3177+ Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend | गर्लफ्रैंड के लिए शायरी

Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend , गर्लफ्रैंड के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend : तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है, प्यार कितना है तुमसे पता चलता है ! कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले, वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !

कटते किसी तरह से नहीं हाए क्या करूँदिन हो गए पहाड़ मुझे इंतिज़ार के

आरजू नहीं के ग़म का तूफान टल जाये,#फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये,#भुलाना हो अगर मुझको तो एक एहसान करना,#दर्द इतना देना कि मेरी जान निकल जाये।

मै मिलने को तुमसे ‘बहाने’ करू,तू मुस्कुराये और वजह मै बनू।

जब हमने आपको पहली बार देखाफिर हमने उस नजर सेकभी किसी को ना देखा आपके पास रहने से कुछ ऐसा लगता हैजैसे दशकों बाद हमने खुला आसमा देखा

कभी न पीने की कसम खा लुंगासाथ जीने मरने की कसम कहा लुंगाबस एक बार मुझको अपनी आंखों से पिला देशराफत से जीने की कसम खा लुंगा

पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता हैं, रात को भी तेरा ख्याल आता है, बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि, हर जगह हर तरफ तेरा ही चेहरा नजर आता है। I MISS YOU

हो सके तो दिलों में रहना सीखो, गुरुर में तो हरकोई रहता है !!

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है|

कहने को तो हजारों शब्द है तुझसे कहने को पर, तेरे सामने आते ही मेरी सारी होशियारी खत्म हो जाती है।

💟मैंने दोस्ती माँगी थी वो इश्क़ देके बर्बाद कर गया💞Mane dosti maangi thi wo Ishq deke barbaad Kar Gaya.

ग़ज़ब किया तिरे वादे पे ऐतबार कियातमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया

काश आप जिनको चाहते हो उनसे मुलाकात हो जाये, ज़ुबान से न सही आँखों से बात हो जाये, आप का हाथ उनके हाथ में हो, और रिमझिम सी बरसात हो जाये

दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे,हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे,दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल परजो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे।

जान तुम उदास न रहा करो मेरी जान निकल जाती है Jaan tum udaas na raha karo meri jaan nikal jati hai

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे, ज़िन्दगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएँगे .! तुम रोया करोगे हमें याद कर के, हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाऐंगे ..!!

♡♤जो दिल के ख़ास होते हैं… वो हर लम्हा आस पास होते हैं.♡♤

किसी को याद करने की,हर बार कोई वजह नही होती…!जो सुकून देते हैं वो…जहन में बस जाया करते हैं..!!

मेरे हिस्से की ज़मीन बंजर थी, मैं वाकिफ ना था बे-सबब इलज़ाम मैं देता रहा बरसात को

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

बरिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है, किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है, फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा हैं, यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है

पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे !नाराज़ होने पर भी तुम्हारी याद आती है।

चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत करते है गलती किसी की भी थी चलो अब साथ में ठीक करते है।

दिल में एक ख्वाइश जगी की, तुम्हे एक झलक करीब से देख लू , और दुवा मांगी की वो पल आये और ठहर जाए ।।

होता नहीँ सबके पास ये हुनर भी … लफ़्जों से बना लेते हैं लोग दिल में घर भी !!

तेरी ओर जाती हर हवा से कहते थे हम… जरा तुमसे कह दें कि तुम्हें बहुत याद करते हैं हम…

आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो,जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो।

ज़िन्दगी का सफर इतना सुहाना होना चाहिये सितम हो फिर भी दिल शायराना होना चाहिये !

घर से बाहर कॉलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकले, सारी गली उनके पीछे निकली, इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से, और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।

कमाल की अदा है उसमें वार भी दिल पर और राज भी दिल पर !!

मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम, मोहब्बत की मूरत हो तुम, मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम, मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम.

जिसके साथ प्यार करोउसके साथ घर बसाना चाहिएसिर्फ घोड़ी बनाने वाला नहींघोड़ी पर चढ़ कर आने वाला चाहिए।।

काश तुम पुछो मुझसे क्या चाहिए.. मैं पकडूं हाथ तुम्हारा कहुं मुझे सिर्फ एक तेरा साथ चाहिए ।

बीते पलों को बापस नही ला सकोगे,सूखे फूलो को कभी नही खिला सकोगे,भले ही हम से दूर चले जाओ,लेकिन कभी हमे भुला नही सकोगे।

तू चाँद मे सितारा होताआसमान के एक आशियाना मेंएक आशियाना हमारा होतालोग तुम्हे दूर से देखतेनज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता|

तू मेरे प्यार का ख़ज़ाना है, तुमसे दूर रहना मेरे लिए दर्दनाक है 💔

छुप गया चांद और छुप गया हर एक तारा, सुबह की किरणें और ठंडी बयार, मौसम भी हो पूरा प्यारा, उठते ही सबसे पहले एक्सेप्ट कीजिए गुड मॉर्निंग विश हमारा।

किसी ने इस कदर कर लिया कुछ😘..,दिल💝 तो मेरा है लेकिन उनके लिए धड़कता💓 है

मिज़ाज ठंडा😇 रखिए जनाबगर्म तो हमें सिर्फ चाय पसंद है🤨

एक पल की ये बात नहीं, दो पल का ये साथ नहीं, कहने को तो जिन्दगी जन्नत से प्यारी है, पर वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नहीं.

तेरा साथ मेरी चाहत नहीं इबादत है, #तू मेरी मुहब्बत नहीं आदत है।

इस दिल मे प्यार था कितना, वो जान लेते तो क्या बात होती || हमने माँगा था उन्हें खुदा से, वो भी मांग लेते तो क्या बात होती ||

तुम ही मेरी ज़िंदगी का इंतज़ार हो, तुम्हारे बिना मेरा जीवन बेरंग है 😔

क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे😤मुझे उसने चाहा😍 जिसके चाहने वाले हजारो थे🤟

तुम्हारे जैसी इस दुनिया में कोई है और न ही कभी होगी। मेरी जिंदगी की हर कमी को बस तुम ही पूरा कर सकती हो। गुड मॉर्निंग लव!

क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो# गए क्या बात है जो# इस तरह मगरूर हो गए।

*हर चीज़ ले लेते हो दिल पर* *बस मुझे छोड़ कर*

तेरी बेवफाई के अंगारों में लिपटी रही है रूह मेरी, मैं इस तरह आग ना होता, जो हो जाती तू मेरी।

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही, कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही, कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी, में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।

हर सुबह आंखें खुलते ही आपकी तस्वीर देख लेता हूं, इस दुनिया में भी है परियों का बसेरा यकीन हो जाता है। गुड मॉर्निंग जान!

वो याद आये भुलाते भुलाते,दिल के ज़ख्म उभर आये छुपाते छुपाते,सीखा था जिसे देख के मुस्कुराना,उसी ने आज रुलाया हँसाते हँसाते।

हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए, मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए!

मरते होंगे लाखों तुझपर,हम तो तेरे साथ जीना चाहते हैं..Marte honge lakho tujhpar,Hum toh tere sath jeena chahte hain..

बाते तो बहोत सी है मेरी जान तुमसे करने को लेकिन तुमने मना जो कर रखा है मुझे कुछ कहने को ।

कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,#बिन मतलब जो आए तो क्या बात है।

तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है,क्या कहे यही तो हमारी जान है !!❣️🥀✨

तुम दूर हो या पास फर्क किसे पड़ता है, तू जँहा भी रहे तेरा दिल तो यँही रहता है!!

हमारे दिल को कुछ और नहीं चाहिए, तुम्हारा प्यार और उम्र भर का साथ चाहिए।

कुछ पल लग के गले उसके,सदियों का सुकून मिलता है.

दिल तो हर किसी के पास होता हैँ, लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते……

आदत नही है मुझेसब पे फ़िदा होने की,पर तुझमें कुछ बात ही ऐसी थी कीदिल को समझने का मौका ही ना मिला।😊❤️❤️🌹💕💯

छोटी सी #ℓιfє है हँस ☺ के जियो भुला के गम 😔 सारे दिल 💜 से जियो… #Aρиє लिए न सही 👪 अपनों के लिए जीओ…😊👉😳

आप अज़ीब भी होमेरा नज़ीब भी हो दुनिया की भीड़ में सबसेक़रीब भी हो आपकी दुआ से ही चलती हैमेरी ज़िन्दगी क्युकी आप मेरे खुदा भी हो औरतक़दीर भी हो

” बताने की बात तो नहीं है , पर बताने दोगे क्या , इश्क त़ बेपनाह है तुमसे पर जताने दोगे क्या I ”

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.

तेरे चेहरे में वो जादू हैं, के हर पल मेरे दिल को इसकी Khushbu आती रहती हैं.

नहीं बस्ती किसी और की सूरत इन आँखों में काश मैंने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है😘

बताने को जो बेकरार है वो बात बताने दो जरा,मोहब्बत का इकरार हमे करने दो जरा,रखेंगे तम्हे अपनी ज़िन्दगी अपनी जान बना करबस प्यार का इज़हार करने दो जरा|

चाहे कितनी भी बातें कर लो.. Chatting से, पर दिल की तलब पूरी होती हैं, जब तुम्हें देखूँ आँखो के सामने.#

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.

प्यार कितना करता हूं आपसे ये जान लो!! आप ही सबकुछ हो मेरी इस बात को मान लो!! आपको देने को मेरे पास कुछ भी नहीं, बस जान है हाज़िर, जब चाहे मांग लो!

तुम्हारी अदाओं और निगाहों नेजानेमन किया है ऐसा असर,की सपने में भी तुम आ जाओतो जाते हैं प्रिये हम डर।।

Recent Posts