Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend : तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है, प्यार कितना है तुमसे पता चलता है ! कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले, वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !
कैसे करे इंतजार तेरे लौट आने का, अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है तेरे चले जाने का!!
तू मिले या न मिले,पर तुझे इस संसार की,हर खुशी मिले..Tu mile ya na mile,Par tujhe is sansaar ki,Har khushi mile..
हम अफ़सोस क्यो करे कि कोई हमें ना मिला, अफ़सोस तो वो करे, जिन्हे हम ना मिले।
नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है ..यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी…😘😘
तेरी खूबसूरती अल्फाजो में बया नही हो सकती,खूबसूरती का झरना है तू खूबसूरती का समंदर है तू।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है , दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहे ।
उसकी सूरत पे यू तो कोई दाग नही पर उसके गालों पे जो काला तिल है वही मेरा दिल हैं .
दुनिया को तो सुकून चाहिए ,# मुझे तो बस तू I लव यू माय जान चाहिए ।
अहसास लिखूँ जज़बात लिखूँ या, तेरी शोख अदाओं के अंदाज लिखूँ, मेरे ज़हन में वो लफ्ज़ कहाँ… कि… तेरे हुस्न की बात तमाम लिखूँ।
हवस होती तो पूरी भी कर लेते.., महोब्बत थी इसलिए अधूरी रह गयी!!
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई girlfrnd या boyfrnd हो प्यार का मतलब ये होता है कोई special हो जिस की आप फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो…..❤️
कौन कहता है,कि प्यार बर्बाद करता है,अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये,तो यह संसार याद करता है।
तेरी यादो के बिना जिन्दगी अधुरी है, तू मिल जाये तो जिँदगी पूरी है, तेरे साथ जुडी हैँ मेरी खुशीयां, बाकी सब के साथ हसना तो मेरी मजबूरी है.
स्कूल टाइम की बातें जब मैं स्कूल में पढ़ता था,😛तो अक्सर मैडम से यह कहता था मैडम यह हिला रहा है,,और मुझे लिखने में दिक्कत हो रही है।😛😛
प्रेम एक आत्मा से मिलके बनता है जो दो शरीरों में निवास करती है !!
किसी के साथ रहो तो ख़ुशी से रहो मजबूरी से नहीं..
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।
अच्छा लगता है, तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ.
मेरी ख्वाहिश थी तुम्हारे साथ रहना,दिल में थी बस तुम्हारी ही याद,पर तुमने मुझे छोड़ दिया है,अब ये दिल भी मजबूर है, तुम्हें भूलना चाहिए।
बस यही सपने हैं मेरे आखे खुले तो तू मेरे साथ हो और आखे बंद हो तो तेरे साथ हो
#हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को पसंद करो, जिनका दिल❤ चहेरे से ज्यादा खुबसुरत हो ।।
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं, लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.
कहना नहीं आता मुझे, परहां इश्क बेहद हैं तुमसे !🥀💯
यूं तो हमने घूम लिया सारा जहांलेकिन तेरी गली की बात ही कुछ और है
सुनो इश्क अब नया सा करने लग गए है हम, हुस्न को छोड़ शराब पर मरने लग गए है हम!!
देखकर मेरी आँखें 👀 एक फकीर 👤 कहने लगा,पलकें 😌 तुम्हारी नाज़ुक है, खवाबों का वज़न 😍 कम कीजिये.
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है.
अच्छा सुनो, मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है.. जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!
मैं वो नही जो तुझे गम में छोड़ दूँमै वो नही जो तुझसे नाता तोड़ दूमैं वो हूँ जो तेरी साँसे रुके तोअपनी साँसे छोड़ दू
पकड़कर वो मेरा हिलाती रहती है,मेरा हाथ थाम ऐसे प्यार जताती रहती है।।
The post जिंदगी स्टेटस लाइन, Life Inspiring Quotes, Real Life Thoughts appeared first on LoveSove.com.
कभी भी कुछ नया पाने के लिए,वो मत खो देना,जो पहले से ही तुम्हारा हैं..Kabhi bhi kuch naya paane ke liye,Wo mat kho dena,Jo pehle se hi tumhara hain…
एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं ! फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !! इंसान चाहे कितनो भी आम हो….! वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!
दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि, तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है.
मोहब्बत करने चला है, तो कुछ अदब भी सीख लेना ऐ दोस्त…इसमें हंसते साथ हैं, पर रोना अकेले ही पड़ता है….
अपने चांद से चेहरे को बिस्तर के आगोश से बाहर निकालो, देखो जरा तुम्हें सुबह का सलाम देने सूरज आया है। गुड मॉर्निंग!
मुझे मार ही न डाले इन बादलों की साज़िश , ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो
ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगा, जब तुम ख़ुद कहोगी, मुझे दुनिया की परवाह नहीं। मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूँ। मैं बस तुम्हारी हूँ।
तुम ख़ास थे इसलिए लाडे तुमसे पराये होते तोह मुस्कुरा कर जाने दिया होता। Tum khas the isliye lade tumse paraye hote toh muskura kar jane diya hota.
हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए
मेरे सीने में एक दिल है❤उस दिल की धड़कन हो तुम…
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िंदगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
इस दुनिया में प्यार सबसे बड़ी दौलत है और संतोष है खजाना, आपके जीवन में आने के बाद क्या होती हैं खुशियां इस दिल ने जाना। गुड मॉर्निंग लव!
दिल मे सुकून बन कर उतार जाएंगे💞..,
दिल ❤️ में बसने वाले भी बड़े अजीब होते हैं, दूसरों के दिल में रहते हैं और किराया भी नहीं देते ।
मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं.. पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है…
#गुस्से के #तेज लोग अक्सर ❤ #दिल के ☺ #साफ़ हुआ करते है.
अब तो किश्तों में खुदकुशी कर रही है जिन्दगी, तेरा इंतज़ार तेर मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।
थोड़ा-थोड़ा करके बहुत ज्यादा प्यार हो गया तुमसे। Thoda thoda karke bahut jyada pyar ho gaya tumse.
है इशक तो बातो में नजर आना चाहिये आँखो के रास्ते दिल में उतर जाना चाहिये !
दिल उदास हो तो बात कर लेना,दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,हम रहते हैं आपके दिल में,वक्त मिले तो तलाश कर लेना।।
बड़ी मतलबी दुनिया हैंजीने के लिए आपका सहारा जरुरी हैऔर जो वादे किये हैं साथ रहने केउसे हमेशा निभाना जरुरी हैं
तेरे ही किस्से तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में, न जाने किस-किस अदा से तू आबाद है मुझ में!
मुझे इतनी गर्मी क्यों लग रही हैकही तुमसे मुझे छुआ तो नहीं आप यु मेरा दिल जीतकर न जाओ मेरी जानये मोहब्बत हैं कोई जुआ तो नहीं
MUJHE बेपनाह #_MOHABAT💟 के सिवा कुछ नहीं✖आता, चाहो 👩💼तो #MERI☝😔 साँसो की तलाशी💅 ले लो !
तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है, मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता।
तुमने तो दिल को ठुकराया है,मगर अब दिल कहता है कि तुमसे दूर ना जाओ,मैं क्या करूं, ये दिल तो मजबूर है,तुमसे ही तो मेरा प्यार है।
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह, और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है !!
सज्ज संवर कर, बन कर आई हो बवाललगती हो तुम बहुत ही ज्यादा कमाल।।
जी चाहता है कीसारी फिक्र भूला कर तुझे पास बैठा करदिल की सारी बातें बताऊ।
अगर एहसास है तो करलो मोहब्बत को महसूस,ये वो ज़ज़्बा है जो लवज़ो में बया नही होता है.
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से रब ने आप से मिला कर खुसनसीब बना दिया Thodi khushi maangi thi rab se rab ne aap se mila kar khusnaseeb bana diya
जब तलक तेरा सहारा है मुझे,गहरा पानी भी किनारा है मुझे,ना भी चमके तो कोई बात नही,तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।
उनके रूठने का तो मत पूछिये जनाब.. वो तो इस बात पे भी रूठे हैं कि मनाया नहीँ हमने……..
हम आज भी अपने हुनर😇 मे दम रखते है👍छा🥳 जाते हैं रंग, जब हम महफिल मे कदम🦶 रखते है
कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम दुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो।
हमने अपनी निगाहों में छिपाया है तुझे,हमने अपनी सांसो में छिपाया है तुझे,ये जमाना ढूँढ़ते ढूँढ़ते हो जायेगा पागल,दिल के ऐसे कोने में छुपाया है तुझे।
प्यार तो जिंदगी का अफसाना हैप्यार का तो अपना ही एक तराना हैसबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैंफिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है
ना जाने कितनी बार देखा हैं तुम्हे एक मुस्कान के लिए आज ऊपर वाले से दुआ मांगूंगा मैं अपनी जान के लिए
मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग जो मुझे नफ़रत करते हैं,,क्यूँकि हर कोई मुझे प्यार से देखगा तो नज़र लग जाएगी ना,,
किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जायेकाश उसे भी मुझ पर एतवार हो जायेउसकी पलके झुकें और इकरार हो जायेकाश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये