1091+ Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi | Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi , Long Distance Relationship Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 31, 2023 Post Updated at: December 7, 2023

Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।

हिचकियाँ तेरी याद की मुझे तो रोज़ आती है, याद तो मुझे भी तेरी आई है तो ज़ाहिर है हिचकियाँ तुझे भी आती होंगी।

चाहे तुम दूर हो मुझसे,पर हमेशा मुझमें शामिल हो,इन फासलों के बाद फिरहमारा इश्क होगा कामिल।

उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ, कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए !

प्यार के लिए नज़दीक होना ज़रूरी नहीं है, नज़दीकियां होना ज़रूरी है।

एक माँ वो भी समझती है जो बच्चा कहता नहीं है। -Jewish proverb

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो.

यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.

दूरियाँ है हमारे ?बीच लेकिन दिलों में# हमारे प्यार है,जीतेंगे हम ही# एक दिन होगी इन? फासलों की हार है??‍?‍??।

चाहे कितने भी दूर क्यू ना रहेमेरे दिल के सबसे करीब हो तुम

वो करीब बहुत है मगर दूरियों के साथ,हम दोनों तो जी रहे हैं मगर मजबूरियों के साथ।

आज मेरा प्यार कितने साल का हो गया? डरो मत, मैं जानता हूँ – +1 है। जन्मदिन की शुभकामनाएं

सामने बैठे रहो तुम मेरे, तभी इस दिल को करार आएगा,जितना देखेंगे हम तुम्हें उतना ही हमे तुम पर प्यार आएगा।

आज का दिन तुम्हें ये बताने के लिए बिलकुल सही है कि इस दुनिया में मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ । तुम्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

जिस दिन मिलेंगे दोबारा वो भी क्या हसीं शाम होगी ,तू भरोसा रख मेरी बात का ये दूरियां हमे दूर करने में नाकाम होंगी।

मन में अक्सर ये सवाल उठता है,मेरे बिना अब तुम किसे सताती हो,सच बताओ इन फासलों के रहते,क्या रात को सो भी पाती हो?

ये सोचता हूँ अक्सर की मेरेबिना अब तुम किसे सताती हो,सच बताओ मेरे बिना रात कोतुम चैन से सो भी पाती हो?

कहानी मुश्किल है तेरी मेरी मोहब्बत की,हम एक दूसरे से मुलाक़ात कमऔर एक दूसरे को याद ज्यादा करते हैं।

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.

तुम्हारे साथ हर दिन एक त्यौहार सा होता है और हसीं पलों से भरा होता है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। Happy Birthday Jaan.

दुनिया में हजार रिश्ते बनाओ लेकिन एक रिश्ता ऐसा बनाओ कि जब वो हजारों तुम्हारे खिलाफ हो वो एक तुम्हारे साथ हो।

रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते है,रिश्तें वो बड़े होते है जो दिल से जुड़े होते है.

फासला रख के# भी क्या हासिल हुआ,आज भी मैं #उसका ही ?कहलाता हूँ??‍?‍??।

अनुपस्थिति प्यार को बढ़ाती है, उपस्थिति इसे मजबूत करती है।

दिल चाहता है कि अब मिटा दूं ये फासले,दिल चाहता है कि लग जाऊं अब तेरे गले,तुझसे मिलकर फिर कभी न दूर जाऊं मैं,सिर्फ यही सपना अब मेरी आंखों में पले।

मेरी आँखों में झाँकने से पहले जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर.जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगीऔर हमने नजरें मिला ली तो मोहब्बत होगी

खुश नसीब होते है बादल जो दूर रहकर भी, जमीन पर बरसते है और एक बद्नसीब हम है, जो एक ही दुनिया में रहकर मिलने को तरस्ते है.

ए खुदा काश! मैं एक बार भी देखा पाता,उसे मेरे लिए रोते हुए जैसे अकेले में मैं रोता हूँ।

तुझसे मिलने की बेसब्री जितनी होगी, उतना ही तुझसे मुलाकात करने का मजा आएगा।

रिश्तों की डोर तब कमजोर होती है,जब इंसान ग़लतफहमी में,पैदा होने वाले सवालों का जवाब,खुद ही बना लेता है.

बहुत कुछ खो चुका हूं मैं पहले ही,तुमको खोकर जीनें की हिम्मत नहीं है मुझमें।

सच्चे ?प्यार के बंधनकिसी बहाने# से कमजोर ?नहीं पड़ते ??‍?‍??।

तुम पास नहीं तो क्या हुआ,मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है।

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तडपाते हैं, अक्सर सीने से लगाने वाले !

एक दिन ज़रूर आएगा वो दिन भी, जब ये दिन बीत जाएंगे और हमारा सारा दिन एक दूसरे की बाहों में बीतेगा।

जिन रिश्तों पर कभी शक ना हो न,तो वह रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है.

वक़्त से सारे रिश्तों का मतलब समझायाबुरे वक़्त में सब सामने आया,कौन अपना कौन पराया।

मन में एक बात है रुकी हुईजिसे अब होठों तक लाना हैन बोल पाए गर ये जुबां तुमसे कभीदर्द-ए-जुदाई तुम्हें आंखों से सुनाना है

वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.

दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास,आपकीहर बात मेरे लिए है खास, यकीन करो,करोमेरी बात पर विश्वास, कितना खूबसूरत हैआपके होने का एहसास।

भूल जाता हूँ मैं सब कुछ जब जुबा पे तेरा नाम आता हैइसी एहसास को दुनिया ने इसे इश्क़ का नाम दिया है

तुम रूठकर देख चुके हो,मैं माहिर हूँ मना लेनें में तुम्हें।

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होतीबस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।

सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जाएंगी,पतझड़ के मौसम के बाद, जीवन में फिर बहार आएगी।

बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना, लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम !

दूरियों से फर्क नहीं पड़ता!!बात तो दिल की नजदीकियों की होती है!!दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं!!वर्ना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है!!

पहली ही मुलाकात में वो हमें हमसे चुराले गया..खैर दिल तो हार ही चुके थे हमवो हमें अपनी मोहब्बत में जीत गया

अजीब सिलसिला रहाहमारे रिश्ते का,दूर जाने पर मुझे वोऔर याद आने लगा।

जिस रिश्ते में अपनी अहमियत खत्म हो चुकी हो, उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर होता है।

रिश्तों में झगड़े होते रहते हैं,बस कोई रूठे तो उसे मनाना सीखोऔर झगड़े को सुलझाना सीखे.

वो मुझसे? दूर रहती हैपर उसकी# तस्वीर मेरी #आँखों के,मेरे दिल, के और ?मेरे सीने के #नज़दीक रहती है??‍?‍?? ।

”अगर प्यार एक फूल की तरह प्यारा है, तो मेरी माँ प्यार का वो प्यारा फूल है।” -स्टीव वंडर

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.

माना की दूरियां बरकरार हैहमारे बीच,लेकिन फिर भी बेइंतहा प्यार हैहमारे बीच।

कौन कहता है दूर रहने से,प्यार कम हो जाता है,,एक बार सच्चा प्यार करके देखो।

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.

संभालना ही है तो रिश्ते संभालो, तस्वीर तो हर कोई संभाल के रखता है।

जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा, प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए !

अगर मुझ पर भी पंख होते इन पंछियों की तरह तो मेरे पर रुकते सिर्फ तेरे तक आने पर।

जुदा हो तुम पर हमेशा हो मुझमें शामिल,फासलों के बाद भी हमारा इश्क होगा कामिल

वो मुझसे दूर रहती है पर उसकी तस्वीर मेरी आँखों के, मेरे दिल, के और मेरे सीने के नज़दीक रहती है।

जिस दिन मिलेंगे दोबारा वो भी क्या हसीं शाम होगी ,तू भरोसा रख मेरी बात का ये दूरियां हमे दूर करने में नाकाम होंगी।

चाहे जितनी भी खफा क्यू ना होजोअ ,प्यार तो तुम्हे हमसे ज़्यादा कोई कर हे न्ही सकता

”एक माँ का प्यार ईंधन है जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता है” – मैरियन सी। गैरेटी।

लिखें हैं लाखों ख़त मैंने तुम्हारे नाम,हर ख़त में लिखा है, बस एक ही अरमान,रहूं तुम्हारे पास, अब दूर कहीं न जाऊं,तू ही दिल है, तू ही है मेरी जान।

मैं लिखता हूं इन ?खतों में अपने प्यार# के एहसासइन्हें पढ़कर# याद रखनाहर कदम पर ?मैं हूं तुम्हारे पास??‍?‍?? ।

दिल नज़दीक? होने चाहिए,प्यार के लिए? शरीर का नज़दीक# होना कोई ज़रूरी नहीं??‍?‍??।

टूट कर चाहा था तुम्हे,और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.

तेरे बारे में मैं इतना सोचता हूँ,की तेरे सिवाय मैं कुछ और अब सोच ही नहीं पाता।

आज भी बहता हा उसका दिया हुआ ज़ख़्म!!मियन चाह कर भी उसे सह न पाया!!बस कहने के लिए जिंदा हु मैं तो यारो!!पर मर्ज़ी के साथ कभी जी न पाया!!

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,किसी के इतने करीब भी न जाओ,की वो दूर चला जाये.

जब आपका प्यार आपसे दूर चला जाता है तो ऐसा लगता है, जैसे समय रुक सा गया है।

Recent Posts