Long Shayari In Hindi : बस एक छोटी सी हां कर दोऔर बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दोदेते हैं हम ये गुलाब आपकोबस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो आग सूरज में होती हैपर जलना ज़मी को पड़ता हैमोहब्बत निगाहों से होती हैपर तड़पाना दिल को पड़ता है
कहने को तो तुम्हें नजरअंदाज कर रहा हूँ,न चाहते हुए भी तुमसे अब दूर जा रहा हूँ,दूरियां बनाकर भी क्या कर लिया तुमने,रहते तो आज भी मेरे दिल में ही हो।
मेरी मोहब्बत की हद न पूछो,मैं दुनिया छोड़ सकता हूँ पर तुम्हे नहीं..
इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,दिल करे जब हमे पुकार लीजिये,ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये।
ज़िंदगी एक रात है जिसमे ना जाने कितने खवाब है जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है…!!!
ये जुदाई दो दिन की हमे क्या जुदा करेगी,तेरा-मेरा ये साथ तो साथ जन्मों के बाद भी बरकरार रहेगा।
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए..
तेरी बाहो में सुबह तेरी ज़ुल्फो में रात करनी है तू इतनी खूबसूरत है मुझे ज़िन्दगी तेरे नाम करनी है।
कुछ नशा तो आपकी बात का हैकुछ नशा तो ये धीमी बरसात का हैआप यूँ ही हमे शराबी न कहिएक्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है
वो पूछते हैं हमसे कि क्या हुआ हैकैसे बताऊं उन्हें कि उन्हीं से इश्क हुआ है
उसने Bewafai में सभी हदें पार कर दी, मोहब्बत का नाटक हमारे साथ और वफ़ा किसी गैर के साथ।
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ,
कभी सुबह होती थी आपको देख कर,आपको देख कर ही चांद निकलता।अब आलम कुछ यूं हैं मेरे महबूब,कि ये जुदाई का मौसम है हमें खलता।
रोज वो ख़्वाब में आते हैं मुझसे गले मिलने को,मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी भी।
हम ट्रैफिक और प्यार में कभी नहीं फसते
गिले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेनाजो कभी रुठू तो मुझे मना लेनाजिंदगी का क्या पता कल हो न होलेकिन जब भी मिलूँ, मुझे गले से लगा लेना
प्यार न हो तभी इश्क़ मरता है,वरना दूरियां कभीमोहब्बत की कातिल नहीं होती हैं।
पानी अगर शांत हो तो गहराई से मजाक नहीं करते
आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले,लोग कहते हैं मोहब्बत गुनाह है,कोई रोक लेता इसे होने से पहले।
तुम मेरे ही हों ऐसी हम ज़िद्द नहीं करेंगेमगर हम तुम्हारें ही रहेंगे ये तो हम हक़से कहेंगे…🥰❤️
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदाझुक कर करू तेरा सजदातुझसे भी पहले माँ मेरे लिएना कर कभी मुझे माँ से जुदा
रहते हो मेरी साँसों में तुम, मेरी यादों में तुम और ख़्वाबों में तुम, जब भी उठाता हूँ कलम कुछ लिखने को, बनकर शायरी आ जाते हो अल्फाजों में तुम
उसने दोस्ती का ऐसा सिला दिया, अपने मतलब के लिए उसने, मेरी दोस्ती को भुला दिया।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
समन्दर की तरह है अपनी पेहचान उप्पर से खामोश अंदर से तूफान .!!
मुझे सिर्फ दो चीजो से डर लगता हैएक तुझे रोने से और दूसरा तुझे खोने से.❤️🥀
कभी भी कुछ नया पाने के लिए,वो मत खो देना,जो पहले से ही तुम्हारा हैं..Kabhi bhi kuch naya paane ke liye,Wo mat kho dena,Jo pehle se hi tumhara hain…
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो
सच्चे प्यार के सामने ये दूरियां भी खो जाएंगी,पतझड़ के मौसम के बाद, जीवन फिर से बहार आएगी।
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम। Behad khyal rkha karo tum apna meri Aam si zindagi me bahut khas ho tum.
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
जिंदगी के राज है तो राज रहने दो, अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो, पर जब दिल करे हमें याद करने को, तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो!
मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखा कर,मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल नही बनाता.
मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी ☝️ खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं💔😔
तारीफ़ बहोत की उसनें मुँह पर,पीठ पीछे वो क्या करता है,आपको तो मालूम ही होगा।
मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है,मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है,अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ,मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है.
बहुत ख़ास है ये प्यार,और तेरे प्यार का एहसास के लिए,तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं।
सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से,इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदासे..!❤️🥀
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करेतुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करेरहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन करवो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना, बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं 🚫 हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं🔥
आसान न्ही है तुमसे दूर रहनाप्यार करते है इसलिएइंतेज़ार करते है तुम्हारा
कितना अच्छा लगता हैंना जब कोई कहता हैं क्यूँ करतेहों किसी और से बात मैं काफ़ीनहीं हूं क्या तुम्हारे लिए…❣️
कैसे रखूँ मैं तेरी यादों की गिनतीअपनी साँसों का भी कोई हिसाब होता हैं क्या..
एक और शख़्स छोड़कर चला गया तो क्या हुआहमारे साथ कौन सा ये पहली मर्तबा हुआ।
धड़कने आज़ाद हैंपहरे लगाकर देख लो..प्यार छुपता ही नहींतुम छुपाकर देख लो..
धड़कते रहेंगे #तुम्हारे दिल की गहराइयों में दिन रात हम.. !!!~~ जो कभी खत्म न हो वो अहसास हैं हम.. ~~!!
याद आती हो तुम, तो ये आंखें भर आती हैं,दिन कट जाते हैं, ये रातें बहुत सताती हैं,खुश किस्मत हूं कि साया हो तुम मेरा,जैसे चांदनी, चांद का साथ निभाती है।
ख़ुदा से तुम्हारी खुशियाँ माँगता हूँ, इबादत में तुम्हारी हँसी मांगता हूँ, सोच रहा हूँ तुमसे मांगू तो क्या मांगू, चलो तुमसे उम्रभर का प्यार मांगता हूँ
इश्क़ का ये पहला सबक होता हैंइश्क़ में हुक्म नहीं हक़ होताहैं.!❣️❣️
आजमाउँगा एक रोज़ उसे मै ज़रूर,जो हर रोज़ मुझसे साज़िशें किया करता है।
एक हल्की सी तेरी मुस्कान मेरे हर दर्द को सुकून दे जाती है। EK Halki si teri muskan mere har dard ko sukun de jati hai.
बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..Bin tere adhura hoon main,Tu mil jaye toh pura hoon main..
आखिर उसने किसी गैर के दिल की सुनी, मेरी हक़ीकत जाने बिना बेवफा बना दिया हमें, मगर याद करना मेरी वफ़ाएं याद कर पछताओगे और रोओगे!!
किसी को नजरों में न बसाओ क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का, लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म।
खुली छतों के दियें कब के बुझ गये होते, कोई तो है जो हवाओं के पर कतरता है।
कहते है life में एक बारlove जरुर होता है..लेकीन ये बात भी सच है की जिससेहोता है वो कभी नही मिलता.💔
दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास,आपकी हर बात मेरे लिए है खास,यकीन करो,करो मेरी बात पर विश्वास,कितना खूबसूरत है आपके होने का एहसास।
ए ज़िन्दगी तू इतनी बद्सलुखी न कर कौन सा यहा हम बार-बार आने वाले है
ठहरा नजर में तूजी भर के तुझे देख लूंबीत जाए ना ये पल कहींइन पलों को में समेट लूं
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है मज़ा आ जाता है जब उनसे मुलाक़ात होती है जब देखते है उनके ख़ूबसूरत चहरे को मेरे लिए वही पूरी क़ायनात होती है।
तारीफ़ करूँ उनकी या याद कर के छटपटाऊँ,इश्क़ क्या चीज़ है मैं ये समझूँ या अपनीं मोहब्बत निभाऊं।
बिछड़ कर फिर से मिलेंगे यकीन कितना थाख्वाब ही था मगर हसीन कितना था
तुझसे दूरी भी तो हमें मंजूर नहीं,मेरा इश्क शायद रांझे-सा मशहूर नहीं,की है मैंने मोहब्बत अपने पूरे दिल से,कैसे कह दूं, मुझे इस प्यार पर गुरूर नहीं।
अकेले हैं अब इस ज़माने में साथ तंहाई है,देखते हैं कब तक रहेंगी यादें हमसे लिपटी हुई।
जो लोग सुबह लेट उठते हैं 🛀 वो आलसी नही होते 💢 उनके सपने बड़े होते हैं😍 देखने में टाइम लगता है🤣
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर, बाते रह जाती है कहानी बनकर, पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है, कभी मुस्कान तो कभी, आँखों का पानी बनकर।
जब उनको बरसात में देखा तो ऐसा लगा की गुलाब पर पानी की बूंदे।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेनाएक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेनानज़र ना आऊं हकीकत में अगरमुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।
तू निशाने पे आ भी जाए अगरकौन सा तीर मार लूँगा मैं।
किस किस से छुपाऊं तुम्हें,अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट में भीनज़र आने लगें हो..!!