Maa Baap Shayari In Hindi : बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी, औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है ! माता-पिता वो हस्ती है, जिसके पसीने की एक बूँद का, कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती !
“ ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ,बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ…!!
मेरे दोस्त माना कि मोहब्बत बहुत बुरी नहीं है,लेकिन माँ बाप सबसे ज़्यादा जरूरी है।
ए मेरे खुदा…बस इतनी सी इल्तजा है तुझसे..मेरे माता पिता जो भी मुराद माँगेउन्हें पूरी कर दे..
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओगे…
मेरे सर पर जब उनका हाथ होता हैतो मुझ में हिम्मत आ जाती है।माता पिता के पैरों में हीमुझे जन्नत नजर आती है।
“ जिस के होने से मैंखुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,मेरे रब के बाद मैंबस अपने माँ-बाप को जानता हूँ….!!!
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
कभी हँसी तो कभी अनुशासन है पिता, कभी मौन तो कभी भाषण है पिता, माँ अगर घर में रसोई है, तो चलता है जिससे घर वो राशन है पिता…
मां और बाप प्यार के ऐसे दो प्रतीक हैजिन्हें कोई भुला नहीं सकता
अजीब फितरत है इंसान की जब माँ-बाप के पास थे, तो अपने ही ख्यालों में रहते थे, अब माँ-बाप से दूर हैं, तो वो ही ख्यालों में रहते हैं।
चट्टानो जैसी हिम्मत और,जज्बातो की सुनामी लिए चलता है,पूरा करने की हठ से “पिता”,दिल मे बच्चों के अरमान लिए फिरता हैं।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !!
“ पता नहीं क्या जादू हैमेरी माँ के पैरोंमें जितना झुकता हूँउतना ही ऊपर जाता हूँ…..!!!
वो पिता जिसने ज़िन्दगी में त्तुम्हे सब कुछ दिया उसकी मांग तुमसे बस इज़्ज़त की है उसे बेइज़्ज़ती मत करना
माता पिता का काम जीवन भर का है चाहे बच्चा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए
वो माता पिता ही हैं जो अगलीपीढियों का मार्ग दर्शन करते हैं।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
रुला कर अपने माँ बाप को खुश तुम भी रहे नहीं पाओगे, करोगे जैसा व्यवहार उनसे, कल तुम भी अपनी औलाद से वही पाओगे…🤍💕🤍
जिस माँ ने तुम्हें बोलना सिखाया है…अपनी जुबान की कलाएंउनके आगे मत चलाओ!!….
मां बाबा तुम्हारे लिए जिंदगी में कुछ ऐसा कर जाऊंगा कि तुम्हें मुझ पर गर्व होगा
माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है,बेटे की लाईफ बनाने में,और बेटा Status लिखता है।
मां बाप तो औलाद को देखकर खुश रह लेते हैं चाहे अपना दर्द कितना भी बड़ा हो उनका
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता अगर मेरी तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।
सबसे ज्यादा दुःखी इंसान,तब होता है जब,उसकी माँ बीमार होती है !!
ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ,बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ।
हर झुला झूल के देखा पर, माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
“ माँ की दुआएं औरपिता का प्यार,याद रखो दोस्तोंकभी जाता नहीं बेकार…!!!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार, अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार.,
“जो माँगू दे दिया कर ये ज़िन्दगी,कभी तो मेरे पापा जैसे बन के दिखा!!
कन्या से बड़ा कोई दान नहीं, बारस से बड़ी कोई तिथि नहीं, गायत्री से बड़ा कोई मंत्र नहीं, माता से बड़ी कोई देवी नहीं, और पिता से बड़ा कोई देव नहीं।
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगागम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे
"जो बाप की कदर करे वो कभी गरीब नहीं होता,और जिसने माँ की कदर कर ली वो कभी बदनसीब नहीं होता। "
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगेवरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
“ माता पिता हमारे लिए जीते हैंजब हम खुश होते हैंतो वे खुश होते हैं…!!
मुझे कोई और जन्नत का नहीं पता… क्योंकि हम माँ बाप के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
अब्बू मेरा दिल,अम्मी मेरी जान,बाकी सब तो,भंगार की दूकान।
हम इतने कहा हैं काबिल माँ के पावन चरणों को धोए प्यारी तुम्हारी सूरत हम सबके मन को मोह आए
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया, माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया.
“ यह वास्तव में एक दुखद क्षण हैजब माता.पिता पहली बार अपनेबच्चों से थोड़ा भयभीत होते हैं…!!
उस माँ बाप के सामने अकड़ के मत चलो, जिसने तुम्हे हाथ पकड़ कर चलना सिखाया !
“ टुकड़ों में बिखरा हुआकिसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोएबच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे…!!!
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं,माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं,तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं,जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं…
“ हर पल माँ-बाप अपनेहिस्से की खुशियाँ लुटाते हैलोग इस बात को पिताबनने के बाद समझ पाते है…!!
जब तक जिन्दा हूँ में, माँ का आँचल सुना ना होने दूंगा, दिन-रात काम कर लूँगा, पर अपनी माँ को भूखा नहीं सोने दूंगा।
“💐👪 कहते हैं पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता.. फिर पता नहीं लोग क्यों अपने माँ-बाप का प्यार भूल जाते हैं। 👪💐”
रुके तो चाँद जैसी है,चले तो हवाओं जैसी है,वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसी है।
जिंदगी गुजर जाती है अपने बच्चों का फर्ज पूरा करने में,उसी पिता के कई सपने बुढापे में लावारिस हो जाते हैं..!!
अब्बू मेरा दिल, अम्मी मेरी जान, बाकी सब तो, भंगार की दूकान.
माँ-बाप भी टूटते तारे जैसे होते हैं, जो खुद टूट जाते है लेकिन, बच्चों की ख्वाहिश पूरी करते हैं।
गम हो दुःख हो या खुशिया माँ जीवन की हर किस्से मे साथ देती है,खुद सो जाती है भूखी, और बच्चो मे रोटी अपने हिस्से की बाँट देती है।
गलतियाँ तो सब करते है पर माफ़ कोई नहीं करता,वो माँ बाप ही है जो हमारी हर गलती को माफ़ कर देते है।
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं कम होताऔर इस दुनिया में उन्हें माता पिता कहा जाता हैं
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगेकभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।
मेरी जिंदगी में खुशियों की जो शोहरत हैं,वो केवल और केवल मेरे माँ बाप की बदौलत हैं।
जब भी चलती हैं आंधियाँ “मुश्किलों” कीमुझे जरूरत लगती है “माँ” के आंचल की
ए मेरे दोस्त ये रिश्ते बड़े नाजुक होते हैंजोड़ने में सारी उम्र निकल जाती हैऔर तोड़ने में एक पल नहीं लगता
हर कोई माँ की मोहब्बत की बात करता है लेकिन बाप की कुरबानियों का कोई जिक्र नहीं करता है
पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर मैं वो लोग, जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं, ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
“💐👪 दुनिया में सच्चा इश्क़ तो केवल मा-बाप ही करते है… बाकी सब तो इश्क़ का दिखावा करते है !!! 👪💐”
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं..!!
वो माँ तब भी दुखी थी, जब बेटा रोटी नहीं खाता था,और वो माँ आज भी दुखी है जब वो बेटा रोटी ही नहीं देता।
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं, पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।
बहुत शांत देखा है मैंने उनको, जो अपने ख्हुशियों को भुला कर, हर खुशी मेरे उपर लुटाते है, वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है, माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं, तो पिता ठडी हवा का वह झोका है, जो चेहरे से शिकवा की बूदो को सोख लेता है.,
जिस बाप ने पढ़ाया है मुझे जिस बाप ने बढ़ाया है मुझे कैसे कह दूँ की उससे बढ़कर कोई और मेरे लिए
माना कि मोहब्बत बुरी नहीं है, लेकिन माँ बाप से ज्यादा भी जरूरी नहीं है.,
“ मुझे माता-पिता का यहकहने का तरीका पसंद हैकि आप कोई गलती करते हैंऔर वो आपसे कहते हैंमुझसे बात मत करो…!!!
जिन घरों में माता-पिता के लिएस्थान नहीं है!…उन घरों में पता नहीं कैसे लोगपत्थर की मूर्ति को भीइतनी इज्जत दे देते हैं?!!..