Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।
कोई मुझ से पूछ बैठा,“बदलना” किसे कहते हैं?सोच में पड़ गया हूँ,मिसाल किस की दूँ?“मौसम” की या “अपनों” की.
दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास,आपकी हर बात मेरे लिए है खास,यकीन करो,करो मेरी बात पर विश्वास,कितना खूबसूरत है आपके होने का एहसास।
आपने वजूद पे इतना तो यकीन है मुझे की,कोई दूर हो सकता है मुझसे पर भूल नहीं सकता।
”एक माँ का प्यार किसी भी ताजे फूल से ज्यादा खूबसूरत होता है।” -देबाशीष मृधा
वो जो हमारे लिए कुछ ख़ास होते हैं!!जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं!!चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें!!दूर रह के भी वो दिल के पास होते हैं!!
दूरिया की वजह से थोड़ी देर लगती है मिलने में,पर ये दूरियां हमारा मिलान नहीं रोक सकती।
तुझे अपने दिल में बसा कर तुझे और तेरे दिल को मैं साथ ले जा रहा हूँ।
यूँ तो हमारे बीच में मीलों का फासला है,पर हमे मिलाने का फैसला खुदा का थातो ये दूरियां क्या हमे दूर करेंगी।
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझसे गुजर जाना।
मैं अपने बिस्तर में हूँ और आप अपने बिस्तर में हैं हम में से एक गलत जगह पर है।
मैं अब पहले से ज्यादा सपने देखने लगा हूँ, मुझे लगता है इसमें आपकी गलती है। हैप्पी बर्थडे माय गर्लफ्रेंड
समय और दूरी का कोई मतलब नहीं है जब मैं जानता हूं कि हम एक-दूसरे को फिर से गले लगाएंगे।
माना मैं नहीं पहुँच पा रहा तुझ तक, पर मुझे यकीन है मेरा प्यार तुझ तक ज़रूर पहुँच रहा होगा।
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है.
चाहे जितनी #दूर भी क्यू ना रहलो,तुम सिर्फ़ ?मेरी हो ये? जानलो?????।
सजा न दे मुझको, बे-क़सूर हूँ मैं,थाम ले हाथ मेरा, ग़मों से चूर हूँ मैं,तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझको,और लोग कहते हैं की नशे में मगरूर हूँ मैं।
चाहे बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं वह मां ही हैजो ताउम्र बच्चों की तरह दुलार करती है।
किसी को नजरों में ना बसाओ,क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं.
प्यार तब बढ़ जाता है,रिश्तों में जब झगड़े होते हैं,तभी तो पता चलता है कि,किसके दिल में क्या फीलिंग है.
माना के मैं तुमसे रोज मिल न्ही पातापर इस दिल मैं सिर्फ़ तेरी जगह हैइसलिए ये दिल कही न्ही जाता
जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं, तो आपको पता चलेगा कि यह इस धरती पर मिलने वाला सबसे शुद्ध प्रेम है।-Mitch Albom
तुझसे दूरी भी तो हमें मंजूर नहीं,मेरा इश्क शायद रांझे-सा मशहूर नहीं,की है मैंने मोहब्बत अपने पूरे दिल से,कैसे कह दूं, मुझे इस प्यार पर गुरूर नहीं।
दूरियाँ ही नजदीकियाँ लाती हैं,ये दूरियाँ ही एक दूजे की याद दिलाती हैं,दूर होकर भी कोई करीब है कितना होता है,ये दूरियाँ ही इस बात का एहसास दिलाती हैं।
फासला रख के भी क्या हासिल हुआ, आज भी मैं उसका ही कहलाता हूँ!!
रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से,जिंदा रहते हैं संवाद से,महसूस होते हैं संवेदनाओं से,जिये जाते हैं दिल से.
तुम थोड़ी पागल हो, थोड़ी अलग हो लेकिन तुम्हारी स्माइल मेरा दिन बना देती है। हैप्पी बर्थडे
चाहें कितनी भी दूरियां!!हमारे बीच पैदा हो जाए!!तुम कल भी हमारे थे!!आज भी हमारे हो!!और हमेशा मेरे ही रहोगे!!
छोड़ो अब नहीं करना इश्क़ विश्क,मैं तंग आ गया हूँ ख़ुद को फ़िज़ूल समझते समझते।
बहुत मजबूत होते हैं,वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं.
हमारे बीच की ये दूरी अब सही नहीं जाती,शाम सवेरे अब सिर्फ तेरी याद है आती,तेरे साथ की आदत लगी थी इस कदर,मुझेइन दिनों अपनी सहेलियां भी नही भाती।
तेरे गालों को छूने को ये दिल चाहता हैतेरा हाथ थामने को मन मचल सा जाता हैवैसे तो कई दोस्त हैं यहां हमारेपर तू नहीं है तो कोई नहीं हमें भाता है
ट्रस्ट तो है तुमपे,पर इनसेक्यूर होना भी तो ग़लत नहीं।
तुझ से दूर जाना चहुँ भी तो जा नहीं सकतातुझ बिन एक रात बिताई नहीं जातीजिंदगी क्या ख़ाक बीते गई
यह कैसा सिलसिला हैतेरे मेरे दरमियानफासले तोह बोहोत हैमगर मोहब्बत कम् नहीं होती।
हमारे बीच है दूरियां, लेकिन दिलों में प्यार है,जाना, ये हमारी नहीं, इन फासलों की हार है।
दूर तो हम बस नज़रों से हैं एक दूसरे की,वैसे तो हम एक दूसरे के दिल के पास ही है।
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,तो आज ही ऐसी दुआ करो,की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,और मेरी ज़िन्दगी भी.
मेरे दिल को अगर तेरा एहसास न होता!!तू दूर रह कर भी, मेरे पास नहीं होता!!इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है!!एक पल भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता!!
यदि प्रेम समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है,तो यह प्रेम की परीक्षा में विफल रहा है।
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.
चाहे जितनी भी खफा क्यू ना हो जा ओ,प्यार तो तुम्हे हमसे ज़्यादा कोई कर ही नहीं सकता।
माना सात समुन्दर पार में हूँ, पर यहाँ भी मैं तेरे ही प्यार में हूँ।
रूठा मेरा दोस्त उसे मनाना है!!थोड़ा दूर है मगर पास बुलाना है!!कुछ चंद पलों की नाराजगी है उसकी!!उसे मिलकर सब गलफैमियां मिटानी है!!
दूरियां जितनी बढ़ती जा रही है बीच हमारे,हमारा बीच में प्यार उतना ही बढ़ता जा रहा है।
ये दूरी तेरा-मेरा इम्तेहान ले रही है, अगर हम दोनों इस इम्तेहान में पास हो जाएंगे तो हम पास आ जाएंगे।
इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार निभा पाना,इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए.
अपनी मोहोब्बत पर इस कदर यकीन है,मुझे की जो मेरा हो गया वो,फिर किसी और का हो नहीं सकता.
ये दिल अक्सर सोच में डूब जाता है,तुम पास होते तो कुछ और होते अफसाने,इन फासलों के कारण, सनम,दिल गा रहा है दूरियों के फसाने।
तुम्हे देख लेने से मुझेइतना सुकून मिलता है,की दिल करता हैकि बस तुम्हे ही देखता रहूँ।
”यह संभव है कि सोने को शुद्ध किया जाए, लेकिन कौन अपनी मां को अधिक सुंदर बना सकता है?” -महात्मा गांधी
एक माँ की बाहें किसी और की तुलना में सबसे अधिक आरामदायक होती हैं। -Diana, Princess of Wales
”केवल माता ही भविष्य के बारे में सोच सकती हैं क्योंकि वे अपने बच्चों में इसे जन्म देती हैं।” —मैक्सिम ग्रॉस्की
तू मिल गया तो तोह तब से मुझसे नाराज है मेरा खुदा,कहता है के वो मिल गया जब से तू अब कुछ मांगता नहीं है।
सपने में रोज़ तुमसे मुलाकात होती हैबस इसी वज़ा से रोज़ जल्दी सोने चला जाता हूँ
नींद औऱ ख़ाब क्या बेहतरीन जोड़ी है,नींद खुलते ही ख़ाब भूल जाते हैं, सब के सब।
मां का 1 ग्राम भी, पुजारी के 1 टन के बराबर होता है। -Spanish Proverb
धड़कन बता रही है तेरे दिल में कोई है,यूँहीं मन ही मन सर झुका कर मुस्करायानहीं जाता.
सख़्त हाथों से भी फिसल जाती हैं,कभी नाजुक उंगलियां,रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीं‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैं.
दे दे मोहब्बत मेरी जो मैंने दिल से तुझसेकी थी, दे दूंगा उनको जो मुझसे प्यार काइजहार करते थे
आज भी मेरी दुनिया तेरी दुनिया से ही चलती है, हर पल, हर लम्हा, हर दिन, हर रात मुझे बस तेरी ही कमी खलती है।
मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा, तुझे सोचता है शरारत कि तरह !
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी!!चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी!!चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर!!दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी!!
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.
चोट बच्चों को लगती है तो मां खुद ही रो देती है।
कुछ बातें? अधूरी रहे तो ही# अच्छा है,बातें पूरी होने पर अक्सर रिश्ते ख़तम हो जाते हैं?????।
कोशिश करो कि कोई तुमसे ना रूठे,ज़िंदगी में अपनों का साथ न छूटे,रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ,की उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे.
आपने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया लेकिन आपके लिए सबसे अच्छा समय अभी तक आना बाकी है। आपको प्यारे से जन्मदिन की शुभकामनाएं।
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते हैपूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.
मैं तुझे अपने बाँहों में रखूंइससे अच्छा और क्या हो सकता है
की मेरी शामों में एक सवेरा है, मैं हकीकत से आ रहा हूँ पर अभी-भी ख्वाबों में वो मेरा है।
धड़कन बता रही है तेरे दिल में कोई हैयूँहीं मन ही मन सर झुका कर मुस्करायानहीं जाता