1091+ Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi | Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi , Long Distance Relationship Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 31, 2023 Post Updated at: December 7, 2023

Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।

इन दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल करे जब हमे पुकार लीजिये, ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे, बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये।

देखा है ये आलम, मैंने इस ज़माने में…बहोत जल्दी थक जाते है लोग रिश्तों को निभाने में।

जीवन में तुम्हारे द्वारा उठाए गए हर एक कदम के साथ, याद रखना, मैं तुम्हारे साथ रहूँगा। Janamdin Mubarak.

माना की तेरा हाथ मेरे हाथ में नहीं है, पर इसका मतलब ये तो नहीं की तू मेरे साथ में नहीं है।

कुछ हद तक एक जैसी कहानी है हमारी तुम्हारी!!तुम्हे प्यार से डर लगता है हमें दूरियों से तुम्हारी!!

माना तुमसे दूर हूँ मैं, पर तुम्हारा दिल तो मेरे ही पास है।

तेरे गालों को छूने को ये दिल चाहता है,तेरा हाथ थामने को मन मचल सा जाता है,वैसे तो कई दोस्त हैं यहां हमारे,पर तू नहीं है तो कोई नहीं हमें भाता है।

रिश्तों में कभी विश्वास मत तोड़ना,अगर पसंद नहीं है,तो उस रिश्ते को खत्म कर दो.

रब से हर रोज यही फरियाद करती हूं,जल्द तुमसे मिलने की आस करती हूं,एक दिन भी नहीं गुजरता ऐसा सनम,जिस दिन न मैं तुम्हें याद करती हूं।

सच्चे प्यार के सामने ये दूरियां भी खो जाएंगी,पतझड़ के मौसम के बाद, जीवन फिर से बहार आएगी।

उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए !

क्यों बार बार आंखो में,तुम करवट लेते हो,ना खुद सोते हो ना, हमें सोने देते हो.

जब भी तुम मेरे सपनों में आती हो मैं दुआ करता हूँ कि मेरी नींद न खुले। हैप्पी बर्थडे माय ड्रीम गर्ल।

कुछ लोगों के साथ खून का रिश्ता नहीं होता,लेकिन फिर भी उनसे अपनों वाली खुशबू आती है.

उनकी गलियों की हवा हर दर्द की दवा बन गयी!!दूरी उनसे मेरी चाहत की सज़ा बन गयी!!कैसे भूलूँ उन्हें एक पल के लिए!!उनकी याद तोह जीने की वजह बन गयी!!

बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम

यदि प्रेम समय# की कसौटी पर खरा ?नहीं उतर सकता है,तो यह प्रेम की #परीक्षा में विफल रहा है??‍?‍??।

काश मेरी यादों की तरह, मैं भी अभी तेरे पास आ सकता।

रात हो गयी, तो मैं सुबह का इंतज़ार करूंगा,तुम चाहे दिल लगा लो किसी से भी,प्यार एक तरफ़ा है तो क्या हुआ?मैं ज़िंदगी भर तुम्हारा इंतज़ार करूंगा॥

दूरियां ही ?नजदीक लाती हैं,दूरियां ही# एक दूजे की याद #दिलाती हैं,दूर होकर भी ?कोई करीब है कितना,दूरियां ही #इस बात का #एहसास ??‍?‍??।

मैं जानता हूँ तुझे लग रहा होगा मैं तेरे पास ही हूँ, क्यूंकि मैं यहा पर हूँ, पर मेरी रूह तो तेरे ही पास है।

इश्क़ की नासमझी में हम सब अपनाकुछ ना कुछ गवा बैठे,उन्हें खिलौने कीजरूरत थी और हम अपना दिल ही थमा बैठे..

”जब आप अपनी माँ को देख रहे हैं, तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे हैं जिसे आप कभी भी जान पाएंगे।” -चार्ली बेनेटो

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.

वो मुझसे दूर रहती है पर उसकी तस्वीर मेरी आँखों के,मेरे दिल, के और मेरे सीने के नज़दीक रहती है।

दूरी जरूरी नहीं कि एक रिश्ते को बर्बाद करे।आपको प्यार करने के लिएकिसी को रोज देखने की जरूरत नहीं है।

मुलाकात जरुरी है? अगर रिश्ते# निभाने हो,वरना लगाकर #भूल जाने से पौधे भी? सुख जाते हैं??‍?‍??।

मोहब्बत करने वालेना जीते, ना मरते है,फूलो की चाह में वोकाँटों पर से गुज़रते है।

दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें।

माँ का प्यार वह ईंधन है, जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता है। -Marion C. Garretty

क्या पता आज भगवानमेरे प्यार का परीक्षा ले रा होइसलिए मेरे जान कोमुझसे दूर कर दिया हो

बदलते लोग, बदलते रिश्ते, और बदलता मौसम चाहे दिखाई ना दें, पर महसूस जरूर होते हैं।

बस इतनी सी हैआज ख्वाहिश मेरी,नाम मेरा तेरे लफ़्ज़ों से सुनूँ।

”मदरिंग की कला बच्चों को जीने की कला सिखाने के लिए है।” —एलीन हेफ़नर

मिले तो हजारों लोग थे,जिंदगी में,पर वो सबसे अलग था,जो किस्मत में नहीं था.

कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क में ऐसनम.जो अपनी सारी आदतेंछोड़कर हम तेरी तलब लगा बैठे हैं

हजारों दिल भी कम पड़ जाएंगे, उस प्यार को सँभालने में जो मेरे दिल में तुम्हारे लिए है। हैप्पी बर्थडे जान

इस मोहब्बत की राह में भी,दर्द-ए-जुदाई हम सहते हैं,हर रात यही सोच कर गुजरती है,कि एक आसमान के नीचे हम रहते हैं।

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो!!उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो!!इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो!!अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो!!

तुझसे मिलने की बेसब्री जितनी होगी,उतना ही तुझसे मुलाकात करने का मजा आएगा।

तू मुझसे दूर और मैं यहाँ पर मजबूर हूँ, मुझे रब से शिक्खवा भी यही है और शिकायत भी यही है।

ना रही अब कोई जुस्तजू,इस दिल में तेरे बिना ए मेरे सनम।मेरी पहली आरज़ू भी तू,और आखिरी भी बस तू ए मेरे सनम।

सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिलीएक तुझको भूल जाने की मोहलत नहीं मिलीकरने को बहुत काम थे अपने लिए मगरहमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली

एक दिन ज़रूर आएगा वो दिन भी,जब ये दिन बीत जाएंगे औरहमारा सारा दिन एक दूसरे की बाहों में बीतेगा।

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,बहुत तडपाते हैं,अक्सर सीने से लगाने वाले

शायद सारी दुनिया चाहते है,हमदोनो बिछड़ जाए,,इसलिए सिर्फ़ बादनाम करते है तुम्हे।

किस्से चाहत के हमारे भी मशहूर होंगे हमारे बारे में जब बात आएगी, तो लोग कहेंगे ये दूर रहे एक दूसरे से पर कभी दूर नहीं हुए एक दूसरे से।

प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,प्यार हर किसी से नहीं होता औरभरोसा हर किसी पर नहीं होता.

जाओ तुम भूल जाओगे उसे,काश कि कोई फ़कीर मुझे ऐसा कह देता।

दोस्ती में तुम हमसे रूठ ना जाना!!दोस्त दुबारा नहीं मिलते साथ निभाना!!छोटी_छोटी बाते तो अकसर होती रहती है!!गलतफैमियों के कारण तुम छोड़ ना जाना!!

कितना मैं लिखूं तुझे और कितना तू!!‘इस दिल’ को पढ़ेगा!!जितना जाएगा तू दूर मुझसे, मुझसे तेरा!!ईश्क़ और बढ़ेगा !

बात वफाओ की होती तो न हारते,बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.

माना की तुम दूर हो मुझसे, पर ये दूरी तुम्हारे पास आने का मज़ा दोगुना कर देती हैं।

यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दर मियानफासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती

शाम-ओ-सहर मेरा मन तुम्हें पुकारता है,ये दूरियों का मौसम इतना क्यों सताता है?

रिश्ता अक्सर वो ही कामयाब होता है,जो दुनिया की मजबूरियों से ज्यादा,अपने दिल के जज़्बात की परवाह करता है.

प्यार न हो तभी इश्क़ मरता है,वरना दूरियां कभी मोहोब्बत की कातिल नहीं होती है।

अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है.

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आईमैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।

मैं दो जगहों पर मौजूद हूँ,यहाँ और जहाँ आप हैं।

आसान हो जाती जिंदगी अगर दुनिया सेदिल की हर बात हम कह पाते,उससे भी आसान होता जीना,अगर ताउम्र बस साथ तुम्हारे हम रह पाते।

अच्छे रिश्तों को वादे और शर्तों की जरूरत नहीं होती,बस दो खूबसूरत लोग चाहिए,एक निभा सके, दूसरा उसको समझ सके.

हर दूरी का दरिया चीर दूंगा तेरे लिए,हर जरिया मिलने का ढून्ढ लूँगा तेरे लिए।

माना हम अभी एक साथ नहीं हैपर दिल जुड़ चुके हैंहमारे एक दूसरे से, इसलिए फ़िक्र मत करहम एक दूसरे से अलग नहीं हैं।

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,किसी के इतने करीब भी न जाओ,,की वो दूर चला जाये।

प्यार किसी के साथ रहने के लिए ढूंढना नहीं है।प्यार किसी ऐसे इंसान को ढूंढना है,,जिसके बिना आप नहीं रह सकते।

जिंदगी में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं.

हमसे अच्छी जोड़ी जहाँ में किसी की नहीं है, बस अभी हम किसी को दिखा नहीं सकते क्यूंकि हम सही हालात में नहीं है।

प्यार के लिए नजदीक होना जरूरी नहीं है,नजदीकियां होना जरूरी है।

मैं शामिल होता ज़रुर उनके जश्न-ए-जीत में,मग़र मुझे सही लगा किसी औऱ की हार में शरीक होना।

गिनती आज भी नहीं आती मेरी माँ को.. एक रोटी माँगता हूँ वो हमेशा.. दो ही ले के आती है

जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करेंयहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं !

Recent Posts