Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend : तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है, प्यार कितना है तुमसे पता चलता है ! कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले, वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !
यूँ हर रोज़ सिर्फ दीदार करके,मन नही भरता अब इंतज़ार करके,तुम एक इशारा तो करो मुझे बुलाने का,फौरन आ जाऊंगा सारी हदें पार करके।
हमने एक ही इंसान पर सारी चाहत ही खत्म कर दीअब मोहब्बत किसे कहते हैं हमें नहीं मालूम..!❤️🥀💯
हसरत है सिर्फ़ तुम्हेपाने की और कोई ख्वाइश नहीं इसदीवाने की शिक़वा तुमसे नहीं खुदासे है क्या ज़रूरत है तुम्हे खूबसूरतबनाने की।
गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान। Gussa hone ke bad bhi care karna yahi to hota hai sache pyar meri jaan.
एक पल की ये बात नहीं, दो पल का ये साथ नहीं, कहने को तो जिन्दगी जन्नत से प्यारी है, पर वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नहीं.
मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं…Meri kabra ki machan par aayna laga dena,Use dekhne ki akhiri ummeed baki hain…
❤️प्यार इज़्ज़त और मेहनत,, छोटे शब्द हैं,,पर ये जिसे भी मिल जायें, ज़िंदगी सफल हो जाती हैं,
Dïl में Êk bàãt हैं, Tûmhè 👉 बताते हैं…हम “Tûmhè 👉 tumsè 👈 भी ज्यादा” chàáhãtè हैं.
नखरे तुम्हारे और प्यार मेरा बस क्या बताऊं, दोनों ही लाजवाब है😍