Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
एक दिन ज़रूर मिलेंगे इस ख़याल से हर दिन सुकून से और हर रात बेताबी से निकल जाती है।
अनुपस्थिति में मैंने पाया कि मैंने उन्हें और अधिक याद किया, और जितना अधिक मैंने उसे याद किया, उतना ही मैं उससे प्यार करती गयी।
प्यार के लिए #नज़दीक होना ?ज़रूरी नहीं है,नज़दीकियां? होना ज़रूरी है?????।
दूर तो हम बस नज़रों से हैं एक दूसरे की, वैसे तो हम एक दूसरे के दिल के पास ही है।
रेत पर नाम कभी लिखते नहींरेत पर नाम कभी टिकते नहींलोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैंलेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं
तुझे ख़्वाबों में पाकर मेरे दिल का क़रार खो ही जाता हैजितना रोकूँ इस दिल को तुझसे मिलने को बेकरार हो ही जाता है
इस तरह मेरे गुनाहों को धो देती हैमां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
सारी खुशियों को जीवन में जगाये रखनाअपने रिश्तो को अपने प्यार से सजाये रखनाकोई अपना रूठ ना जाये आपसेये बात दिल में बसाये रखना।
रिश्ते कभी जिंदगी के साथ-साथ नहीं चलते,रिश्ते एक बार बनते हैं,फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है.
रिश्ते एहसास के होते हैं,अगर एहसास हो तो,अजनबी भी अपने होते हैंऔर अगर एहसास नहीं तो,अपने भी अजनबी होते हैं.
मेहफ़ूज़ महसूस करती हूँ मैं तो तेरे साये में ही,जब तू साथ होगा तो बेख़ौफ़ हो जाउंगी।
दूर रहकर भी तुम हर दम पास रही हो,जिंदगी का एक खूबसूरत एहसास रही हो,मैंने देखे ही नहीं सपने किसी और के कभी,तुम मेरी पहली और आखिरी आस रही हो।
”वाक्यांश ‘कामकाजी माँ’ निरर्थक है।” —जैन सेल्समैन“Vaakyansh ‘Kaamkaaji Maa Nirathark Hai.”-Jain Salesman
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हामैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझसे गुजर जाना
काश लोग समझ जाएँ कि रिश्ते,एक दूसरे का ख़याल रखने के लिए बनाए जाते हैं,एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नहीं.
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक तुम दूर कर दो,हम सिर्फ तुम्हारे रह जाऐ हमें तुम इतना मजबूर कर दो।
आसान न्ही है तुमसे दूर रहनाप्यार करते है इसलिएइंतेज़ार करते है तुम्हारा
”अगर मुझे पता है कि प्यार क्या है, तो यह आपकी वजह से है।” – हरमन हेस
दिन ये कट जाते हैं लेकिन,रातें चांद को देख कर हैं कटती,बैंगलोर से दिल्ली तक की दूरी,सात समंदर पार जैसी है लगती।
कभी सुबह होती थी आपको देख कर,आपको देख कर ही चांद निकलता,अब आलम कुछ यूं हैं मेरे महबूब,कि ये जुदाई का मौसम है हमें खलता
जीवन में जख्म बड़े नहीं होते,उनको भरने वाले बड़े होते है,रिश्ते बड़े नहीं होते है,लेकिन रिश्तो को निभाने वाले बड़े होते हैं.
हिचकियाँ तेरी याद की मुझे तो रोज़ आती है,याद तो मुझे भी तेरी आई है तो ज़ाहिर हैहिचकियाँ तुझे भी आती होंगी।
दूरियों का ग़म नहीं# अगर फ़ासले दिल में न हो…नज़दीकियां बेकार है अगर जगह ?दिल में ना हो?????।
दिल में प्यार इतना हो की फासले बीच की दूरी न बन सके।
काश मैं घड़ी की सुइयों को पीछे करके तुमसे पहले मिल पाता ताकि तुमसे और प्यार कर पाता।
खूबसूरत रिश्ता वह होता है,जो रूला के मना ले,उससे गहरा रिश्ता कोई और नहीं होता.
तू नराश मत होना,ये वक़्त हमे एक दिन एक दसरे से मिलवा ही देगा।
कब मिटेगी ये दूरियाँ और!!कब खत्म ये तकलीफें होंगी!!दूर रहने की कौनसी ऐसी मज़बूरी होगी!!बिना मेरे, वो यक़ीनन अधूरी होगी!!
माना की दूरियां बरकरार है हमारे बीच, लेकिन फिर भी बेइन्तेहाँ प्यार है हमारे बीच।
दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो.. पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता तुम दिल क पास इतने हो के दूर रहकर भी दूरियों का कभी एहसास नहीं होता.
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता, जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं !
कुछ रिश्ते शब्द और सोच की वजह सेखत्म हो जाते हैं,क्योंकि कभी वह समझ नहीं पाते,तो कभी समझा नहीं पाते.
बात बात पे तेरा रूठ जानाऔर फिर बाद मैं मुझे प्यार से समझनाक्या यही है सॅचा प्यार
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें।
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता, नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा !
तेरे वजूद की खुशबू बसी है मेरी साँसों में!!ये और बात है कि नजर से दूर रहते हो तुम!!
”कभी-कभी मातृत्व की ताकत प्राकृतिक कानूनों से अधिक होती है।” – बारबरा किंग्सलेवर
पता है हम तुम्हे कभी याद न्ही करते ,क्यू के तुम कभी हमें भूलने ही न्ही देते
ऐ ईश्वर एक मन्नत है हमारी,मेरी जान जन्नत है हमारी,चाहे हम हो ना हो साथ उनकेपर खुशियां मिले उनको सारी प्यारी!!Happiest Birthday my Dear🍫🍫🎂🎂
मैंने अपनी ज़िन्दगी में जो एकमात्र सही निर्णय लिया है, वो है अपना दिल तुम्हें देना। मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ। जन्मदिन मुबारक
बहुत दूर है, मेरे शहर से तेरा शहर फिर भी हवा के हर, झोके से हम तेरा हाल पूछते है
आज के दिन एक सुन्दर परी का जन्म हुआ था और सौभाग्य से उसे मुझसे प्यार हो गया। जन्मदिन मुबारक हो मेरी परी।
हम तो तुमसे दूर हुए थेअपनी कमी का एहसास दिलाने को,लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.
हर दूरी का दरिया चीर दूंगा तेरे लिए, हर जरिया मिलने का ढून्ढ लूँगा तेरे लिए।
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता, बात तो दिलो की नज़दीकियों से होती है, दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है, वर्ण मुलाक़ात तो न जाने कितनो से होती है.
जब दो दिल एक-दूसरे के लिए होते हैं, तो कोई दूरी बहुत दूर नहीं होती है, कोई समय बहुत लंबा नहीं होता है और कोई भी प्यार उन्हें अलग नहीं कर सकता है।
यह सच्चाई है मगर ये खुद का चुना हुआ दुख है जो आप मुझसे इतने दूर हो।
ये कैसा रिस्ता है तेरे मेरे बीच फासले तो बहुत हैमगर कभी दिल में दूरियां नहीं बानी
दूरियां जितनी ज्यादा बढ़ती जा रही हैतुझे चाहने की चाह भी हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है।
ये दूरी अब हमसे और सही नहीं जाती!!बस पास तेरे आने का जी चाहता है!!तोड़ कर दुनियां कि सारे रस्मों-रिवाजों को!!तुझे अपना बनाने को जी चाहता है!!
दूरी जरूरी नहीं कि एक रिश्ते को बर्बाद करे। आपको प्यार करने के लिए किसी को रोज देखने की जरूरत नहीं है.
दिल में #प्यार ?इतना हो कीफासले बीच# की दूरी न ?बन सके?????।
रिश्तें उन्ही से बनाओ !जो निभाने की औकात रखते हों.
आपको याद करके मेरा दर्द खुशी में बदल जाता है, जब मुझे पता है कि मीलों दूर रह कर भी आप मुझे भी याद कर रहे हैं।
जिस तरह तुम मुझे गले लगाया करते थे, मुझे चूमा करते थे, तनावपूर्ण समय में मुझे हिम्मत दिया करते थे वो सब याद आता है।
प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा।
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,लेकिन मासूमियत छीन लेता है.
अपना पिछला जन्मदिन याद है? जब तुमने कहा था कि वो तुम्हारे जीवन का सबसे अच्छा जन्मदिन था? आज उसे गलत साबित करना है.. बस इंतजार करो!
माना तुमसे दूर हूँ मैं,पर तुम्हारा दिल तो मेरे ही पास है।
अब तो तेरी ही गली में दिखतामेरा घर-बार मुझे,बस कहने की हिम्मत नहीं है,कि सिर्फ तुझसे ही है प्यार मुझे
काश ये दिल बेजान होता!!न किसी के आने से धडकता!!न किसी के जाने से तडपता!!
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिये.
मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता!!तू दूर रह कर भी यूं मेरे पास नहीं होता!!इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है!!एक लम्हा भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता!!
कोई पास रहकर ही कोई ख़ास नहीं होता!!तुम मेरे दिल के इतने क़रीब हो!!की मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता!!
दूरियों का ग़म नहीं!!अगर फ़ासले दिल में ना हो!!नज़दीकियां बेकार है!!अगर जगह दिल में ना हो!!
लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है.
बैठी थी वो घर की चौखट पर,मैं भी रास्ते से निकल रहा था !देखा उसे ऐसी हालत में तो धड़कने तेज हो गयी…क्योकि मेरा चाँद आज दिन में निकल रहा था॥
तुम्हारी कमी को बस तुम दूर कर सकते हो,और जब तक तुम दूर हो ये कमी कभी दूर नहीं हो सकती।
प्यार के लिए ?नज़दीक होना #ज़रूरी नहीं है,नज़दीकियां #होना ज़रूरी है?????।
कोई ठुकरा दे तो सह लेना,क्योंकि मोहब्बत की फितरत मेंजबरदस्ती नही होती है.