Loyalty Shayari In Hindi : सत्य के मार्ग पर चलते हुए,कर्म के महत्व को ध्यान में रखकर,अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक करनाईश्वर की पूजा करने समान है. जीवन में कामयाब होने के लिएआपको अपने लक्ष्य के प्रतिएकचित्त और निष्ठावान होना पड़ेगा।
कोई #फर्क नहीं पड़ता कि रंग हैजा_पेंट हिट करता है, टिन कभी ‘सोना’ नहीं बनेगा। कुछ लोग ऐसे होते हैं।
“नाता वो नहीं जिसमें रोज बात हो, नाता वो भी नहीं, जिसमें रोज साथ हो, नाता तो वो है जिसमें, कितनी भी दूरियां में हमेशा उनकी याद हो।”
“बिना संपर्क के कोई रिश्ता नहीं रहता। बिना इज्जत के कोई प्यार नहीं होता। और बिना विश्वास के जारी रखने का कोई मतलब नहीं बनता”
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले !
हम अपना दिल भी समंदर जैसा रखते हैं ताकि ये नदियां खुद हमसे मिलने आये ।
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
जब तू रोती है ना बहुत सी वजह होती हैं,लेकिन जब मै रोता हूँ तो वजह सिर्फ तू होती है!
जिंदगी की हर एक सुबह कुछ नया लेकर आती है, और ढलने वाली हर शाम नया देकर जाती है।
ज़िन्दगी किसी की आसान नहीं होती है !!इंसान का हौसला उसे जीने की राह देता है !!
इंसान को अभी कुत्ते बहुत कुछ सीखना बाकी है।
“रिश्तो में रोज़ खुश रहकर आप अपनी हिम्मत को नही बढ़ा सकते। इसे आप बुरी परिस्थितियों का और चुनौतियों का सामना करके ही बढ़ा सकते हो।”
जिंदगी अच्छे से जीने के लिए होती है,लोगों ने ऐसे ही गुजार दी होती है।
छमता और ज्ञान को हमेशा अपना गुरु बनाओअपना गुरुर नहीं!
रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता,जो मुसीबत में हाथ थाम लें,उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है।
हिसाब किताब न पूंछ ए जिन्दगी, जब तूने भी सितम न गिने तो हमने भी जख्म न गिने !
धोखा खाने का डर उन्हीं दो लोगों से होता है, एक तो जिन्हें आप जानते नहीं और दूसरा जिसे आप अच्छे से जानते हो।
उनकी नादानी की हद ना पूछिए जनाब,हमें खोकर, हमारे जैसा ढूंढ रहे हैं वो!
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब, शायद मैंने इश्क नहीं नौकरी कर ली !
“यदि तुम 100 तक जिओगे तो मै 99 दिन जीना चाहूँगा, ताकि मै तुम्हारे बिना एक पल भी नहीं रह सकू।”
इस दुनिया में मोहब्बत काश न होती,तो सफर ऐ-ज़िन्दगी में मिठास न होती,अगर मिलती बेवफा को सजाए मौत,तो दीवानों की कब्रे यूँ उदास न होती।
“विश्वास को केवल कमाया जा सकता है, और यह निश्चित समय के बाद ही कमाया जा सकता है” ~ अर्थर एशे
अगर रिश्ते में भरोसा न हो तो ये ऐसा ही है जैसे पेट्रोल के बिना कार।
किसी ने मुझसे पूछा ज़िन्दगी कैसे बर्बाद हुई, मैंने ऊँगली उठायी और मोबाइल पर रख दी.
न चाहतों का, न ये दौलतों का रिश्ता है,ये तेरा मेरा तो बस आंसुओं का रिश्ता है!
दिल नाराज नही था मेरा पर तुमने, मुंह फेर लिया था हमे देखने से !
अरे तू मेरी ज़िन्दगी है, और तू ही मेरा नसीब है, शायद इतनी तू भी मेरे करीब नहीं, जितना तू मेरे करीब है ।।
जिंदगी की भी अलग ही कहानी है,मेरे तो कुछ बड़ा करने के हौसले खानदानी है।
जिंदगी को कभी तो खुला छोड़ दो जीने के लिए… क्योंकि,बहुत संभाल कर रखी चीज वक्त पर नही मिलती.!
“रिश्ते विश्वास की डोर पर टिके होते हैं, अगर आपको रिश्तों में जासूसी करने पड़े तो बेहतर यही है कि आप वह रिश्ता तोड़ दें”
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है !!और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!
😎जिस Din Humne☝हमाRa☝ 🕶️Royal 😎Andaaj😎 दिkhaया😏 ☝️उस Din👉Ye Attitude waली👸 👸Girls👭Khade khede👸 👯🌹ढेर Ho Jayegi🌹👯
“अगर आप दुनिया में किन्ही तीन लोगों पर भरोसा कर सकते हैं, तो यकीन मानिए आप पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा भाग्यशाली इंसान हैं” ~ सेलेना गोमेज
अगर आप खुद पर भरोसा नहीं करते तो आप किसी और पर भी भरोसा नहीं कर सकते।
जो कुछ होता है सब कुछ अच्छा होता है, ये दुनिया में हर कोई नही सच्चा होता है।
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर, आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है.
चंद सिक्को की मज़बूरी ही है,जो खुद का बच्चा रोता छोड़ कर,एक माँ अपने मालकिन के बच्चों को,रोज खिलाने जाती है!
अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.
तुझे मेरी याद नहीं आती, तो ना आये,बस मुझे तेरी याद आती, ये तुझे पता चल जाए!
“वह व्यक्ति जो छोटी छोटी चीजों में आपके भरोसे की परवाह नहीं करता, उस व्यक्ति पर बड़े कार्यों के लिए भरोसा नहीं किया जा सकता” ~ अलबर्ट आइंस्टीन
रुह से रुह मिलें तो कोई बात बनेवरना मोहब्बत का क्या मजा.!
जिंदगी में इतनी निष्ठा से मेहनतकरना कि सफलता जरूर मिले औरइतने सफल जरूर होना कि दूसरों केलिए प्रेरणा स्त्रोत बन सको.
आज वो पागल बोला, – महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनीमैंने भी कहा सस्ती तो मैं काजल भी नहीं लगाती !!
जब इंसान अंदर से टूट जाता हैतो, बाहर से खामोश हो जाता है!
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा, कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते.
इंसानो से ज्यादा इज्जत तो कुत्तों की है, कुत्ते आलीशान महलों में पल रहे हैं और इंसान गरीबी में मर रहे हैं।
बड़े ही अजीब होते है जिंदगी के रास्ते, कोई रोते है तो कोई है हंसते।
ये देख दूसरा दोस्त बोला की, ”अरे मुर्ख, तुमने ये क्या कर दिया। अब हम यहाँ से आगे कैसे जायेंगे..?”
Seema🥀 ईश्वर: मम न्यायदाता ,❤️ योगक्षेम वगाम्यहम् 🥀🌹 Himachali 🌻 hp (32) Dog Lover 🐕🐶🐩 18🌚 Live😊…love🖤.. laugh 😂
दुश्मन इतनी आसानी से,कहाँ मिलते हैं !!बहुत लोगों का,भला करना पड़ता है !!
जिंदगी हर किसी को कुछ नया सिखाती है, हर इंसान के हुनर को निखारती है।
प्रेम तुझं खरं असेल तरजीव तुझ्यावर ओवाळेल तीस्वत:च्याचं भावनांचं मनशेवटी ती मारेल तरी कीती..
“मैं उन लोगों की इज्जत व कद्र करता हूं, जो मुझे सच बताते हैं, भले ही वह कितना भी कठोर क्यूं न हो”
जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं,जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो.
¶¶→ अपनी_तो_एक_हि पेहचान_है. 😀 हस्ता_चेहरा_शराबी_आंखे_😉 ★_ नवाबी_शान 😎 और दोस्तो के लिये ,,, 🔫 ★ Jäãñ ★ 🔫 … 😎¶¶
वो करीब बहुत है मगर कुछ दूरियों के साथ,हम दोनों जी तो रहे है पर बहुत सी मजबूरीयों के साथ!
जीवन की यही सच्चाई है, हर किसी में एक न एक अच्छाई है।
विश्वास जब खुद पर होता है,कुछ नया करने का मौका होता है।
तेरे मिलने की आस न होती तो ज़िन्दगी आज यूँ उदास न होती मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी तो हमको आज तेरी तलाश न होती.
जब किसी को “दोस्त” या रिश्ते के रूप में चुनते हैं, तो बहुत_सावधान रहें। क्योंकि, यहां असली #चेहरे वाले भटकने वाले कम हैं।
आज डोळ्यांना रडावेसे वाटते,आठवणीत तुझ्या रमावेसे वाटते,इतके प्रेम केलेस तु माझ्यावर,की आयुष्यभर तुलाच पाहावेसे वाटते.
एक वफादार डाॅगी के अलावा, ऐसा कोई भरोसेमंद जीव नही है जिसने कभी किसी का भरोसा नही तोड़ा हो।
किसी के भरोसे को और अपने दिल को कांच की तरह संभाल कर रखना पड़ता है, वरना टूटने में समय नहीं लगता।
“🌹💑 मैंने आज ढुआ में उस चाँद से अपने चाँद की चाँदनी ताउम्र माँगी है। – ShikhaPari 💑🌹”
सीख लिया जिंदगी में कैसे है जीना,हर रोज कुछ ना कुछ करना।
“वो व्यक्तित्व की मीटिंग दो केमिकल पदार्थ के सम्बन्ध की तरह होती है, यदि उनमे कोई अभिक्रिया होगी तो दोनों रूपांतरित होंगे।”
प्यार किया तुझको दिलोजान से,इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया.
हर रोज कुछ न कुछ करते है,जिंदगी अच्छे से जीते है।
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,हमने हर दम बेवफाई पायी है,मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,हमने हर चोट दिल पे खायी है।
प्यार तो वो बेहद करते है हमसे, बस उन्हें जाताना नहीं आता, उनकी आँखे पड़ लेते है हम भी, बस हमें बताना नहीं आता ।।
कुछ रिश्ते बस online होते हैं,पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं,फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है।
❤️जहाँ Care मिलती है ना वहाँ Love हो ही जाता है….❤️