1091+ Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi | Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi , Long Distance Relationship Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 31, 2023 Post Updated at: December 7, 2023

Long Distance Relationship Sad Shayari In Hindi : दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके। दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।

एक माँ के पास एक राजा के सिंहासन से भी ज्यादा शक्ति होती हैं। -Mabel Hale

रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत है,सब हँसते रहे इतना ही बहुत है,हर कोई हर वक्त साथ नही रह सकता,याद एक दूसरे को करते रहे इतना ही बहुत है.

तुम पास नहीं तो क्या हुवा मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है.

दोनों के दरमियान दूरियों का एहसास तो उस वक़्त हुआ!!जब मैं उसके सामने से गुजरी!!और उसे मेरी मौजूदगी का!!जऱा – सा एहसास तक ना हुआ!!

एक ख्वाब पर गुजार देंगेअपनी सारी जिंदगी,बस वो एक ख़्वाब पूराकर दे मेरा हमसफ़र।

सुन के नाम वफ़ा का मैं हँसनें लग पड़ा,बस इसी बात से वो नया आशिक़ मुझसे ख़फ़ा हो गया।

हर आशिक अपने महबूब के साथ होता,परिंदा बनना अगर इंसान के हाथ में होता।

हर दूरी का दरिया चीर दूंगा तेरे लिए,हर जरिया मिलने का ढून्ढ लूँगा तेरे लिए।

तुम्हारी कमी को बस तुम दूर कर सकते हो, और जब तक तुम दूर हो ये कमी कभी दूर नहीं हो सकती।

तुम्हारे यादें भी इतनी प्यारी हैकभी मुझे चैन्से सोने हे न्ही देती

जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.

वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ॥

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो.

हम दोनों शायद दो पैरेलल लाइन की तरह हैं,साथ चल तो रहे हैं, पर न जाने मिलेंगे कब।

तेरे लिए खुद को मजबूर कर लिया!!ज़ख्मों को हमने अपने नासूर कर लिया!!मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना!!तू ने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया!!

मेरा इश्क ?औरों जैसा नहीं होगातन्हा रहूँगा पर सिर्फ# तेरा रहूँगा??‍?‍??।

कभी कभी प्यार की कीमत लंबी दूरी की रिश्ते में ज्यादा देखने को मिलती है।

बारिश का मौसम है,तुम याद बहुत आती हो।क्या वहां भी भीगी चुनरी ओढ़े,तुम गीत प्रेम के गाती हो।

ये वक़्त भी तुझे देखे बिना कितनी धीरे बीत रहा है,तेरी तस्वीर देखता हूँ तो थोड़ा त्तेज चलना शुरू होता है।

माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है.

मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझकोकौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.

कभी-कभी प्यार की कीमत लंबी दूरी,की रिश्ते में ज्यादा देखने को मिलती है।

रिश्ते एक कच्ची डोरी की तरह होती है,अगर कभी टूट जाएऔर उसे दोबारा जोड़ने की कोशिश करें,तो गाँठ पड़ जाती हैऔर रिश्ते कभी पहले जैसे नहीं हो पाते.

हमारे बीच की दूरी हमें कभी दूर नहीं रखेगी। प्यार के लिए मीलों की गिनती नहीं की जाती है, यह हमारे दिल की गर्मी से मापा जाता है।

सितारे भी उस दिन टूटकर ज़मीन पर गिरेंगे,जब हम इतनी जुदाई केबावजूद एक बार फिर मिलेंगे।

मेहबूब मेरा दूर हैं मुझसे,मगर दिल में उसका अहसास हैं।हो कई दूरियां दोनों के बीच,मगर रूहें अब भी पास-पास हैं।

तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा!!तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा!!जब भी कोशिश की तुझे भूलने की!!तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा!!

माना की तुम दूर हो मुझसे,पर ये दूरी तुम्हारे पास आने का मज़ा दोगुना कर देती हैं।

एक दिन तुझे भी मिलेगा तेरे जैसा,तब तुझे एहसास होगा केदिल का दर्द क्या होता है !

ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गयामाँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।

एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे!!वही फ़ासले बनाते गये!!हम तो पास आने की कोशिश में थे!!ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये!!

हर दूरी का# दरिया चीर दूंगा# तेरे लिए,हर जरिया मिलने ?का ढून्ढ लूँगा# तेरे लिए??‍?‍??।

तुम्हारे प्रति मेरा प्यार कभी कभी बूढ़ा नहीं होगा, चाहे मैं कितना भी बूढ़ा क्यों न हो जाऊं। बेस्ट बर्थडे, माय लव।

ये दिल दे रहा है ये सदातू मेरे पास आ जरादेख आकर क्या है मेरा हालजैसे बिन अंबर ये धरा

खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ.

कैसे करूँ मैं साबित.कि तुम याद बहुत आते हो.एहसास तुम समझते नही.और अदाएं हमे आती नही.

बेहद दूर रहकर भी तुम्हारे!!हर पल की खबर रखते है!!हम दिल के पास तुम्हे कुछ!!इस कदर रखते है!!

मेरी चाहत देखनी है तो!!मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख!!तेरी धड़कन ना भड्जाये!!तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना!!

दूर रह कर करीब रहने की आदत है!!याद बन के आँखों से बहने की आदत है!!करीब न होते हुए भी करीब पाओगे!!मुझे एहसास बनकर रहने कि आदत है!!

मानो या ना मानो!!प्यार में दूरियों से बड़ी कोई सजा नहीं होती!!टूटकर चाहने वालों के लिए!!साथ रहने से बड़ी कोई वफा नहीं होती!!

दूरी बहुत है शरीर में हमारे, पर दिल के बीच एक इंच का भी फासला नहीं है।

दूरियां ही नजदीक लती है, दूरियां हीएक दूजे की याद दिलाती है,दूर होकर भी कोई करीब है कितना,दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है।

मोहब्बत तो दिल से की थी,दिमाग उसने लगा लिया,दिल तोड दिया मेरा उसने,और इल्जाम मुझपर लगा दिया.

ये रात भी गुज़र जाएगी,ऐसा मुझे एक अरसे से लगता रहा है।

लड़िये, रुठीये पर बातें बंद न कीजिये,बातों से अक्सर उलझने सुलझ जाती है,गुम होते है शब्द, बंद होती है जुबान,संबंध की डोर एसे में और उलझ जाती है.

आसान हो जाती ?जिंदगी अगर दुनिया #से दिल की हर? बात हम कह पातेउससे भी #आसान होता जीना, ?अगर ताउम्र बस# साथ तुम्हारे हम ?रह पाते??‍?‍??।

बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो!!नजरों से दूर मगर दिल के पास रहते हो!!मुझे बस इतना बता दो ऐ सनम!!क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो!!

बड़ी तलब है तेरे दीदार की मेरी बेचैन निगाहों को किसीशाम चले आओ आँखों में रात का ख्वाब बन कर

”एक माँ का प्यार सभी के माध्यम से संपन्न होता है।” – वाशिंगटन इरविंग

तुझे अपने दिल में बसा कर तुझे और तेरे दिल को मैं साथ ले जा रहा हूँ।

वजह में दूरियां ही सही हम दिल से बोहोत क़रीब हैं!!वरना जहां में नज़दीक होने पर भी रिश्ते बोहोत गरीब हैं!!

प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है, प्यार तो किसी के बगैर ना रह पाने का नाम है।

स्वार्थ से रिश्ते बनाने कि कितनी भीकोशिश करो रिश्ते बनेंगे नहीं,और प्यार से बने रिश्ते तोड़ने कीकितनी भी कोशिश करो रिश्ते टूटेंगे नहीं.

आप को पता है दर्द किसे कहतें है,दर्द वो होता है जिसमेजख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो.

”एक माँ वह है जो आपके दिल को पहले से भर देती है।” —आम तन

दूरी कुछ दिनों की है लेकिन हमारी मोहब्बत हमेशा के लिए है।

वो जो हमारे लिए कुछ ख़ास होते हैं,जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,दूर रह के भी वो दिल के पास होते हैं।

की थी जो टूट कर मोहब्बत!!आज उसमें इतनी दूरियां क्यों हैं!!तुम ‘तुम’ ही हो, मैं ‘मैं’ ही हूँ!!तो फिर इतनी गलतफहमियां क्यों हैं!!

मेरा इश्क औरों जैसा नहीं होगातन्हा रहूँगा पर सिर्फ तेरा रहूँगा….

दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती।

यदि प्रेम समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है, तो यह प्रेम की परीक्षा में विफल रहा है।

रिश्ते तब ठीक होते है,जब गुस्से के समय थोड़ा रुक जाने सेऔर गलती के समय थोड़ा झुक जाने से.

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !गैरों की लाइन में सबसे आगेअपनों को पाया हमने.

जब रिश्ता नये होता है,तो लोग बातें करने का बहाना ढ़ुढ़ते हैऔर जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है.

हमें सीने से# लगाकर हमारी सारी ?कसक तुम #दूर कर दो,हम सिर्फ तुम्हारे? रह जाऐ हमें तुम इतना #मजबूर कर दो??‍?‍??।

इस मोहब्बत की राह में भीदर्द-ए-जुदाई हम सहते हैंहर रात यही सोच कर गुजरती हैकि एक आसमान के नीचे हम रहते हैं

मुझे रोज़ सुबह के सूरज से जलन होती हैजो आपको सबसे पहले देखता है,,या चाय का कप जो आपके सोए हुए होठों को चूमता है।

तू मिल जाये बस इतना ही काफी है,मेरी साँसो ने बस ये ही दुआ मांगी है,जाने क्यू दिल खींचा चला जाता है तेरी ओरक्या तूने भी मुझे पाने की रजा मांगी है॥

परेशान मत होना तू मेरी जाना!!तुझसे बहुत दूर चला जाऊंगा!!दूरियां जो दी है तुमने प्यार में!!अब तुम्हें नजर भी ना आऊंगा!!

भूलना है नहीं मुमकीन तोकिसी को याद करके वक्त जाया क्यूँ करें…अबके आए है तो गाव में तेरी शादी है,अब रहेंगे यहीं बाहर भी जाकर क्या करें?

दूर रहना आपका हमसे सहा नहीं जाता,जुदा हो के आपसे हमसे रहा नहीं जाता,अब तो वापस लौट आईये हमारे पास ,दिल का हाल अब किसी से कहा नहीं जाता।

मुझे तीन चीजें पसंद है, सूर्य, चन्द्रमा और आप। दिन के लिए सूर्य, रात के लिए चन्दर्मा और हमेशा के लिए आप। हैप्पी बर्थडे

Recent Posts