1436+ Love Judai Shayari In Hindi For Girlfriend | जुदाई शायरी

Love Judai Shayari In Hindi For Girlfriend , जुदाई शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 31, 2023 Post Updated at: October 10, 2023

Love Judai Shayari In Hindi For Girlfriend : याद तुम रोज आते हो। पर जिकर मैं करता नहीं। ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं। हम रोज उसकी याद में तड़पते रहते हैं। उसकी चाहत में रोज सपने देखा करते हैं।

उल्फत बदल गई, कभी नियत बदल गई,खुदगर्ज जब हुए, तो फिर सीरत बदल गई,अपना कसूर दूसरों के सर पर डालकर,कुछ लोग सोचते हैं, हकीकत बदल गई।

खुदा हमको कभी ऐसी जुदाई ना दे उनकी  यादों से कभी हमको रिहाई  ना दे दुआ  करना दोस्तों मुझे ऐसी जन्नत ना मिले जहाँ से मेरा प्यार मुझे दिखाई ना दे

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर देख तेरी बेवफाई की बात बादलों तक जा पहुंची !!

तुम्हारा दुःख हम सह नहीं सकते भरी महफ़िल में कुछ कह नहीं सकते हमारे गिरते हुए आंसूओ को पढ़ कर देखो वो भी कहते है की हम आपके बिना रह नहीं सकते

आपकी याद दिल को बेक़रार करती है नज़रे आपकी तलाश बार बार करतीं है आपसे दूर होंकर कोई गिला नहीं हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार।

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह, न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है,दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे,काँच का खिलौना टूट कर चूर चूर होता है।

तेरी यादों में इस दिल की तड़प बताएं कैसे, तुमसे इश्क़ है इतना दिल चीर कर दिखाए कैसे

दिल के सेहरा में कब आलम-ऐ-तन्हाई है जब भी देखा तेरी तस्वीर नजर आई है

बस सुना था जुदाई के दर्द का किस्सा हमने, आज वो गया तो जाना कि वो तकलीफ़ कैसी है।

तेरे बिना मेरी ज़िंदगी अधूरी है, तुम मेरे सबसे प्यारे इरादे हो।

दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती हैं मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आकर यू तड़पाया ना करो,

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है। आता जाने क्यो हालेदिल बताना नहीं आता। क्यों साथी बिछड़ जाते हैं हमसे। शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

जब तुझसे बिछड़े, तो दिन भी अजीब थे,दूर होकर एहसास हुआ, हम तेरे कितने करीब थे.

नफरत भी नहीं है गुस्सा भी नहीं हूं,पर तेरी जिंदगी का अब हिस्सा भी नहीं हूं !

ऐसे ही थी बहुत सी मजबुरियाअब और भी बढ़ गयी हैं दुरिया

किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे पर ऐतबार भी इतना करना की शक न रहे वफ़ा इतना करना की बेवफाई न रहे और दुवा इतना करना की जुदाई न रहे

तेरे कानों से तेरी गर्दन तक मेरी उंगलियों का सफर ..लफ्जों में लिख सके इस कलम की औकात नहीं.. ❤️

कभी तुम्हारी याद आती हैं तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं, मुझे सताने के तुम्हें तरीके तो बेहिसाब आते हैं।

दिल से नहीं जाती वो शाम जुदाई वाली,भूल गया हु ईद मिट गयी है अपनी दिवाली

तुमको देखा तो फिर चांद को ना देखा, चांद कहता रह गया मैं चांद हूं मैं चांद हुं।

हम वो नहीं जो मतलब से याद करते हैं। हम वो हैं जो रिश्ते से प्यार करते हैं। अपका पैगाम आये या ना आये। हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।

कभी याद आये तो पूछना मेरे धडकते दिल से… कि किस धडकन के लिए ही से धडकता था… की तेरे उदास होने से ये कैसा तडपता था…

जुदाई का डर आपको अपने रिश्ते को और बेहतर बनाने में मदद करता है।

उसने Bewafai में सभी हदें पार कर दी, मोहब्बत का नाटक हमारे साथ और वफ़ा किसी गैर के साथ।

किसने कहा कि वो मेरा हमसफ़र नहीं हैजब भी निकल जाता हु राहो पे,उसकी यादों का सिलसिला हमेशा साथ होता है।

मालूम सबको है जिंदगी बेहाल है,. लोग फिर क्यों पूछते है कहो क्या हाल है?

आप तो चले जाओगे मगर कैसे जिएंगे हम, आपकी जुदाई का जहर कैसे पियेंगे हम, आप भले ही भुला देना मुझको मगर, न भूले से भी कभी अपने ग़म सियेंगे हम।

अपनी मोहब्बत का यकीन भी कैसे दिलाऊं अब मैं तुम्हें बस इतना कहूंगा कि तुमसे दूर रहकर ऐसा लगता है जैसे इस रूह से जान ही अलग हो गयी है ।

हमने हॉर्स खुद ही संभाला है क्योंकि हमने जिसको भी दिल चलेगा या हमें उसी ने दिल सेनिकाल सजा के रखना अपने घमंड को अपने

पता नहीं कितनी मोहब्बत हो गई है तुमसे गुस्सा होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है । I Miss You

चाँद की तरफ देख के फरियाद मांगते है हम जिंदगी में बस तेरा प्यार मांगते है भूल के भी कभी मुझसे दूर मत जाना हम कौनसा तुझसे तेरी जान मांगते है

वफा करने से मुकर गया है दिल,#अब प्यार करने से डर गया है दिल,# अब किसी शहारे की बात मत करना,#झूठे दिलासों से भर गया है दिल।

प्यार लेने और देने की प्रक्रिया पर निर्भर नहीं होना चाहिए! ये साथ रहे या जुड़ा बर प्यार करने और देने पर निर्भर होना चाहिए

हर मुलाकात का अंजाम जुदाई क्यों है, अब तो हर वक्त यही बात सताती है हमें !

जब तक मिले न थे जुदाई का था मलाल,अब ये मलाल है कि तमन्ना निकल गई।

आजकल बड़े खुश रहते है वो रकीब जो मिल गया पुराना, यूं ही नहीं जुदा हुए हम कुछ तो था जुदाई का बहाना।

उनकी तस्वीर सीने से लगा लेता हुजुदाई का गम खुद से बचा लेता हुकभी ज़िक्र हो जाए उनका,हँस कर भीगी पलकें चुरा लेता हु

लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं, हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं, आँखे मेरी पढ़ लो कभी,हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं.

लाजिम था की देखो मेरा रास्ता कोई दिन और तन्हा गए क्यों अब रहो तन्हा कोई दिन और

तुम खफा हो गए तो कोई खुशी न रहेगी,तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी न रहेगी।

मै मतलबी नहीं जो चाहने वालो को धोखा दू बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं है

मेरी ये चाहतें आप से अलग कब हैं,#दिल की बातें आप से छुपी कब हैं।

एक नाम, एक ज़िक्र ,एक तुम , एक तुम्हारी फ़िक्र, बस यही तो है इश्क़ मेरा ज़िन्दगी मेरी !!

फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।

हर वक्त तेरे आने की आस रहती है,हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,सब कुछ है यहां बस तू नही,इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।।

आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा दिखाई दे, वो चेहरा हो तुम.! ❤️🌹

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,एक गहरी सी खामोशी है खुद ही के अंदर…

ये बेवफा😔 वफा💑 की कीमत क्या जानेये बेवफा😔 गम-ए-मोहब्बत💘 क्या जानेजिन्हें मिलता है हर मोड पर नया हमसफरवो भला प्यार❤️ की कीमत क्या जाने

” बताने की बात तो नहीं है , पर बताने दोगे क्या , इश्क त़ बेपनाह है तुमसे पर जताने दोगे क्या I ”

तू मोहब्बत नहीं इबादत है मेरी, तू जरुरत नहीं जीने की आदत है मेरी, बन गया हूँ तेरी यादों का कैदी, अब तो बस तू ही जमानत है मेरी।

तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।

मत किया करो जुदा होने की बातें, ऐसा ख्याल ही ज़हन में तबाही मचा देता है।

मुझे उसके पहलू में आशियाना ना मिला उसकी ज़ुल्फ़ो की छाओ में ठिकाना ना मिला कह दिया उसने मुझको बेवफ़ा जब मुझको छोड़ने का उसे कोई बहाना ना मिला।

तेरे एक फैसले ने दर्मिया हमारे.ज़िन्दगी भर का फासला कर दिया।

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है, तेरी याद बहुत बेकरार करती है, वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे, नज़रें तलाश उनको बार-बार करती है !

#कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तेरे बगैर अगर तू देख ले तो कभी# तन्हा ना छोड़ती# मुझे

मुझे भी सिखा दोभूल जाने का हुनर,मैं थक गया हूं, हर लम्हाहर सांस तुम्हे याद करते करते।

प्यार ना करना किसी से सहन नहीं होगा जुदा हो गये तो फिर जीने का मन नहीं होगा।

हमे तो प्यार के दो लफ्ज़ भी ना नसीब हुए,और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम।

मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है, बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं।

बहुत कुछ बदल गया मेरी ज़िंदगी में, एक तेरे आने के बाद फिर जाने के बाद !

हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ, हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ, सुना करते थे गजलों में जुदाई की बातें, खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ.

उसे खोने के डर से कभी पाया ही नहीं हर पल उसकी याद में तड़पता रहा पर उसे कभी बताया ही नहीं

मेरे से अपनी मां को दिया और किसी ने भी तकलीफ नहीं किसी ने भी आकर तकलीफ नहीं पूछना bewafa heart touching

कमाल की अदा है उसमें वार भी दिल पर और राज भी दिल पर !!

इसलिए ये महीना ही नहीं शामिल उम्र की जंतरी में हमारी उसने एक दिन कहा था की शादी है इस फरवरी में हमारी

ना जाने मेरी #मौत कैसी होगी.. पर ये तो तय है.,तेरी जुदाई# से बेहतर होंगी.

बहुत भीड़ है इस मोहब्बत के शहर में,एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिलता।

मुझे रुलाकर सो जाना तेरी आदत बन गई है जिस दिन मेरी आँख ना खुली उस दिन तुझे नींद से नफरत हो जायेगी

ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे ये रूठे हुए लोग मुझसे मनाये नहीं जाते

Recent Posts