1091+ Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi | Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi , Long Distance Relationship Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 31, 2023 Post Updated at: December 7, 2023

Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।

रिश्तों में पैसा जरूर देखते हैं लोग, लेकिन सभी रिश्ते पैसों से नहीं बनते, कुछ रिश्ते को विश्वास और भरोसे से बनाया जाता है।

तेरे बारे में मैं इतना सोचता हूँ की तेरेसिवाय मैं कुछ और अब सोच ही नहीं पाता

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता!!तू दूर रह कर भी यूं मेरे पास नहीं होता!!इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है!!एक लम्हा भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता!!

करीब होना प्रेमियों की पहली और आखिरी इच्छा होती है, लेकिन एक दूसरे से दूर रह कर भी ऐसा प्यार करना जैसे साथ ही रहते हों वास्तविक प्रेम की विशेषता है।

कौन कहता है दूर रहेने सेप्यार कम हो जाता हैएक बार सॅचा प्यार करके देखो

तेरे बिना जीना मुश्किल हैये तुझे बताना और भी मुश्किल है.

दूरियों का मतलब कुछ नहीं रह जाता,जब दूर रहने वाला ही तुम्हारा सब कुछ हो।

दिल चाहता है कि अब मिटा दूं ये फासले,दिल चाहता है कि लग जाऊं अब तेरे गले।तुझसे मिलकर फिर कभी न दूर जाऊं मैं,सिर्फ यही सपना अब मेरी आंखों में पले।

जो लोग दर्द को समझते हैं !वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.

जो दिल में आये वो करो.बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.

मुलाकात जरुरी है,अगर रिश्ते निभाने हो,वरना लगाकर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं।

मुझे अपने प्यार में पागल कर केअब खुद ही कहती हो पागल हो तुम

माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल नहीं धड़कता है। -Leroy Brownlow

”माँ: मानव जाति के होठों पर सबसे सुंदर शब्द।” —कहिल जिब्रान

कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना दोस्तो,मिट्टी की पकड मजबूत होती है,संगमरमर पर तो हमने अक्सर पैर फिसलते हुए देखा है.

तेरे दिल में होने का येएहसास ही काफ़ी है,तेरे सीने से लगने काख्वाब अभी बाकी है।

में आज जो कुछ भी हूँ, जो कुछ भी होऊंगा, इसके लिए में मेरी प्यारी माँ का अहसानमंद हूँ। -Abraham Lincoln

दूर रहना आपका हमसे सहा नहीं जाता,जुदा हो के आपसे हमसे रहा नहीं जाता।अब तो वापस लौट आईये हमारे पास ,दिल का हाल अब किसी से कहा नहीं जाता।

हमसे अच्छी जोड़ी जहाँ में किसी की नहीं है, बस अभी हम किसी को दिखा नहीं सकते क्यूंकि हम सही हालात में नहीं है।

मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें.

जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,और चुप रहने से फासले होते हैं.

हमे देखकर.अनदेखा कर दिया उसने,बंद आंखों से पहचानने का,कभी दावा किया था जिसने.

जब आपका प्यार आपसे दूर चला जाता है,तो ऐसा लगता है, जैसे समय रुक सा गया है।

ये दूरी हमसे अब और सही नहीं जाती!!बस तेरे पास आने को मेरा जी चाहता है!!तोड़ कर सारी दुनिया कि रस्मो-रिवाजों को!!तुझे अपना बनाने को जी चाहता है!!

माना की तेरा हाथ मेरे हाथ में नहीं है,पर इसका मतलब ये तो नहीं की तू मेरे साथ में नहीं है।

भगवान हर जगह नहीं हो सकता है, और इसलिए उसने माँ को बनाया। -Rudyard Kipling

मन में एक बात है रुकी हुई,जिसे अब होठों तक लाना है,न बोल पाए गर ये जुबां तुमसे कभी,दर्द-ए-जुदाई तुम्हें आंखों से सुनाना है।

ये दूरी तेरा-मेरा इम्तेहान ले रही है,अगर हम दोनों इस इम्तेहान में Pass हो जाएंगे तो हम पास आ जाएंगे।

ये दूरियां लेती हैं,सबके प्यार का इम्तिहां,उन्हें भी साबित करना पड़ा था,जिन्होंने कर दी थी प्यार की इन्तेहां।

मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ , यार तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हे कोई भी मिल सकता है !

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो जान तो हमारी, पर जान से प्यारी हो. दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो.

तू मुझसे दूर और मैं यहाँ पर मजबूर हूँ,मुझे रब से शिक्खवा भी यही है और शिकायत भी यही है।

दूर रहना कौन चाहता हैवो तो इसलिए है क्यू केनसीब साथ न्ही है

दूरिया की वजह से थोड़ी देर लगती है मिलने में.पर ये दूरियां हमारा मिलान नहीं रोक सकती।

कल रात चांद से पूछा मैंने,कि क्या है मेरे महबूब का हाल।चांद ने मुस्कुरा कर पूछा,क्या हर रोज करोगी एक ही सवाल।

एक ख्वाहिश सी होती है जनाब,रिश्तों के साथ जीने कीबाकि तो सबको पता है कीऊपर अकेले ही जाना है!!

मैं दो जगहों पर मौजूद हूँ, यहाँ और जहाँ आप हैं.

कहते है की रिश्ते में,“Sorry” और “Thanks”नहीं होने चाहिए,लेकिन हकीकत मे,यह दो लफ्ज रिश्तों को बचाते है.

ये जुदाई दो दिन की हमे क्या जुदा करेगी, तेरा-मेरा ये साथ तो साथ जन्मों के बाद भी बरकरार रहेगा।

संबंध बहुत ही अनमोल चीज है,इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे,क्योंकि बहुत कम ही लोग दिल का मोल जानते हैं.

तुम मुझसे दूर रहते जरूर हो,मगर दिल के बहुत करीब हो।रोज़ मुलाकात नहीं होती हमारी,मगर साये की तरह साथ होते हो।

ये सारी दूरियाँ तो मिटा दूँमैं एक पल में मगर,आप कभी बुलाएँगे नहीं औरबिना बुलाये हम कभी आएंगे नहीं।

तेरे दामन में सितारे तो होंगे ऐ फलकमुझको अपनी मां की मेली ओढ़नी अच्छी लगी।

मैं हर दिन तुम्हें “I Love You” बोलता हूँ, ये याद दिलाने के लिए कि तुम मेरी ज़िन्दगी हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

उसके शहर में आते ही मेरा दिल मचलने लग जाता है,मेरे दोस्त कहते है क्यो बार-बार तू उसके पास जाता है?अब इन्हे कौन समझाये… पहला प्यार भुलाया थोड़ी जाता है॥

काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थीतब दो आँसू बहाने से.

हर वक़्त साथ रहना प्यार नहीं है, हर वक़्त साथ निभाना प्यार है।

उसके लिए क्यों रोता है यार,जो जाने ही न क्या होता है प्यार.

एक माँ, वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है, लेकिन एक माँ की जगह कोई और नहीं ले सकता।-Cardinal Meymillod

तारीफ़ बहोत की उसनें मुँह पर,पीठ पीछे वो क्या करता है,आपको तो मालूम ही होगा।

मैं रोना छोड़ दिया है,मेरे अश्कों नें एक ग़ैर के,,लिए बहनें से मना कर दिया आज।

तुझसे दूर रह कर भी यहाँ रात तो होती है,पर चाँद नज़र नहीं आता।

ये दिल कहता है पास तुम्हें बुलाऊं,पास बुला कर, साथ तुम्हें बिठाऊं,फिर हाथों में लेकर हाथ तुम्हारा,मैं प्यार के नए गीत, नए तराने गाऊं।

हमारी मोहब्बत के आगे ये दुनिया भी हार जाएगीपतझड़ के मौसम के बाद फिर से हरयाली आएगी

दूरी जरूरी नहीं कि एक रिश्ते को बर्बाद करे। आपको प्यार करने के लिए किसी को रोज देखने की जरूरत नहीं है.

देख अब तू मेरा भी दिल कुछ गुलज़ार हो जाने दे,बहुत बह लिया सैलाब, साहिल तो अब आने दे.

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है!!ज़िन्दगी में किसी के इतने करीब भी न जाओ!!की वो दूर चला जाये!!

अब कैसे कह दूँ की तुझसे दूर हूँ मैं, तेरा चेहरा मुझे हर चीज़ में नज़र आता है।

प्यार किसी के साथ रहने के लिए ढूंढना नहीं है।प्यार किसी ऐसे इंसान को ढूंढना है जिसके बिना आप नहीं रह सकते।

वो रिश्ते बड़े ख़ास होते हैबिन कहे सब समझ जाते है,“वो दिल के पास होते है।”

कई बार ये एक तरफा मोहब्बत one sided love भी दिल बहुत दर्द देता है, इस दर्द को बयान करने के लिए नीचे कुछ बेहतरीन शायरियाँ दी गयी है।

शिकायत हैं उन्हें कि,हमें मोहब्बत करना नहीं आता,शिकवा तो इस दिल को भी है,पर इसे शिकायत करना नहीं आता.

तू मुझसे दूर और मैं यहाँ पर मजबूर हूँ, मुझे रब से शिक्खवा भी यही है और शिकायत भी यही है।

समय और दूरी का कोई मतलब नहीं है,जब मैं जानती हूं कि,,हम एक-दूसरे को फिर से गले लगाएंगे।

”एक माँ होने के बारे में मेरी पसंदीदा चीज़ सिर्फ एक बेहतर इंसान है जो आपको दैनिक आधार पर बनाती है।” – ड्रयू बैरीमोर

“माताएँ गोंद की तरह होती हैं। यहां तक ​​कि जब आप उन्हें देख नहीं सकते, तब भी वे परिवार को एक साथ पकड़े हुए हैं। ” —सुसान गाले

प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है,प्यार तो किसी के बगैर ना रह पाने का नाम है।

मोहब्बत करनी आती है नफरतो का कोई ठौर नही,बस तू ही तू है इस दिल मे दूसरा कोई और नही

प्यार के लिए #नज़दीक होना ?ज़रूरी नहीं है,नज़दीकियां ?होना ज़रूरी है ??‍?‍??।

दूरियों का एहसास उस वक़्त हुआ जबमें उसके सामने से गुज़री और उसे मेरीमौजूदगी का एहसास तक न हुआ।

रोज वो ख़्वाब में आते हैं मुझसे गले मिलने को,मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी भी।

दोस्तों संग बात करते करते जब भी तुम्हारी बात आती है, सच कहूंगा खुदा कसम हर बात तुम्हारी याद आती है।

Recent Posts