Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend : तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है, प्यार कितना है तुमसे पता चलता है ! कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले, वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !
हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ??? जेसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं💞😉
टमाटर 🍅 सी लाल हो जाती है वो बातो बातो में बताओ दोस्तों भाव कैसे न बढ़े उसके😘😊
जब भी तेरी याद आती है, दिल धड़क उठता है, तू मेरे जीवन की मधुर साज़िश बन उठती है।
तेरी मेरी Love Story ऐसी हो Id तेरी हो मगर Dp मेरी हो
मुझे तो न कोई आसमान चाहियेमुझे तो न कोई जहाँ चाहियेतू तो सितारों की एक महफ़िल हैबस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.
प्यार करो एक को पर किसी नेक को,ये कोई मंदिर का प्रसाद नही जो बाट दो हर एक को।
बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योंकि दुनिया अब दिल से नी दिमाग से रिश्ते निभाती है
अब उसकी शादी का क़िस्सा न छेड़ो बस इतना कह दो कैसी लग रही थी ..
तू जो बन जाये दवा इश्क़ की तो में मोहब्बत में बीमार होने को तैयार हूँ। Tu jo ban jaye deva ishq ki to me mohabbat me bimar hone ko taiyari hun.
अगर मुझे #समझना चाहते हो, तो बस #अपना समझो !!
बारिश के पानी को अपने हाथों में समेट लो, जितना आप समेट पाये उतना आप हमें चाहते है, और जितना न समेट पाए उतना हम आप को चाहते है…
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।
मिला था जिनकी मोहब्बत का सहारा वही मुकर गये दिल लेकर हमारा!!
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है…. ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है……
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल ❤️ में होती है.
चले गये है दूर कुछ पल के लिए, मगर करीब है हर पल के लिए, कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए, जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए.
किन लफ़्ज़ों में बयां करू मैं,अहमियत तेरी..की बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है,जिंदगी मेरी.
दिल को बड़ा सुकून मिलता है जब तुम नजरो के सामने होती हो Dil ko bada sukun milata hai jab tum najaro ke samne hoti ho
कहने में तो मैंरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.
लिखा है #डॉक्टर 👨⚕️ ने #दवा कि जगह #तम्हारा_नाम, ये भी लिखा है – “सुबह, दोपहर, शाम” अब बताओ क्या करें, जिससे हो जाये मुझे आराम ?😌😍😘
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं.. तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं, पर हकीक़त तो ये है, हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
तुमने तो चुन लिया हमसफर नया हम किसको चुनें, हमें तो पूरी दुनियाँ तुम्हारा दीवाना कहती हैं ।।
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,और घर देर तक महकता रहा।
आप पहलू में जो बैठें तो संभल कर बैठें,दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की।
हरे भरे बाग़ की सुन्दरता हो तुम सच कहू सनम मेरी ज़िन्दगी की सफलता हो तुम
पता नहीं कितनी मोहब्बत हो गई है तुमसे गुस्सा होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है । I Miss You
मोहब्बत ???? इतनी ख़ामोशी से करो कितुम्हारी ???????? शादी ???? शोर मचा दे…????????????????
बिना सूरज ढले रात नहीं होती, बिना सावन के तो बरसात नहीं होती, हमारा हाल तो ऐसा है कि, आपको याद किए बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।
आज भी वही चाहत है मेरी, तुझे पाने की… काश वो वक्त लौट आये, और मै पा लूँ तुझे…
मोहब्बत रब से हो तो सुकून देती है, #न खतरा हो जुदाई का न डर हो बेवफाई का।
ज़रा सी मोहब्बत क्या पी ली, जिंदगी अब तक लडखडा रही है…!!
नज़ाकत तुम में है,इबादत तुम में है,शरारत तुम में है,कशिश भी तुम में है,मुझ में भी मैं कहां,जो कुछ भी है, तुम में है।
वह अक्सर मुझसे पूछती है कि, तुम कभी मुझे छोड़कर नहीं ना जाओगे, अफसोस इस बात का है कि, काश हमने भी यह सवाल उनसे पूछा होता।।
चाहें कितने ही खफा होते हो तुम हमसे , मगर पास होते हो तो सब अच्छा लगता है , बाकी सारी कायनात लगती है झूठी सी , बस एक तुम्हारा प्यार सच्चा लगता है ।
दिल की हसरत ज़ुबा पर आने लगी तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी ये मेरा वहम है या फिर दीवानगी हर सूरत पर तू नज़र आने लगी।
तेरी मीठी-मीठी यादें भी बड़ा कमाल करती है, रात में यह सोने नहीं देती, दिन में तरह-तरह के सवाल करती है!!
ना हो हाथों में हाथफिर भी एक आस रहने दो,ज़रूर मिलेंगे कभी,दिल में ये एहसास रहने दो..🥰
इंतजार ही इंतजार है इश्क बड़ा पेचीदाकारोबार है., साहब…..
बड़ी बड़ी दुनिया,,,छोटे छोटे *रास्ते*, बस हम जी रहे हैं,,सिर्फ़ तेरे *वास्ते*,,
जो गया उसे जाने दो😤प्यार🤗 ही तो थाकहीं और से आने दो 😉
अपने दर्द दिलो के दुखों के बयान करने में लव शायरी काफी कारगर हैं।Love shayari ऐसी होनी चाहिए जो दो प्यार करने वालों के दर्द को शब्दों में बयान कर सके।
सुन पगली, तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं, तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं,
मैं कभी भी किसी से “नाराज़” नहीं होता…..,, बस ‘ख़ास’ से ‘आम’ कर देता हूँ..!!
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,किसी के दिल में या किसी की दुआओं में।
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगाहैरान तो आखें है तड़पती है तेरे दीदार को
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है, प्यार जता कर अपना बनाते है, कुछ दिनों में ए लोगो के लिए बस हमें तन्हा कर जाते है.
इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,दिल की हर धड़कन बस तेरी है,नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,खुदा करे तुझे मिल जाए,वह सारी खुशियां जो मेरी है।
ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगा, जब तुम ख़ुद कहोगी, मुझे दुनिया की परवाह नहीं। मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूँ। मैं बस तुम्हारी हूँ।
तुम जब न हो पास तो ऐसा लगता हैं जैसे फ़ोन में बैटरी तो हैं पर सिग्नल कम हैं
“कुछ तो बात है चाहत में” वरना लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता ..!!
इंतजार हार गया है क्योंकि किसी की जिद, किसी के दर्द से बड़ी हो गई।
सुबह की ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ, सूरज की किरणें और बहते पानी के शोर के साथ, बड़ी ही खूबसूरत हो आपके नए दिन की शुरुआत। गुड मॉर्निंग!
हर किसी के हाथ से बिक जाने को तैयार नहीं है, ये मेरा दिल है दिल ,तेरे शहर का अखबार नहीं है !!❤
पहली मोहब्बत थी और हम दोनों ही बेबस,वो ज़ुल्फ़ें सँभालते रहे और मैं खुद को।
गुस्सा करने के बाद भी Care करना यही तो होता है सच्चा प्यार। Gussa karne ke bad bhi Care karna yahi to hota hai sacche pyar.
जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी नूर बनके यक़ीन मानों तब से कोई भी नज़ारा तुम बिन अच्छा नहीं लगता
ज़िन्दगी में बस एकतेरा साथ चाहिए औरतेरा साथ ना मिला तो ये ज़िन्दगी ही नहीं चाहिए।
सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे, कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना.
अधूरी ज़िन्दगी महसूस होती है .! मुझे तेरी कमी महसूस होती है ..!!
मोहब्बत करने की बात हो तो किसी से भी कर लेंगे, मगर जो मोहब्बत होने की बात है वो तो बस तुमसे है।
ऐ दिल❤️ तू क्यों रोता है, ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है..!!
कोई नहीं ऐसा जो तेरी कमी पूरी कर सके और कोई नहीं जिसे में तेरी तरह प्यार करूं ।
इन्तजार 😒 की घड़ियां ⌛ खत्म कर ऐ खुदा 🙏,जिसके लिए 😍 बनाया है अब उससे मिलवा भी दे जरा
हम तो दिलके बादशाह😎 हैं,जो सुनते👂 भी दिल की है,और करते भी दिल की है👍
आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें, साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें, आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़, धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें।
हर रात एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है, जब सोचते हैं कर लें दूसरी मोहब्बत, तब पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है.
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,#ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।
मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया, पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ!!
_JAB☝️ तू दाँतो मे क्लिप📎दबा कर, खुले 🙎♀️बाल बांधती है कसम😘 से एक बार तो 🌈#JINDEGI💪, वही रुक जाती हैं.
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..😍😍😘😍😍
आप से करीबी इतनी हुआ करे,हो दूरियां फिर भी दूरी न लगा करे।