Love Shayari In Hindi : एक सपने की तरह सजा कर रखुअपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखुमेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्नाज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु। हर पर्वत को झुका नही सकते,हर दरिया को सुखा नही सकते,तुम हमे भूल जाओ भले ही,लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।
रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,निकलते हुए आंसुओं से भी मुस्कुरा लेंगे हम।
यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में, घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है,प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है,जब जमाना ही पत्थर दिल है,फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है।
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी..तुझे ही देखने की चाहत रहती है…।
कोई और तुम्हें ना मांगे….ये भी दुआ मांगते हैं हम…!
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में, मग़र तेरेदीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं.
एक सपने की तरह सजा कर रखुअपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखुमेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्नाज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़भारी हैं खों ना जाऊ कही मैं, येजिम्मेदारी तुम्हारी है..!
एक तेरे साथ होने से,सारी दुनिया हसीन लगती है…!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं, बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !
दुआओं में मांगने से,मिल जाता अगर कोई शख्सखुदा कसम हम तेरे सिवा,कुछ और न मांगते..💕
करनी है ख़ुदा से एक गुजारिशतेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,हर जनम मे साथी हो तुम जैसाया फिर कभी जिन्दगी ही ना मिले।
माना बहुत परेशान करते है..पर प्यार भी हद से ज्यादा करते है..।
कितना आसान ये सफर होगाजब तू मेरा हमसफर होगा।
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे, क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं।
हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते,जुदाई में आपके रोना नहीं चाहते,आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर,हम भी किसी और के होना नहीं चाहते।
कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं, !मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है!
उस चांद को बहुत गुरूर है,कि उसके पास नूर है।अब मैं उसे कैसे समझाऊं,मेरे पास कोहिनूर है।❤️🥰🥀
जैसे चांद के होने से रौशन येरात है,हां तेरे होने से मेरी जिंदगी मेंवैसी ही कुछ बात है।🌹
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
कुछ खोए बिना हमने पाया है,कुछ मांगे बिना हमें मिला है,नाज है हमें अपनी तकदीर पर,जिसने आप जैसी जान से मिलाया है।
कर सितम कितने भी मुझ पर,इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,ख्वाहिशें तो अधूरी बहुत सी हैं मगर,आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी।
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।
न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये, मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये, और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे, हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये!
शोर न कर धड़कन जरा थम जा कुछ पल के लिए बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उनका ख्वाब आया है !
तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी,हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी,और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है,बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी।
मोहब्बत तो जीने का नाम है,मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…❣️🌹
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैहमें हर पल उनकी याद आती हैदिल पूछता है बार – बार हमसेके जितना हम याद करते है उन्हेंक्या उन्हें भी हमारी याद आती है।
तेरा होना ही मेरे लिये खास है,तू दूर ही सही मगर मेरे दिल केपास है।
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है, तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
माना बहुत परेशान करते है तुम्हे,लेकिन प्यार भी हद से ज्यादा करते हैं..!
खुशी दे, या गम दे दे मगरदेते रहा कर,तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़अच्छी लगती है।❣️
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह, मत पूछना मालूम नहीं मुझे !💚
बहुत होंगे दुनियां में तुम्हें चाहने वाले,मगर, इस पागल की दुनियां ही तुमहों …❣️❣️
सुबह उठकर तुम्हारा मैसेज देखनारेगिस्तान में पानी देखने के बराबरख़ुशी देता हैं..।
हश्र ना पूछो मेरी धड़कनों का तुम जोपास होती हो तो थम सी जाती हैं।और ना हो तो सुकून कहां पाती हैं
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।
बात ये है कि बात कोई नही है, मैं अकेला हूँ मगर साथ कोई नहीं है।
ये जो हर बात पर नाराज होते है, ना वही लोग सबसे, ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !
सबको मेरे बाद रखियेगा,आप मेरे है, ये याद रखियेगा..!
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
कुछ खास नही इन हाथों की लकीरों में, मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है।
“तुम ” अगर जानना चाहतें हों मेरे दिलमें कौन हैं तो पहला लफ्ज़ दुबारा पढ़लों ।
तुम मेरा वो पल हो,जिसका मुझे हर पल इंतजार रहता है…!
जब भी दिल करे मेरे दिल की धड़कने सुन सकती हो, ये नादान हर पल तुझसे प्यार करने की ज़िद्द करता है।
एक लड़का तेरी पसंद की चीज़ों कोघंटों तक बाजारों में ढूढ़ता,ये वही लड़का है जिसे अपनी कमीजका नाप तक याद नही..!
मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है,अब तुमसे,हम खुद को भूल सकते हैंपर तुम्हे नही !!😇💞💞🌹🌹
नजरें तलाशती हैं जिसकोवो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,मिलती है दुनिया सारी,ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️
मोहब्बत सूरत से नही होती,मोहब्बत तो दिल से होती है,सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती है,जिनकी कद्र दिल में होती है।
काश तू नजर भर दिख जाये कहीं,आज ये दिल मुस्कुराने की जिद में है. . ! !
ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।
कितना चाहते है तुमको ये कभी कहनही पाते बस इतना जानते हैं की तेरेबिना रह नही पाते💞💞
जैसे चांद के होने से रौशन येरात है,हां तेरे होने से मेरी जिंदगी मेंवैसी ही कुछ बात है।🥀
बहुत प्यार आता है उस परजब वो रोते हुए कहती हैं ।बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गएतो.😘💯❤️
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते,तुम मुझे बस मेरे लगते हो…….!!💔🥀
उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं, कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं, जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से, हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं.
छोड़ने की वजह हजार होने पर भी,किसी एक अच्छाई को सोच के साथरहना भी इश्क़ हैं…।
हर पर्वत को झुका नही सकते,हर दरिया को सुखा नही सकते,तुम हमे भूल जाओ भले ही,लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।
ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब है, मोहब्बत आज भी तुमसे बेइंतहा बेहिसाब है।
आपका साथ जब सेहमने पाया है,खुद को बेहद खुशनसीबपाया है.🌹
तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद सेतुम देर से मिले इतना नुकसान हीकाफी है❤️🥀
बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशोंकी Listपहली भी तुम औरआख़री भी तुम।
मुझसे गुस्सा करके जब वो थक जाती है,तब मेरे ही कांधे पर सर रखकर वो सो जाती है..।
जिसे सोचकर ही दिलखुश हो जाए वो प्यारा सा एहसासहो तुम .!!💕❤️
और क्या सबूत चाहिए मोहब्बत काएक लापरवाह लड़का तुम्हारी इतनीपरवाह कर रहा है !
सारी दुनिया से किनारा कर के,हमने रखा हैं खुद को तुम्हारा कर के 🥀❣️
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना, तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं, इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
साथ होना जरूरी नहीं, एहसास होना जरूरी है,दूरिया चाहे कितनी भी क्यों ना हो,एक दूसरे पर विश्वास होना जरूरी है..!!