे साथ है!!किसी से क्या 🥀घबराना जब सर पर 👸दुर्गा का हाथ है!!हैप्पी दुर्गा पूजा!!

माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा, 70-80 लाख की Audi Car होगी, और Front शीशे पे माँ दुर्गा का नाम होगा । जय मातादी…

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार….

क्या पापी क्या घमंडी माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं मिलता है चैन तेरे दर पे मैया झोली भरके सभी जाते हैं

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

सजा है मां का दरबार एक ज्योति जगमगाए हैं, सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है, देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुराए हैं जय माता दी

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं, वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।

कनक समान कलेवर रक्ताम्बर राजेरक्त पुष्प दल माला कंठन पर साजे. ॐ जय अम्बे…

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.

“ माँ दुर्गा के चरणों मेंजब शीश झुकाते हैं,सारी मुसीबतों सेलड़ने की ताकत पाते हैं….!!

जब जब याद किया तुझे ए माँ तूने आँचल में अपने आसरा दिया। कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया – जय माता दी ।

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

दूर वालों की सुनती है माता रानीपास वालों की भी सुनती हैमां तो आखिर मां हैमाता रानी अपने भक्तों कीहर आवाज को सुनती है।

आज दुर्गा पूजा है !!काम न कोई दूजा है !!बस माँ की आरती में मगन है !!माँ ही धरती और गगन है !!हैप्पी दुर्गा पूजा !!

जय जय माँ नाम चाबी ऐसी हर ताले को खोले जो एक बार जय माता दी बोले। Jay jay maa naam chabi esi har taale ko khole jo ek bar jay mata di bole.

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से !!बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख, स्वास्थ्य, शान्ति !!यश, निरभीखता, सम्पन्नता, प्रदान करें !!हैप्पी दुर्गा पूजा !!

“ करते हैं देवता भी जिसकावंदन, उसमातृशक्ति को अभिनंदन…!!

पग पग में फूल खिले!ख़ुशी आप सबको इतनी मिलेकभी न हो दुखों का सामनायही है दुर्गा अष्टमी कीशुभकामना जय माता दी!!

“ माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो,बहुत कीमती हैं जय माता का नाम,माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो…!!

शेरों वाली मैया के दरबार में !!दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं !!जो भी दर पर आते है !!शरण में लिए जाते हैं !!जय माता दी, शुभ दुर्गा पूजा !!

“ माता जिनको याद करेवो लोग निराले होते हैं,माता जिनका नामपुकारे किस्मत वाले होते हैं…!!

दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप, बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप. 👣👣👣

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है,जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला…

यह मां की आराधना का पर्व है। यह मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है। बुरे कर्म करने का पर्व है, हृदय में भक्ति का दीप जलाने का पर्व है।

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से !!आपका जीवन सुखमय हो !!इस पावन दुर्गा पूजा पे !!हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है !!

“ नमो नमो दुर्गे सुख करनीनमो नमो अम्बे दुःख हरनी…!!

मां का रूप है कितना मनभावन तन,मन और जीवन हो गया पावन मां के कदमों की आहट से गूंज उठा मेरा घर आंगन। हैप्पी नवरात्रि

Recent Posts