1651+ Luck Shayari In Hindi | बेस्ट ऑफ़ लक शायरी

Luck Shayari In Hindi , बेस्ट ऑफ़ लक शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: October 7, 2023

Luck Shayari In Hindi : रख हौसला हर काम सफल हो जाएगा,खुद-ब-खुद तेरी मुसीबत का हल हो जाएगा।बेस्ट ऑफ लक तू खुद की तकदीर लिखेगा, जीवन के हर खेल में जीतेगा, सबसे अलग होगी शोहरत तेरी, जिसे हर कोई दिखेगा। गुड लक

अगर आप एक व्यवसाय चलाते हो तो,सबसे ऊपर अपने कर्मचारी, फिर अपने ग्राहक,,और फिर अपने शेयरधारकों को रखें।

हर पल तुम मुस्कुराते रहो,सफलता के गीत गाते रहो,चुनौतियों का डट कर करो सामनाऔर जीवन में कामयाबी पाते रहो.बेस्ट ऑफ़ लक दोस्त

सदा के लिए ये मुस्कान बनी रहे, कामयाबी आपकी शान बनी रहे, खुदा इस तरह तरक्की दे आपको, बड़े लोगों में आपकी पहचान बनी रहे।

दृढ रहने की इच्छाशक्ति अक्सर सफलता और असफलता के बीच का अंतर होती है।

बेस्ट ऑफ लक मेरे यार,तुझे मिले तेरा प्यार,रब से यही है अरदास,तू बन जाए सुपरस्टार।

सफलता इसमें निहित नहीं है कि आप कभी गलती नहीं करते बल्कि इसमें निहित है कि आप वही गलती दुबारा नहीं करते।

नए व्यवसाय के साथ आपको ढेर सारी सुख समृद्धि और शोहरत मिले। आपको अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए मेरी शुभकामनाएं

राह में तेरे कांटे न आएं,जो आएं तो फूल बन जाएं,बस इतना ही चाहता हूं मैं,तेरी कामयाबी का परचम हर जगह लहराए।

हर किसी को आज़ादी है कि वो जो चाहे वो कर्म करे, लेकिन उन कर्मों के परिणाम उसके हाथ में नहीं।

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

कोई नही यहां एतबार के काबिलकिसी को राज बताओगे…मारे जाओगे

“चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है, जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते। ”

ना वफा होगी ना वफा की कोई बात होगी!!मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद होगी!!

सफलता भी उसी के कदमों पर निसार है जिसके सर पर मेहनत का ताज सवार है ।

असफलता सफलता है, यदि हम उससे सीख लें तो।

Karma एक बूमरैंग जैसा ही है, वापस उस व्यक्ति के पास लौटता है जो इसे फेंकता है।

अगर तकदीर के भरोसे होतेतो दुनिया में इतने आविष्कार नहीं होते,अपने कर्म पर पूर्ण विश्वास रखनाएक दिन सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी।बेस्ट ऑफ़ लक

“हालत कैसे भी हो बहादुर रोया नहीं करते, सीने में जिनके जूनून हो वो हिम्मत खोया नहीं करते।”

“जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है। ”

चांद-सी रोशन हो किस्मत आपकी, सितारें भी किया करें इज्जत आपकी, बुलंदी खुद कदमों की धूल बन जाए, इतनी ऊंची हो शख्सियत आपकी।

क्यों नहीं करते luck पर विश्वास क्योंकि जहाँ विश्वास वहाँ लक हैं।

एक बिजनेसमैन का दूसरा नाम होता है Risk Taker,इसलिए बिज़नेस में कभी भी Risk लेने से ना घबराएं।

आपका सिर्फ एक संकल्प आपके,पूरे भविष्य को बदल सकता हैं।

नई नौकरी और नई तनख्वाह के लिए बधाई! पेय आप पर होना चाहिए, है ना?

Customer हर कंपनी की सबसे बड़ी संपत्ति है,क्योंकि Customer के बिना कोई कंपनी होती ही नहीं है।

एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम,करनी में ज़्यादा सफल होता है ।

“अच्छे होते है बुरे लोग कम से कम अच्छे होने का दिखावा नहीं करते”

आपके सिद्धांत से ज्यादा आपका,कौशल आपको सफल बनाता है।

जिनके सपने बड़े होते हैं वे अपने सपनों की उड़ान दूसरो से पूछकर नहीं भरा करते ।

“जिंदगी में इतना मत सोना, कि किस्मत ही सो जाएँ,जीवन में हिम्मत इतनी जरुर रखना की चमत्कार ही हो जाए।”

वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगती है I

मैदान में हारने वाले, एक दिन जीत ही जाते हैं, मन से हार मानने वाले, कभी जीत नहीं पाते हैं।

परीक्षा हॉल मे सिर्फ एक्जाम पेपर पर ही ध्यान देना वरना हसीन चेहरे देखकर प्यार भरी कविताएँ लिखना मत शुरू कर देना।

तू अपने फैसले से दुनिया बदल देना, दुनिया के डर से अपने फैसले न बदल देना।

“इतनी बार तो डॉक्टर भी BP चेक नहीं करताजितनी बार तू मेरा DP चेक करती है”

अपने आस-पास देखे, आपको बहुत सारे बिज़नस करने की जानकारी मिल जायेगी,क्योंकि आज के समय में हर कोई कुछ-ना-कुछ अपना छोटा-बड़ा बिज़नस कर रहा है।

कोई भी कंपनी रातों रात सक्सेस नहीं होती,उसके लिए अधिक लम्बे समय की आवश्यकता होती है।

आपका सबसे असंतुष्ट ग्राहक,आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं।

डर मुझे भी लगा फासला देखकर,पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर।खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी ,मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर

कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।

सफलता की राहों पर,चलेगा तू, गिरेगा तू।संभालेगा तू आखिरकार,मंजिल तक पहुंचेगा तू।

आपने अपने दिल का अनुसरण किया, और यह आपको सही रास्ते पर ले गया। बधाई हो!

#नसीब में जो लिखा हैं वो मिलेगा जरूर# बस उसे पाने के लिए तुम्हे #मेहनत तो करनी ही पड़ेगी।

Business वही करते हैं,जो खुद पर भरोसा करते हैं ।

“जो अपने आप को पढ़ सकता है,वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I”

मेरा मानना है कि सफलता का कोई नियम नहीं है, लेकिन आप असफलता से बहुत कुछ सीख सकते हैं।

“इतनी जल्दी ग़लती कर बैठे, किस्मत यहाँ बिक जाएगी फिर खरीद नहीं पाएंगे हम.” VAARANAM AAYIRAM QUOTES

खुद में ही उलझी हुई है जो मुझे क्या सुलझायेगी,भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगी..!!

“जान लेने पे तुले है दोनो मेरीइश्क हार नही मानता दिल बात नही मानता”

ये ज़िन्दगी तो शायद डुबा ही देती,लेकिन हौंसलों नेमझदार में तैरना सीखा दिया।

जो काम करते है अपने लक्ष्य के लिए ईमान से,वो अब ज्यादा दूर नहीं है सफलता के इनाम से।

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैंमंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं

Karma क्या है? सीधे शब्दों में कहें तो ये क्रिया की प्रतिक्रिया है.. चाहे वो अच्छी है या बुरी।

“हम भी दरिया है हमे अपना हुनर मालूम हेजिस तरफ भी चल पडेंगे रास्ता बन जायेगा”

Business करना तो आम बात हैं,लेकिन अपने Business को बुलंदियों तक ले जाना बहुत बड़ी बात हैं।

डूबती कश्ती को किनारा मिल जाए, तुम्हें आसमान का तारा मिल जाए, सभी सपने पूरे हों तेरे, रब का ऐसा सहारा मिल जाए। बेस्ट ऑफ लक

“अपनी सोच को पानी के कतरो से भी ज्यादा साफ रखो, क्योंकि जिस तरह कतरो से दरिया बनता है, उसी तरह सोचो से अपना अन्दर का इमान बनता है।”

ज़िंदगी जब जख्म पर देजख्म तो हँसकर हमें,आजमाइश की हदों को…आजमाना चाहिए।

कर्म कभी न कभी जरूर सामने आता है। जैसा करोगे, वैसा ही भरोगे।

कदम रुक जाएं, पर इरादे थकने न देना, मंजिल की राह से खुद को भटकने न देना।

असफलताओ से कभी मत घबराओं,आपको बस एक बार सही होना है।

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,देखता ये जहां सारा है,फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

स्त्री कभी नही हारती उसे हराया जाता हैसमाज क्या कहेगा यहकहकर उसे डराया जाता है

Karma एक बूमरैंग जैसा ही है, वापस उस व्यक्ति के पास लौटता है जो इसे फेंकता है।

“Attitude तो बच्चे दिखाते हैंहम तो लोगों को उनकीऔकात दिखाते हैं”

कभी कभी किसी की जुनून को देख ,कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है |

सफलता कभी भी बैठे-बिठाये नहीं मिलती,यह सिर्फ मेहनत की प्यासी होती हैं।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ने भी क्या खूब कहा है इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं ।

जीत को अपना लक्ष्य बना लो !!क्योंकि मन जीते ही जीत है !!Good Luck

“चाहने वाले हज़ार हैं मेरेये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे”

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,ऐ मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा , हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा , बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम , कुछ ना मिला तो क्या हुआ तजुर्बा तो नया होगा ।

Recent Posts