Maa Beta Shayari In Hindi : बच्चे की गलती परबच्चे को डांट करजो दिल ही दिल मेंजलती रहती हैवो माँ ही तो होती है हमारा ध्यान रखते रखतेजो खुद को भूल जाती हैदुनिया में वो एक ही शख्सियत हैजो माँ कहलाती है
अगर बेटे की वजह से माँ-बाप रोते है, ऐसे बेटे सिर्फ आस्तीन के सांप होते हैं.
#हम दुनिया के सबसे खुशनसीब मां बाप है जो हमे तुम्हारा जैसा बेटा मिला!!!
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,रोटी एक मांगता हु, लाकर दो देती है..!!
मम्मी, मैं एक ऐसा जीवन जीने का वादा करता हूँ जो आपके द्वारा किये गए सभी बलिदानों के साथ न्याय करेगा।
#अगर पिता हाथ नहीं थामता मेरा, दुनिया में मेरी जो इतनी पहचान है, फिर ना जाने क्या होता मेरे ईमान का, ये सब पापा की मेहनत की शान हैं!!!
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी,मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।
रब से करू दुआ बार-बार हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
घुटनो से रेगते-रेगते पैरो परखड़ा हो गया माँ तेरी ममता कीछाँव मे जाने कब बड़ा हो गया !
अगर किसी की पूजा करनी ही हैतो इतना याद रखनाकि घर से बड़ा कोई मंदिर नहींऔर माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं
जनाब जिंदगी की किताब मेंसबसे हसीन पल मां का प्यार है.!!
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले
मां का 1 ग्राम भी, पुजारी के 1 टन के बराबर होता है। -Spanish Proverb
माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।
खुशी में माँ, गम में माँ,जिंदगी के हर पहलू में माँ,दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,जिंदगी के हर कदम पर माँ।
ननिहाल की एक बात सेमुझे बहोत खुशी होती हैकि वहां मुझे सबमेरी माँ के नाम से ही पहचानते हैं
सारी रौनक देख ली दुनिया की, मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है।
मैंने मेरे जीवन में अनेक रिश्ते निभाये, पर मुझे माँ जैसा कोई रिश्ता नहीं मिला।
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं
पिता कितना भी कमजोर क्यों ना हो, मगर अपनी औलाद को मजबूत बनाने की हिम्मत रखता है।
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है,किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।“मेरी माँ”
जिस घर में मां बाप की कदर नहीं होती, उस घर में कभी बरकत नहीं होती, मां बाप के लिए क्या शेर लिखूं, मां बाप ने मुझे खुद शेर बनाया है।
Maa ke Liye Shayari in Hindiमेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होताअगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता
मुराद का कहना था, "जब अम्मी की मौत हुई तो सरकार ने यह मकान मेरे पास रहने दिया. जब तक कि मैं ग्रेजुएशन कर लूं, तो यह बड़ा सहारा बना."
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी, माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है
”मातृत्व सबसे बड़ी चीज है और सबसे कठिन चीज।” – रिकी झील
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ, जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।
माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल नहीं धड़कता है। -Leroy Brownlow
हर झुला झूल के देखा पर, माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
मेरे लिए मेरा जहान हो आप,सबसे बड़ी पहचान हो आप, अगर मां जमीन है तो,पापा मेरे लिए पूरा आसमान हो आप।
“मातृत्व दुनिया का सबसे बड़ा जुआ है। यह गौरवशाली जीवन शक्ति है। यह बहुत बड़ा और डरावना है – यह अनंत आशावाद का कार्य है। ” —गिल्डा रेडनर
सुना – सुना सा मुझे घर लगता हैमाँ नहीं होती तो बहुत डर लगता है
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ !!ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना !!
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है।
एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ, औरो की तो शर्ते ही बहुत है । 💚😘 Love You Maa
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है !!वो कोई और नहीं है मेरी माँ है !!
गिनं लेती है दिन बगैर मेरे गुजारे हैं कितने,भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
उसके आँचल में मुझे बहुत सुकून मिलता है, जिंदगी खुशनुमा लगती है जीने का जुनून मिलता है।
कोई सरहद नहीं होती,कोई गलियारा नहीं होता,अगर मां की बीच होती,तो बंटवारा नहीं होता।
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है मुझे रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी
जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।
ऐसे तो उससे मोहब्बत मे कमी होती हैं। माँ का एक दिन नहीं होता सदी होती हैं।
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए, किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था
Love U Maa Shayariजो बना दे सारे बिगड़े काममाँ के चरणों में होते है चारो धाम
कोई भी आपकी जगह नहीं ले सकता, न आज और न आने वाले दस लाख साल में। मैं आपसे प्यार करता हूँ माँ।
घुटनों से रेंगते रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया। माँ तेरी ममता के छाव मे ना जाने कब बड़ा हो गया।
कोई रोजा रखता है तो कोई उपवास रखता है लेकिन उपर वाला उसी की सुनता है… जो अपने माता-पिता को साथ रखता है।
मेरी पहचान है मेरे पापा, मेरी हर खुशी है मेरे पापा, जो है लाखों में एक, ओ मेरी जान है मेरे पापा।
सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे सच्चा हूं,कितना भी हो जाऊं बड़ा, माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।
खुद को सवारते रहने की उसे कहा फुरसत ही होती है.फिर भी माँ सबसे खुबसूरत होती है।
जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।
सबसे अधिक मौन होता है,पिता-पुत्र का रिश्ता,पुत्र के लिएपिता होता है इक फरिश्ता।
हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँजब हंसती है मेरी माँ तो मैं हर गम भूल जाता हूं
पिता-पुत्र के रिश्तें में फ़िक्र तो बहुत होता है,मगर दोनों एक-दूसरे से जिक्र नहीं करते हैं।
एक गरीब “माँ” की झोपड़ी मेंपांच बेटे तो समा जाते हैं,लेकिन 5 बेटों के बंगलों मेंएक “माँ” नहीं समाती।😧😔
फेसबुक पर अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करे.
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए, कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है।
इज्जत भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी, सेवा करो मां बाप की, जन्नत भी मिलेगी।
मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती हैमाँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है
तेरे ही आँचल में निकला बचपनतुझ से ही तो जुडी हर धड़कन हैकहने को तो सब माँ कहते है उसेलेकिन मेरे लिए तो मेरी माँ ही भगवान है
”माँ: मानव जाति के होठों पर सबसे सुंदर शब्द।” —कहिल जिब्रान
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
एक हस्ती है जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे क्यूँ की वो और कोई नही माँ है मेरी।
रुलाना हर किसी को आता है,हंसाना भी हर किसी को आता है,रुला कर दो मना ले वो बाप हैऔर जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।
किसी भी मुश्किल का अब, किसी को हल नहीं निकलता , शायद अब घर से कोई, माँ के पैर छुकर नहीं निकलता,
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।
#रब हर एक मां को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दिल से दुआ कौन करेगा, क्योंकि मां की दुआ वक्त ही नहीं नसीब भी बदल देती है!!!