Maa Durga Shayari In Hindi : माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे.प्रेम से बोलो जय माता दी. जब माँ का बुलावा आता हैं,भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.
लाल रंगों से सजा माँ का दरबार हैं, इसे देखकर हर्षित सारा संसार हैं. 👣👣👣
“ रहता है ना वहां दुख काबसेरा, जहां मां के नामसे होता हो सवेरा…!!
भुजा चार अति शोभित वर मुद्रा धारीमन वांछित फ़ल पावत सेवत नर-नारी. ॐ जय अम्बे…
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।
हमको था इंतज़ार वो घडी आ गई होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई होगी अब मन की हर मुराद रानी आ गई भरने सारे दुःख माता अपने दुवार आ गई।
ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी, जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी।
शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली, देखों शान माँ की है बड़ी निराली. जय माता दी 👣👣👣
नव दीप जलें, नये फुल खिलें,रोज़ नई बहार मिलेंइस पावन नवरात्रि आपकोमाता रानी का आशीर्वाद मिले
स्वर सार्थक में विनम्रता, माधुर्य – समावेश लाती। धीरता वीरता निर्भीकता, सर्वदा बनाए रखती हो॥
मर्यादा पाँव🍃 में कब तक जंजीर🍀 डालेगी!!माथे पर माँ के 🌾नाम का तिलक🍀 लगाकर चला करो!!यही पहचान💮 दुश्मन का 🍀कलेजा चीर डालेगी!!
क्या है पापी क्या है घमंडी माँ के दर पर सभी शीश झुकाते… मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी है जाते.. || जय माँ वैष्णवी की शुभ नवरात्रि ||
बाजरे की रोटीआम का अचारसूरज की किरणेंखुशियों की बहारचंदा की चांदनीआपनों का प्यारमुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,माता रानी का जयकारा लगाएं,बड़ा अच्छा लगता हैं.!! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं !!
केहरि वाहन राजत खड़्ग खप्पर धारीसुर-नर मुनिजन सेवत तिनके दुखहारी. ॐ जय अम्बे…
आया नवरात्रि का त्योहार, साथ में लाए खुशियां और प्यार। मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले, आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए। शुभ नवरात्रि!
देवीच्या चरण आपल्या घरी येतात आनंदाने स्नान करा,अडचणीने तुमच्या डोळ्यांना चोरले,मंगल नवरात्रि नेहमीच तुमची …
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला.
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।
नवरात्रि में हम माँ की भक्ति के गीत गुनगुनाते हैं,अपने सारे दुखो को भूलकर असीम आनन्द पाते हैं.
“ भक्तो के दुःख दूर भगाये,उनको अपार सुख दे जाती है,मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये…!!!
माँ दुर्गा🌾 शायरी भगवान शिव🌺 शायरी सर्व!!मंगल मांगल्ये💮 शिवे सर्वार्थ साधिके🌠 शरण्ये त्र्यम्बके गौरी !!नारायणी 💞नमोस्तुत!!
आज दुर्गा पूजा है !!काम ना कोई दोजा है !!बस मां की आरती मे मगन है !!मां ही धरती और गगन है !!हैप्पी दुर्गा पूजा !!
सुबह सुबह लो माँ का नाम, पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।
क्या है पापी क्या है घमंडीमाँ के दर पर सभी शीश झुकाते…मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,झोली भरके सभी है जाते..|| जय माँ वैष्णवी की शुभ नवरात्रि ||
“ ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,जब भी दिया शेरोंवालीमाँ ने, दिल खोल कर दिया…!!
ना लोगो से🍀 भरी बस्ती💕 चाहिए!!ना ऊँची 🍃हस्ती 🌱चाहिए!!मुझे तो माँ आपके🌾 आपके💮 दिवानेपन की मस्ती चाहिए!!
“ चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,पनाह देगी वो उनको भी,जो पाप की तपन से जलते हैं…!!
मुझे तेरा ही सहारा महारानी किरपा वर्षाये रखना ओ महारानी। जय माता दी। Mujhe Tera Hi sahara Maharani Kirpa Varshaye rakhna Oo Maharani. Jai mata Di..
सच्चा है #माँ का दरबारमैया सब पर *दया करती समानमैया है मेरी #शेरोंवालीशान है *माँ की बड़ी निराली
माता रानी वरदान ना देना हमे बस थोडा सा प्यार देना हमे तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमे.
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई, होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.
“ मां दुर्गा भक्तों के विघ्न बाधाओंको हर लेती है, प्रसन्न होनेपर यह मनोवांछित वर देती हैं…!!
सुख, शांति और समृद्धि कभी ना हो आपके जीवन से दूर मां की ज्योति से सदा चमकता रहे आपके चेहरे का नूर
पग-पग पे फूल खिलेख़ुशी आप सबको इतनी मिले,कभी न हो दुखों का सामना,यही है इस नवरात्रि की हमारी शुभकामना
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं “रुक मैं अभी आती हूँ।
अंधियारों से जब मैं डर जाऊ,हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना,चारों तरफ हो जाए घोर अँधेरारौशनी बनकर राह दिखाना.
या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता: नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:वासंतीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो – || जय माता दी ||
माँ जब भी तुझको पुकारा हैं, बिन मांगे सब पाया हैं।
पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी न हो दुखों का सामना यही है नवरात्रि की शुभकामना…!
माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे, माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे. प्रेम से बोलो जय माता दी।
किस्से कहानी,बन जाएंगे हम भी कभी,रहमत है तेरी माँ,पास होती है तू,तो जीने में जुनून आता है।
मैया अब आ जाओ, हलुआ पूड़ी का तुम भोग लगा जाओ।
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी,चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।।
जीवन को दोराहों से निकालने वाली, सबकी बिगड़ी बनाने वाली जय मां शेरावाली।
कमंडल, करें ज्ञान-विज्ञान, साहित्य संवर्धन सतत। नवदृष्टि जागृत करें, तप: जल से मात। प्रक्षालित करें, नव-मानव, हृदय को……॥
जब भी मेरा दिल घबराता है तब माता रानी के नाम लेने से ही मेरा दिल फिर से शांत हो पता है। – जय माता दी
“ घर में सुख-शांति का निवास हो,आपके जीवन मेंप्रकाश ही प्रकाश हो….!!
जो माता का नहीं, वो किसी को भाता नहीं।
माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती, मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती..।।
जिसने सच्चे मन से, जय माता की बोल दिया, समझो माता रानी ने उसके लिए, कुबेर का खजाना खोल दिया।
काली तू🥀 महाकाली🍃 तू!!दुर्गा🌴 तू नवदुर्गा 🥀तू!
पग पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है नवरात्री की शुभकामना
जीवन उत्सव सा बन जाता है, जब नवरात्रि का त्यौहार आता है, मन होता मां की पूजा में मगन, लग जाती नवरात्रि की लगन जय माता दी
तू जीवन परिवर्तन करके, भाग्य समृद्धि करती हो। साधक के सिर की बाधा, क्षण में दूर हटा देती हो॥
जगत की पालनहार है मांइस जगत से मुक्ति का द्वार है मांहमारी भक्ति का आधार है मांसबकी रक्षा का आधार है मां
माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से, कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से.
सितारों के साथ आकाश है ,रिश्तों के साथ विश्वास है आँखें बंद करके देख लो हर समय मैय्या हमारे साथ है ,जय माता दी जी
माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं!
“ चारों तरफ जय मातादी जय माता दी छाई हुई हैंफिर ये वृद्धआश्रमोंमें किसकी “माँ” आई हुई हैं…!!
माता तेरे चरणों मेभेंट हम चढ़ाते हैंकभी नारियल तोकभी फूल चढ़ाते हैंऔर झोलियाँ भर भर केतेरे दर से लाते हैं
“ चारों तरफ अँधेरा हैं माँ,कहीं नहीं दीखता सवेरा हैं माँ,मझधार में हैं मेरी नैयातू पार लगा दे मैया….!!
सदा 🍃भवानी ☘️दाहिनी!!सन्मुख रहे 💕गणेश पंच देव 🌱मिल रक्षा करें!!ब्रम्हा🍀 विष्णु महेश!!
तू ही दुर्गा, तू ही मां शीतला , तू ही माता भावनी तू ही मां वैष्णो , तू ही मां चंडी , तू ही माता रानी सबकी मनोकामना पूरी करना हे जगदंबे भवनी
शेरो वाली मैया के दरबार में दुख दर्द मिटाए जाते हैं, जो भी दर पर आते हैं शरण में लिए जाते हैं जय माता दी
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है वो चौखट ही है तेरी “माँ” कैसे बताऊ इस दिल की आरजू इसे तो बस तेरे दरबार में सुकून मिलता है
आपके घर में @माँ शक्ति का #वास हो आपके हरसंकट का *नाश हो आपके @घर में सुख समृद्धिका वास हो.#जय माता दी.
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।
“ शेरों वाली मैया के दरबार मेंदुःख दर्द मिटाये जाते हैंजो भी दर पर आते हैंशरण में ले लिए जाते हैं…!!
माता रानी वरदान ना देना हमेंबस थोडा सा प्यार देना हमेंतेरे चरणों में बीते ये जीवन साराएक बस यही आशीर्वाद देना हमेंआप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें
पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।