Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend : तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है, प्यार कितना है तुमसे पता चलता है ! कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले, वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !
ज़िन्दगी के रास्ते चाहे कितने भी लम्बे क्यों ना हो मगर तुम हर मोड़ पर साथ चलना।
तेरा प्यार है एक ख़तरनाक जुआ, ♠️💔 जितना भी हारूँ, तुझे नहीं छोड़ूंगा। 🎲🤝
एक आप हो जो कुछ कहतीं नही, और एक आपकी यादें हैं जो चुप रहती नही😘
दिल की दुनिया में तू आई, 💔 प्यार के दरिया में हम बह गए। 🌊
बेफिक्र रहिए इश्क किया है आपसे नाराजगी हो सकती है मगर नफरत कभी नही Befikra rahiye ishq kiya hai apse narajagi ho sakti hai magar nafrat kabhi nahi
आज फूल भी निखरे निखरे है, आज उन में तुम्हारा अक्स भी है आज हलकी हलकी बारिश है, आज सर्द हवा का रक्स भी है
ज़िंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता, बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, है जो पास उसे संभाल के रखना, खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।
किसी के लिए किसी की अहमियत खास होती हैएक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है
अब तुम्हारा पूरा हक़ हैं मुझ परतुम गुस्सा करो या प्यार करोअब सब कुछ तुम्हारा हैं मेरातुम्हे जो अच्छा लगे वो मेरे साथ करो
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है .! मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है ..!!
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता.
कभी तो मेरे प्यार❤ को समझ ले पगलीएक दिन मैं😎तुझे तो क्या,पूरी दुनिया🌎को छोड़ कर चला😭जाऊंगा
आपको हमारे इस Website पर सभी प्रकार के hindi shayari collection मिलेगें जो कि आपके सभी प्रकार के रिश्तों को बनाने में मदद करेंगें।
खुदा तेरे हर गम को खुशी में बदल दे, हो चाहे कितना भी अंधेरा जिंदगी में, ये सवेरा तेरी दुनिया को रोशन कर दे।
एक सपने की तरह सजा कर रखुअपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखुमेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्नाज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
सनम ख्वाब तेरे सजाते हैं हम ठहरी हुई दिल की हसरत भी तुम हो,
ज़रा सी मोहब्बत क्या पी ली, जिंदगी अब तक लडखडा रही है…!!
मुसाफर इश्क़ का हूं मैंमेरी मंज़िल मुहब्बत है,तेरे दिल में ठहर जाऊंअगर तेरी इजाज़त है।
होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते, साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते, पलकें भी चमक उठती हैं सोते हुए हमारी, आँखों को भी ख़्वाब छुपाने नहीं आते।
आपको हर सुबह नींद से जगाना और सबसे पहले अपनी याद दिलाना, मेरे दिन का फेवरेट रूटीन है। गुड मॉर्निंग लव!
एक बार तुम पकड़कर तो देखो हाथ हमाराज़िंदगी भर के लिए हम बन जाएंगे तेरा सहारा।
करनी है खुदा से दुआ, तेरे सिवा कुछ ना मिले,तू मिले तो मिले जिंदगी, वरना कुछ ना मिले..!!❤️🥀
पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार, जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है…
बारिश थी भीगी रात थी बारिश थी भीगी रात थी, मैं भीगता रहा क़दमों के तेरे सब निशान मैं खोजता रहा
मोहब्बत खुद बताती है, कहाँ किसका ठिकाना है,किसे ऑखों में रखना है, किसे दिल मे बसाना है।
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,कयामत तक चलता रहे प्यार का सफर,दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी खत्म ना हो।
ऐसी क्या कशिश है….. तेरे दीदार में हर रात जागना पड़ता है …सुबह के इंतजार में..!!
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।
जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे But कोई बात नहीं it’s ok
हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए
काश वो दिन जल्दी आ जाए जब तू मेरे साथ सात फेरे में बध जाए Kash wo din jaldi aa jaye jab tu mere sath sat fero me badh jaye
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान। Aap kyu nahi samjhte nahi rha jata apke bin apna khayal rkha karo jaan.
तू मेरे लिए एक ही है, तुमसे प्यार करना मेरे लिए ज़रूरी है 🙏
मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूंअपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूंकर सके जो हर वक्त दीदार तेरासब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं❤️
भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि, मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें।
अनजान बनकर मिले थे मगर अब तुमJaan बन गए हो.. !!❤️
बस एक याद बची है उनके चले जानेके बाद, #वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती।
ना किसी जिगर की तलाश है,#ना किसी के दर की तलाश है।
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे,तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे,रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर,वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे.
सनम तेरी कसम जेसे मै जरूरी हूँ तेरी ख़ुशी के लिये, तू जरूरी है मेरी जिंदगी के लिये.
कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से.
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले , तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….
तेरे साथ होने से हर दिन बन रहा है स्पेशल, तू मेरे जीवन की सबसे प्यारी अद्वितीय कहानी है।
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है, तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है, बस एक बार देखो आँखों में मेरी, मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है!!
दोस्तों आप अपना Romantic Love Status Or Shayari With Emoji IN हिंदी पसंदिता हमें कमेंट करके जरुर बताना |
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो
एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखोप्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखोबिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालतकभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो
तेरी हंसी से सजा है मेरा जहां, तू मेरी दुनिया की सबसे प्यारी मिस्ट्रेस है यहां।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही, कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही, कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी, में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।
मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है अब तुमसेहम खुद को भूल सकते हैं पर तुम्हें नहीं
सिर्फ इक पल और ज़िन्दगी पूरी. साथ बस तू और कुछ नहीं ज़रूरी..
माना की बदल गये अंदाज़े मोहब्बत वक्त के साथ,लेकिन दिल चुराने का ज़रिया आज भी आँखे ही हैं.
कभी सोचा नहीं था उससे इतना प्यार हो जाएगा, कि उससे बात किए बिना रहा नहीं जाएगा !!!
सुनो ⤵️ कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना
ज़िन्दगी में ऐसे बहोत से लोग होते है, जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है.
यूं तो हम है ब्रम्हचारी, 🕉पर, जहा देखी नारी👩🦰,हमने Line😉 मारी…पटी तो हमारी…वरना फीर से ब्रम्हचारी😜
मत पूछ कितनी “मोहब्बत ” है मुझे उस से , बारिश की बूँद भी अगर उसे छु ले तो दिल में आग लग जाती है
कभी रातो में नींद न आये तो अपने सर को खुजला लिया करना और कभी थोडा सा भी, अंधरे से डर लगे तो मेरी तस्वीर को अपने दिल से लगा लिया करना
100%* डिस्काउंट चल रहा है मेरी ❤ मोहब्बत पर * लूट ले आ कर pagli 😉 किसी और का होने से पहले*
मोहब्बत💕 सूरत से नही होती..,#मोहब्बत तो दिल💑 से होती है.. ,#सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती😍..,जिनकी #कद्र दिल😘 में होती है..!!
मत समझना कभी हम तुम्हे प्यार नहीं करतेजब जब दूर रहा हु तुमसे उस दर्द से भी प्यार किया हैं हमने
❤️मेरी फूल सी फितरत तेरा काटेंदार वजूद, तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब 🌹हो जाएं❤️
बस एक वादा करो मुझसे समय साथ दे या न दे पर तुम हमेशा दोगे हमारा
क्यूं करते हो मुझसे इतनी खामोश मोहब्बत,लोग समझते है इस बदनसीब का कोई नहीं।
हम कल भी तुझसे प्यार करते थे, हम आज भी तुझसे प्यार करते हैं बस फर्क इतना है कि कल हक था आज हक नहीं है ।
जादू है उनकी हर एक बात मैं, याद बहुत आती है दिन और रात मैं || कल जब देखा था सपना मैने रात मैं, तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||
नजरें तलाशती हैं जिसकोवो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,मिलती है दुनिया सारी,ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️
मेरी प्यार की कहांनी तो उसने ख़तम करदी, मुझे मेरी बर्बादी का कोई गम नहीं है , हशर यही तो होता है दीवानो का!!
मुझे देखने वाले तो लाखों है लेकिन मेरी नजर मै जो समाया वो करोडो मै एक है..
इश्क वो नहीं जो तुझेमेरा कर दे,इश्क वो है जो तुझे किसीऔर का ना होने दे।
अगर मुझे #समझना चाहते हो, तो बस #अपना समझो !!