Luck Shayari In Hindi : रख हौसला हर काम सफल हो जाएगा,खुद-ब-खुद तेरी मुसीबत का हल हो जाएगा।बेस्ट ऑफ लक तू खुद की तकदीर लिखेगा, जीवन के हर खेल में जीतेगा, सबसे अलग होगी शोहरत तेरी, जिसे हर कोई दिखेगा। गुड लक
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर ।
अगर मेहनत करना सीख गये तो जीतना भी सीख जाओगे ।
कर्म एक ऐसा ढाबा है, जहाँ हमें ऑर्डर करने की जरूरत नहीं पड़ती। हमने जो पकाया होता है, हमें वही मिलता है।
अगर बड़ा Business करना हैं तो,आपको हमेशा बड़े इरादों के साथ चलना होगा।
जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है।जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है॥
“चलता रहूँगा रास्ते पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा !! या तो मुझे मंजिल मिल जाएगी, या मैं अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा। ”
काम करने का जज्बा बनाए रखें। सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहें।
अपनी मेहनत पर विश्वास रखे,ईश्वर आपको जरूर कामयाबी देगा।परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं
इतने बुरे😈 ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमें, 😒तेरे अपने फैसले पर एक दिन☝️ तुझे भी अफसोस होगा…😐
जो घिसी पिटी लाइफ नहीं जीना चाहता,वही बिजनेस करना निकलता है।
नया बिजनेस शुरू करने की खुशी मेंआपने रखी है Opening Ceremony,हम भी दुआ करते हैं भगवान सेइस बिज़नेस में आपके लिए आए बहुत सारी Money.
पैसे से पैसा बनाने का एक तरीका जिसके पास है,वहीं व्यापार में कदम रखता है।
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद तो दुनिया उसी को रखती है जो पिंजरा तोड़कर उड़ जाते हैं ।
सफलता सरल है। जो सही है वो करो, सही तरीके से करो, सही समय पर करो।
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।
Business की रेस में वही शामिल होता है,जिसके अपने आप में भरोसा होता है।
आपकी नई स्थिति के लिए बधाई। मैं आपके व्यवसाय में आपके प्रयासों की प्रशंसा करता हूं।
जो किस्मत में लिखा है वह भाग के आएगा,और जो नही लिखा है वह भाग कर चला जाएगा,फिर खुश या दुखी होने की क्या आवश्यकता है आप अपने कर्म करते रहों..!!
“यदि आप असफलता पर ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सफलता कभी नहीं मिलेगी”
‘ सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं , बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है ।।
सिर्फ इसलिए कि जो कुछ आपनेकरने की सोची वह नहीं चल सका,इसका मतलब यह नहीं यह बेकार है।
किसी और के कर्म के साथ खुद को शामिल करते समय आपको बहुत सावधान रहना होगा।
मेरे जानने वाले सबसे दृढ़ निश्चयी और योग्य व्यक्ति को हार्दिक बधाई।
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं ही ही अगर हम खुद को पढ़ लेंगे तो हमें सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा ।
आशा सबसे कीमती मोती है, यही तो जीवन की ज्योति है, इसके बिना सब अधूरा है क्योंकि सफलता आशा से ही तो मिलती है।
हर जगह तेरा जिक्र हो, कुछ ऐसी पहचान बना, करके कड़ी मेहनत मेरे दोस्त, तू अपना नाम बना।
मुस्कुराया है हर चेहरा, हर ओर ख़ुशी सी छाई है, मेहनत से पायी सफलता की, तुम्हें दिल से बधाई है।
हैसियत आसमान जैसीहोनी चाहिए क्यूंकिजमीन कितनी भीऊँची हो लोग खरीद ही लेते हैं
उसे क्या मिलेगा जो घर निकलता नहीं,आँसू बहाने से तकदीर बदलता नहीं।
आशा सबसे कीमती मोती है; यही तो जीवन की ज्योति है; इसके बिना सब अधूरा है क्योंकि; सफलता आशा से ही तो मिलती है। गुड लक!
आइने की तरह होती है जिंदगी आप मुस्कुरा के तो देखिये वो भी मुस्कुरा देगी . इस जिंदगी से हजारों शिकायत है मगर इस तस्वीर ने हमें खामोश कर दिया !
“सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए। ”
जिसे और लोग विफलता का नाम देने या कहने की कोशिश करते हैं ,मैंने सीखा है कि वो बस भगवान का आपको नयी दिशा में भेजने का तरीका है।– ओपराह विनफ्रे
जिंदगी में लक्ष्य पर पहुंचने से पहलेअपने दिमाग को लक्ष्य में पहुंचाना पड़ता है
होटल खोलकर आप एक नए क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। आपके लिए यह क्षेत्र बहुत खुशियों से भरा रहे। best new hotel opening Wishes to you!!!
तू बस मेहनत करता जा , किसी को ना दे अपने काम की गवाही । खुद- ब- खुद जान जाएंगे लोग जब तुम्हारी सफलता का शोर मचाएगा तबाही ।
सक्सेस का कोई रहस्य नहीं है,यह तो तैयारी, कड़ी मेहनत और असफलता से सीखने का परिणाम है।
कभी कभी अवसर नहीं मिलते तो अवसर पैदा करने पड़ते है।
दर्द तो बहुत होता है जब अध्यापिका बोलती है!!कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है!!
अपने नए प्रमोशन में दुनिया को बदलें। हम सभी आपसे महान चीजों की उम्मीद कर रहे हैं।
अगर आपने खुद को काबू करना सीख लिया तो,आपके सपने भी कबूल हो जायेंगें ।
झूठी शान के परिंदे ही अक्सर ज्यादा फड़फड़ाते है क्योंकि बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती ।
“इंसान की ख़ामोशी से भी उसकी बुरी किस्मत ज़्यादा देखाई देती हैं.”
आपकी आय सीधे आपके दर्शन से सम्बंधित है,अर्थव्यवस्था से नहीं।
पागलपन और प्रतिभा के बीच की दूरी बस सफलता द्वारा मापी जाती है।
जरूरी ये नहीं कि कोई तुम्हारे साथ है या नहीं , जरूरी तो ये है कि तुम खुद के साथ हो या नहीं !!
“अपने हौंसले को यह मत बताओ कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है, अपनी तकलीफ को यह बताओ कि तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है।”
“किसी को इतना भी मजबूर ना करो किउसकी ख़ामोशी टूटेऔर वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे”
खुद को ज्यादा बिजी मत बनानाप्रोडक्टिव तरीके से काम करना,नए काम की बधाई हो आपकोआप यूं ही सफलता के पथ पर चलना।
धन कमाने में बर्षो लगते हैं और गवाने के लिए बस एक दिन काफी होता हैं,अगर आप ऐसा सोचेंगे तो आप चीजों को अलग तरह से करेंगे।
ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं,फरक तो बस रंगो का हैं, मनचाहे रंगो से बनेतो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर.
तुम्हारे हुनर और परिश्रम परमुझे पूरा विश्वास है कि एकदिन तुम सफलता के बुलंदियोंपर जीत का ध्वज जरूर पहराओगे।बेस्ट ऑफ़ लक माय फ्रेंड
कदम थक जाएँ पर इरादे थकने मत देना,मंजिल की राह से खुद को भटकने मत देना।Good Luck
सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही है पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते ।
मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है ,बस वही इस दुनिया को बदलता है।
“मायूस होकर ना अपने उम्मीदों का दामन छोड़,वरना खुदा भी नाराज हो जायेगा, ठोकरों से न तू घबरा, हर पड़ाव पर, अपने आप को और मजबूत पायेगा।”
यदि आप असफलता से नहीं,गुजरोगे तो सफल भी नहीं होंगे
मुझे हाथ की रेखाओं पर इसीलिए, विश्वास नहीं है…; कैद ये मेरी मुठ्ठी में है, क्या खोलेगी किस्मत मेरी…
जीतना ही सब कुछ नहीं है, बस यही एक चीज ही है।
केवल एक सकारात्मक सोच आपको कुछ,बड़ा कर दिखाने के लिए मजबूर कर सकती हैं।
सदा हंसता खेलता रहे प्यारा सा दिल,कभी ना आए कोई मुश्किल,खुशियों से सजी रहे आपके जीवन रूपी महफिल।
“हमारे चले जाने के बाद ये समंदर की रेत तुमसे पूछेगी, कहाँ गया वो शख्स जो तन्हाई में आकर बस तेरा ही नाम लिखा करता था।”
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही वक्त है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है ।
तमन्नाओ से भरी हो ज़िन्दगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला पल।
“आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए। ”
“कमीनेपन की तो बात ना कर, में उनमे से हूँजो मछली को भी डुबो डुबो के मार दूं”
बड़ी कामयाबी पाने के लिए,छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है ।
भीड़ में अलग पहचान बना, लोगों में अपना नाम बना, हर कोई जाने तुझे, ऐसा अपना मुकाम बना।
“बेशक किसी को माफ़ बार बार करोलेकिन उसपर भरोसा एक ही बार करो”
“जो फकीरी मिजाज रखते हैं, वो ठोकरों में ताज रखते हैं, जिनको कल की फ़िक्र नहीं, वो मुठ्ठी में आज रखते हैं। ”
व्यापारी बोले तो राजा,कभी भी काम करें कितना भी कमाये,,No pressure No Boss.
कोई भी चीज सीधी रेखा में नहीं चलती, बात चाहे दिल की धड़कन की हो या फिर कर्म की ।