Love Yourself Shayari In Hindi : सभी को खुश तो, भगवान भी नहीं रख सकता, फिर आप तो केवल एक इंसान हैं ! जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है, बस एक तेरी वफा चाहती है !
अकेला छोड़ ही रही हो तो पहले इसकी वजह तो बता दो। Akela chod hi rhi ho to pehle iski wajah to bta do.
“ दूसरों से प्यार करनाकितना आसान होता है,खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ…!!
जब आप खुद से प्यार करने लगोगे तब दुनिया भी आपसे प्यार करने लगेगी।
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
तुम्हे जो देखा था पहली बार तो दिल बोला,यही है वो शख्स जिसके साथ सारी उमर बितानी है।
मैं वो चीज़ हूँ!!! जो बोलकर नहीं❌ ! करके दिखाने में भरोशा रखता है…
हम अपने अंदाज मे जीते है,ये अपना ज्ञान,कही ओर जाके दो..Hum apne andaaz me jeete hai,Ye apna gyaankahi aur jake do..
अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो उन्हें जाने दें, क्योंकि अगर वे वापस आते हैं, वे हमेशा से आपके थे. अगर नहीं लौटते तो वे कभी आपके नहीं थे.
जो छोड़ दिए बोझ थे .जो पास है वो खास है…
अच्छा वक़्त जरूर आता है,मगर वक़्त पर ही आता है.
– अपने आप पर विश्वास करें जब कोई और नहीं करता है।
जीने का बस यही अंदाज रखों जो तुम्हें ना समझे उसे #नजरंदाज करों !?
अगर हम जैसे शरीफो ने दादागिरी शुरु करदी तो,इन हसिनाओ को कोन संभालेगा.
“प्रेम के अस्तित्व के लिए, सम्मान मौजूद होना चाहिए।” – जेसिका एलिजाबेथ ओपर्ट
मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ, इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ !!
हम विश्वास भी उन लोगो पर करते है,जिनका #विश्वास दुनिया नहीं करती !!Ham vishvaas bhi un logo par karate hai, Jinaka vishvaas duniya nahin karati.
“स्वायत्तता स्वाभिमान के लिए केंद्रीय है।” —कॉन्स्टेंस ई. रोलैंड
“तलाश मेरी खत्म होती नहीं, मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ।”
अक्सर वही कमाल करती है, जो मुल्यवान होती है।
दुनिया में सबसे बड़ी बात खुद को जानना है। – मिशेल डी मोंटेनग्यू
सिर्फ इज़्ज़त करना नहीइज्जत उखाड़ना भी आता हैं मुझकों…Sirf ijjat karna nhi,Ijjat ukhaadna bhi aata hain mujhko…
#समय_#समय की बात हैआज आपका है तो उड़✈️ लीजियेजिस दिन हमारा आयेगा $उड़ा देंगे 🔫
दुनिया में सबसे बड़ी बात खुद को जानना है। – मिशेल डी मोंटेनग्यू
“ जब बात खुद पर आती है,दुसरो के चेहरे पर मायूसीछा जाती है…!! “ हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं !लोग हमारे बारे में सिर्फअंदाजा लगा सकतें हैं…!!!
लोगो के पास बहुत कुछ है,मगर मुश्किल यही है कि,अपने भरोसे पर शक हैं,और अपने शक पे भरोसा।
गैरों से प्यार करके ही इंसान रोता है, इतना प्यार कभी खुद से नहीं होता है.
हाल तो पूछ लूं तेरा पर डरता,हूं आवाज से तेरी जब-जब सुनी,है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
“ फूल बनकर क्या जीना,मुरझा गए तो मसल दिए जाओगे,पत्थर बन के जियो,कभी तराशे गए तोभगवान कह लाओगे….!!
ठोकर लगने से चीज़ें भले ही टूट जाएं,पर इंसान ठोकर लगने से ही बनता है.
गिरकर उठना जिसके अंदर यह ताकत हैउस इंसान के अंदरहर चीज की काबिलियत है..!!
उसूलों नें मुझको इज़ाज़त नहीं दी… वरना उस ढँग से शायद… लड़ाई मैं जीत जाता…!!
जब खुद को पता होता है कि मैं सहीहूँ,तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
छोटी-छोटी बातों पर हमें अपना सम्मान करना आना चाहिए,ऊपर वाले ने हमें यूं ही तो नहीं बनाया होगा..!!
किसी को कोई परवाह नहीं कि आपका जीवन कितना मुश्किल है, अपनी ज़िन्दगी आप खुद लिखते हैं।
अपने Dreams के पीछे भागोलोग दौड़कर आपके पीछे भागेंगे.
ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क पर, ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा !
“ मैं लोगों से मुलाकातोंके लम्हें याद रखता हूँ,बातें भूल भी जाऊं परलहजे याद रखता हूँ….!!
“ रात को रो कर सोना और सुबह,उठकर किसी को महसूस न होने देना,जिन्दगी ये हुनर भी सीखा देती है…!!
जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं.
जीवन निराशा और चुनौतियों से भरा एक अंतहीन संघर्ष है, लेकिन अंत में आप एक हेयर स्टाइलिस्ट ढूंढ ही लेते हैं जिसे आप पसंद करते हैं.
यदि हम उन्हें खुद नहीं देते हैं, तो वे हमारा स्वाभिमान नहीं छीन सकते हैं। -महात्मा गांधी
कुछ अलविदा अच्छे होते हैं,जब आप पहले ही टूट चुके हों।
वक्त लगता है खुदको बनाने में,वक्त बर्बाद मत करो किसी को मनाने में..!!
एक छोटा सा फसाना…🤏अब क्या बताना !🤪
जब आप खुद की गलतियां स्वीकार करते हो तब आप पर कोई इल्जाम नहीं लगा सकता।
कोई किसी का ख़ास नहीं होता,अब दूसरों पर विश्वास नहीं होता,लोग तभी याद करते हैजब उनका टाइम पास नहीं होता।
जब पास में पैसा हो तोदुनिया साथ में मुस्कुराती है,अगर जेब खाली हो तोये दुनिया बड़ा दिल दुखाती है।
जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर तो देखिए,बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए।
गुस्सा चाहे दो पल का हो, प्यार भरा रिश्ता तोड़ देता है।
self love स्वार्थी नहीं है; आप वास्तव में दूसरे से तब तक प्रेम नहीं कर सकते जब तक आप यह नहीं जानते कि स्वयं को कैसे प्रेम करना है।
उसी में खासियत होती है, जिसमें बात कुछ खास होती है।
खुद ही को खुदा माना खुद ही सजदा किया,दिल टूटने का तो सवाल ही नहीं साहेब हमने खुद ही से इश्क किया..!!
खुद की पहचान,खुद को पहचान लेने केबाद ही बनती है।
– अपने आप पर विश्वास करें, और किसी को भी अपने रास्ते में न आने दें।
गलती इंसानों से ही होती है आप एक इंसान हैं तो,अपनी गलतियों को भुलाकर इससे कुछ सीखिए और आगे बढ़ते रहिए..!!
खूबसूरत सा वो पल था… पर क्या करें वो कल था।
“ कभी इसका दिल रखाऔर कभी उसका दिल रखा,इस कश्मकश में भूल गये,खुद का दिल कहाँ रखा….!!
आप वास्तविक होने के लिए पैदा हुए थे, संपूर्ण नहीं। आप यहां आप बनने के लिए हैं,
“ मुश्किलों में कोई साथन दे तो मायूस न होना,इस जिंदगी में खुद सेबढ़कर कोई हमराही नहीं…!!
क्यो तेरे ना होने पर भी मुझे, तेरे होने का एहसास हो रहा है, कहीं मुझे फिर से, तुझसे प्यार तो नहीं हो रहा है।
“ जिंदगी बेहद आसान हो,अगर हर शख्स एक दूसरे से और खुद से,प्यार करने की कला सीख जाए…!!
“कभी-कभी भगवान आपको वह नहीं देते जो आप चाहते हैं, इसलिए नहीं कि आप इसके लायक नहीं हैं, बल्कि इसलिए कि आप बेहतर के लायक हैं।”
खौफ तो कुत्ते बनाते है,पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है….Khauf toh kutte banate hain,Par dahshat hamesha sher ki hi hoti hain….
ये नफरत नहीं फितरत है मेरीजिसे छोड़ दिया उसे छोड़ दिया.
ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारिफ करे,लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न कहें।
ज़िन्दगी एक ना ठीक होने वाली बीमारी है.
खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार💞हो जायेगा, खुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा !
इस बात को हमेशा याद रखें कि,आपकी इच्छा के बगैर किसी के पास यह अधिकार नहीं है,कि वह आपको हीन महसूस करवा सके।
“ जिंदगी बड़ी खूबसूरत हैगले लगाकर देखिये,उदासी की धूल हट जाएगीमुस्कुराकर देखिये…!!
जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर, शक्स एक दुसरे से और खुद से, प्यार करने की कला सिख जाये !
“ मैं लोगों से मुलाकातोंके लम्हें याद रखता हूँ,बातें भूल भी जाऊं परलहजे याद रखता हूँ….!!
कई अच्छी आदतें है मेरी जिनकी वजह से,मैं अकसर ही मुसीबत में पड़ जाता हूँ..!!