Maa Durga Shayari In Hindi : माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे.प्रेम से बोलो जय माता दी. जब माँ का बुलावा आता हैं,भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.
लक्ष्मी जी का हाथ सरस्वती जी के साथ रहो, भगवान गणेश का वास और माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त करें।
माता न मैं पैसा चाहूँ !!न मैं चाहूँ तुमसे ऊँचा पद !!बस मुझको अपना प्यार देना माँ !!आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद !!
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार…
सिंह पे हो के सवार, माँ दुर्गा करे दानवों का संहार, खुशहाल हो जाए आप ओर आपका परिवार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्यौहार ।
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं, वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।
काली तू महाकाली तू, दुर्गा तू नवदुर्गा, जय शेरों वाली माँ… Happy Navratri
“ हमको था इंतजार वो घड़ी आ गईहोकर सिंह पर सवार माता रानी आ गईहोगी अब मन की हर मुराद पूरीभरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई….!!
इस नवरात्रे माता रानी आपके जीवन में इतनी खुशियां भर दे की आपके सभी दुःख खत्म हो जाये।
तकदीर बदलने आए थे चौखट पे तुम्हारी…फिर सोचा…जिस तकदीर ने तुझसे मिला दिया..मैय्या जी “उससे अच्छी तकदीर और क्या होगी हमारी…
लाल रंगों से सजा माँ का दरबार हैं,इसे देखकर हर्षित सारा संसार हैं.
“ जगत पालनहार है माँमुक्ति का धाम है माँहमारी भक्ति का आधार है माँसबकी रक्षा की अवतार है माँ….!!
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना, दुख में हंसना गम ना करना, घट घट की मां जाननहारी, हर लेंगे सारी पीड़ा तुम्हारी जय माता दी
देवी माँ के कदम आपके घर में आयेंआप ख़ुशी से नहायेंपरेशानियाँ आपसे आँखें चुरायेंनवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएंशुभ नवरात्रि@जय माता दी
माता के द्वार जो आते हैं, बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं.
मुझे दो कमंडल, मैं, इक सेविका आपकी। ले खड्ग हाथ, विनाश, कर कामना, असंयम, अहंकार……॥
पश्चिम ऊपर उत्तर मुखी, ब्रह्मरूप देवी स्थान है। संपूर्ण दिशाओं में स्थित, अष्टभुजी विराजमान हैं॥
जख्म 😢 लगने से पहलेमरहम 😍 का इंतज़ाम 👉🏻हो जाता है!ये माँ चिंतपूर्णी जी 🕉 का 🚩दरबार है पलक 👁 झपकते ही काम हो जाता है
“ जीवन को दोराहों से निकालने वाली,सबकी बिगड़ी बनानेवाली जय मां शेरावाली…!!!
पापियों ⚕️के पाप को💮 करती है नाश!!माँ के दर पर 🌺सभी शीश ☘️झुकाते हैं!!माँ के 🥀दरबार में बड़ा💞 चैन मिलता हैं!!इसलिए सभी☘️ माँ के दरबार 👸जाते हैं!!
मेरी शेरो वाली माता तुम्हारा सिर पे हाथ होने से मेरे सारे काज साकार होते है जहाँ भी देखता हु मेरी माता को मुझे तो बस आपके ही दीदार होते है.
गंगा स्नान मां का जयकारा, विंध्य धाम गुंजायमान। विंध्य धाम की पर्वत मालाएं, भक्तों का कर दी कल्याण॥
पग🦶 पग में 🌹फूल खिले!!😍ख़ुशी आप सबको इतनी👎 मिले!!कभी न हो 😂दुखों का💞 सामना!!यही है👸 नवरात्री की 😋शुभकामना!!🙏जय माता दी!!
माँ, तेरे हर रूप की महिमा ने, सम्पूर्ण ब्रह्मांड को हर्षाया। तेरी चाैखट पर, सब देवगणों ने शीश झुकाया।
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर
माँ की #आराधना का यह पर्व हैमाँ के #नौ रूपों की *भक्ति का पर्व हैंबिगड़े *काम बनाने का पर्व हैंभक्ति का दिया #दिल में जलाने का पर्व हैं
ए माँ मेरी गुनाहों कोमेरे मैं कुबूल करता हूँमोक्ष दे दे मेरी माँबस यही आशा रखता हूँ
रूठी है मैया तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे, मैया है वो दिल की भोली, बातों में उसे रिझा लेंगे।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता !!नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः !!
माँ की ज्योति से नूर मिलता है सब के दिलो को सुरूर मिलता है जो भी जाता है माँ के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है शुभ नवरात्रि
शुभ प्रभात, माँ ब्रह्मचारिणी, पूजन जननी श्वेताम्बरा का। युग प्रेरणा माँ तपस्विनी, स्वयंप्रभा प्रिय स्वरूप इक। हाथ जपत माल, बाम धरें॥
चारों तरफ जय माता दी जय माता दी छाई हुई हैं फिर ये वृद्धआश्रमों में किसकी “माँ” आई हुई हैं।
अपने मुझे बहुत कुछ दिया है मेरी मैया आपका शुक्रिया है आपका शुक्रिया। जय माता दी।
इस नवरात्री पर माँ दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करेनवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
कैसे कहूँ कीजी नहीं सकतामाँ तेरी कृपा बिनामेरा जीवन जीवन नहींमाँ तेरी श्रद्धा बिना
जी लो जी भर के माँ तुम्हारे साथ हैं, किसी से क्या घबराना, जब सर पर दुर्गा का हाथ हैं।
जिस व्यक्ति के पास माता रानी का आशीर्वाद होता है उसकी जिंदगी में हर दिन खुशियों का त्यौहार होता है। – शुभ नवरात्रि
सारे जग की मैया, भक्त खड़े द्वारे पार लगाओ नैया।
जिनके मन में माता रानी का नाम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं, उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका
“ सुबह सुबह लो माँ का नाम,पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश, भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण।
“ जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,दिल में रहे न कोई ख्वाहिस अधूरीइस नवरात्रि चलो माँ के दरबारखूब खाएंगे हलुवा पूरी…!!
माँ अम्बे है वैष्णो वाली !!माँ संकट को हरने वाली !!माँ विपदा को मिटाने वाली !!माँ के सभी भक्तो को !!नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
माँ @दुर्गा मेरे हृदय से #अंधकार मिटा दो,थक चूका हूँ #जिन्दगी से *अब अपनीचरणों# में जगह दो.
माता की शक्ति को सभी लोग समझ जायेंगे, हम अपनी कामयाबी पर इतना इतरायेंगे. चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं 👣👣👣
जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे,माता तुमने मिटा दिए सब जीवन के अंधेरे..।।।।
“ माँ तेरी चौखट परशीश हम झुकाते हैं,तेरी रहमत ही हैं,की हम मुस्कुराते हैं…!!
माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती, मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती।
जननी हैं वो, तो वो ही हैं माँ काली, दर पे उसके ना रहता, किसी का दामन खाली।
हर युग में ज्ञानी और मुनि देते हैं !!सबको यह उपदेश !!जो भी माँ दुर्गा का मनन करे !!कटे उसके सारे कलेश !!
जहाँ भी बिन बुलाए जाना चाहता है वो दरवाज़ा है तेरी माँ जहां इस आदमी को शांति मिलती है।
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे, एक तेरा ही दर हैं जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।
माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं, सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.
बेशक हमारे जैसे कपड़े और गहने पहन लो, लेकिन माता रानी के भक्तों का तेवर कहां से लाएंगे।
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
माँ सुन लेगी, तेरी पुकार विश्वास तो कर एक बार।
माँ तेरी 👸महिमा 🦶अपरम्पार!!आप के चरणों☘️ में मेरा कोटि 🌼कोटि!!प्रणाम🏣 जय माता दी!!
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।।
“ माँ दुर्गे, माँ अम्बेमाँ जगदम्बे, माँ भवानीमाँ शीतला, माँ वैष्णो देवीमाता रानी आपकीहर मनोकामना पूरी करे…!!
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी…
लक्ष्मी जी का हाँथ हो सरस्वती जी का साथ हो गणेश जी का निवास हो औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो
माता का हाँथ पकड़कर रखिए, लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ना गिन कर🌴 दिया ना तोल🙏 कर दिया!!जब भी👥 दिया शेरोंवाली ☘️माँ ने!!दिल खोल 🙏कर दिया!!
माँ दुर्गा की अर्चना का पर्व हैं, नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं, हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं।
दुनिया वाले बहुत कोशिश करते हैं मुझे रुलाने की मगर मेरी मां चिंतपूर्णी जी ने जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की
जैसे शरीर के लिए भोजन जरूरी है वैसे ही मस्तिष्क के लिए भी सकारात्मक ज्ञान और ध्यान रुपी भोजन जरूरी हैं।-KMSRAj51
पग पग में फूल खिलेख़ुशी आप सबको इतनी मिलेकभी न हो दुखों का सामनायही है नवरात्री की शुभकामना।@जय माँ दुर्गा
दुर्गा पूजा के इस शुभ अवसर !!हमारा जीवन खुशियों से भर जाए !!दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं !!
“ चेहरे पर क्रीम लगाएं या ना लगाएं,पर माता रानी कातिलक ज़रूर लगाये…!!
जय माता दी जय माता दी करता जाऊं, शाम सवेरे माता तुमने मिटा दिए मेरे जीवन के सभी अंधेरे जय माता दी
चाँद की चांदनी बसंत कीबहार फूलो की खुशबू अपनोंका प्यार मुबारक हो आपको दुर्गाअष्टमी का त्यौहारसदा खुश रहेआप और आपका परिवार !!
चलो जगदम्बा की शरण में चलते हैं, वह उन लोगों को भी आश्रय देगी जो पाप की गर्मी से जल गए हैं।
जब चूनर लहरायी समझ गये सारे माँ आयी … माँ आयी।