Long Love Shayari In Hindi For Girlfriend : तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है, प्यार कितना है तुमसे पता चलता है ! कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले, वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !
होठों ने तेरा जिक्र न किया,पर तेरी आंखे मुझे पैगाम देती हैं,,हम तो शायर हैं दुनिया से तुझे छुपाएं कैसे,मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है.!
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना,#भूल जाना मेरा ख्याल ना, करना,#हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे, #पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना!
तेरी मोहब्बत ने उड़ा दिया है होश, 😵 जब तक हम ज़िंदा हैं, तुझे पास बुलाएंगे। ☠️🤝
भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता, मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें!
ये किसका ख्याल कौन सी, खुशबू सता रहीं हैं दिल को .! ये जो करार दिल में है , कहीं ये मोहोब्बत तो नहीं ..!!
तेरे प्यार का नशा है दिल पे चढ़ा, 💔💉 मरे बिना भी ज़िंदगी को जीना सिखा दिया। 😵🌟
दुनिया के रंगों से रंगने कीमुझे जरुरत क्या है ,तुम्हारी याद काफी है चेहरा गुलाबी करने के लिए ।
उनको तो फुरसत नहीं दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे!
😘Chotii chotii राते लंबी हो जाती है ..💕DIL मे 😕बेचैनी 👀ANKHO मे 😦INTAZAR होता है..JAB KISIKO किसिसे 😍PYAR होता है.😍😘👉😳
तरस गए हैं थोड़ी सी वफ़ा के लिए,किसी से प्यार न करेंगे खुदा के लिए,जब भी लगती है इश्क की अदालत,हम ही चुने जाते हैं सजा के लिए।
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे, तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे, देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी, इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.
ज़िंदगी इतनी ख़ूबसूरत होगी, हमने कभी सोचा ना था, तुम्हारे जिंदगी में आने से हमें ये एहसास हुआ।
मेरे इस दिल को तेरे सिवा कोई और पसंद ही नहीं आता ! क्यूंकि इस दिल को तेरे सिवा कोई समझ ही नहीं पता ।
लगता है मेरे दिल में भी फेस अनलॉक हैजब तुम सामने आती हो तभी खुलता है
बात ऊँची थी मगर बात जरा कम आंकी,मेरे जज्बात की औकात जरा कम आंकी,वो फ़रिश्ता कहकर मुझे जलील करता रहा,मैं इंसान हूँ मेरी जात जरा कम आंकी।
❤️प्यार इज़्ज़त और मेहनत,, छोटे शब्द हैं,,पर ये जिसे भी मिल जायें, ज़िंदगी सफल हो जाती हैं,
हँसता हुआ_चेहरा तेरा. इस दिल को और भी Romantic बना देता हैं.
हम से बचकर जाओगे कैसे अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे…!!!
किसी ने पूछा सच्ची मोहब्बत👫 की #निशानी क्या है..?मैंने कहा😍 इसके बाद किसी से मोहब्बत😘 न हो..!!
तुम्हारे प्यार का नशा कुछ इस कदर छाया है मुझफर कि अब सांस भी लूं तो तुम्हारा ही महक आता है ।
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र🤗 करता हूँ,नफरत करुगा तो जिक्र😤 भी नही करुगा
तेरा इश्क ले गया मुझे खुदा के करीब , तुझे पाने की जिद्द मै मैंने सजदे बड़ा दिए !!
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखोये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखोतुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहनाज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना नज़र ना आऊं हकीकत में अगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।
तेरी बेवफ़ाई का दर्द बहुत गहरा है,इसे भुलाने के लिए मुझे सबसे दूर जाना पड़ा है।
मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तु साथ है…तब तक जिंदगी चाहिये!
हमें मालूम कहां था प्यार क्या होता है, एक तुम मिले और ये जिंदगी ही मोहब्बत बन गई ।
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।🌹
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे, सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश कीजिये, दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
प्यार कहते है आशिकी कहते है कुछ लोग उसेबंदगी कहते है मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत हैहम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है।
मुझे तू चाहिए तेरी खुशी के साथ ना की कोई मजबूरी के साथ Mujhe tu chahiye teri khushi ke sath na ki koi majboori ke sath
दिल की# हालत किसी से# कही नहीं जाती,# हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती।
ना तमन्ना है हजारो की , ना चाहत है सितारों की , बस तुम जैसा मिल जाओ तो क्या जरूरत है हजारों की ,
तुम मेरे हो आज सबको बता दू,मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..Tum mere ho aaj sabko bata doon,Mere kareeb aao tumhe seene se laga loon..
मैं कुछ खास तो नहीं हूँ दुनिया में, लेकिन मेरे जैसे लोग कम है !!
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं हम तेरे ख्यालो में डूबे रहते हैं और ये जालिम दुनिया हम पे हंसती रहती है
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वोसितारे अक्सर टूट जाया करते हैं#कुछ,
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी, आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी, माना के रूठ जाना यूँ आदत है आपकी, लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।
कुछ लोग किस्मत से मिलते हैंबस उनसे मुलाकात देर से होती है..!♥️💞
लाजमी है तेरा खुद पे गुरुर करना, हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नहीं सकते।
जिसको भी दिल से लगाया हमेंउसी ने दिल से निकाला कि तुम्हें अकेले में नहीं महफिलों में आज किया है पहले तुम्हें रखा बाकी काम
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.
😊ये तो बिलकुल ज़रूरी नहींकी उनसे हर रोज़ बाते होख़ामोशी से उनकी DP देखना भी इश्क ही है😊
सुकून मिलता है जब उनसेबात होती है,हजारों रातों में वो एक रातहोती है।❤️😊
फर्क नहीं ❌पड़ता मुझें, कोई अमीर हो चाहे गरीब हो, ☝सच्चा इंसान तो वही है,जो किसीके दिल के करीब हो.
आंसू ना होते तो आँखे इतनी हसीन ना होतीं दर्द ना होता तो ख़ुशियाँ पूरी ना होतीं पूरी करते ख़ुदा युहीं सबकी मुरादें तो इबादत की क़भी ज़रूरत ही ना होती।
तड़प के देखो किसी की चाहत में,तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है,यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे,तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है।
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो,हवा के रुख भी बदल गये,तेरा हाथ, हाथ में आ गया,कि चिराग राह में जल गये।
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…तेरे सामने आने से ज़्यादा,तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है …!!!😍😍😘😍😍
काश वो दिन जल्दी आए,जब तू मेरे साथ सात फेरो में बन्ध जाए। Kash woh din jldi aaye Jb tu mere sath 7 feron me bndh jaye.
मैं संभल गया हूँ अब मेरी ज़िंदगी मेंतू लौट कर ना आमैंने सीख लिया हाथ का इस्तेमाल करनाअब तू कहीं और जाकर मरवा।।
होंगे जब जुदा तो मोहब्बत का बंटवारा कर लेंगे,सारी खुशियां तुम ले जाना, हम तुम्हारी यादों से गुजारा कर लेंगे।
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका.. मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे.. वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन.. ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे..
ये कागज़ का पन्ना📖 आज भी #TERI खुशबु से "महक" रहा है,जिसपे कभी TUNE मजाक में "#_I_Love_u"😍😍लिखा था. - Romantic Love Status
ज़िन्दगी का सफर इतना सुहाना होना चाहिये सितम हो फिर भी दिल शायराना होना चाहिये !
तुम मेरे लिए उतनी IMPORTANT हो जैसे INDIA के लिए कश्मीर love You
नींद आने की दवाईयां हजार है… ना आने के लिए इश्क काफी है..
नजर चाहती है दीदार करना, दिल चाहता है प्यार करना, क्या बताये इस दिल का आलम, नसीब मे लिखा है इतजार करना।
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते सदा खुशियां हो तेरे रास्ते हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह
इसका एहसास किसी को न होने देना,की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी.
चाय सा इश्क़ किया है तुमसे, सुबह शाम ना मिलो तो सर दर्द रहता हैं हर पल ।
ख्वाहिशे मेरी अधुरी ही सही पर.. कोशिशे मै पूरी करता हुं….!!
अभी पास है तो ठोकर मारकर bewafa बना देते हो, जब दूर हो जाएंगे, तो प्यार जाताओगे!
मरते तो लाखों होंगे तुझपर, मगर हम तो वो है जो तेरे साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं ।
#SUNO👂👂👂… तुम👧 ही रख लो अपना बना करऔरों ने तो छोड़ दिया #_TUMHARA👉 समझकर..!!😔
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे, तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते.
किसी दिन वो मेरी हँसी के दीवाने थे, आज वो हमसे पूछते भी नहीं हैं, के हम ज़िंदा हैं या मर गये.
मेरी जिंदगी की ख्वाहिश तुम हो, मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो, तुम समझ न पाओ शायद इस बात को, पर मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो।
शख्स टूट कर बिखर चुका है तेरे रुठ जाने से सुना है तुझमें बहुत दम है चल दिखा आज तेरे सामने हम हैं मुझे फिजूलमें गालियां बक रहे
इनकार भी करते हैं इकरार के लिए,नफरत भी करते हैं प्यार के लिए,उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले,आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए.
अच्छा लगता है जब कोइ #छिपकली और #कॉकरोच से डरने वाली 😥 आपके लिए पूरी #दुनिया से लड़ 💪 जाए..😍 😍