1818+ Maa Beti Shayari In Hindi | माँ बेटी शायरी इन हिंदी

Maa Beti Shayari In Hindi , माँ बेटी शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 18, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Maa Beti Shayari In Hindi : मैंने तुम्हें जीवन का उपहार नहीं दिया, जीवन ने मुझे तुम्हारा उपहार दिया है। इस दुनिया मे उन सभी को जन्नत मिल जाती है, जिनके आँगन में बेटी की मुस्कान खिल जाती है।

मां तुम हो ममता की मूरत, भगवान की हो तुम सूरत।

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में, मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

मां ने हर रोज मांगी है यही दुआएं, बेटी की जिंदगी में हरदम खुशियां आएं, हर जगह बेटी मान-सम्मान पाए।

मुश्किलों में मुस्कुराने की कला जानती है वो, मेरे हर गम को अपना बना लेती है वो, मुझे खिलाकर भूखी रहती है वो, कोई फरिश्ता नहीं, मेरी मां है वो।

मां, तुम मेरा इतना ख्याल रखती हो, पर खुद का ख्याल रखना भूल जाती हो, मुझे इतना समझाती हो, लेकिन, खुद क्यों नहीं समझ पाती हो।

ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी 😚 सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी 👪 ❈❈❈❈❈❈❈❈❈

मां तुम साथ हो, तो हर मुसीबत आसान है, तुम हो मेरी प्यारी मां, मुझे इस बात का अभिमान है।

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी… कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

मां का प्यार बेटी के लिए किमती होता है, मां का बेटी की सलामती का भगवान से विनती होता है।

माँ की दुआएं और पिता का प्यार याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार।

बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी, धरती पर भगवान हैं बेटी.

पिता वो है जो अपने बेटे को वो बनता देखना चाहता है जो वो खुद बनना चाहता था।

मैं खुद पर गुरूर क्यों न करू,मेरी माँ जो कहती हैं कि,बेटी तू हज़ारो में नहीं बल्कि दुनिया में एक हैं।

राह संघर्ष की जो चलता है,वो ही संसार को बदलता हैं,जिसने रातों से है जंग जीती..सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।🎂🧁मेरे बहादुर बेटी कोजन्मदिन की शुभकामना!🎂🧁

“हे भगवान, तुम उन्हें स्वर्ग में हीजगह देना जिन्होंने मुझे 9 महीनेअपनी कोख में जगह दी”।

माँ से बड़ा कोई भगवान हो ही नहीं सकताक्योंकि जब भगवान को भी अवतार लेना होता हैतो उससे भी माँ की कोख की ही जरूरत पड़ती है

बेटे अक्सर चले जाते हैं माँ-बाप का दिल तोड़कर, बेटियाँ तो गुजारा कर लेती हैं टूटी पायल जोड़कर.,

आप निश्चित रूप से सबसे खूबसूरतउपहार हैं जो हमें अपने जीवनकाल में मिला है।🎂🌷पूरी दुनिया में सबसे शानदारबेटी को जन्मदिन की बधाई!🎂🌷

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

घटिया लोगों की वजह से ,सब मर्दों के प्यार पर ओर सब।औरतों की वफ़ा पर ,दाग लग जाते है।

बेटी तो परिवार की शान होती है,तभी तो बेटी माता पिता की जान होती है।💐

बेटे के जन्म की बहुत-बहुत बधाइयां और परमपिता परमात्मा से यही दुआ है कि ऐसे ही खुशियां आपके घर आती रहे।

मैं हमेशा ₹100 माँगू तो₹50 ही देती थी।लेकिन रोटी जब मैं एक माँगु तोवह मुझे दो या तीन ही देती थी।

जब-जब बेटी के चेहरे पर नूर आता है, तब-तब मां के दिल को सुकून आता है।

बालाएं आकर भी मेरी #चौखट से लौट जाती हैं, मेरी #माँ की दुआएं भी कितना #असर रखती हैं।

किसी घटिया इंसान के साथ,से अच्छा है अकेले ही रहो।

माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी जरूर आता हैंजब जिगर का टुकड़ा एक दिन दूर हो जाता हैं। 💐

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

बेटी और माँ बाप का रिश्तादिल से जुदा होता है,क्योंकि बेटी अपने माँ बापके दिल का टुकड़ा होती है।

मतलबी दुनिया संघर्ष के वक्त साथ छोड देती हैं,और सफल होते ही साथ हो लेती हैं।

शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।

कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता,कभी माँ की गोद में सर रखकर तो देखो,😌😌बड़े होने का मन ही नहीं करेगा।Love you maa 😘😚

सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई, किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई !

हर बेटी की यही कहानी है, शादी के बाद कई नये रिश्तें निभानी है.

बेटी माँ की परछाई औरपिता के दिल की धड़कन होती है।

जो अपने दर्द को छिपाकर बच्चे के होंठों पर मुस्कान लाता है, वो है पिता।

बेटी के रूप में रब ने हमेंअनमोल तोहफा 🎁 दिया है,हम इसे दिलो जान से चाहते हैं,वो खुश रहे यही दुआ करते हैं।🎂🎊जन्मदिन की बधाई मेरी बेटी!🎂🎉

“💐👪 अम्मा कहूँ या माँ कहूँ माते तेरे प्यार को मैं आसमाँ कहूँ। 👪💐”

मां का प्यार बेटी के लिए किसी दुआ से कम नही होता, जब मां साथ हो तो बेटी को कोई गम नही होता।

इतनी प्यारी मुस्कान पर क्या सौ ज़िंदगी क़ुर्बान नहीं..?? वो कौन होते हैं.. पत्थर के..जो बेटी को मार पाते हैं..

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.

परिवार की हिम्मत और विश्वास है,उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता।

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता हैमेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

सुबह-सुबह की लाली है, आपके घर में बेटी के जन्म की खुशहाली हैबधाई हो आपको इस शुभ दिन की जो आपके घर में बेटी आई है।

शरीफ इंसान शराफत की वजह से चुप रह गया,बदमाश ने समझा की उसे जवाब देना नही आता ।

राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की, लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।

माँ बाप और बेटियों का रिश्तासबसे ज्यादा ही प्यारा होता है,ये रिश्ता तो दुनिया के सभी रिश्तोंसे निराला होता है।💐

जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है, शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है, वह है मेरे पापा।

ऐसा लगता है कि जैसे #ख़त्म मेला हो गया, #उड़ गईं आँगन से #चिड़ियाँ घर अकेला हो गया।

जीवन में हम तुम्हारे लिए सफलता,स्वास्थ्य और भाग्य चाहते हैं, लेकिनउससे भी ज्यादा चाहते हैं कि तुम खुश रहो।🎂✨जन्मदिन की बधाई मेरी बेटी!🎂✨

कोई खुशी नहीं है तुमसे दूर रहकर ईश्वर की कृपा तुम पर बनी रहेतुमसे ही तो आबाद है मेरा जहातुम ही हमारे परिवार का नूर। 💐

घटिया लोगो को ढूंढने के लिए अपना समय बर्बाद मत करना,पड़ता दोस्तो ये तुमको अपने खुद के लोगो मे ही मिल जायेंगे ।

जिस घर मे होती हैं बेटियां रौशनी हरपल रहती है वहां हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ.

बेटी से ही आबाद हैं, सबके घर-परिवार, अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार !!

पैसों से सब कुछ खरीद सकते हो,लेकिन माँ की ममताकिसी कीमत पर नहीं मिल सकती।

अगर बेटा भाग्य से होता है !!तो बेटी सौभाग्य से होती है !!

लड़कियों के अरमानों को चूल्हें में झोकने की, अब तुम्हारी औकात नहीं होगी इन्हें रोकने की.

घर की धड़कन है माँ, उसके बिना कोई दिल धड़कता नहीं लगता।

एक #बच्चे की नजर में, माँ एक #देवी है।

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,एक हस्ती के गिर्द घूमती है,प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है!

जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है।

हर माँ के लिए अपनी बेटी सबसे कीमती होती हैंक्योंकि माँ के लिए बेटी ही उसकी संपत्ति होती है !

क्या कहूं कि बेटियां क्या होती हैं,ये जो न हो तो बस क़िस्मत सोती है..!!

ये आंधियां अब मेहरबान नहीं होगी, दिए की लौ को बढ़ाना होगा, इससे पहले की सारी कश्तियां डूब जाएँ बेटियों को बचाना होगा। Amir Shaikh

“बाप कितना भी फकीर क्यों न हो ,उसकी बेटी उसके लिए राजकुमारी ही होती है । “

हम पर भी बुरा वक्त आया था,लेकिन इस वक़्त ने बहुत सिखाया था।जो हमारे लिए जान देने की बात करते थे ,उन लोगों का असली चेहरा दिखाया था।

” खुशियों की बरसात हो गई,पिता को नई सौगात मिल गई,घर में आई लक्ष्मी बनकर बेटी,आंगन में जैसे फूलों की छांव हो गई।”

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी, धरती पर भगवान हैं बेटी.

अभिलाषा की वो परी है, हाथ बांधे खड़ी है,सूरज सी उसमे रोशनी है, इस समाज में आज भी स्त्री उदास खड़ी है।।

“माँ” यानी एक टफन ग्लासजो खुद तो टूट जाएगी,लेकिन अपनी संतान को बिखरने नहीं देगी।

जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था,गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।

दुनिया इतनी घटिया है की अगर इंसान गिर जाता हैं,तो उसे उठाने कोई नहीं आता पर अगर कोई मजबूर हो जाए,,तो उसका फायदा उठाने वाले लाखों है।

Recent Posts