1571+ Love Hurt Shayari In Hindi | Hurt Shayari

Love Hurt Shayari In Hindi , Hurt Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: October 9, 2023

Love Hurt Shayari In Hindi : हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया तसल्ली सी हुयी जब देखकर मुझे तुमने चेहरा घुमा लिया पहचानते हो आज भी मुझे क्या ये भी कुछ कम है

वो याद आये भुलाते भुलाते,दिल के ज़ख्म उभर आये छुपाते छुपाते,सीखा था जिसे देख के मुस्कुराना,उसी ने आज रुलाया हँसाते हँसाते।

मुस्कराने से शुरु और, रुलाने पर खत्म,ये वो जुल्म है, जिसे लोग मोहब्बत कहते है।

रह में चले ये सोच कर के किसीको अपना बनना लेंगे,मगर इस तम्मना ने ज़िन्दगी भर का मुसाफिर बनना दिया।

दर्द तो बिछड़ने का सब को होता है । मगर दर्द दिल किसी किसी को होता है

वो लोग अक्सर बदल जाते है जिन्हे आप हद से ज्यादा प्यार और इज्जत देते है।

टुटते हुवे तारे से भी तुझें मांगा हें ओर बता तुझसे कैसी मोहोबत करू…🙂🍁

तूफान आने भी ज़रूरी हैं जीवन में क्यूंकि तभी पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ता है कौन हाथ छोड़ देता है ।

नहीं खाई अगर ठोकरें सफर में, तो मंजिल को अहमियत कैसे जानोगे अगर नहीं टकराए गलत से तो सही कैसे पहचानोगे।

मिल जाए मुझे चाहे बिछड़ने के लिए वो आये दिल तोड़ने के लिए कहता है ना जाने उसकी शकल-ओ-सूरत कैसी होगी ना जाने वो किसी से इश्क़ कैसे करता है

ऐ दिल समझा कर तू इस बात को, तू जिसे खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता।

बिछड़ते वक्त, मेरे सारे ऐब गिनाये उसनेसोचता हूँ जब मिला था, तब कौन सा हुनर था मुझमें

इ सितमगर, कदर किया होती हैं,तुजे वक़्क़त बताएगा!साँसोका टूटजाना तो आमबात हैं,जहा अपने बदलजाये मोत तो तब आती हैं।

शाख से तोड़े हुए फूल नेहंस कर ये कहा,अच्छा होना भी बुरी बात हैइस दुनिया में।

गुज़र रहे हैं उम्र के उस पहर से ख्वाहिशें जहाँ ज़रा रंगीन होती हैं शरारतों के बाद वाला सफर है ये जहाँ गलतियां भी संगीन होती है

टूट कर गिरा एक तारा आंगन में के ख्वाहिश नसीब से हार गयी मुमकिन है के मैं भूल जाता उसे पर जाते जाते वो पागल मुझे कर गयी

प्यार इतना हो गया है तुमसेकि जताने के लिए हमेंसांसो की नहीं तुम्हारी जरूरत है

हर इंसान अपनी जिंदगी में हीरो हैबस कुछ लोगों की फिल्म रिलीज़ नहीं होती

यह बात को जानकर हमें बड़ा Hurt होता है जब हम महसूस करते हैं कि आप किसी के लिए उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं जितना आपने उम्मीद की थे।

“दिल को हर्ट होना ऐसे है जैसे किसी ने दिल को तोड़ मोड़ दिया हो, दिल को पेपर की तरह फाड़ दिया हो, मगर फिर भी ये दिल पूरी तरह बर्बाद नहीं होता। Atalanta

थक चूका हु अपना दर्द छुपाते छुपाते, अब होठ भी जलने लगे है मुस्कुराते मुस्कुराते।

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले, कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले.

कर देना माफ़,अगर Dukhaya हो दिल तुम्हारा…क्या पता Kafan में लिपटा मिले,कल ये यार तुम्हारा।

सितम की ये इन्तेहाँ देखे ज़माना भी,कि जिसपे मरते थे उसी ने मार डाला।Sitam Ki Ye Intehaan Dekhe Zamana Bhi,Ke Jispe Marte The Usee Ne Maar Dala

चांद से भी हसीन आपका चेहरा लगता है, इसीलिए इस चेहरे पर मेरा ये दिल धड़कता है !

छोड़ दिया जो जमना हमने,किसी से इश्क़ जाताना हमनेइश्क़ में बदमास हो गए थे हम,अब छोड़ दिया सतना हमने।

रिश्ता चाहे कोई भी हो, पासवर्ड बस एक ही है विश्वास..!!

तमाशा न बना मेरी मोहब्बत का कुछ तो लिहाज़ कर अपने किए वादों का

कहानी हमारी हम ही को पता हैं, बर्बाद जवानी हमीं को पता हैं । सबको पता है कि हम ज़िंदा हैं , मगर कैसे हैं ज़िंदा हम ही को पता हैं ।

जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।

तकलीफतो ज़िन्दगी देती हैं, मोतको तो लोगोने यूही बदनाम किया हैं!

सितम सह कर भी कितने गम छिपाए हमने,तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाए हमने,तू छोड़ गया जहाँ हमे राहों में अकेला,तेरे दिए जखम हर एक से छिपाए हमने।

दीवारे जानती हैं मंज़र दिल का मेरे अब तो हाल-ए-दिल भी बताया नहीं जाता बाद तेरे कोई मेरा हो नहीं पाया मुझसे किसी और को सताया नहीं जाता

अदा है ख्वाब है तस्कीन है तमाशा है,मेरी इन आंखों में एक शख्स बेतहाशा है

हमें कोई भी खा ले हम वह खीर नहींअब सिर्फ पैसे से प्यार हैजिंदगी में कोई हीर नहीं..

मुझे उदास कर रहे हो जाओ ना मतलब की बात कर रहे हो जाओ ना हार कर आये हो अपना इश्क़ तुम बहुत परेशान लग रहे हो जाओ ना

मेरी दुनियां में आए तुम मुबारक इश्क़ हो तुमको सजाकर घर मोहब्बत का जलाना भी ज़रूरी था

हमे इतना वक्त ही कहाँ की हम मौसम सुहाना देखे,जब तेरी याद से निकले तभी तो मौसम सुहाना देखे।

एक हसरत थीकी कभी वो भी हमे मनाये..पर ये कम्ब्खतDil कभी उनसे रूठा ही नही।

एक रास्ता इश्क़ का एक ज़िन्दगी का हमने इश्क़ करना मुनासिब समझा भर गया वो उसे दूर जाना था हमने दूर जाना ही मुनासिब समझा

पानी से भरी आंखें लेकर वह मुझे आंखों घूरता ही रहा,वो आईने में खड़ा शख्स बहुत परेशान था।

तेरी रूह का दुश्मन साथ तेरे होगा अब जो होगा साथ तेरे बाद मेरे होगा आँखों से आंसू नहीं याद बहेगी मेरी तुझे मुझ पर यकीन बाद मेरे होगा

बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे….अगर मुझे उनकी याद आ गई,तो मुकाबला बराबरी का होगा….

जिस तरह मैंने तुझें चाहा,कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…Jis tarah maine tujhe chaha,Koi aur chahe toh bhool jana mujhe…

बेशक ही वो शतरंज में माहिर रहे होंगे.. क्योंकि उनकी चाल पर हजारो फ़िदा है..!

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है.!!

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, ना खुद रहो उदास न दूसरों को रहने दो.!!

तबाह हूँ तेरे प्यार मेंतुझे दूसरों का ख्याल है,कुछ मेरे मसले पर भी गौर करयहाँ तो किसी के जिंदगी का सवाल है.

शर्मा कर झुक रही है हमारी निगाहेंकहा था ना की इतने पास मत आओ

मर गया है दिल मेरा खून पिला कर क्या करना ज़हर मुझे भी देदो अब ये घर बचा कर क्या करना

क्या तुझ पता है कि कितने शिद्द्त से मैंने मोहब्बत की है, मैंने अपनी जिंदगी की तमाम खुशियों की ठोकर मार दी है.

कितनी भी करो गुजारिशे लाखों दो हवालेबदल ही जाते हैंआखिरकार मतलब से बात करने वाले.

कोशिश भी नहीं की पलटने की तुमने कहते थे चांद तारे तोड़ लाओगे मुझको बस एक किस्सा बना दिया अब तुम नहीं कहानी बनाओगे

याद आती है तो ज़रा खो जाते हैं, आँसू आँखों मे उतार आए तो रो जाते हैं, नींद तो आती नही आँखो में, लेकिन ख्वाब में आप आओगे सोचकर सो जाते हैं.

ना कोई हमदर्द, ना ही कोई दर्द था, अचानक एक हमदर्द मिला फिर उसी से हर एक दर्द मिला ।

जिंदगी में सबसे बड़ी गलती ये है की हमें लगता है की हमारे पास बहुत समय है !!

आँसू आ जाते है रोने से पहले,ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में,जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता।

हमेशा सच बोलो ताके तुम्हेंकसम खाने की ज़रूरत ना पड़े.!!

वो बोलते रहे हम सुनते रहे,जवाब आँखों में थावो जुबान में ढूंढते रहे।

गम तो है हर एक को, मगर हौसला है जुदा जुदा, कोई टूट कर बिखर गया कोई मुस्कुरा कर चल दिया

बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में,जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता।

मैं उसके चेहरे को दिल से उतार देता हूँ,कभी-कभी तो मैं खुद को भी मार देता हूँ..!!

जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर,ऐ इश्क़ अब हम तेरे क़ाबिल नहीं रहे..!!

जिंदगी से बड़ी कोई सज़ा ही नहींऔर जुर्म क्या है पता ही नही,इतने हिस्सो में बट गया हूं मैं,मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं।

तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।

हाल तो पूछ लो तेरा पर डरता हूं आवाज से तेरी,जब-जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है

कल भी हम तेरे थे आज भी हम तेरे हैं बस फर्क इतना है कि पहले अपनापन था अब अकेलापन है

उठता धुआं है पैरों के नीचे ख्वाबों को अपनी मेहनत से सींचे लगता नहीं डर गिरने से हमको हाथों में ताकत और खुद रब है पीछे

इतनी सी बात थी जो समन्दर को खल गई का़ग़ज़ की नाव कैसे भँवर से निकल गई

उसको मन कर क्या करना हालात बता कर क्या करना वो मेरा तो हो सकता नहीं जज़्बात बता कर क्या करना

गुजर गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह,ना मुझे फुरसत मिली,ना तुझे खयाल आया।

चला जाऊंगा तुम्हारी जिंदगी सेकिसी को खबर तक न होगी,बस एक बार कह दो कितुम्हे मुझसे मोहब्बत हैं।

Recent Posts