Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।
बहुत दूर है,# मेरे शहर से तेरा? शहरफिर भी हवा के हर,?झोके से हम तेरा# हाल पूछते है?????।
यह सच्चाई है, मगर ये खुद का चुना हुआ दुख है,जो आप मुझसे इतने दूर हो।
हर रिश्ता इतना खास नहीं होता क्योकिहर रिश्तों में अपनो जैस एहसास नहीं होता
इस बहती हुई हवा को ध्यान से सुनना, तो आप अपने लिए मेरे प्यार को महसूस कर पाओगे।
हमसे दूर होकर हमारे पास हो तुम!!हमारी सूनी ज़िन्दगी की आस हो तुम!!कौन कहता है हमसे बिछड़ गए हो तुम!!हमारी यादों में हमारे साथ हो तुम!!
चाहे कितने भी दूर क्यू ना रहे,मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम।
एक दिन ज़रूर मिलेंगे इस ख़याल से हर दिन सुकून से और हर रात बेताबी से निकल जाती है।
कुछ रिश्ते अजीब होते है आलम तो देखिए,जोड़े भी नहीं जाते और तोड़े भी नहीं जाते.
बहुत ख़ास है ये प्यार और तेरे प्यार का एहसास के लिए तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं।
तू नराश मत होना, ये वक़्त हमे एक दिन एक दसरे से मिलवा ही देगा।
सच्चे इश्क़ की फितरत ही कुछ ऐसीहोती है शरीफों को मिलती नही औरकमीनों से संभलती नही।
जानता हूं मैं तेरे क़रीब नहीं,पर तुझसे मोहब्बत बेइंतहा हैं।दूरियां तो दो घरों के बीच हैं,पर हमारी धड़कनें तो एक हैं।
तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार कोएकतरफ़ा कर गई
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर.
अगर गले लगाना बताता है कि आपको उस से कितना प्यार है तो मैं तुम्हें हमेशा अपनी बाहों में रखना चाहूंगा। Happy Birthday my Love.
सजा न दे मुझे बेक़सूर हूँ मैं!!थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं!!तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे!!और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं!!
”एक माँ की खुशी एक बीकन की तरह है, भविष्य को रोशन करती है लेकिन शौकीन यादों की आड़ में अतीत पर भी प्रतिबिंबित होती है।” -होनोरे डी बाल्ज़ाक
”दिन के अंत में मेरी सबसे महत्वपूर्ण नौकरी अभी भी माँ-इन-चीफ है।” – मिशेल ओबामा
दूरियां जितनी बढ़ती जा रही है बीच हमारे, हमारा बीच में प्यार उतना ही बढ़ता जा रहा है।
मेरे वो बहुत क़रीब है!!मगर दूरियों के साथ!!हम दोनों जी तो रहे है!!पर मजबूरियों के साथ!!
आपके साथ बिताए गए कुछ घंटे,आपके बिना बिताए हजार घंटों से बहुत अच्छे हैं।
भूल जाता हूँ मैं सब कुछ जब जुबा पे तेरा नाम आता है,इसी एहसास को दुनिया ने इसे इश्क़ का नाम दिया है।
”मेरी माँ का वर्णन करने के लिए अपनी संपूर्ण शक्ति में एक तूफान के बारे में लिखना होगा।” —माया एंजेलो
प्यार न हो ?तभी इश्क़ #मरता है.#वरना दूरियां कभी मोहोब्बत #की कातिल नहीं होती है????? ।
तुझसे दूर रह कर भी यहाँ रात तो होती है,पर चाँद नज़र नहीं आता।
अगर नाराज़ हो खफ़ा हो शिकायत करो हमसें!!खामोश रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करती!!
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगीजो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.
काश मेरी यादों की तरह,मैं भी अभी तेरे पास आ सकता।
अखबार तो रोज़ आता है घर में,बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
मुलाकात जरुरी है अगर रिश्ते निभाने हो, वरना लगाकर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं।
वो हीरा था औऱ मैं कोयला,बस यही तसल्ली देता रहता हूँ,,उसके जानें के बाद से ख़ुद को।
पत्तों सी होती है कई रिश्तों की उम्र,आज हरे कल सूखे,क्यों न हम जड़ों से सीखे रिश्ते निभाना.
बात तो रोज होती है,पर थोड़ी देर भी अगर बात ना हो,,तो मेरी दुनिया थम सी जाती है।
जितना लम्बा इंजतार होगा,उतनी ही प्यारी मुलाकात होगी।
जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता!!मुझे एक दफा तेरे प्यार में पागल होने!!की चाहत मुझे आज भी हे!!
”मेरी माँ एक चमत्कार है।” -लियोनार्डो डिकैप्रियो
एक खता हम दिन-रात किया करते है !उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है॥
हर किसी को उतनी जगह दो,दिल में जितनी वो आपको देता है,वरना या तो खुद रोओगे,या वो आपको रुलायेगा.
ये दिल दे रहा है ये सदा,तू मेरे पास आ जरा।देख आकर क्या है मेरा हाल,जैसे बिन अंबर ये धरा।
यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियान.. फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती.
यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियान,फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती।
चलती फिरती आँखों से अजां देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
“माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है। ” – एरच फ्रॉम
तुम्हारी फ़िक्र है मुझको,तुम पर कोई शक नहींमेरे सिवा कोई और देखे,यह किसी और को हक़ नहीं।
कुछ लोग पिघल कर मोम की तरह रिश्ते निभाते है,और कुछ लोग आग बनकर उन्हें जलाते ही जाते है.
शीशा और रिश्ता दोनो हि बड़े नाजुक होते हैं,दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है,शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से.
सुक्रिया आए खुदा तूने ऐसा जो दिन लाया,सपनो मैं जो देखा था, आज उसे हक़ीकत पे पाया।
बहुत उदास हे कोई तेरे जाने से हो!!सके तो लौट आ किसी बहाने से!!तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख!!कोइ टूट गया है तेरे रूठ जाने से!!
जब से तुम मेरे जीवन में आई हो मेरा अँधेरा जीवन रंगीन हो गया है। हैप्पी बर्थडे माय लव
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में!!जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!!
मुझसे दूर जाने के लिए!!उसे कोई ना कोई बहाना तो बनाना हीं था!!मुझे क्या पता था!!बेवफाई का इल्जाम भी मुझ पर हीं आना था!!
माना की तुम दूर हो मुझसे,पर ये दूरी तुम्हारे पास आने,,का मज़ा दोगुना कर देती हैं।
एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे!!वही फ़ासले बनाते गये!!हम तो पास आने की कोशिश में थे!!ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये!!
सच्चे रिश्तों में एक बात होती हैजब आप दुखी होती हैवो भी उदास होते है,ऐसे लोगो को कभी छोड़ा नहीं करतेये लोग आपके सबसे ख़ास होते है।
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,अपना दिल दुखाना पड़ता है,किसी और की ख़ुशी के लिए.
नज़र के नज़रिए से देखें तो हम बहुत दिनों से दूर है,पर दिल के नज़रिए से देखे तो हम कभी दूर हुए ही नहीं।
भगवान हर मुश्किल पलों से बचाये आपकोचाँद सितारों से सजाये आपकोग़म से कभी वास्ता न हो आपकाज़िन्दगी इतना हसाये आपको…Happy Birthday my Love🍫🍫🎂🎂
”मातृत्व: सभी प्यार शुरू होता है और वहीं समाप्त होता है।” – रॉबर्ट ब्राउनिंग
मुझे रोज़ सुबह के सूरज से जलन होती हैजो आपको सबसे पहले देखता है,या चाय का कपजो आपके सोए हुए होठों को चूमता है।
मेरी नजरों को रहता है सिर्फ तेरा इंतजार,तुझे देखे बिना न आए मेरे दिल को करार,कब आओगे? कब थामोगे मेरा हाथ?तेरी सूरत देखने को ये आंखें हैं बेकरार।
मुख्तसर (थोड़ी सी) होते हुए भी जिंदगी बढ़ जाएगीमां की आंखें चूम लीजिए रोशनी पड़ जाएगी।
मैं जानता हूँ तुझे लग रहा होगा मैं तेरे पास ही हूँ,क्यूंकि मैं यहा पर हूँ, पर मेरी रूह तो तेरे ही पास है।
मेरी नावों में भरोसे के लोग सवार हैये दोस्ती का रिश्ता है जनाबजो आज भी दिल से बरकरार है।
मैं आईना हू तेरामेरे बिना तू खुदकोकभी देख न्ही पावगी
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है,प्यार तो किसी के बगैर न रह पाने का नाम है।
वो नदी और मैं उस नदी को सहलाती एक धारा हूँ,बेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे,पर मैं एक-तरफ़ा प्यार सिर्फ तुम्हारा हूँ !
हमारी #सच्ची मोहब्बत ?के आगे ये #दूरियां भी #हार जायेगी,इस #पतझड़ के ?मौसम के बाद एक बार फिर #बहार आयेगी?????।
ज़िंदगी मे जब आपसे ज़्यादा आपकी फिक्र कोई करने लगे,तो ज़िंदगी बहुत खूबसूरत बन जाती हैं…
काश मैं तुम्हें गले लगा पाता,तुम्हें kiss कर पाता।या जब हम मिलते हैं तो,बस तुम्हारी आँखों को देखते रहता।