Loyalty Shayari In Hindi : सत्य के मार्ग पर चलते हुए,कर्म के महत्व को ध्यान में रखकर,अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक करनाईश्वर की पूजा करने समान है. जीवन में कामयाब होने के लिएआपको अपने लक्ष्य के प्रतिएकचित्त और निष्ठावान होना पड़ेगा।
किसी को force मत करो कि वो आपको टाइम दे,अगर वो सच में आपकी Care करते हैं तो खुद टाइम निकाल लेंगे।
जो दिल में आये वो करो…. बस किसी से अधूरा प्यार मत करो
किसी का प्रेम पाने के लिएसमर्पण का भाव रखना चाहिए,किसी का विश्वास पाने के लिएनिष्ठा का भाव रखना चाहिए।
कुत्तों की आदत होती है पीछे से भौकने की। वो तो भौकेगें उनमे हिम्मत कहाँ शेर को रोकने की।
निष्ठा एवं सत्य के पथ पर चल करअपने कर्तव्य के पालन में लीन होना उचित हैं.
जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज, वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है !
कितने खुबसूरत हुआ करते थेबचपन के वो दिन के सिर्फ दो उंगलिया,जुडने से दोस्ती फिर, शुरू हो जाती थी!
❤️एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.❤️
“दर्शाओ की तुम उनपर भरोसा करते हो, लेकिन मत करो”
विश्वास जब खुद पर होता है, कुछ नया करने का मौका होता है।
10__AuG.. 🍰 I am Single b.coz 💃 लडके मुझे पा सके ऐसी उनके पास किसमत नही 💕 और मैँ उनको पटाऊ ये मेरी फितरत मे नही़…. 😉😉😜
ना महफिल तन्हा होती,ना कभी मैं बर्बाद होता..मेरे बीते वक्त मेंअगर वह साथ होता..
हमसे पूछो क्या होता है पलपल बिताना,बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,यार ज़िंदगी तो बीत जाएगी,बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना!
जीवन का उद्देश्य नहीं है रूकना,कठिन डगर हो फिर भी चलते रहना,मंजिल मिल जायेगी गर दिशा सही होसत्य भाव निष्ठा से आगे बढ़ते रहना।
“🌹💑 कोई भी लड़की अपने पति से सिर्फ इतना चाहती है, कि वो उससे उतना प्यार करे, जितना प्यार उसके पापा उससे करते हैं। 💑🌹”
“कभी किसी का भरोसा मत तोड़ो। अगर आपने एक बार तोड़ दिया तो कोई भी आपसे संबंध नहीं रखेगा” ~राबर्ट बूडी हरटोनो
पहले वो Cute था, अब हस्बैंड है, पहले वो एक किस्सा था, अब पूरी Album है ।।
मला तुझं हसणं हवं आहे,मला तुझं रुसणं हवं आहे,तु जवळ नसतांनाही,मला तुझं असणं हवं आहे.
“तीन चीजें कभी मत तोड़ना : वादा, भरोसा और किसी का दिल”
“🌹💑 जो पति-पत्नी अपनी गलती मान कर एक दूसरे से माफी मांग लेते है उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता. 💑🌹”
कुछ इस अदा से सुनाना हाल-ए-दिल हमारा उसेकि वो ख़ुद कह उठे भूल जाना किसी को बुरी बात है!
चांद से भी हसीन आपका चेहरा लगता है, इसीलिए इस चेहरे पर मेरा ये दिल धड़कता है !
किसी ने क्या खूब कहा है,“छोटी-छोटी गलतियां करने से बचा करो, क्यूंकि इंसान अक्सर पथ्थर से टकरा कर गिरता है, पहाड़ से नहीं।”
रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कमऔर समझ ज्यादा हो, झगड़े कमऔर नजरिया ज्यादा हो।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है.
मेरा दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था, तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है ।
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए, फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है.
आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते. आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा.
उस व्यक्ति पर हमेशा भरोसा करो जो आप पर भरोसा करता है वरना इस दुनिया में केवल शक ही बाकी रह जाएगा।
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे, ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको, चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे.
एक 18 साल का लड़का, ट्रैन की खिड़की से बाहर देखकर चिल्लाया, “डैड, देखो पेड़ पीछे की तरफ जा रहे हैं।”
ज्या व्यक्तीला आपण आपले समजून जीव लावतो,ती आपल्या भावनांची कधीच कदर करत नाही,आणि जी आपल्याला अगदी नकोशी असतेतीच आपल्यावर जीव टाकत असते.
भीड़ में दोस्तों की ”पहचान” नहीं होती, पहचान तो तब होती है जब आप “जीवन” में खुद को अकेला पाते हो।
ज़िन्दगी तेरा पीछा करने में लोग !!इतना चलते है की मर जाते है !!
दूसरों के घर में जाकर हगामा वही लोग करते है !!जिन्हें उनके घर में कोई इज्जत नहीं मिलती !!
अच्छाई’ और ‘सच्चाई’ चाहे पूरी दुनिया मे ढूंढ !!लो अगर खुद मे नही है तो कही नही मिलेगी !!
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है.
प्रेम म्हणजे गवताचं एक नाजूक पातं असतंहृदयाला हृदयाशी जोडणारं एक पवित्र नातं असतं !
ये वादा है हमारा हमे जो तुझसे मोहब्बत है, वो तुझसे ही सुरु और तुझ पे ही खत्म होगी !
😤Hate भी हम हैसियत Dekh कर करते है😌 😍Love तो bahut दूर की बात है😎
जो आपकी हर बात से सहमत हो, वो व्यक्ति भरोसे के लायक नहीं होता।
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।
👉दिल ❤ 👉दोस्ती 👬 👉दुनियादारी 🏃 👉अनुभव☝ 👉प्रेम💏 👉धोखा 💔 follo me
ऐसे कैसे छोड़ दूँ तुझसे मोहब्बत करना,तू किस्मत में ना सही दिल ❤ में तो है।
सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये,वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है.
ना झुकने का शौक है,ना झुकाने का शौक है..कुछ एहसास दिल से जुड़े हैं,बस उन्हें निभाने का शौक है।
उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से, अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से, वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है, कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से.
लोगों का मुंह बंद करवाने से अच्छा है,अपने कान बंद कर लो…“ज़िन्दगी बेहतर हो जाएगी”
अगर आपके पास एक कुत्ता है, तो आप बहुत अमीर है।
जिंदगी जीने के मायने मिल जाते है,अक्सर लोग जिंदगी में कुछ नया करना सीख जाते है।
बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती हैं !!उसे जिंदगी कहते हैं !!
उस व्यक्ति पर भी कभी भरोसा मत करो जो आपकी हर वक़्त तारीफ करे।
🙏❤️Mahakal Ka Bhakt❤️🙏 Mohabbat का तो Pata Nahi पर 💘 ❤DiL लगी Sirf 👉Mahaकाल❤ Se है
अगर आप किसी व्यक्ति का भरोसा जीतना चाहते हो तो आपको किसी तीसरे व्यक्ति की कोई जरूरत नहीं।
शरीर को स्पर्श करने वाले तो लाखों मिलते हैं,पर जो दिल को स्पर्श कर जाए वही सच्चा प्रेम है।
दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसनेखुशियों से भरी जन्नत बना दियाखुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकारमेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया.
खूबसूरत बात है दो पल का साथ है,तेरे हाथों ? में मेरा हाथ है,क्या खूबसूरत रात ? है।
तूने कहा था तेरा हक़ है मांगा मत कर !आज तुझे मांगता हूँ मना मत कर !हम दोनों साथ में बड़े प्यारे लगते है ,तू हम दोनों को जुदा मत कर !!
प्रेमात जरा रागावल्याशिवाय,प्रेमाला गोडी येणार नाही..आणि रागावून दूर गेल्याशिवाय,त्या भेटीचे महत्व तुला कळणार नाही.
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.
अपने सपनो को सफल बनाने के लिए बातों से नही, रातों से लड़ना पड़ता है।
नकली लोग अक्सर #मोहब्बत की माला जपते रहते हैं, आंखें_खुली रखना वरना कभी भी धोखा खा जाओगे।
जितना बड़ा सपना होगा, उतनी ही बड़ी तकलीफें होंगी,और जितनी बड़ी तकलीफें होंगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी।
“🌹💑 पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है। -भरका पति 💑🌹”
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,ये बात सुन लो कान खोल कर,किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते.
चाहे कितनी भी तकलीफें क्यों ना हो ज़िन्दगी में,तुम्हे देखते ही ये दिल ❤ मुस्कुराता ? जरूर है।
💑Ladki पटानी & Dushmano को 👿 👊☠️धूल Chataani अबतो☠️👊 😎Aadat हो Gayi है Hamari😎
“🌹💑 जिंदगी में कुछ ना पा संकु तो क्या गम है, आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है…!! 💑🌹”
कोन है रियल फ्रेंड और कोन Fake_Friend है ये तो आपके मुश्किल #वक़्त आने पर ही पता चलता है…
#अपनी जैसी 😎Personality पाना भी #लोगो के लिए Ek ख्वाब है #अपनी तो Personality ही नही #😎Attitude भी लाजवाब है🔥
“रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए मन में नहीं।”
बीत गई जिंदगी हमें जीने की आस है,अधुरी रह गई ख्वाहिशे जब जिंदगी नही पास है।