1299+ Maa Durga Shayari In Hindi | माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी

Maa Durga Shayari In Hindi , माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 17, 2023 Post Updated at: September 13, 2024

Maa Durga Shayari In Hindi : माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे.प्रेम से बोलो जय माता दी. जब माँ का बुलावा आता हैं,भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.

जगत पालनहार हे मां, मुक्ति का धाम है मां, हमारी भक्ति का आधार है मां, सबकी रक्षा की अवतार हे मां जय माता दी

मिलते हैं😁 हज़ारों में 🌴से एक हैं!!जो🍀 हमेशा याद 💕आता हैं!!वो चौखट ही 🙏हैं तेरी माँ जहां यह ☘️बंदा सुकून पाता हैं!!

माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं, सब के दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी जाता हैं माँ के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं. 👣👣👣

माँ के दर पर जाना है, माँ की भक्ति में डूब जाना हैं, माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना हैं

कुमकुम भरे क़दमों से आयें माँ दुर्गा आपके द्वार,सुख संपत्ति मिले, आपको अपार,मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार.

जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे।

जननी हैं वो, तो वो ही हैं माँ काली, दर पे उसके ना रहता, किसी का दामन खाली।

कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में, पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में. 👣👣👣

नौ रात्री जब आता हैं,खुशियाँ लाता हैं,भक्त माँ के दर्शन पाता हैं,उसका जीवन तर जाता हैं.

माँ तेरे ही सन्तान तो है हम,फिर क्यों है सबको इतना गम.

कह दो सारे जहां सेउस ऊंचे आसमान सेगणेशा आ रहे हैंगणेशा आ रहे हैं

“ माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,पूरे परिवार मेंखुशियों का वास हो…!!

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर।

माँ की भक्ति में शान्ति का सुरूर मिलता हैं,जो माँ के दरबार आता है उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है. Subh Navratri

दुर्गा अम्बे काली, हे माँ जगदम्बे हर ले विपदा सारी।

माँ @दुर्गे, #माँ अम्बे *माँ जगदम्बे, @माँ भवानीमाँ शीतला, *माँ वैष्णो देवी #माता रानी आपकीहर मनोकामना पूरी करे.#जय माता दी.

जगत पालनहार है माँमुक्ति का धाम है माँहमारी भक्ति का आधार है माँसबकी रक्षा की अवतार है माँ

लोगों ने मुझे यहां कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है मेरी मां,एक तेरा दर ही है मेरी मां जहां सब मिला, पर ताना नहीं मिला,

क्या है पापी क्या है घमंडी !!माँ के दर पर सभी शीश झुकाते !!मिलता है चैन तेरे दर पे मैया !!झोली भरके सभी है जाते !!दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई !!

नौ रात्री 🌾जब आता हैं खुशियाँ ☘️लाता हैं!!भक्त माँ 👸के दर्शन 🌵पाता हैं!!उसका🍀 जीवन तर 🌱जाता हैं!!

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

भक्तों के कष्टों का निवारण, शीघ्र ही कर देती हो। सकारात्मक ऊर्जा भर कर, भक्त का दिल खुश करती हो॥

प्यार का तराना , उपहार हो खुशियों का नजराना, बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास, ऐसा नवरात्रि उत्सव साल हो जय माता दी

आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं दुर्गा पूजा की !!यह बुराई पर अच्छाई की जीत का !!जश्न मनाने का समय है, सच्चाई की जीत !!दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ !!

जिसके जिह्वा पर माता रानी का नाम होता है,उसके कदमों में दुनिया कासारा ऐश्वर्य होता है।

चण्ड – मुंड संहारे सोणित बीज हरेमधु कैटभ दोऊ मारे सुर भयहीन करे.ॐ जय अम्बे…

सारी रात माँ के गन गायेमाँ का ही नाम जपें और माँ में ही खो जाएनवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

मेरी माँ को पता हैं की मेरे दिल में कौन हैं बसता क्यूंकि उसकी रहमत के बिना रहता हैं जन जन तरसता।

माँ तेरे ही सन्तान तो है हम, फिर क्यों है सबको इतना गम. 👣👣👣

खुशियों का उपहार हो,आपकी कामयाबी बेशुमार हो,दुःख का कोई एहसास न हो ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो. हैप्पी नवरात्रि

जब माता रानी सिंह पर सवार होकर आती हैं, सबके मन में खुशी की लहर दौड़ती है।

बहुत दूर अभी जाना हैपर चिंता नही चिंतन कादामन थामा हैक्योंकि माँ ने मेरीमुझे अपना माना है

लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में, प्रकाश ही प्रकाश हो

इक्कावन शक्तिपीठ में प्रथम, अंतिम शक्तिपीठ है। गंगा तट स्थित यह मंदिर, प्रधान शक्ति पीठ है॥

सिंघवाहिनी तेरे शेर की गर्जना, जब-जब हो जाये । तब-तब सुन, महाकाल भी थर्राए।

जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,मेरी पहाडोवाली माता की आवाज आती है“रुक मैं अभी आती हूँ”

क्या पापी क्या घमंडी माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,मिलता चेन तेरे दर पर मैया झोली भरके सभी जाते हैं.

“ कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहींमां के दर पर सभी सर झुकातेमिलता है चैन तेरे दर पे मैयाझोली भरके सभी हैं जाते….!!

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता !!नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: !!

भक्तों, चैत्र माह में प्रतिपदा से सब माँ की पावन जोत जगा लो। जगजननी माँ से फिर तुम मुहमांगी मुरादें पा लो॥

जो सच्चे हृदय से“जय माता दी” बोल दिया, माँ दुर्गा ने उसके लिएखुशियों का खजाना खोल दिया. शुभ नवरात्री 👣👣👣

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

“ क्या है पापी क्या है घमंडीमाँ के दर पर सभी शीश झुकातेमिलता है चैन तेरे दर पे मैया,झोली भरके सभी है जाते…!!

लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो.गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशीर्वाद सेआपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

सुबह सुबह लो माँ का नाम,पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।

“ कुमकुम भरे क़दमों सेआयें माँ दुर्गा आपके द्वार,सुख संपत्ति मिले, आपको अपार..!!

जीवन में जब संकट आता हैं,अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं.Jai Mata Di

जिनके मन में माता रानी का नाम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं, उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण हैं।

दुष्टों का करती हैं संघार, माँ होकर शेर पर सवार, बच नहीं पाता है कोई दुष्ट, जब माँ दुर्गा करती है वार. जय माँ शेरावाली 👣👣👣

“ माँ का रूप है कितना मनभावन,तन, मन और जीवन हो गया पावन,माँ के कदमों की आहट सेगूँज उठा मेरा घर आंगन….!!

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया… जय शेरोंवाली माँ

वह माँ है, तो वह माँ काली है, वह दर पर नहीं रहता है, किसी का हाथ खाली है।

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं , जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी।

जब जब याद किया तुझे ऐ मां तूने आंचल में अपने आसरा दिया, कल युगी इस जहां में एक तूने ही सहारा दिया जय माता दी

मैं तो माता रानी के चरणों में ही अपना जीवन गुजर दू, बस माँ का आशीर्वाद मुझे सदा मिलता रहे।

“ मां शक्ति का वास हो,संकटों का नाश हो,हर घर में सुख-शांति का वास हो…!!

जो भी जाता है माँ के द्वार मां भरती है झोली खाली मां विपदा मिटाने वाली मां संकट हरने वाली

हमको था इंतजार👩‍⚕️ वो घड़ी आ गई🌴 होकर सिंह पर सवार!!माता रानी आ 🌾गई जय शेरोंवाली 👸माँ हैप्पी दुर्गा अष्टमी!!.

“अगर अपने कार्य से आप स्वयं संतुष्ट हैं, ताे फिर अन्य लोग क्या कहते हैं उसकी परवाह ना करें।”~KMSRAj51

मंगल गीत गाओं, शुभ मंगल घड़ी आई। सुख बरसाने नवरात्रि की पावन बेला आई॥

लाल चुनरी ओढ़ाकर करती है माता रानी श्रृंगारखुशियों से झोली भरी रहें आपकी,मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,सरस्वती जी का साथ हो, गणेश जी का निवास हो,औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो.

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

जब हम माँ दुर्गा के चरणों में झुकते हैं, सभी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाएं।

“ माता का हाँथ पकड़कर रखिए,लोगों के पाँव पकड़नेकी जरूरत नहीं पड़ेगी…!!

माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली।

माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो जय माता दी।

“ हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देनाबन के रोशनी तुम राह दिखा देना,और बिगड़े काम बना देना….!!

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि. 👣👣👣

जीवन के हर कदम पर फूल खिले, इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले। शुभ नवरात्रि 👣👣👣

माँ के भक्तों की होती है पूरी सारी मनोकामना,आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना.हैप्पी नवरात्रि 2022

Recent Posts