1299+ Maa Durga Shayari In Hindi | माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी

Maa Durga Shayari In Hindi , माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 17, 2023 Post Updated at: September 13, 2024

Maa Durga Shayari In Hindi : माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे.प्रेम से बोलो जय माता दी. जब माँ का बुलावा आता हैं,भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.

माँ शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो, हर घर में सुख शान्ति का वास हो, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। || जय माता दी ||

शेरों वाली मां के दरबार में !!दुख दर्द मिटाये जाते हैं !!दर पर जो भी आते हैं !!शरण में ले लिए जाते हैं !!दुर्गा अष्टमी की !!हार्दिक शुभकामनाएं !!

अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते, बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।

तपबल से, अम्बे के जीती भरत कन्याएं। दृष्टि से अम्बे दें, आशीष, जीवन। निर्माण का, राष्ट्र सेवा, से हों ऊर्जा भावित, वे आज……॥

माँ जब भी👩‍⚕️ तुझको⚕️ पुकारा हैं!!बिन मांगे 🌱सब🍀 पाया हैं!!

“ खुशी आप सबको इतनी मिलेकभी ना हो दुखों का सामना,यही है हमारी तरफ से…!!

दिव्य है आँखों का नूर, करती है संकटों को दूर, माँ की छवि है निराली, नवरात्रि में आई है खुशहाली. Happy Navratri 👣👣👣

माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो, बहुत कीमती हैं जय माता का नाम, माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो।

शेरों 🐅वाली मैया के🌁 दरबार में!!दुःख😭 दर्द मिटाये जाते हैं जो भी 🌱दर पर आते हैं!!शरण🙏 में ले लिए जाते हैं हैप्पी🙏 दुर्गा पूजा!!

माँ🙏 दुर्गा मेरे हृदय से👩‍⚕️ अंधकार मिटा दो!!थक चूका हूँ🌺 जिन्दगी सेअब🍃 अपनी !!👣चरणों में जगह ⚕️दो!!

जय माता 💕दी जय माता दी 🥀करता जाऊं शाम सवेरे!!माता तुमने ⚕️मिटा दिए मेरे जीवन 🙏के सभी अंधेरे!!

दुर्गा है मेरी शक्ति, दुर्गा है मेरी भक्ति, दुर्गा है मेरी हिम्मत, दुर्गा है मेरी सिद्धि। जय माता दी!

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं, माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं, माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना, माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं

मां दुर्गा से प्रार्थना है कि आपको बल बुद्धि ऐश्वर्या सुख और संपन्नता प्रदान करें जय माता दी

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

अकाल अगर अनाज का हो तो मानव मरता है, किंतु अकाल अगर संस्कारों का हो तो मानवता मरती है जय माता दी

बिन बुलाए भी जहांजाने को जी चाहता हैवो चौखट ही है तेरी माँजहां यह बंदा सुकून पाता है

सोचा करता था माँ तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी,तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ तो नही रही कोई हसरत अधूरी।

माँ की @ज्योति से नूर मिलता हैसबके दिलों को #सुकून मिलता हैंजो भी जाता है *माँ के दरबार मेंकुछ ना कुछ #जरूर मिलता हैं।

सारी रात माँ के गुण गायेंमाँ का ही नाम जपेंमाँ में ही खो जाएँ@शुभ नवरात्रि

मां दुर्गा मेरे अंदर से अंधकार मिटा दो,थक चुका हूं मतलबी दुनिया से,अब मुझे अपने चरणों में जगह दो,

दूर की #सुनती हैमाँ पास की सुनती हैमाँ तो *आखिर माँ हैमाँ तो हर #मजबूर की सुनती हैं।

मेरी दुनिया मेरी राहें सब माँ तेरी मेहरबानी है,मैं आज जो कुछ भी हूँ माँ सब तेरी लिखी हुई कहानी है…जय माता दी जी

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।

लक्ष्मीचा वरदहस्त सरस्वतीची साथ माता दुर्गेच्या आशीर्वादाने तुमचे जीवन होवो आनंदमय नवरात्रोत्सवाच्या हार्दिक शुभेच्छा!

“ समाज का असली चेहरा दिखायेगी,वेदना से वन्दना बन जायेगी,हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी….!!

मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो गए माँ की नज़रों में जो देखा सब सपने सच हो गए.

सारा जहाँ है जिसकी शरण मेंनमन है उस माता के चरण मेंबने उस माता के चरणो की धूलआओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल@जय माता दी

जब इंसान 🚶का दुनिया🌏 से जी भर जाता हैं!!तब उसको 👸माँ का🌁 दरबार ही नजर आता हैं!!परिवार का साथ सिर पर माँ 👸दुर्गा का🤚 हाथ!!पूरे हो👩‍⚕️ गये सारे 💮अरमान!!

माँ दुर्गा आई आपके द्वार !!करके आई माता 16 श्रृंगार !!आपके जीवन में न आये कभी हार !!हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार !!हैप्पी दुर्गा अष्टमी !!

इस नवरात्री आपके लिए नौ उपहार सुख शांति समृद्धि संस्कार सफलता संयम सरलता स्वस्थ्य संकल्प हैप्पी नवरात्र 2020

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं, जो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी

सारा जहां है जिसकी शरण मेंनमन है उस माता रानी के चरणों मेंआओ बनें माता रानी के चरणों की धुलमिल कर चढ़ाएं शर्दा के फुल

श्रद्धा #भाव कभी *कम ना करना*दुःख में 3हँसना गम ना करनाघट-घट की *माँ जानन हारीहर लेंगी सारी #पीड़ा तुम्हारी

जिनके मन में माता रानी का नाम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं, उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण हैं।

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही, माता के जय कारे के शोर से पता चलता हैं।

तेरी लाल चुनरी लाल चोला सदैव ही करता कमाल दाती। तू इस रूप में जब देने पर आती, दे जाती बेमिसाल तू दाती॥

“ दिव्य है आँखों का नूर,करती है संकटों को दूर,माँ की छवि है निराली,नवरात्रि में आई है खुशहाली….!!

दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप,बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।

नमो ✅नमो दुर्गे सुख💮 करनी!!नमो नमो🌺 अम्बे दुःख🌼 हरनी!!नवरात्रि 👥की पावन💮 शुभकामनाएं!!

बसे हो प्रभु तुम इसजहां के कण कण मेंतुम्हारी भक्ति सेजगती है अलखकुछ करने कीजन जन में

नमो नमो दुर्गे सुख करनी नमो नमो अम्बे दुःख हरनी दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं 2020

जो भी जाता है माँ के दरबार मे माँ भरती झोली सबकी है माँ सबके विपदा मिटाने वाली माँ हर संकट हरने वाली है

हर्षित हो मन और पुलकित संसार हो दुर्गा माता की  कृपा आप पे अपरम्पार हो हैप्पी शारदीय नवरात्रि 2021

माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो जय माता दी।

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं, माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं, माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं, माँ तेरी आराधना में शांति हैं

माँ की भक्ति में शान्ति का सुरूर मिलता हैं जो माँ के दरबार आता है उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है

सारा जहां है जिसकी शरण में !!नमन है उस माँ के चरण में !!हम है उस माँ के चरणों की धूल !!आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं !!श्रद्धा के फूल !!शुभ दुर्गा पूजा !!

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

जब मुझे अँधेरे से डर लगता है, हे माँ दुर्गा आपको शक्ति दे, चारों ओर अंधेरा हो प्रकाश बनकर राह दिखाओ।

चांद की चांदनी, बसंत की बहारफुलों की खुशबू और अपनों का प्यारमुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहारसदा सुखी और खुशहाली से रहे आपका परिवार

अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें – It’s Free !!

जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे।

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरीकोई भी आरजू ना रहे अधूरीकरते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनतीकि आपकी हर मनोकामना हो पूरी

लाल रंग की चुनरी से !!सजा माँ का दरबार !!हर्षित हुआ संसार !!माँ आये आपके द्वार !!मुबारक हो आप को !!दुर्गा अष्टमी का त्यौहार !!

या देवी🌼 सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण🌺 संस्थिता!!नमस्तस्यै 🌠नमस्तस्यै नमस्तस्यै 🍃नमो नम!!वासंतीय नवरात्र 💞की हार्दिक⚕️ शुभकामनाएं!!

करके सोलह श्रृंगार,माता रानी आई है आपके द्वारआपके जीवन में न आए कभी हारहमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार.!! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं !!

बहुत दूर जाना है लेकिन चिंता न करें पकड़ा हुआ है क्योंकि मेरी माँ मैं स्वयं को मानता हूं

जैसे शरीर के लिए भोजन जरूरी है वैसे ही मस्तिष्क के लिए भी सकारात्मक ज्ञान और ध्यान रुपी भोजन जरूरी हैं।-KMSRAj51

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में, हम हैं उस मां के चरणों की धूल, आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल जय माता दी

माँ जब भी तुझको पुकारा हैं, बिन मांगे सब पाया हैं।

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..

बिन *बुलाए भी #जहां जाने को जी *चाहता हैं,वो *चौखट ही हैं तेरी @माँ, जहां यह #बंदा सुकून पाता हैं।

“ माँ इस दुनिया के कण-कण में हैमाँ सबके कर्मों का फल देती हैं…..!

जी लो #जी भर के*माँ तुम्हारे साथ हैकिसी से क्या #घबरानाजब सर पर *दुर्गा का हाथ है

शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली, देखों शान माँ की है बड़ी निराली. जय माता दी.

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो,जय माता दी।

माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती, मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती.

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश होजय माता दी।

माता सबको दुलारतीकष्टों से उबारतीसब करते हैं उसकी आरतीजय माता रानी की।हैप्‍पी नवरात्र 2023

सोचा करता था माँ तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी, तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ तो नही रही कोई हसरत अधूरी।

घरों माँ दुर्गा का वास हो, दुखों और संकटों का नाश हो, मेरा माँ पर विश्वास हो, हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो. 👣👣👣

Recent Posts