Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।
उसे याद करने के हज़ार बहाने हैं,मगर उसके पास जाने का एक भी नहीं।
दूरियां ही नजदीक लाती हैं,दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं।दूर होकर भी कोई करीब है कितना,दूरियां ही इस बात का एहसास।
अफ़सोस होता है उस पलजब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.ख्वाब हम देखते है,और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.
दूरी सिर्फ एक परीक्षण है कि यह देखने के लिए कि प्यार कितनी दूर तक यात्रा कर सकता है.
ये जुदाई दो दिन की हमे क्या जुदा करेगी,तेरा-मेरा ये साथ तो साथ जन्मों के बाद भी बरकरार रहेगा।
दूरियों का मतलब कुछ नहीं रह जाता, जब दूर रहने वाला ही तुम्हारा सब कुछ हो।
माना तुमसे दूर हूँ मैं, पर तुम्हारा दिल तो मेरे ही पास है।
एक दिन ज़रूर मिलेंगे इस ख़याल से हर दिन सुकून सेऔर हर रात बेताबी से निकल जाती है।
याद आती हो तुम तो ये आंखें भर आती हैं,दिन कट जाते हैं ये रातें बहुत सताती हैं।खुश किस्मत हूं कि साया हो तुम मेरा,जैसे चांदनी चांद का साथ निभाती है।
रिश्तों को सफल बनाने के लिए केवल, यकीन करना सीखो शक तो सारि दुनिया करती है।
जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले, पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा !
हमारे बीच है दूरियां, लेकिन दिलों में प्यार है, जाना ये हमारी नहीं, इन फासलों की हार हैं।
रिश्ते अगर निभाने हो तो पचास ग्राम की जीभ को साठ किलो के शरीर पर हावी ना होने दे।
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम
तुझे अपने दिल में बसा कर तुझेऔर तेरे दिल को मैं साथ ले जा रहा हूँ।
दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास, आपकी हर बात मेरे लिए है खास, यकीन करो, करो मेरी बात पर विश्वास, कितना खूबसूरत है आपके होने का एहसास!
दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है,इसी बात से मैं परेशान हूँ
तुझ से दूरी का एहसास सताने लगा!!तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा!!जब भी कोशिश की तुहोभूलने की!!तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा!!
तुझे ख़्वाबों में पाकर मेरे दिल का क़रार खो ही जाता है,जितना रोकूँ इस दिल को तुझसे मिलने को बेकरार हो ही जाता है|
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,लेकिन जिसका दिल टूटता हैउसका सब कुछ चला जाता है.
माना की तुम दूर हो मुझसे, पर ये दूरी तुम्हारे पास आने का मज़ा दोगुना कर देती हैं।
छोटी सी है जिंदगी खुलकर जियो,भुला के गम सारे दिल से जियो,उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो.
मुलाकातों का ये हसीं मौसम,यहां एक पल के लिए आता हैं।मगर मोहब्बत की ताज़ा महक,हमेशा के लिए छोड़ जाता हैं।
माना तुम दूर चले गए चलते-चलते, पर इश्क़ के चलते हम कभी दूर नहीं हो सकते।
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
बहुत ख़ास है ये प्यार, और तेरे प्यार का एहसास के लिए तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं।
तेरे पास मैं भले ही कम आ पाता हूँ, पर तेरा मेरे सपनों में आना तो लगा रहता है।
तू मिल गया तो तोह तब से मुझसे नाराज है मेरा खुदाकहता है के वो मिल गया जब से तू अब कुछ मांगता नहीं है
तुझसे दूर रह कर भी यहाँ रात तो होती है, पर चाँद नज़र नहीं आता।
“माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल की धड़कन नहीं लगती। ” -लेरॉय ब्राउनलो
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए,लेकिन जहाँ कदर ना हो,वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए.
जो नींद चुराते है,वो कहते है सोते क्यो नहीं !अरे जब इतनी ही फिक्र हैतो हमारे होते क्यों नहीं !!
प्यार के मूल्य को हमने दूरियों के साथ जो समझा है, उसने हमारे प्यार में एक नई जान डाल दी है। हमारे प्यार में एक नयी ऊर्जा आ गयी है।
दूरी का मतलब बहुत कम होता है,जब कोई बहुत मायने रखता है।
जो हर सुख दुःख में आपके साथ खड़ा है,ये दोस्ती है जनाब जो हर रिस्तो से बड़ा है।
दूरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो!!नज़दीकियां बेकार है अगर जगह दिल में ना हो!!
तुमसे रात-भर बात कर मेरा तो दिन ही बन जाता है।
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद
ये दूरियां लेती हैं,सबके प्यार का इम्तिहां।उन्हें भी साबित करना पड़ा था,जिन्होंने कर दी थी प्यार की इन्तेहां।
अहसास बदल जाते हैबस और कुछ नहीं,वरना मोहब्बत और नफरतएक ही दिल से होती है.
प्यार करना एक बात है, प्यार होना अलग बात है लेकिन उस से प्यार होना जो आपसे प्यार करता है, सब कुछ है। मैं बहुत लकी हूँ। जन्मदिन मुबारक
बात तो कुछ भी अधूरी नहीं है अब उनसे,कहानीं इश्क़ की सुना है,,कि सच्ची वाली ही अधूरी रह जाती है।
जरा जल्दी आना आजमेरे ख्वाबो मे,बडा मन हैआज तुमसे जी भर के बाते करने का।
जीवन ने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ने हमें सिखाया है, कि अगर हमारे विचार एक जैसे हैं तो प्रेम में और भी मजबूती आती है।
माना तुम दूर चले गए चलते-चलते, पर इश्क़ के चलते हम कभी दूर नहीं हो सकते।
दूरी सिर्फ एक परीक्षण है कि यह देखने के लिए कि,प्यार कितनी दूर तक यात्रा कर सकता है।
दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो!!पास रह कर ही कोई खास नहीं होता!!तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के की!!मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता!!
दूरी एक परीक्षा की तरह है। अगर इस दूरी को अपने प्यार पे हावी न होने दिया, तो हमारा प्यार जीवित रहेगा।
उसे याद करने के हज़ार बहाने हैं,मगर उसके पास जाने का एक भी नहीं |
नजरो में तेरी सूरत बसती हैमैं मुस्कुराता हूँ जब भी तू हसती हैमन करता है आ जाऊ उड़कर तेरे पासतुझसे हे मेरी पहचान तुझे से हे मेरी हस्ती है
तुम पूछती हो न मुझे सोने जाने की इतनी जल्दी क्यों होती है, तो सुनों क्यूंकि रोज़सपनों में मेरी तुम से मुलाक़ात होती है।
हमारी गलतियों से टूट ना जाना,हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना,तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है,इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना.
दिल में प्यार इतना हो कीफासले बीच की दूरी न बन सके।
”माँ की आँखों में, उसकी मुस्कान, उसे स्पर्श पथपाकर, बच्चे सन्देश में लिखा: ‘तुम देखते हैं!” -Adrienne रिच
संबंधों की गहराई का हुनर पेड़ों से सीखिए,जड़ों पर चोट लगते ही शाखें सूख जाती हैं.
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं
सच्चा प्यार तो वह होता है जिसमे दूर रहने के बाद भी हर पल दिल में उसी इंसान का नाम हो.
यदि आप शीशे के सामने 11 गुलाब रख कर देखोगे तो आप दुनिया की 12 सबसे सुंदर चीजों को देख रहे होंगे।
हमारे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अगर दूरी को दिल से मापा जाता है, तो हम सिर्फ चंद मिनट की दूरी पर हैं।
संबंध कभी भी मीठी आवाज़ यासुंदर चेहरे से नहीं टिकते,वो टिकते हैं सुंदर ह्रदय औरकभी ना टूटने वाले विश्वास से.
मैं दो जगहों पर मौजूद हूँ, यहाँ और जहाँ आप हैं.
काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो मेरी इबादत के बगैर,वो आकर मुझे अपने गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे!!वही फ़ासले बनाते गये!!हम तो पास आने की कोशिश में थे!!ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये!!
मुझको रहने दे दिल में तेरे, बाहर तो बहुतअंधेरे हैं. उलझन है बहुत,कैसे पहचानूं,कौनपराए हैं कौन मेरे हैं.
क्योंकि तुम बहुत खास हैं, इसलिए हो सकता है कि तुम्हारे जीवन का यह विशेष दिन बहुत ही खास चीजों से भरा हो। जन्मदिन मुबारक हो जानेमन।
मेहफ़ूज़ महसूस करती हूँ मैं तो तेरे साये में ही, जब तू साथ होगा तो बेख़ौफ़ हो जाउंगी।
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ !चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ
अगर रिश्ते में पूरी तरह सेविश्वास, ईमानदारी और समझदारी है,तो इन्हें निभाने के लिए वचन, कसम, नियम,और शर्तों की कोई जरूरत नहीं है.
तुम जानना चाहती हो कि मैं किस से सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ? पहले शब्द को फिर से पढ़ो। Happy Bithday my GF.
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की आँखों मेंन शर्म होती है, न ही पानी.
दरिया की देहलीज़ पे बैठी सोच रही है ये आँखें.!कितना वक़्त लगेगा आखिरसारे ख्वाब बहने में.!