Luck Shayari In Hindi : रख हौसला हर काम सफल हो जाएगा,खुद-ब-खुद तेरी मुसीबत का हल हो जाएगा।बेस्ट ऑफ लक तू खुद की तकदीर लिखेगा, जीवन के हर खेल में जीतेगा, सबसे अलग होगी शोहरत तेरी, जिसे हर कोई दिखेगा। गुड लक
“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत। ”
सफलता ये है कि जब आप नीचे गिरते हैं तब आप कितना ऊपर उछलते हैं।
चेहरा तो साफ करलें आईने को गंदा बताने वाले, हर वक्त सामने वाला ही खराब नहीं हुआ करता !
पिछे मुड़ना छोड़ दो और लोग क्या कहगे,दीमक से निकालकर आगे निकाल लो।
सफलता आखिरी नहीं है, असफलता घातक नहीं है: ये चलते रहने का साहस है जो मायने रखता है।
“सफल होने के लिए जुनून कीबहुत जरूरत होती है II”
“एक से बढ़कर एक इम्तेहान बाकी है, जिंदगी की जंग में है ‘हौसला‘ जरुरी, जीतने के लिए सारा जहान बाकी है।”
वक्त के साथ-साथ अपने कार्य निपटाते जाईये,और सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते जाइये।
व्यापारी अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहता है,यह हर व्यापारी का एक सपना होता है।
जो ख्वाब अधूरा है वो पूरा हो जाएगा, अंधेरी रात के बाद सूरज फिर से आएगा। बेस्ट ऑफ लक
आपने कभी हार नहीं मानी – अब आपने इसे कर लिया है!
हौसला होना चाहिए, Business तो,कभी भी शुरू किया जा सकता है ।
अगर सोच बड़ी रखोगे तो,Business भी बड़ा ही करोगे।
कुछ भी नहीं लिखा यह सोच कर एग्जाम में!!टॉप करने वालो जनता कभी माफ नहीं करेगी!!
जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए!!वहां खुद को समझा लेना ही बेहतर होता है!!
दिल मेरा जैसे अखबार हो गया,पढ़कर फेंक देना कारोबार हो गया।
जिन लोगों को अपने काम पर भरोसा होता है वो नौकरी करते हैं,और जिन्हें ख़ुद पर भरोसा होता है ऐसे लोग व्यापार करते हैं।
शानदार जीत के लिए,बहुत मेहनत करनी पड़ती है ।
आपकी जीत आपकी मेहनत पर निर्भर करती है ।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैंजो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,तो आईने में देख लें।
फासलों से तय नहीं होते मंजिलों की दूरी, अक्सर फैसले ही तय करती है कितनी पास है मंजिल ।
“दुश्मन सामने आने से भी डरते थेऔर वो पगली दिल से खेल कर चली गयी”
अगर किसी ने आपका नुक्सान किया है तो आप उसका नुक्सान नहीं कर सकते। क्योंकि आप भी वैसे ही भुगतोगे जैसे वो भुगतेंगे।
एक व्यापार में Boss से अधिक महत्व Leader का होता है,इसलिए सदैव लीडर की भूमिका बनाये।
अगर सूर्य की तरह चमकना हैतो पहले सूर्य की तरह जलो।
जिसका ध्यान अपने लक्ष्य पर होगा वही चुनौतियो के सामने खड़ा होगा. jiska dhyan apne laksh par hoga wahi chunotiyon ke samne khada hoga..
खुद पर अटल विश्वास रख, मेहनत से बढ़कर नहीं है लक, फिर भी कहना चाहता हूं दोस्त, बेस्ट ऑफ लक।
“दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है। ”
सारा इलज़ाम अपने सर लेकर,हमने क़िस्मत को माफ़ कर दिया..!!
“हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैहाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं”
क़िस्मत चले न चले पर अगर मेहनत,चलती रही तो मंज़िल मिल ही जाएगी..!!
सूरज की तरह चमके किस्मत आपकी,चाँद-सितारे भी किया करे इज्जत आपकी,कामयाबी आपके कदमों की धूल बन जाएँआकाश से भी ऊँची शख्सियत आपकी।Good Luck
भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो!!आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो!!सदा रहे ऐसे ही आपके होंठो पर मुस्कुराहट!!इतना सा असर मेरी दुआओं में हो!!
आपके कड़ी मेहनत सेमैं अच्छी तरह परिचित हूँ,आप इस परीक्षा में पास होऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ.Good Luck for Your Exam
अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता हैतो ये उसकी बुरी आदत नही बल्किआपकी काबिलियत हैजो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है
अगर आज आप जोख़िम नहीं उठाते हैं तो,आपको आने वाला कल जोखिमों से भरा होगा।
“शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे”
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे
“शीशा कमज़ोर बहुत होता है, लेकिन सच दिखाने से घबराता नहीं।”
सफलता तक पहुंचने के लिए,असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी |
कभी किसी के चेहरे की मुस्कुराहट बनके देखो, खुशी का तो पता नही पर सुकून जरूर मिलेगा ।
व्यवसाय में अवसर बसों की तरह होते हैं,हमेशा एक बाद एक आने वाला होता है।
आज ही अपनी सफलता का आनंद लें! आपने वे सभी अवसर बनाए हैं जो इस क्षण तक ले गए।
ज़िद न कर सकी जिससे,क्या ही इश्क़करोगे उससे।समझदार लौग मीहब्बत नही,व्यापार करते हैं।
दुनिया के सवालों का जवाब जुबां के साथ नहीं,वक़्त के साथ दीजिए लाजवाब बन कर।
किसी भी बिज़नेस में Profit केवल उन ग्राहकों से आता है जो दोबारा आते हैं,और वो अपने दोस्तों को भी आपके प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं।
सफलता की शुरुआत करोगेही नहीं हम तो निश्चित हैकि हम मंजिल तक पहुंचेंगे भी नहीं
“अब डर लगता है मुझे उन लोगो सेजो कहते है – मेरा यक़ीन तो करो”
वो एग्जाम की राते जब आप सोना नहीं चाहते थे!!फिर भी आपको नींद आ ही जाती थी!!
आपका नया उद्यम, सफलता की नई !!ऊंचाइयों को छुए, शुभकामनाएं !!
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,मंजिल भी मिलेगी…और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
मैं यह सोचकर पेपर खली छोड़ आया हूँ!!कही टीचर यह ना कहे की बड़ो को जवाब देता हैं!!
खुद की पहचान चाहिए तो,अकेले चलना पड़ेगा ।
कश्ती डूब कर निकल सकती है,शमा बुझ कर भी जल सकती हैमायूस ना हो इरादे ना बदलकिस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से,आप नदी नहीं पार कर सकते ।
पी जा अय्याम की तलख़ी को भी हँस के नासिरग़म को सहने में भी क़ुदरत ने मज़ा रखा है
खुदा का हाथ तेरे सिर होगा,हर मुसीबत का हल होगा।पल भर को गम की घड़ियां होगी,फिर खुशियां हर पल होगी।
एक चीज़ें सीख लो आज से,व्यापार बड़ा बन सकता है तो बस प्यार से।
“मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ताऔर शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जातें हैं”
किसी भी व्यवसाय की शुरुवात करने से पहले,उस व्यवसाय का पूर्ण ज्ञान लेना ज़रूरी होता हैं।
डाउनलोड कीजिये इमेजेज। बेहतरीन शायरी गुलज़ार द्वारा रचित जो आपकी ज़िन्दगी में रंग भर देंगे।
“कुछ इसलिए भी खामोश रहता हूँ क्यूंकिजब बोलता हूँ तो धजियाँ उड़ा देता हूँ”
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,ये फैले हुए उनके पर बोलते है,और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।
जोखिम न लेना सबसे बड़ा जोखिम होता हैं।
कूछ नही मिलता दुनिया मे मेहनत के बगैर,मेरा अपना साया भीमुझे धूप मे आने के बाद मिला।
आशा सबसे कीमती मोती है; यही तो जीवन की ज्योति है; इसके बिना सब अधूरा है क्योंकि; सफलता आशा से ही तो मिलती है। गुड लक!
वास्तव में इसके योग्य कोई और नहीं है। बधाई हो!
दुआओं में मांगते हैं सफलता तुम्हारी, पूरी होकर रहेगी ये दुआ हमारी, जहां भी जाओगे छा जाओगे तुम दोस्त, बस भुलाना न कभी सादगी अपनी प्यारी।
जो दूसरो के उसूलों पर चलता हैं वह नौकरी करता हैं,और जो अपने उसूलों पर चलता हैं वह Business।
जितनी बड़ी प्राब्लम को सॉल्व करोगे,उतना ही बड़ा बिजनेस खड़ा करोगे।
“किस्मत के बदले में हर कोई कुछ न कुछ माँगेगा, हमसे किसी ने बड़ा कुछ नहीं माँगा.”
“जिन्दगी की राहों में अंधेरा बहुत है,ये कभी मत कहना राहों को रौशन करना है अगर, तो दिल में सदा उम्मीद की लौ जलाये रखना।”