Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।
ये एक तरफा मोहब्बत है,बात नहीं होती उससेपर फिक्र उसी की होती है।
हमारे बीच है ?दूरियां, लेकिन #दिलों में प्यार है,जाना, ये हमारी नहीं, #इन फासलों की? हार है ?????।
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताबको रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ.
बात बात पे तेरा रूठ जाना,और फिर बाद मैं मुझे प्यार से समझना,,क्या यही है सॅचा प्यार।
दिलों के रिश्ते को कोई भी दूरी तोड़ नहीं सकती, प्यार के तूफ़ान को कोई भी दूरी बदल नहीं सकती।
महबूबा हम भी कभी अपने!!दिल की दास्तान बताते!!अगर तुम पास होते तो!!दूरियों का एहसास कराते!!
कहते है की एक गलतफहमीअच्छे से अच्छे रिश्ते को तोड़ देती है,लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआजो एक गलतफहमी से टूट जाए.
एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे!!वही फ़ासले बनाते गये!!हम तो पास आने की कोशिश में थे!!ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये!!
जब रिश्ता नया होता है तो,लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.
सात छोड़ने वालों को तोह एक बहाना चाहिए, वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते.
हम प्यार से पैदा हुए हैं; प्यार हमारी माँ है। ” – रूमी
तेरा नाम लिख लिखकर भर दिया,अपनी डायरी का हर एक सफा,जब भी धड़कता है ये दिल,तुम्हें याद करती हूं मैं हर दफा।
आज एक पुरानी किताब मिली,खोली तो अंदर मिले कुछ सूखे फूल,उस फूल को देख कर याद आया,आपका पंखुड़ी-सा चेहरा जैसे पारुल।
हर रिश्ते में नूर बरसेगा बस शर्त इतनी सी है,की रिश्तों में शरारत करो साजिशें नहीं.
कह दिया चांद ने कि मेरा इंतजार करनामैं आऊंगा झलक दिखाने कुछ पल के लिएपलकें बिछाए रखना मिलन को ख्वाबों मेंया इंतजार करना मेरा रुबरु दीदार के लिए
प्यार नास्तिक है जैसे नास्तिक भगवान् को नहीं मानता वो भी दूरियों को नहीं मानता।
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ ! चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !
जब तक आसमान में चाँद चमक रहा है तब तक मैं तुमसे प्यार करता रहूंगा।
ये दूरी तेरा-मेरा इम्तेहान ले रही है, अगर हम दोनों इस इम्तेहान में Pass हो जाएंगे तो हम पास आ जाएंगे।
उसे याद ?करने के #हज़ार बहाने हैं,मगर उसके #पास जाने का #एक भी नहीं?????।
दूरिया की वजह से थोड़ी देर लगती है मिलने में. पर ये दूरियां हमारा मिलान नहीं रोक सकती।
सालों लग जाते है रिश्ते बनाने में,बस दो कडवे शब्द चाहिए उन्हें उजड़ने में।
तुम पूछती हो न मुझे सोने जाने की इतनीजल्दी क्यों होती है, तो सुनों क्यूंकि रोज़सपनों में मेरी तुम से मुलाक़ात होती है।
अपने रिश्तों में इतना अपनापन, प्यार, इज़्ज़त रखो,कि जो इस रिश्ते को खोएगा यकीनन रोएगा.
कभी सुबह होती थी आपको देखकर, आपको देखकर ही चांद निकलता, अब आलम कुछ यूं है मेरे महबूब, कि ये जुदाई का मौसम है हमें खलता।
यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है, दिल तेरा हो चुका है, क्या तुझे इस बात की खबर है !!
रेखा एक खींची थी मैनें अपनें ज़हन में,उसका ज़रा सा मुस्कुराकर देख लेना सब मिटा गया।
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,बात तो दिल की नजदीकियों की है,दिलों के रिश्ते तो किस्मत बनाती हैं,वरना मुलाकात तो न जाने कितनों से होती है।
तू मुझसे दूर और मैं यहाँ पर मजबूर हूँ, मुझे रब से शिकवा भी यही है और शिकायत भी यही हैं!
सच्चे प्यार के बंधन किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते
तेरे बारे में मैं इतना सोचता हूँ, की तेरे सिवाय मैं कुछ और अब सोच ही नहीं पाता।
सच्चे प्यार के रिश्ते किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते,चाहे कितने भी दूर रहे, पर अपने सनम को नहीं भूलते |
नींद तो पूरी हो जाती है रोज़ मेरी, पर मैं आँख खोलने से डरता हूँ क्यूंकि सपनो में तुम मेरे नज़दीक हो हकीकत में नहीं।
माना मैं नहीं पहुँच पा रहा तुझ तक,पर मुझे यकीन है मेरा प्यार तुझ तक ज़रूर पहुँच रहा होगा।
यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियान फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत कम् नहीं होती.
उस सफलता की कहानी बनो जिसकी तुम तलाश कर रहे हो, अपने लंबी दूरी के रिश्ते को जीवित रखने वाले बनें। दूसरों का अनुसरण करने के लिए प्रेरणा बनें।
आज हम जीतने दूर है तुमसेदेखलेना कल हम उतने हे करीब हो जांगे
दिन ये कट जाते हैं लेकिन, रातें चांद को देख कर है कटती, घर से ऑफिस तक की दूरी, सात समंदर पार जैसी है लगती।
काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो मेरी इबादत के बगैर,वो आकर मुझे अपने गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
जब सारे अपनो ने अपना रंग दिखायातब अंधेरे में वो चिराग़ नजर आयाबहोत से रिश्ते नाते बन कर बिगड़ जाते हैपर सच्चे दोस्त हमेशा काम आते है।
कांटे बहुत चुभे एक फूल के लिए,माफ करना जनाब एक भूल के लिए,तेरी गलियों से गुजरू ये दिल की तमन्ना थी !वरना रास्ते तो कई थे मेरे स्कूल के लिए॥
उसकी एक प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,उसकी प्यारी आंखे दुनियाँ भुला देती है!आएगी फिर आज वो ख्वाबों में यारोंबस यही उम्मीद मुझे रोज सुला देती है॥
हमने तो? तुम्हे अपना #खुदा माना हैचाहे जहा# भी रहें तेरा हे नाम जाब्ते रहेंगे?????।
रिश्तों की कीमत कुछ नहीं होती,जब तक हम उन्हें समझनेऔर संभालने के लिए तैयार नहीं होते.
तू मिल गया तो तोह तब से मुझसे नाराज है मेरा खुदा,कहता है के वो मिल गया जब से तू अब कुछ मांगता नहीं है।
मुद्दत से जिसके वास्ते दिल बेकरार था!!वो लौट के ना आया जिसका इंतजार था!!मंज़िल करीब आई तो वो दूर हो गया!!इतना तो बता जाता कि ये कैसा प्यार था!!
रिश्ते पर नाज करो,कल जितना भरोसा था उतना आज करो,रिश्ते वो नहीं जो खुशी में साथ दे,रिश्ते तो वो है जो हर पल अपनेपन का अहसास दे.
कभी सुबह #होती थी आपको देख कर,आपको देख कर ही चांद ?निकलता,अब आलम# कुछ यूं हैं मेरे महबूब,कि ये जुदाई ?का मौसम है# हमें खलता?????।
सच्चे प्यार के बंधन किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते
यह कैसा कर्ज है जो मैं अदा कर ही नहीं सकतामैं जब तक घर न लौटूं मेरी माँ सज़दे में रहती है
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,बसएक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी.
हमने तो तुम्हे अपना खुदा माना है,चाहे जहा भी रहें तेरा हे नाम जपते रहेंगे।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार को बनाये रखने के लिए दृढ़ता की बहुत जरूरत होती है।
मेरा इश्क औरों जैसा नहीं होगा,तन्हा रहूँगा पर सिर्फ तेरा रहूँगा।
सारी दूरियों को मैं एक पल में हीं मिटा दूँ!!तू पास बुलाने का एक इशारा तो कर!!तेरे कदमों में जमाने की खुशियाँ बिछा दूँ!!
नज़र कहती है दीदार कर,दिल कहता है प्यार कर,आलम तो देखो किस्मत का,हर बार कहती है इंतज़ार कर..
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.
मैं तुम्हारे जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूँ और वादा करता हूँ कि तुम्हें खुश रखने के लिए सब कुछ करूँगा। Love You.
दूरियां ही नजदीक लाती हैं!!दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं!!दूर होकर भी कोई करीब है कितना!!दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं!!
मेरी दीवानगी की कोई हद नहींतेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ यादनहीं मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन कातेरेसिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं,और ना पास रहने से जुड़ जाते हैं,यह तो एहसास के पक्के धागे है,जो याद करने से और मजबूत हो जाते है.
दूरी बहुत है शरीर में हमारे,पर दिल के बीच एक इंच का भी फासला नहीं है।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
आपका जन्मदिन और आपका जीवन आपके जैसा ही शानदार हो। जन्मदिन की शुभकामनाएँ
मोहब्बत में आयी बेवफाई ने!!नज़दीकियां दिला दी!!प्यार में उसकी बेरुखी ने!!आज हमें दूरियां दिला दी!!
तोहफा क्या दूँ तुम्हें दुवाओ के सिवा,के खुदा हमेशा रहे तुम से राज़ी सदा!!Happy Birthday Dear
लोग चले जाते हैं जन्नत को पाने के खातिर बेखबरो को इत्तला कर दो कि माँ घर पर है ।
काश मैं तुम्हें गले लगा पाता,तुम्हें kiss कर पाता,या जब हम मिलते हैं तो बस तुम्हारी आँखों को देखते रहता।
खड़ा हूँ तेरी राहो में रहता जैसे कोई सजर(पेड़) है,सारा जमाना कहता मुझे आशिक तेरा बस एक तू ही बेखबर है॥
हर रिश्ते में मुस्कुराहट औरदुआ हमेंशा बांटते रहें,रिश्ते हमेशा खुश रहेंगे.
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया, दिल एक बार फिर, मोहब्बत में जख्मी हो गया !
छोटे बच्चों के होठों और दिलों में भगवान का नाम “माँ” होता है। -William Makepeace Thackery