Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।
मेरी ज़िन्दगी का हरपल हसीन हो जाए।अगर मेरी मोहब्बतमुझे नसीब हो जाये।।
आप की यादें अमानत हैं हमारी,आप..की ख़ुशी चाहत है हमारी।आप से वफ़ा फितरत है हमारी,पर आप से दूरी शायद किस्मत है हमारी।
दर्द में इस दिल को तरपते देखा!!संन्य हर रिश्ते को बिखरते देखा!!कितने प्यार से सजाये खवाबो की दुनिया!!उसी आँखों से अपने उजरते देखा!!
ये वक़्त भी तुझे देखे बिना कितनी धीरे बीत रहा है, तेरी तस्वीर देखता हूँ तो थोड़ा त्तेज चलना शुरू होता है।
मैं तुमसे वैसे ही प्यार करता हूँ जैसे तुम हो। और आपके जैसा कोई नहीं मिला है। जन्मदिन की शुभकामनाएं
तुम पूछती हो न मुझे सोने जाने की इतनी जल्दी क्यों होती है, तो सुनों क्यूंकि रोज़ सपनों में मेरी तुम से मुलाक़ात होती है।
तू मुहब्बत से कोई चाल तो चलहार जाने का हौसला है मुझे
तन्हा रहना तो सीख लिया!!पर खुश ना कभी रह पायेगे!!तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा!!पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे!!
दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो.. पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता तुम दिल क पास इतने हो के दूर रहकर भी दूरियों का कभी एहसास नहीं होता.
मेरी आँखों को मेरे दिल से जलन होती है क्योंकि तुम मेरी आँखों से दूर हो और दिल के नज़दीक हो। मेरी प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई।
दूर रहना आपका हमसे सहा नहीं जाता, जुदा हो के आपसे हमसे रहा नहीं जाता, अब तो वापस लौट आईये हमारे पास , दिल का हाल अब किसी से कहा नहीं जाता।
चला जायेगा वक़्त ये भी जैसे तुम चले गए हो!!दूरियों का दर्द सह नहीं पाओगे!!देखना लौटकर वापस चले आओगे!!
प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पताही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफानिकलेगा
आपके जन्मदिन पर मैं कामना करता हूं कि आप हमेशा खुश रहें, स्वस्थ रहें! जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
”अपने बच्चों के जीवन में एक माँ का प्रभाव गणना से परे है।” —जेम्स ई। फस्ट
सितारे भी उस दिन टूटकर ज़मीन पर गिरेंगे,जब हम इतनी जुदाई केबावजूद एक बार फिर मिलेंगे।
भूलने वाली बातें याद हैं !इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है.
मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुमतकदीर की खूबसूरत सौगात हो तुमकरके प्यार तुमसे महसूस ये हुआजैसे सदियों से यूही मेरे साथ हो तुम.
जिस दिन मिलेंगे दोबारा वो भी क्या हसीं शाम होगी ,तू भरोसा रख मेरी बात का ये दूरियां हमेदूर करने में नाकाम होंगी।
“युवा निखरता है; प्यार हो जाता है; दोस्ती की पत्तियाँ झड़ जाती हैं; एक माँ की गुप्त आशा उन सभी को रेखांकित करती है। ” – ओलिवर वेंडेल होम्स
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो!!सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो!!कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू!!सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो!!
एक सुबह का किस्सा शाम तक कहानी बन गया,हुआ जो इश्क़ तुझसे मिलकर वो रूहानी बन गया
कहता हूं तुमसे अपने दिल का मलाल,दूर होकर तुमसे है मेरा अब बुरा हाल,पास आ जाओ, फिर कभी न दूर जाने के लिए,तुम बिन बेसुरा जिंदगी का हर सुर, हर ताल।
सात छोड़ने वालों को तोह एक बहाना चाहिए,वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते।
माना के मैं तुमसे रोज मिल नहीं पाता,पर इस दिल मैं सिर्फ़ तेरी जगह है,,इसलिए ये दिल कही न्ही जाता।
हमसे अच्छी जोड़ी जहाँ में किसी की नहीं है,बस अभी हम किसी को दिखा नहीं सकते क्यूंकिहम सही हालात में नहीं है।
मैं परियों की कहानियों में विश्वास तो नहीं करता था पर तुम मेरे लिए किसी परी से कम नहीं हो। Happy Birthday to my Angel.
दूरियाँ बहुत हैं पर इतना समझ लो!!पास रहकर कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता!!तुम मेरे दिल के इतने करीब हो कि!!मुझे दूरिओं का एहसास नहीं होता!!
भूल जाता हूँ मैं सब कुछ जब जुबा पे तेरा नाम आता है,इसी एहसास को दुनिया ने इसे इश्क़ का नाम दिया है।
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना,की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.बस ये सोचकर साथ निभाना की,उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए.
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी, अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !
हर ज़ख़्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,मेरी ज़िन्दगी एक किस्सा एक कहानी है,मिटा देते इस दर्द को दिल से,पर ये दर्द भी तो किसी की आखरी निशानी है !
मैंने कहा, जरा बात सुनती हो,बड़ी याद आ रही है तुम्हारी,जरा कभी थोड़ा तो वक्त निकालो,तुम भी ले लो कभी खबर हमारी।
रिश्ता कुछ ऐसा होना चाहिए कि, लड़ाई जब दो में हो, तो तीसरे को पता नहीं चलना चाहिए।
आपके आस-पास की सारी खुशियाँ सौ बार आपके पास वापस आएँ। जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
सायड सारी दुनिया चाहते हैहमदोनो बिछड़ जाएइसलिए सिर्फ़ बादनाम करते है तुम्हे
कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँकि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता
मेरे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं,कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है
नज़र के नज़रिए से देखें तो हम बहुत दिनों से दूर है, पर दिल के नज़रिए से देखे तो हम कभी दूर हुए ही नहीं।
इतनी खास तो नहीं वजह मेरे उदास होने की बस कोई है,मेरे लिए बोहोत खास जो अब मुझे भूल रहा है धीरे धीरे।
कितना अजीब है ये फलसफा ज़िन्दगी का!!दूरियाँ बताती हैं नजदीकियों की कीमत!!
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !जख्म तो हर इंसान देता है.
ट्रस्ट तो है तुमपे .पर इनसेक्यूर होना भी तो ग़लत न्ही
सितारे भी उस दिन टूट कर ज़मीन पर गिरेंगे, जब हम इतनी जुदाई के बावजूद एक बार फिर मिलेंगे।
तुम कभी नहीं जान पाओगी कि तुम्हारे आसपास होने पर मेरा दिल कितना तेज़ धड़कता है।
कोई रिश्ता बड़ा नहीं होता,बस जो उस रिश्ते को संभाल ले,वह सबसे बड़ा होता है.
कितना प्यार है तुझसे,ये लफ्जों के सहारे मैं तुझको कैसे बताऊँ,खुद ही महसूस कर ले मेरे एहसास को,दूर रहकर मैं कैसे बताऊँ।
माना तुम दूर ?चले गए #चलते-चलते,पर इश्क़ के #चलते हम कभी दूर ?नहीं हो सकते?????।
गुमसुम ना रहा करो तुम मेरी याद में,तस्वीर मेरी रखा करो अपनी आंखों में।अभी मैं हूं तुमसे थोड़ी दूर तो क्या हुआ,मुझे देख लिया करो अपने ख्वाबों में।
तुझसे दूर रह कर भी यहाँ रात तो होती है, पर चाँद नज़र नहीं आता।
मेहफ़ूज़ महसूस करती हूँ मैं तो तेरे साये में ही, जब तू साथ होगा तो बेख़ौफ़ हो जाउंगी।
तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं!!दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं!!
फासले हैं दरमियां, ये भी कोई बात हुई,दूर बैठे हैं इतने, ये भी कोई बात हुई।जनाब, मोहब्बत है ये, कोई जंग नहीं,इस कदर तड़पाना, ये भी कोई बात हुई।
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़तावो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.
दूरियां ही नजदीक लती है, दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती है, दूर होकर भी कोई करीब है कितना, दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है
जहां कभी तुम हुआ करते थे !वहां अब दर्द होता है.
दूरियां ही नजदीक लती है, दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती है, दूर होकर भी कोई करीब है कितना, दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है
दर्पण हमारा सच्चा यार ही होता है,क्योंकि जब हम रोते है,तो वह कभी नहीं हंसेगा.
इस जमीं पर कदम रखने का शुक्रिया।मैं तुम्हें खुद से भी ज्यादा प्यार 💘 करता हूं औरकिसी भी किमत पर तुम्हें खोना नहीं चाहता।
अपना वक्त भी उसे दे दिया…अपने लिए कुछ बचा नहीं रहे हो…कितना हसीन है one-sided लव में सबकुछ…मोहब्बत मिटा कर भी कुछ गवा नहीं रहे हो॥
बारिश का मौसम है,तुम याद बहुत आती हो,क्या वहां भी भीगी चुनरी ओढ़े,तुम गीत प्रेम के गाती हो?
तुम ही मेरी ताकत हो और तुम ही हमेशा से मेरी हिम्मत रही हो। मैं खुशनसीब हूँ कि तुम मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा हो। Happy Birthday.
अब कैसे कह दूँ की तुझसे दूर हूँ मैं,तेरा चेहरा मुझे हर चीज़ में नज़र आता है।
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल, फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
तुम्हारे लिए मेरा प्यार एक बच्चे की तरह है, जिसे मैं किसी के साथ बाँट नहीं सकता। Love You. Happy Birthday.
खुश नसीब होते है ?बादल जो दूर रहकर #भी जमीन पर ?बरसते हैऔर एक बद्नसीब हम है# जो एक ही दुनिया ?में रहकर मिलने #को तरस्ते है ?????।
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,भगवान से बस यही दुआ है हमारी,
हमारी सलाह की रत्ती भर भी ज़रुरत नहीं लगती तुम्हें,तुम बड़े हो गए हो जाओ अब हमारी ज़रूरत नहीं तुम्हें।
खुशियों में साथ दे जो हम उन्हें रिश्ते कहते है,और जो हमेशा साथ दे उन्हें हम फ़रिश्ते कहते है।
कल रात चांद से पूछा मैंने,कि क्या है मेरे महबूब का हाल,चांद ने मुस्कुरा कर पूछा,क्या हर रोज करोगी एक ही सवाल?
दूर रहकर भी तुम?रहते हो मेरे पास,आपकीहर बात मेरे लिए# है खास, यकीन ?करो,करोमेरी बात पर विश्वास, #कितना खूबसूरत हैआपके होने ?का एहसास?????।
ना रही अब कोई जुस्तजूइस दिल में तेरे बिना ए मेरे सनम,मेरी पहली आरज़ू भी तूऔर आखिरी भी बस तू ए मेरे सनम |