1299+ Maa Durga Shayari In Hindi | माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी

Maa Durga Shayari In Hindi , माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 17, 2023 Post Updated at: September 13, 2024

Maa Durga Shayari In Hindi : माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे.प्रेम से बोलो जय माता दी. जब माँ का बुलावा आता हैं,भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो, पूरे परिवार में खुशियों का वास हो, घर में सुख-शांति का निवास हो, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.

जब भी बुरे समय से घबराती हु, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती है, रुक मैं अभी आती हूं जय माता दी

भटक जाता हूं जब राह जग में,मां देती है सहारा मां के प्रेम के आगेसारा जग से हारा।

प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नजराना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो जय माँ दुर्गा

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है..!

चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें,तो माता के दरबार में जरूर जायें.

माँ आपके चरणों में हम प्रदान करते हैं कभी-कभी नारियल कभी फूल दे और बैग भरें आप पर लाओ

जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, मेरी पहाडोवाली माता की आवाज आती है “रुक मैं अभी आती हूँ” Happy Navratri

मां कि #ज्योति से *प्रेम मिलता हैसबके @दिलों को *मरहम मिलता हैजो भी जाता है #मां के द्वारकुछ ना कुछ @जरूर मिलता है.

नाम जिनका अपर्णा, अशन करें धरा। स्पर्शी बेलपत्र, निज दुष्कर तप का। लघु अंश दान करें, माँ, युवा वर्ग चेतना को॥

लाल रंग से सज़ा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार, मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |

समाज का असली चेहरा दिखायेगी, वेदना से वन्दना बन जायेगी, हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर, वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी. 👣👣👣

माता रानी वरदान ना देना हमें !!बस थोड़ा-सा प्यार देना हमें !!तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!एक बस यही आशीर्वाद देना हमें !!

माता रानी का हाथ पकड़ कर रखिए,दुनिया में किसी के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी,

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपकादुःखो से कभी न हो सामना आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना.जय माँ दुर्गा | Jai Ma Durga

माँ भरती झोली खाली, माँ अम्बे वैष्णो वाली, माँ संकट हरने वाली, माँ विपदा मिटाने वाली, माँ के सभी भक्तों को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं!!

बिन बुलाए भी🌵 जहां जाने को🥀 जी चाहता है वो!!चौखट ही है तेरी🍃 माँ जहां यह 🍀बंदा सुकून पाता है!!

जिस दर तो मुरादा मिल दियां ने,ओथे मेले लगे रहन्दे ने,जो सब दियां झोलियाँ भर दे वे,उन्हों चिंतपूर्णी कहंदे ने…

“ जिसने सच्चे मन से,जय माता की बोल दिया,समझो माता रानी ने उसके लिए,कुबेर का खजाना खोल दिया…!!

माता सबको सद्बुद्धि देना, माँ दुर्गा सबके कष्टों को हर लेना. हैप्पी नवरात्री  👣👣👣

वह शक्ति का स्वरुप है, मन में भक्ति का रूप है, कड़कती ठंड में सुहानी धूप है, जो हर संकट में हाथ थामैं मेरा वह मां दुर्गा का रूप है जय माता दी

है चारों ओर माता के चर्चे हजार आओ सब मिलकर चलें दरबार कृपा मां की हम पर होने लगी जंगमग ज्योति मां तेरी जगने लगी दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं

सुनो ! भक्त को माता लोक – परलोक में सद्गति देती हो। दर पर तेरी मेरी चेतना में, दैवीय – निखार दो॥

जब भी मैं बुरे वक्त से डरता हूँ, मेरी पहाड़ी माँ की आवाज़ आती है, “रुको, मैं अभी आती हूँ”। जय मां वैष्णो देवी।

माता तेरी दी हुई ज़िन्दगी है तू जैसे मर्ज़ी रख हमें पर यु नाराज़ मत हो हमसे तुझे देखने का तो हक़ दे हमें। जय माता दी।

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी, आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी, करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती, आपकी हर मनोकामना हो पूरी .Happy Navratri 👣👣👣

चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं, पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं।

मिलते हैं हज़ारों सेपर एक है जोहमेशा याद आता हैवो चौखट ही है तेरी माँजहां यह बंदा सुकून पाता है

प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नज़राना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्रि उत्सव आपके पास हो नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सारी रात माँ के गुण गायेंमाँ का ही नाम जपेंमाँ में ही खो जाएँशुभ नवरात्रि

“ मां करती सबका उद्धार हैमां करती सबकी बेड़ा पार है,मां करती सबका उद्धार है,मां सबके कष्टों को हरती है,मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है….!!

नवरात्रों पर माँ का व्रत रखने से पहले अपनी माँ से पूछ लेना “माँ क्या हाल है कुछ चाहिए तो नही “ माँ व्रत रखने से ज्यादा

गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे माता रानी का जयकारा जय माता दी

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

चौसठ योगिनी मंगल गावत नृत्य करत भैरुबाजत ताल मृदंगा और बाजत डमरु. ॐ जय अम्बे…

जरूरी नहीं कि बड़े आदमी के साथ, जरूरी है कि सिर पर सिर्फ मां अम्बे का हाथ हो।

मुझे शौक नहीं है गरबा खैलने का, किंतु जिस दिन मेरी राधा खेलने आयेगी, उस दिन धूल से तूफान बनायेंगे…

जिस व्यक्ति के पास माता रानी का आशीर्वाद होता है उसकी जिंदगी में हर दिन खुशियों का त्यौहार होता है। – शुभ नवरात्रि

हम इंतजार कर रहे थे, वह समय आ गया है, शेर पर सवार होकर माता रानी आई। अब मन की हर मुराद होगी पूरी, सभी दुखों को हराकर मां उनके द्वार आई। जय माता दी।

जीवन में⚕️ जब संकट 🌱आता हैं!!अपने साथ नहीं 😁हो तो जी 🌱घबराता हैं!!माँ 👸की भक्ति में दुःख का पता 🌾नहीं चलता!!कुछ दिन🦶 में सुख का🌺 फूल खिल जाता हैं!!

कुमकुम के पगों से, हर भक्त के घर तू आएगी। आओ माँ, तेरे आगमन का हर शह मंगल – गीत गायेगी॥

सारा जहां है जिसकी शरण में,नमन है उस माँ के चरण में,हम है उस माँ के चरणों की धूल,आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।शुभ नवरात्रि.

समस्त देशवासियों को ” शारदीय नवरात्रि ” के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं !

कानन कुण्डल शोभित नासग्रे मोतीकोटिक चन्द्र दिवाकर राजत सम ज्योति. ॐ जय अम्बे…

सोचा करता था माँ तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी, तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ तो नही रही कोई हसरत अधूरी।

“ माँ गौरी की कृपा सेघरवाली बड़ी प्यारी मिलीजैसे जीवन को मेरेफूलों की क्यारी मिली….!!!

लाल @रंग की चुनरी से सजा #माँ का दरबारहर्षित हुआ मैं #पुलकित हुआ संसारगरबे की मस्ती *खुशियों का भंडारमुबारक हो आपको #नवरात्री का त्यौहार.

सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, बनें उस माता के चरणों की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल जय माता दी ।

“ आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं,हर पल माता तेरा दर्श करूं…!!

मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी, हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं..।।

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश. 👣👣👣

माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली..।।

माता रानी तेरे चरणों में बीते यह जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें जय माता दी

दुर्गा माँ आपको पर्याप्त शक्ति प्रदान करें !!सभी कठिनाइयों का सामना करने के लिए !!दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ !!

करते हैं हम वन्दन, जगदम्बे तेरा हम माटी तुम चन्दन।

चांद की चांदनी, बसंत की बहार, फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार मुबारक हो मां दुर्गा का त्योहार जय माता दी

सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, जय माता दी, 👣👣👣

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार, आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार. शुभ नवरात्रि 👣👣👣

भक्तों के दुःख दूर भगाये,उनको अपार सुख दे जाये,मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,उनकी हर ख़ुशी पूरी हो जाये.!! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं !!

“ जब भी घबराता हैमन मेरा इस दुनिया में,बांध देता हूं सारा दुखमां की चुनरिया में…!!

माता रानी और भक्तों के बीच नहीं होती कोई दूरी, दुःखों को हर कर, करती है सारे मुराद पूरी. 👣👣👣

जगत पालनहार है माँ मुक्ति का धाम है माँ हमारी भक्ति का आधार है माँ सबकी रक्षा की अवतार है माँ

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है.

तेरे दर से आस लगी माँ ,और मुझे खाली हाथ न मोड़नाचाहे टूटे नाता इस जग से माँ ,मुझसे अपना कभी नाता न तोड़ना ,जय माता दी जी

“ लक्ष्मी जी का हाँथ हो,सरस्वती जी का साथ हो,गणेश जी का निवास हो,औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..इस नवरात्रि आपके लिएखुशियों का पैगाम हो….!!

यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।।

“ सारे मुसीबतों सेलड़ जाता हूँ,जब कोई विकट दुःख आता है…!!

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार.

Navratri Shayari को सुनकर माता रानी के दरबार में अपना शीश झुकाना चाहोगे. और साथ ही जीवन में खुशियां पाने की कामना करना चाहोगे.

माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो, बहुत कीमती हैं जय माता का नाम, माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो।

नवरात्री का यह शुभ पर्व आ गया है, चलो जल्दी से माता रानी के लिए भेट चढ़ाना है।

पापी क्या है अभिमानी क्या है माँ के दर पर हर कोई सिर झुकाता है, तेरे दर से मुझे शान्ति मिलती है माया, सब अपना-अपना बैग छोड़ देते हैं।

Recent Posts