1848+ Lost Shayari In Hindi | Lost Love Quotes in Hindi

Lost Shayari In Hindi , Lost Love Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: March 18, 2024

Lost Shayari In Hindi : कभी-कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सकें ! दुनिया में ऐसा ही होता है, जिसे हम चाहते है, वो किसी और को चाहता है !

तुम हो की कुछ कहते नहीं और !!एक तुम्हारी यादें है जो चुप बैठती नहीं !!

माँ के चले जाने के बाद से मुझे ख़ुशी का तो पता नहींपर हर दफा बस रोना आता है।

दिया जलाने के बाद अक्सर तीली फेंक दी जाती है, इसलिए याद रखो, लोग आपको तब तक ही पहचानेंगे जब उन्हें आप से काम है।

पेहचानूं कैसे तुझको मेरी ज़िन्दगी बता,गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में।

मैं बहाने में विश्वास नहीं करता । मैं कड़ी मेहनत में विश्वास करता हूँ !

किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है,अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा,कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है.

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

धोखा खाने के लिए भीपहले गैरों को अपना बनाना पड़ता हैफिर धोखा खाया जाता है!…

लोगों की बातें सुनकरख्यालों में डूबे ना रहो…यह दुनिया ऐसी ही हैइसे तैरकर पार कर जाओ!..

जिंदगी का सही मायनावही बता सकता है…जिसने जिंदगी को हर पल जिया होना कि जिंदगी में वक्त गुजारा हो!…

आज भी नींद न आये तो वो लोरियां सुनाती है,बस फर्क इतना है कि वो अब यादों में ही आती है।

आंधियाँ सदा चलती नहीं,मुश्किलें सदा रहती नहीं।मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,बस तू ज़रा कोशिश तो कर।

किसी भी उम्मीद के बिना,हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना।क्योंकि किसी ने कहा है की,जो लोग फूल बेचते है,,उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है।

ए जिंदगी मैं तुझसे नाराज नहींतू बहुत खास है मेरे लिए…

जब कोई आपकी नाराजगी की फिक्र करना छोड़ दे, तो समझ लेना प्यार खतम, मजबूरी शुरू॥

उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.

जहां होना matter नहीं करतावहां ना होना better होता है..

की थी शुरुवात एक छोटे से मजाक से, मजाक दर्द बन जायेगा मालूम न था, समझते थे जिसे हम अपना यार वो एक दिन प्यार बन जायेगा मालूम न थ

तुम थे तुम हो तुम ही रहोगेकुछ इस तरह के अल्फ़ाज़ थे उसके।

आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते. अगर आप ऐसा प्रयास भी करोगे तो खुद को खो बैठोगे।

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।

बिछड़ी हुई राहों से जो गुजरे हम कभी,हर कदम पर खोई हुई एक याद मिल गयी

अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोगआज भी जिन्दा हैं.

सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं,और असफल होकर,,हम दुनिया को जान जाते है।

जिंदगी में हर पल मुस्कुराते रहनाआसान नहीं है लेकिन…गमों को दफना कर मुस्कुराते रहा करो!…

अपने इश्क़ में कर दे मदहोश इस तरह,कि होश भी आने से पहले इज़ाज़त माँगे।

सवाल दूसरों पे क्या उठाऊ,की जिंदगी जवाब ढूंढ रही है….!जब खुद की जिंदगी।

साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,कैसे भी हो हालात मां कभी नही बदलती है।

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता है समझा लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है..

इस दुनिया में बड़ा कौन नही बनना चाहता, पर सच कहूँ तो ! बड़ा वही बनता हैं जिनकी सोच बड़ी होती है।

उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है,माँ की याद में दुआ नजर आती है।

माँ के लिये क्या लिखूं दोस्तों, माँ ने मुझे खुद लिखा है |

वक्त भी… कैसी पहेली दे गया….उलझने सौ… जां अकेली दे गया…..

जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था,गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।

“💔😭👨‍👧‍👦 मुमकिन होता अगर किसी को उम्र देना तो मैं हर सांस अपने पापा के नाम लिखती। 💔😭👨‍👧‍👦”

औरत अगर रिश्ता निभाना चाहे तो झोपड़ी में भी खुश रहती है !!लेकिन औरत रिश्ता न निभाना चाहे तो महलों को भी ठुकरा देती है !!

अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते हो तो मुझे याद मत करना; मैं तनहा ज़रूर हूँ मगर फ़जूल नहीं।

मेहनत कीजिये लेकिन बिना योजना के नहीं। एक-एक कदम उठाइए। जब एक कदम उठा चुके हों तब तैयारी करें।

वो रूठकर बोला,तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है !

कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था !!फिर न जाने अचानक क्या हुआ आज रोने से भी फर्क नही पड़ता !!

#Winners जीतने कि योजना बनाकर पूरी #तैयारी करते हैं तैयारी ही #मूलमंत्र है।

ज़िन्दगी खुदा का दिया हुआ एक अनमोल तोफा हे, इसे किसी का दिल दुखाये बगैर जी लो अभी मौका हे,

वजह नही चाहिये मुझे.. तुझे सोचने कीतू तो वो ख्याल है मुझमे से कभी जाता ही नही..

शिकवा करू भी तो करू किस से।दर्द भी मेरा, दर्द देने वाला भी मेरा ।।

दुनिया में सबसे अच्छा तोहफा वक्त है, क्योंकी जब आप किसी को अपना वक्त देते हो, तो आप उसे अपनी जिंदगी का वह पल देते हो, जो कभी लौटकर नही आता !

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी,मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।

यादें सिर्फ अपनों की ही नहींगैरों की भी आती है!…अगर रिश्ते दिल से जुड़े होंतो गैर भी अपने होते हैं!…

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं!

श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है, जिसका कार्य तो दिखे पर करता न दिखे !!

“💔😭👨‍👧‍👦 जिन उँगली को पकड़ कर चलना सिखाया वो न जाने कहाँ खो गए भरी दुनिया में पापा आज फिर हम तन्हा हो गए 💔😭👨‍👧‍👦”

एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई…मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।

दिल को हमारे चुराया है आपने,दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने,कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,याद करना भी सिखाया है आपने.

किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।

जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता.

इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे,ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये!!

दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है, और कोई पढ़ रहा है !

मोहब्बत में उस शख़्स से हारे हैजो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे है.!

जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,बड़े-बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे।

हँसती हूँ पर दिल में गम भरा है याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है..

फर्क नहीं पड़ता वह कितनी पड़ी लिखी है मेरी माँ है जो मेरे लिए सबसे बड़ी है

यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के !!ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले !!

दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,प्यार करना जो सीखा है माँ से।

ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज सुझाया, वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया..

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।

एक उम्र में आकर हम समझने लगते हैं,लोग अकेले रहना क्यों पसंद करते हैं..!!

खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह🌞और इसी रौनक🤩 में मेरा दिन गुज़र🥺 जाता है

कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए दोनो का शुक्रिया दोनों जिंदगी जिना सीखा गए.

नफरत सी होने 🚶‍♀️लगी है# इस सफ़र से अब#,ज़िंदगी कहीं तो# पहुँचा दे खत्म# होने से पहले😔😔।

खुल कर तारीफ भी किया करो,दिल खोल हंस भी दिया करो।क्यों बांध के खुद को रखते हो,पंछी की तरह भी जिया करो।

भूलने वाली बातें याद हैं, इसलिए जिन्दगी में विवाद है !

जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।

तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की.

Recent Posts