Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।
”माँ वह है जिससे आप परेशान होते हैं जब आप जल्दी करते हैं।” —मिली डिकिन्सन
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता.
रिश्तों में दुरी बना लेना,रिश्तों को कोसने से बेहतर है।
”मातृत्व की प्राकृतिक स्थिति निःस्वार्थता है।” – जेसिका लैंगे
भूल जीवन का एक पेज हैऔर सम्बन्ध पूरी किताब,जरुरत पड़े तो भूल का एक पेज फाड़ देना,लेकिन एक छोटे से पेज के लिए पूरी किताब नहीं.
मुझे उससे प्यार हो गया, जब मैं उनके साथ था, जब में उनसे दूर हुआ तो ये प्यार और भी गहरा हो गया ।
दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।
कह दिया चांद ने कि मेरा इंतजार करना,मैं आऊंगा झलक दिखाने कुछ पल के लिए,पलकें बिछाए रखना मिलन को ख्वाबों में,या इंतजार करना मेरा रुबरु दीदार के लिए.
ये दिल कहता है पास तुम्हें बुलाऊं,पास बुला कर, साथ तुम्हें बिठाऊं।फिर हाथों में लेकर हाथ तुम्हारा,मैं प्यार के नए गीत, नए तराने गाऊं।
दूरी जरूरी नहीं कि एक रिश्ते को बर्बाद करे,आपको प्यार करने के लिए किसी को रोज देखने की जरूरत नहीं है।
यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियान.. फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती.
समय दो स्थानों के बीच की सबसे लंबी दूरी है। टेनेसी विलियम्स
माना सात समुन्दर पार में हूँ,पर यहाँ भी मैं तेरे ही प्यार में हूँ।
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता, पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िंदगी में.. बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका
दरियों का ग़म नहीं!!अगर फ़ासले दिल में न हो!!नज़दीकियां बेकार है!!अगर जगह दिल में ना हो!!
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ!
समझ जा दूरियां कितनी बढ़ गई है!!हमारे बीच, की अब ये गलतफहमियां!!हमारे बीच आ गई है!!
ये रिश्ते भी अजीब होते है,बिना विश्वास के नहीं होते,और बिना धोखे के खत्म नहीं होते.
दिन ये कट जाते हैं लेकिन, रातें चांद को देख कर हैं कटती, बैंगलोर से दिल्ली तक की दूरी, सात समंदर पार जैसी है लगती।
खुश नसीब होते है बादल जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते है और एक बद्नसीब हम है जो एक ही दुनिया में रहकर मिलने को तरस्ते है
दूर तो हैं हम तुमसेपर कभी दूरीआने न्ही चाहिए हमारे प्यार पे
रिश्तों की कदर करें,क्योंकि उसे खोना आसान है,पर उसे वापस पाना बहुत मुश्किल.
तुझे ख़्वाबों में पाकर मेरे दिल का क़रार खो ही जाता है,जितना रोकूँ इस दिल को तुझसे मिलने को बेकरार हो ही जाता है।
हमारे बीच की ये दूरी अब सही नहीं जाती,शाम सवेरे अब सिर्फ तेरी याद है आती।तेरे साथ की आदत लगी थी इस कदर,मुझे,इन दिनों अपनी सहेलियां भी नही भाती।
माना की हमारे बीच दूरियां बहुत बढ़ी है, पर यकीन मान मेरा भरोसा और प्यार तेरे लिए ज़रा भी कम नहीं हुआ।
सुलझा हुआ सा समझते हैमुझ को दुनिया वाले,पर उलझा हुआ सा मुझमे मेरा कोई और भी है।
खुश नसीब होते है बादल जो,दूर रहकर भी जमीन पर बरसते है।और एक बद्नसीब हम है,जो एक ही दुनिया में रहकर मिलने को तरस्ते है।
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
जरूरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो,सुंदर और बेहद खूबसूरत हो,अच्छा तो वही इंसान होता है,जो तब आपके साथ हो,जब आपको उसकी जरुरत हो.
रिश्ता दिल से होना चाहिए,शब्दों से नहीं,नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए,मन में नहीं.
न घर एक, न गली एक, न शहर एक,फिर भी लगता है कि तुम दिल के पास हो,शायद इसलिए कि हमारा आसमां है एक।
मीलों की दूरियाँ हैं अभी उनमें और हममें!!पर ये दूरियाँ भी एक दिन मिट जायेंगी!!हर मुश्किल मिटाकर मिलन की रात जरुर आएगी!!
हर किसी के लिए हम “Wish” नहीं करते, ये बात यही पर “Finish” नहीं करते, अगर हमारा “Message” न आये तो ये मत सोचना क हम आपको “Miss” नहीं करते
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता हैजितना समुद्र में पत्थर फेकना !लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनीगहराई तक गया होगा !
मतलब से कितने ही रिश्तेबनाने की कोशिश करो,वो रिश्ता कभी नहीं बनता,और प्यार से बने रिश्ते को तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो,वो रिश्ता कभी नहीं टूटता.
”मेरी माँ: वह सुंदर है, किनारों पर नरम और स्टील की रीढ़ के साथ तड़के। मैं बूढ़ा होना चाहता हूं और उसकी तरह बनना चाहता हूं। “ -जोडी पिकोल्ट
इंतज़ार उनका करते करते,थक गई थी वो।फ़िर एक दिन सोचा कि जब चार चार को पाल लिया,तो अकेले को पालना आख़िर कितना ही मुश्किल होगा।
उसके दिल का मेरे दिल से रिश्ता बड़ा अजीब है!!मीलो की दूरियां पर धड़कन करीब है!!
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम,हमने चाँद रोका है एक रात के लिये
रिश्तों में मिठास आ जाता हैदिल का रिश्ता और पास आ जाता है,रूठ जाते हो अपनों से कभी आपजब कोई आपको मनाने आ जाता है।
ना कभी मिलाना ना कभी बात होती है,कुछ रिश्तों की यूं ही सुरुवात होती है।
”मातृत्व सबसे बड़ी चीज है और सबसे कठिन चीज।” – रिकी झील
भूल सा गया हैं बो मुझे!!समज नहीं आ रहा की हम आम हो गए!!उनके लिए या कोई खास बन गया है!!
सामने बैठे रहो तुम मेरे, तभी इस दिल को करार आएगाजितना देखेंगे हम तुम्हें उतना ही हमे तुम पर प्यार आएगा
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं.
सितारे भी उसदिन टूट कर ज़मीन पर गिरेंगे,जब हम इतनी जुदाई के बावजूद एक बार फिर मिलेंगे।
फासले हैं दरमियां, ये भी कोई बात हुई?दूर बैठे हैं इतने, ये भी कोई बात हुई?जनाब, मोहब्बत है ये, कोई जंग नहीं,इस कदर तड़पाना, ये भी कोई बात हुई?
एक रोटी के पांच टुकड़े करके मेरा पेट भरा है ऐसा कहने वाली सिर्फ मां ही होती है।
मुझे अपने प्रेम पे पूरी तरह विश्वास है, मेरा प्यार किसी भी परिस्थिति को सहन कर सकता है और किसी भी दूरी तक आप तक पहुंच सकता है।
प्यार न हो तभी इश्क़ मरता है. वरना दूरियां कभी मोहोब्बत की कातिल नहीं होती है.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी गुड़िया! मैं प्रार्थना करता हूं कि आप अपने होठों पर उस खूबसूरत मुस्कान को कभी न खोएं।
धड़कन बन कर दिल में धड़कते रहोगे तुमसाँसें बन कर जिंदगी बढ़ते रहोगे तुम
उन्ही रिश्तों को अपना अच्छा वक्त दो,जो रिश्ते बुरे वक्त में साथ दें.
कभी कभी प्यार# की कीमत ?लंबी दूरी कीरिश्ते में ज्यादा? देखने को #मिलती है?????।
ये दुनियाँ मुझे पागल कहेगी कि वो तुझसे प्यार नहीं करती !क्यो उसके पीछे जाता है ?अब इस दुनियाँ को कैसे समझाएँ !एक तरफ़ा प्यार में अगल ही मजा आता है॥
दूरिया की वजह से थोड़ी देर लगती है मिलने में. पर ये दूरियां हमारा मिलान नहीं रोक सकती।
ये दूरी तेरा-मेरा इम्तेहान ले रही है, अगर हम दोनों इस इम्तेहान में Pass हो जाएंगे तो हम पास आ जाएंगे।
वक्त तो रेत है, फिसलता ही जायेगा,जीवन एक कारवां है, चलता चला जायेगा,मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां,थाम लेना उन्हें वरना, कोई लौट के न आयेगा.
मेरी जिंदगी में खुशियांतेरे बहाने से हैं,आधी तुझे सताने से हैंआधी तुझे मनाने से हैं
जो दोस्त सबसे ख़ास होते है!!वही दिल के बेहद पास होते है!!उनका कभी ना दिल दुखाओ!!जाने के बाद लौट कर ना वापस आते है!!
आप की यादें अमानत हैं हमारी,आप..की ख़ुशी चाहत है हमारी,आप से वफ़ा फितरत है हमारी,पर…आप से दूरी शायद किस्मत है हमारी!
मातृत्व: सभी प्यार वही से शुरू होते है।Motherhood: All love begins there. -Robert Browning
”किसी और की तुलना में एक माँ की बाहें अधिक आरामदायक होती हैं।” – राजकुमारी डायना
तेरी आँखों में आँखें डाल कर यह इक़रार करता हूँमेरी जान मैं तुझे खुद से ज़्यादा प्यार करता हूँ
दिल में सिर्फ तेरी याद बसी है,तेरी सूरत से ज्यादा न कोई हसीं है,तुझे क्या बताऊं और इस दिल का हाल,तेरी मुस्कान से ही इन होठों पर हंसी है।
दिन ये कट जाते हैं लेकिन,रातें चांद को देख कर हैं कटती।बैंगलोर से दिल्ली तक की दूरी,सात समंदर पार जैसी है लगती।
कहता है #ये दिल दीवाना,तुम सिर्फ# मेरे हो ?जाना,प्यार में ?आए जितने #भी फासले,कभी इस जिंदगी से# दूर न जाना?????।
जो पल हमने साथ बिताए वो मेरी ज़िन्दगी के सबसे सुनहरी पल हैं। भगवान तुम्हारी उम्र और लम्बी करे। जन्मदिन मुबारक
चलो एक सिक्का उछालते हैं, हैड आया तो तुम मेरी, टेल आई तो मैं तुम्हारा
मुझे जीवन में बहुत ख़ास लोग मिले, लेकिन तुम उन सब से भी ख़ास हो। ये बताने के लिए इस से ख़ास दिन नहीं हो सकता कि मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ।