3177+ Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend | गर्लफ्रैंड के लिए शायरी

Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend , गर्लफ्रैंड के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend : तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है, प्यार कितना है तुमसे पता चलता है ! कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले, वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !

✏मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है *जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है.*s

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए, जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए।

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।🌹

रहो हमेशा तुम खुश खुदा से है बस यही इल्तिजा, खुशियों भरे हो रास्ते कभी न मुश्किलों से सामना तेरा। गुड मॉर्निंग!

साँसों की माला में पिरों कर😌 रखे हैं 👉तेरी चाहतो के मोती, अब तो तमन्ना यही है कि, बिखरूं तो सिर्फ तेरे 🤗आगोश में😘

कुछ पल की शायरी नहीं,जीवन भर की कहानी हो तुम…Kuch pal ki shayari nahi,Jeevan bhar ki kahani ho tum…

कैसे करे इंतजार तेरे लौट आने का, अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है तेरे चले जाने का!!

तुम्हारे बिन कुछ भी नहीं है,दिल तो भर गया तुमसे प्यार कर के,पर अब तुम्हें छोड़ दिया है मुझे,जिंदगी भर अकेले रहना पड़ेगा।

🥰❤️💞💖 ऐ मेरे जानेमन तुम बस हाथ थामे रखना साथ निभाने की जिम्मेदारी हमारी है। 🥰❤️💝💞

मेरी आंखों में यही हद सेज्यादा बेशुमार है,तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्दतेरा ही इंतजार है।

किन अल्फाजों में कहूंकि मुझे तुम्हारी आदत हो गई हैये खूबसूरत मोहब्बत तेरीअब मेरी इबादत हो गई है।

तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल मेंतुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा

सामने बैठे रहो दिल❤ को करार आएगा.. जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..

जब किसी से मोहब्बत हो जाती हैतो उसकी याद हर वक्त सताती है

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.

अगर कोई #एक_बार तुम्हारा #मेसेज✉ Ignore कर दे तो उसे ☝…….#Ignore करने का #दूसरा_मौका✌ देना ही मत.

कब तेरे हाथो में मेरा हाथ होगाएक cute सा बेबी हमारे साथ होगाखुदा जाने ये आज होगा या कल होगापर वो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल होगा

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.

दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया , तो हमें Bewafa बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया ।

खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं, जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !

अगर मुझे समझना चाहते हो तो, 😍 बस दिल से अपना समझो…..💕

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।

हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है😍

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,दिन रात इसी पर हम मरते रहें,खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥

चले गए है दूर कुछ पल के लिए मगर करीब है हर पल के लिए कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए…!!!

मेरे लिए तो इस दुनिया में जन्नत हो तुम और मैं हर पल तुम्हारे चौखट पर रहना चाहता हूं। गुड मॉर्निंग जान!

आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,आज तुझ बाँहों मैं लेकर सो जाना चाहता हूँ,तुद कर हदे में आज सारी,अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ|

*या कोई lock करे* *पर हम तो उसी के नसीब में होंगे* *जो मेरे दिल पर nock करे.*

तेरी बेवफ़ाई की सज़ा तू खुद भुगतेगा,जब किसी और के साथ ये दर्द तेरे दिल को छूएगा।

कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी

मैंने कहा जान है तू मेरीमैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरीकभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मतक्योंकि पहचान है तू मेरी

चाहता हूँ उसका नाम लिख दूँअपनी हर शायरी के साथलेकिन फिर सोचता हूँबहुत भोली है मेरी जानकहीं बदनाम न हो जाए

ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ? बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।

जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी नूर बनके यक़ीन मानों तब से कोई भी नज़ारा तुम बिन अच्छा नहीं लगता

आएंगे हम याद तुम्हें उस पल फिर से , जब तुम्हारी अपने फैसले तुम्हें सताने लगेंगे ।

Suno…. नन्हा सा दिल ❣️भले ही हो ….. पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए !! ~•£”Love you Forever”£~•❤️

पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ,पंडित भया न कोय ।ढाई आखर प्रेम का,पढ़े सो पंडित होय ।

अगर चीजें अलग होतीं, अगर मैं आपके लिए Intezaar करता, तो क्या आप मुझसे प्यार करते?

तुम्हारी तस्वीर रवींची थी मैंने,अब वो तस्वीर रवींचती हैं मुझें..!🥀💞

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपनेकोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफरअब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो।

तुम्हे चाहते चाहतेउस बेवफा को भुला दिया हैं हमनेकभी कभी लगता हैं डर एक जख्म से उभरते उभरतेदूसरा जख्म बना लिया हैं हमने

पता नहीं कितने बचेंगे हम… जब..हम में से तुम….घटाए जाओगे…

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,सबसे बुरी लत कौन सी है, मैंने कहा तेरे प्यार की !!

प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही

तेरी हर ख़ुशी को अपना बना लूँ,तेरे हर गम को अपना बना लूं,हम बस चोरी करना नही जानते,वरना तेरी आँखों से हर एक आंसू चुरा लूँ।

तेरी ओर जाती हर हवा से कहते थे हम… जरा तुमसे कह दें कि तुम्हें बहुत याद करते हैं हम…

चाहत है हर सुबह उठायें तुमको, प्यार से सीने से लगायें तुमको, कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम अपनी मोहब्बत में इतना डूबाये तुमको.

सॉरी पगली तू तो लेट हो गयी🤭तेरे चककर में तेरी सहेली😉 सेट हो गई🤘

सिर्फ़ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,एक तो अभी और एक हमेशा के लिए.!! 😘

आज का दिन जीओ , क्या पता कल हो ना हो.

लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो, कल में आज ऐसी बात हो न हो, आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो

हमारे जीने का अलग अंदाज़ हैएक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब है

तेरे पास रहने से ही प्यार होता है ऐसा नही तेरे ख्याल से ही मुस्करा जाते है ।। ♥️😍🍀

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,अकेले थे हम, #अकेले ही रह जाते हैं,#इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे#,मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं।

आज भी वही चाहत है मेरी, तुझे पाने की… काश वो वक्त लौट आये, और मै पा लूँ तुझे…

तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.

बहुत टूटे हैं ज़िन्दगी भर हम बिखर कर बस इतना वादा करो रुठोगे हमसे पर छोड़ोगे नहीं

प्यार का तो पता नहीं, मगर मेरी जिंदगी हो तुम, जान का तो पता नहीं मगर दिल की धड़कन हो तुम।

बेइंतहां इश्क़ ने,बेपनाह रुलाया है,तब जाकर आँखों ने,ये नूर पाया है।❤️

चलो आज हम दोनों मिलकर मोहब्बत पर कोई किताब लिखते हैं तुम इश्क लिखकर शुरुआत करो हम कबूल है कहकर पूरा करते हैं ।

किसी ने सच कहा है… अपनी तक़दीर की आजमाइस ना कर, अपने ग़मों की नुमाईस ना कर, जो तेरा है तेरे पास खुद आयेगा, रोज रोज उसे पाने की खवाहिस ना कर.

अपनी मोहब्बत का यकीन भी कैसे दिलाऊं अब मैं तुम्हें बस इतना कहूंगा कि तुमसे दूर रहकर ऐसा लगता है जैसे इस रूह से जान ही अलग हो गयी है ।

सुनो…जिसे हम दिल से बहुत चाहते हैं ना, वो हर पल दिल कीधड़कनों में रहते हैं, < <जैसे तुम>>>

जब जब आता है यह बरसात का मौसम तेरी याद होती है साथ हरदम इस मौसम में नहीं करेंगे याद तुझे यह सोचा है हमने पर फिर सोचा की बारिश को कैसे रोक पाएंगे हम

जब से तुम्हे मैने देखा मान ली अपने भाग्य की रेखा Jab se tumhe maine dekha maan Li apne bhagya ki rekha

#_SUN_PAGLI#👸🏻तेरी 👆🏼#_ID_# में👩🏼‍💻 जो #_Privacy_# है ना Wo 💁🏼♂️हमारे लिए ☝🏼 #Game_level_#📈 की तरह है..

अभी उड़ने🛫 दो इन कबूतरों🦆 कोजब हम आएंगे आसमान☁️ खुद ही खाली हो जायेगा

तू मेरे लिए मेरी दुनिया है, तुमसे प्यार करना मेरा अधिकार है 🌎

तुम नहीं जानते मेरे लिए तुम क्या हो🤗बस ये जान लो जिससे जान💓 चलती है,मेरी तुम वो हवा हो💨

मैं वो नही जो तुझे गम में छोड़ दूँ,मै वो नही जो तुझसे नाता तोड़ दू,मैं वो हूँ जो तेरी साँसे रुके तो,अपनी साँसे छोड़ दूँ.

Recent Posts