Love Heart Touching Shayari In Hindi : तकिये के नीचे दबाकर रखे है, तुम्हारे ख्याल बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल ! हिसाब किताब न पूंछ ए जिन्दगी, जब तूने भी सितम न गिने तो हमने भी जख्म न गिने !
जो हम दूसरों को देंगे वही हमारे पास वापस आएगा चाहे वो इज्जत हो सम्मान हो या फिर धोखा।
पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।
सादगी अगर हो लफ्जो में हो तो यकीन मानो,प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं।
मेरे दिल में ज्यादा देर तक रुकता नहीं कोई,लोग कहते हैं मेरे दिल में साया है तेरा !
जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है, जीवन तो केवल वर्तमान में है जो अभी आपके पास है !
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान, जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
ज़िन्दगी भर खुदा से कुछ नहीं माँगा, लेकिन मेरी आखरी ख्वाहिश तुम हो..!!
जो जितना दूर होता है नज़रो से,उतना ही वो दिल के पास होता है,मुश्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले,वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है।
दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो,कुछ तो रहने दो, मुझ पे एहसान अपना !
भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे, जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके, तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे.
हम तो मोहब्बत में यूं ही बदनाम है, इस दिल पर सिर्फ तेरा ही नाम है।
सीने से लगाकर तुमको यह कहना है, मैं बस तुम्हारा हूं, और अब तेरे होकर रहना है!!
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,ये वो जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं…!!
कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह रह कर,अब ख़ुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा…!!
हम पागल हो जाते है तेरी एक झलक देखकर न जाने आईने पर तोक्या क्या गुज़रती होंगी।
Dõstí के दुनिया के बादशाह है हम😎Yáãrí करे तो यारो के यार👬 है हमसच्चे Pyãárपर कुर्बान🙏 है हमपता नही कितनोकि jaan है हम
मुझे लड़की👩🦰 चाहिए kurkure🍟 जैसीजो टेढ़ी हो पर मेरी🤗 हो
तुमने मेरे जीवन को गुलाब की तरह महकाया, पिछले जन्म का तो पता नही पर इस जन्म में भी हमने तुम्हें ही पाया।
मैंने केवल तुम्हारे लिए पूछा था,जहां लोग सिर्फ अपनी खुशी मांगते हैं,उससे बात की लेकिन अब वह बात नहीं कर रहा है !
I से बना मैLove से बना प्यारU से बने तुमऔर जब तुम बने तोहम बने एक दूजे के लिए
हर बात में आँसू बहाया नही करते,हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,ये नमक का शहर है,इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।
प्यार आपसे करते है आपकीआदत से नहीं रूठते आपकी बातो से हैआप से नहीं भुला देते है आपकी ग़लतिओ कोपर आपको नहीं क्युकी आपसे बढ़कर इस दुनिया मेंकुछ नहीं।
बहुत खास होते हैं वह रिश्ते जो हमारी आवाज से हमारी खुशी और गमी का अंदाजा लगा लेते हैं।
चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब सेधोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले! ?
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल😇 देते हैं,जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक😤 नहीं समझती
मैंने पूछा लोग कब चाहेंगे मुझे मेरी तरह,बस मुस्कुरा के कह दिया सवाल अच्छा है !
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर।
जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती, दिन नहीं गुजरता रात 🌙नहीं होती
आंखों ही आंखों में इजहार हुआ, तुम्हें पहली बार देखते ही हमें तुमसे प्यार हुआ।
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..
मोहब्बत का कोई रंग नहीं फिर भी वह रंगीन है,प्यार का कोई चेहरा नहीं फिर भी वह हसीन है
नज़रों से जब नज़र का टकरार होता है,हर मोड पर किसी का इतं’ज़ार होता है,दिल रोता है ज़ख्म हँसते है, इसी का नाम तो प्यार होता है।
एक सच्चा प्यार चाहें दो पल के लिए ही क्यों ना होमगर जिन्दगी भर के लिए एहसास दे जाता है.
इस दिल मे प्यार था कितना,वो जान लेते तो क्या बात होती,हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,वो भी माँग लेते तो क्या बात होती !
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे…!!
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले, कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले.
पिता बनना एक सौभाग्य की बात है ये बात किसी अद्भुत से कम नहीं है। – लैरी
एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी,पराये घर की पहचान होती है बेटी।
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे।
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,तभी वो हमसे किनारा कर गये।
अगर ज़िन्दगी में कभीबिछड़ना पड़े तो तुम मेरी सांसे भी ले जाना तेरे जाने के बाद ये मेरे किसी काम की नहीं।
किसी को उनसे मिल कर इश्क़ हुआ किसी को उनको देख कर इश्क़ हुआ एक हम ही थे जो उनको ना देखे ना मिले हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे क्या हुआ
तेरे दीदार की तलब रखता था;तुझसे प्यार की चाहत रखता था;तुझसे इज़हार की भी सदा रखता था;रख ना पाया तो सिर्फ़ इज़हार-ए-जुनून!
आप जा सकते हो जनाब क्योंकि भीख में मांगा प्यार हमें मंजूर नहीं।
कभी कभी हम गलत नहीं होते पर हमारे पास शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके।
तेरे दिल में इस तरह हम समाएंगे, तेरे सिवा किसी को नही अपना बनाएंगे।
मैंने जब खुदा से कहा, तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे, उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया, तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे.
कितनी भी शिद्दत से निभा लो आप रिश्ते, बदलने वाले बदल ही जाते हैं।
बड़ा फर्क है तेरी और मेरी तालीम में, तुमने उस्ताद से सीखा है और मैंने हालात से।
रूठने को भी वही दिल करता है यहां कोई अपना खास मनाने वाला हो।
वो कहते हे ना कि कुछ बेहतर सोचो तो बेहतर ही होगा मैने सोचा कित्तुम्हे ही सोचे तुम से बेहतर और क्या होगा
एक दूसरे को उसी में देख लेंगे तेरे शहर का चाँद मेरे शहर में भी निकलता है😘
जितनी मर्ज़ी हो तलाशी ले लो मेरे दिल की तुम्हारे सिवा इसमें और कुछ न मिलेगा
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले.
जहाँ भी जाऊं तुम्हे ही पाता हूँ इतनातेरी इश्क़ मेरी रूह में उतर गया है।
संभल कर बिताई मोहब्बत में शामें ऐसा वैसा कुछ हुआ ही नहीं, दिल कहता रहा और जा पास, पर इन हाथों ने उसे छुआ ही नहीं..!!
रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।
धोखा देने के लिए शुक्रिया🙏तुम ना मिलते तोदुनिया समझ🤔 में ना आती
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…तेरे सामने आने से ज़्यादा,तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है …!!!😍😍😘😍😍
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।
ए नसीब जरा एक बात तो बता,तू सबको आज़माता हैया मुझसे ही दुश्मनी है।।
घमंडी🤨 लड़किया मुझसे दूर🤨 ही रहे क्यूंकिमनाना😤 मुझे आता नहीं औरभाव🤗 में किसी को देता नही
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है।
तूफान आने भी ज़रूरी हैं जीवन में क्यूंकि तभी पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ता है कौन हाथ छोड़ देता है ।
गलतियां भी होंगी और गलत भी समझा जायेगा,यह जिंदगी है जनाब,यहाँ तारीफे भी होंगी और कोसा भी जायेगा👩👩।
एक हाथ में तेरा हाथ चाहिए मुझे दुनिया से मतलब नहीं बस तेरा साथ चाहिए ।
ए बारिश ज़रा थम के बरस जब मेरा यार आए जम के बरस पहले ना बरस की वो आ ना सकेफ़िर इतना बरस की वो जा ना सके।
वो हिस्सा क्यों मेरे हिस्से में आया तुम्हारा, जिस हिस्से में मुझे बस तन्हाईयाँ मिली..!!
पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे इश्क़ की सारी हदे पार कर जाएंगे दिल बनकर तुम धड़कोगे औरसांस बनकर हम आएंगे।
हम भी कभी मुस्कुराया करते थे,उजाले में भी शोर मचाया करते थे,उसी दिये ने जला दिया मेरे हाथों को,जिस दिये को हम हवा से बचाया करते थे…
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।