Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।
रिश्ता वो नही जिसमे Attitude और Ego हो,रिश्ता वो है,जिसमे एक रूठने मे Expert हो,तो दूसरा मनाने मे Perfect हो.
इस जमीं पर कदम रखने का शुक्रिया। मैं तुम्हें खुद से भी ज्यादा प्यार 💘 करता हूं और किसी भी किमत पर तुम्हें खोना नहीं चाहता।
डालियाँ तोड़ दी, पत्ते भी मसल दियेऔर काटें भी कई चुभे उस एक फूल के लिए,खुदा मुझे माफ करना इस भूल के लिए।
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,न खुद रहो उदास,न दूसरों को रहने दो.
“मातृत्व दुनिया का सबसे बड़ा जुआ है। यह गौरवशाली जीवन शक्ति है। यह बहुत बड़ा और डरावना है – यह अनंत आशावाद का कार्य है। ” —गिल्डा रेडनर
तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई किमत ना होमगर हमने हमारी दुनिया में तुम्हे रानी का दर्जा दे रखा है
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है,क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है
वो रिश्ते भी प्यारे होते हैं,जिनमें न हक़ हो न शक हो,न अपना हो न पराया हो,aन दूर हो न पास हो,न ज़ज़्बात हो,सिर्फ एहसास ही एहसास हो.
”दुनिया को हमारी माताओं की जरूरत है।” —लिया केबड़े
खबर तो हमे भी थी कि मोहब्बत सजा बड़ी देता है,मोहब्बत तो फिर भी ठीक है,पर एक-तरफा इश्क़ सजा कड़ी देता है।
मैं जानता हूँ तुझे लग रहा होगा मैं तेरे पास ही हूँ, क्यूंकि मैं यहा पर हूँ, पर मेरी रूह तो तेरे ही पास है।
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
जब मैं तुमसे मिला था, तो मैं डरता था कहीं प्यार न हो जाए। और अब जब प्यार हो गया है तो मुझे तुम्हारे खोने का डर है।
बातचीत के बिना कोई रिश्ता नहीं,सम्मान के बिना कोई प्यार नहीं,विश्वास के बिना निभाए जाने का कोई वजह नहीं.
दो लोगों के बीच का रिश्ता हमेशा किसी तीसरे की वजह से ख़राब होता है।
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है।
यह? सच्चाई है,मगर ये खुद #का चुना ?हुआ दुख है,जो आप# मुझसे इतने# दूर हो ?????।
कोई हमे कैसे जुड़ा करेगा ,हम प्यार करते है थोड़ी टाइमपास है
”जीवन में ऐसी कोई भूमिका नहीं है जो मातृत्व की तुलना में अधिक आवश्यक हो।” – एल्डर एम। रसेल बैलार्ड
हर वक़्त साथ रहना प्यार नहीं है,हर वक़्त साथ निभाना प्यार है।
तुझे देखकर मेरी सुबह हो,ये तो बस एक ख़्वाब हैं।तू रहती हैं मुझसे बड़ी दूर,मगर दिल के तू पास हैं।
कभी सुबह #होती थी आपको? देख करआपको देख ?कर ही चांद# निकलताअब आलम कुछ# यूं हैं मेरे महबूबकि ये जुदाई का #मौसम है हमें? खलता ?????।
वक्त नूरको बेनूर कर देता है!!छोटे से जख्म को नासूरकर देता है!!कौन चाहता है अपने से दूर होना!!लेकिन वक्त सबको मजबूरकर देता है!!
जानता हूँ तेरे बिन संभल तो नहीं पाऊँगा!!पर तुझसे इतना दूर चला जाऊंगा!!की फिर नज़र नहीं आऊंगा!!
साथ छोड़ने वालों को तो एक बहाना चाहिए,वरना निभाने वाले तो,मौत के दरवाज़े तक साथ नही छोड़ते.
सच्चे रिश्ते हर किसी के पास नहीं होते,और रिश्ते निभाने वाले हर कोई नहीं होते.
दिल नज़दीक# होने चाहिए,प्यार के लिए शरीर ?का नज़दीक होना #कोई ज़रूरी नहीं?????।
सच्चे प्यार के बंधन किसीबहाने से कमजोर नहीं पड़ते।
मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त गवा दिया !और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया॥
सच्चे प्यार के बंधन,किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते।
माना की तेरा हाथ मेरे हाथ में नहीं है, पर इसका मतलब ये तो नहीं की तू मेरे साथ में नहीं है।
आपके साथ बिताए गए कुछ घंटे आपके बिना बिताए हजार घंटों से बहुत अच्छे हैं।
यदि प्रेम समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है,तो यह प्रेम की परीक्षा में विफल रहा है।
”माँ छोटे बच्चों के होंठ और दिल में भगवान का नाम है।” —विलियम मेकपीस ठाकरे
प्यार में जुदाई की वजह तो!!गलतफहमियां ही होती है!!नजदीक की नफरत से तो!!दूरियां बेहतर होती है!!
रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,कभी मान जाया करो,तो कभी मना लिया करो.
सब्र करो। शांत हो जाओ। चिंता मत करो। जल्दी मत करो, एक दिन ये दूरियां भी जल्द ही ख़तम हो जाएंगी।
वो प्यार ही क्या जो one-sided ना हो,जो है नहीं हमारा उसके लिए एक्साइटेड ना हो !!प्यार करने का मजा ही क्या अगर वो कमिटेड ना हो!!
माना सात समुन्दर पार में हूँ, पर यहाँ भी मैं तेरे ही प्यार में हूँ।
रोज़ की मुलाकातें मुमकिन नहीं,इश्क़ हैं, सरकारी नौकरी तो नहीं।भले ही तुम होगे दूसरे शहर से,मगर दूसरी दुनिया से तो नहीं।
अगर दो लोगो में कभी लड़ाई ना हो तो समझ लेना,रिश्ता दिल से नहींदिमाग से निभाया जा रहा है.
ये दिल कुछ आवारा हो गया है,जीवन मेरा कुछ बंजारा हो गया है।तुम कुछ दूर क्या गए इस शहर से,यहां दुश्वार गुजारा हो गया है।
”एक माँ वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है लेकिन जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता है।” -कर्डिनल मेर्मिलॉड
रिश्ते ऐसे होने चाहिए,जिसमें कितनी भी आंधी आए,झगड़े हो फिर भी कभी ना टूटे.
दूरी कुछ दिनों की है लेकिन,हमारी मोहब्बत हमेशा के लिए है।
वो जो हमारे लिए कुछ ख़ास होते हैंजिनके लिए दिल में एहसास होते हैंचाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हेंदूर रह के भी वो दिल के पास होते हैं
अलग से बचा के सभी से छुपा के रोटी के डिब्बे में माँ आमरस रख देती थी मैं ममता चख लेती थी
तुम्हारे यादें भी इतनी प्यारी है,कभी मुझे चैन सोने हे नहीं देती।
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.
रिश्ते अगर मजबूर हो तो,वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता,इसलिए रिश्ते को मजबूत बनाए,मजबूर नहीं.
बहुत दूर है, मेरे शहर से तेरा शहर,फिर भी हवा के हर झोके से हम तेरा हाल पूछते है।
दूरी दूरिया कभी न्ही बारातीबस तेरी याद मुझे हर पल सताती
स्त्री की सुंदरता उसकी आँखों से देखी जानी चाहिए, क्योंकि वह उसके हृदय का द्वार है, वह स्थान जहाँ प्रेम रहता है।आपको जन्मदिन मुबारक हो।
ये दूरियां लेती है सबके प्यार का इम्तिहां, उन्हें भी साबित करना पड़ा था, जिन्होंने कर दी थी प्यार की इन्तेहां।
तारीफ़ करूँ उनकी या याद कर के छटपटाऊँ,इश्क़ क्या चीज़ है मैं ये समझूँ या अपनीं मोहब्बत निभाऊं।
मेरी जो इकलौती विश जो भगवान ने पूरी की है.. वो हो तुम। हैप्पी बर्थडे जानू
दूरियों की वजह से थोड़ी देर लगती हैमिलने में, पर ये दूरियांहमारा मिलान नहीं रोक सकती।
यदि कोई रिश्ता समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता, तो वह रिश्ता प्रेम की परीक्षा में भी खरा नहीं उतर सकता।
दूरियों का मतलब कुछ नहीं रह जाता, जब दूर रहने वाला ही तुम्हारा सब कुछ हो।
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.
कहानी मुश्किल है तेरी मेरी मोहब्बत की, हम एक दूसरे से मुलाक़ात कम और एक दूसरे को याद ज्यादा करते हैं।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगातेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.
दिल बे-शर्त जुड़ा हैं तुझ से,मुलाकात ना हुई तो क्या हुआ।प्यार बेपनाह किया हैं तुझ से,तू सामने ना हुई तो क्या हुआ।
कहता है ये दिल दीवाना,तुम सिर्फ मेरे हो जाना।प्यार में आए जितने भी फासले,कभी इस जिंदगी से दूर न जाना।
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी!!चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी!!चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर!!दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी!!
मेरी हर नज़र में बसी है तूमेरी हर क़लम पे लिखी है तूतुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरीन लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू
दूरियां जितनी ज्यादा बढ़ती जा रही है, तुझे चाहने की चाह भी हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है।
नज़र के नज़रिए से देखें तो हम बहुत दिनों से दूर है, पर दिल के नज़रिए से देखे तो हम कभी दूर हुए ही नहीं।
तेरे पास मैं भले ही कम आ पाता हूँ,पर तेरा मेरे सपनों में आना तो लगा रहता है।
मुझे उन लोगों से ईर्ष्या है जो आपको हर दिन देख सकते हैं।
दोस्तों संग बात करते करते जब भी तुम्हारी बात आती है, सच कहूंगा खुदा कसम हर बात तुम्हारी याद आती है।
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.