Light Shayari In Hindi ; यदि अन्धकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है, तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है. अज्ञानी प्रकाश में भी नहीं देख पाता है और ज्ञानी अन्धकार में भी साफ़-साफ़ देख लेता है.
आज तक बहुत भरोसे टूटेमगर भरोसे की आदत नही छूटी।
ऐ पलक तू बन्द हो जा, कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी, दिन तो ऐसे ही निकल जाता है, कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
कलयुग है,साहबया झूठे को स्वीकार किया जाता है,और सच्चे का शिकार किया जाता है ||
बेंड वाले रिहर्सल मेंलाइट वाले रास्ते मेऔरउतावला दूल्हाघोड़े पर।।😊अजब बारात😊
दोस्तों की दास्ताँ जब वक़्त सुनाता हैतो हमें भी कोई दोस्त याद आता हैभूल जाते हैं हम ज़िन्दगी के गम कोजब आपके साथ बिताया वक़्त याद आता हैहैप्पी बर्थडे
मोहब्बत एक दम ग़म का एहसास होने नही देती,ये तितली बैठती है ज़ख़्म पर आहिस्ता-आहिस्ता !!
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको.
एतिहातन बुझा सा रहता हूं जलता रहता तो खाक हो जाता
विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है.
रोशनी कब कम हुई पता ना चला, ख़ुशी कब गम हुई पता ना चला, आप की याद में खोये कुछ इस तरह, आँख कब नम हुई पता ना चला।
मिले जो पिया भर नयन सिमट गया मेरा प्यार भी कुछ चंद,अल्फाजो मे जब उसने कहा…“आखातीज पर मारो ब्याह है थे आवोला नी….”
बदले नहीं हैं हम बस समझ गये कोईकिसी का नहीं होता सब मतलबी हैं …
मन कोई कूड़ेदान नहीं है जिसमे आप क्रोध, घृणा और ईर्ष्या भरे, बल्कि मन एक ऐसा खजाना बॉक्स है जिसमे आप प्यार, खुशी और मीठी यादों को रख सके
अब क्या ही बोलू मै तेरे बारे में, सवर गए है हम तेरे इश्क़ की रौशनी में।
सर झुकाकर नमस्कार आपकोआप हर एक मंजिल को पाएअगर कभी अँधेरे से सामना होतोहम खुद रौशनी बनकर आएहैप्पी बर्थडे
“माता और पिता का समर्थन करना, पत्नी और बच्चों का पालन-पोषण करना और शांतिपूर्ण व्यवसाय में लगे रहना यह सबसे बड़ा आशीर्वाद है।”
ये जिन्दगी हैं…जनाबयहाँ हर कोई…एक दूसरे से तंग हैं…!!
पूछ उन्ही की होती है जिनमे ज्ञान का भंडार होता है,और ज्ञान उन्ही के पास होता है जो अपना समय पढ़ाई को देता है।
हो आज प्यार का जादू,ओर एक यादगार पल बन जाये,तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये.
मेरा ये दिल तब बहुत खुश हो जाता है जब तेरी प्यारी सी मुस्कुराहट की रौशनी इसके उप्पर पड़ती है।
” किसी भी चीज़ को उसकी बनावट से मत आंकों। क्योंकि सांप जितना सुन्दर होता है, उसका ज़हर उतना ही अधिक खतरनाक होता है ।” – विलियम स्कॉट डाउनी
जितने अच्छे आपके रिश्ते होंगे, उतना ही अच्छा आपका जीवन होगा।
कहने को तो रोशनी देता हैइस रोशनी के अभिप्राय है अनेक,छोटा सा होता है होता है दिया परसंदेश दे जाता है एक से बढ़कर एक।
टूटे खुवाब की तस्वीर कब पूरी होती हैचांद तारों के बीच भी दूरी होती हैदेना तो खुदा हमें सब कुछ चाहता हैपर उसकी भी कुछ मजबूरी होती है।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों हुस्न के पर्चे बहुत है यारों मोहब्बत करने से पहले सोच लेना क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों…!!!
हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगेआपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगेआपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगेआपके लिए अपने प्यार से सजाएंगेHappy Birthday Wife
अरे सुन लो प्यारीमानो बात म्हारी,थोड़ा तन खिलखिला लोआ मिलन गी रुत है प्यारी।
रोज रात को सुलझाकर सिरहाने रखते है जिंदगी को,रोज सुबह ना जाने कैसे उलझी मिलती हैं जिंदगी….
हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है, हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है।
सच कहा था एक फकीर ने मुझ से तुझेमहोबत तो मिलेगी पर तड़पाने वाली…!!
कौन कहता है कि हम झूठ नहीं बोलते एक बार खैरियत तो पूछ कर देखिए
भगवान से तो माँग लोगे उसको, मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे😜
परेशां है इस बात पर वह कि उन्हें कोई समझ नहीं पाया जरा सोच कर देखो तुमने कितनों को समझ लिया
सूरज ने झपकी पलकी और ढल गयी शाम, रात ने है आँचल बिखेरा मिलकर तारों के साथ, देख कर रात का यह नज़ारा, कहने को शुभ रात्रि हम भी आ गए है साथ।
” हमे जीवन की ख़ूबसूरती पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सितारों को निहारना चाहिए और खुद को उनके साथ भागते हुए देखना चाहिए।”
कभी कभी अधूरी मोहब्बतइंसान को पूरा खा जाती हैं।
Na Thake अभी पैर, Na Himmat हारी है;जज्बा है Jindagi Me Kuch Kar दिखाने का, इसलिए सफर Abhi Jari Hai.
लोग कहते हैं। जिन्दगी छोटी सी हैं।भगर मुझे सदियाँ हो गयी उसके बिना जीते जीते।।
अफ्रीका में एक काले बॉयफ्रेंड ने अपनी काली गर्लफ्रेंड को काली रात में समंदर के पास रोमांटिक मूड में पूछा तू बैठी है या चली गयी 😆 😀
खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुमलगता है तुम्हे हम “जिंदा” अच्छे नहीं लगते…??
कभी-कभी लोग सुन्दर होते हैं. दिखने में नहीं. उसमे नहीं जो वे बोलते हैं. बस उसमे जैसे वे हैं.
बा पेली तो मन देख के शरमाई फेर मेर कानी देखण लागीऔर फेर मेर कन आ केकान म बोली ओयेम्हार आज तूड़ी की गाडी आएडी हैखाली करवा द र
एक बार जान मांग कर तो देखो, एक बार याद कर के तो देखो, अगर हम ना आये, तो समझ लेना कि… शहज़ादा सो रहा है, और मोबाईल साईलेन्ट पर है, गुड नाईट
“देखो फिर रात आ गयी गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी हम बैठे थे सितारों की पनाह में चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी, Good Night Sweet Dreams💚
प्यार, एहसास, हँसी और शरारत बनाए रखनाखुद में जरा सा बच्चा हर हाल में बचाए रखना ।
तेरी गलियों मैं कदम नहीं रखेंगे हम आज के बाद क्योंकि किचड हो गया है बरसात के बाद
न चाहते हुए भी मेरे लब परये फरियाद आ जाती हैऐ चाँद सामने न आएसनम की याद आ जाती है !
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बारऔर हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बारजन्मदिन मुबारकहैप्पी बर्थडे
कमाई कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन हर घर में रोटी का साइज एक ही है।
मुझे तो रोक लिया उसे कैसे रोकोगी तुमवो जब चांद तुम्हें देखेगा उसे कैसे टोकोगी तुम !
घड़ी आप चाहे कितनी भी महंगी पहन लो समय वही रहेगा।
आप कुछ यूँ मेरे आइना-ए-दिल में आए, जिस तरह चाँद उतर आया हो पैमाने में…
गुल को गुलशन मुबारकशायर को शायरी मुबारकचांद को चांदनी मुबारकआशिक को उसकी मेहबूबा मुबारकहमारी तरफ से आपको जन्मदिन मुबारकजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
राज तो हमारा हर जगह पे है। पसंद करने वालों के “दिल” में और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।
हम आपके जन्मदिन पर देते है ये दुआहम और तुम मिलकरहोंगे कभी ना जुदाजीवन भर साथ देंगे अपना है ये वादाJanamdin Ki Shubhkamnaye
सीखा था Guitar जिसे पटाने के लिए अब आर्डर आया है उसी की शादी में बजाने के लिए
दिन पे अँधेरा छा गया,चाँद तारो के साथ आ गया,रात का ये माहोल सभी को सुला गया,और आप अभी सोये नही,इसलिए मेरा SMS आपको,GOOD NIGHT कहने को आ गया.
मन के अन्धकार को ज्ञान से ही प्रकाशित किया जा सकता है.
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना,तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना.
ये सितारे चाहतें है की रात आये, हम लिखे जो आपका जबाब आये, सितारों की चमक तो नहीं है मुझमें, लेकिन हम ऐसा क्या करें, जो आपको हमारी याद आये।
वो भी हमसे अकड़ रहे है जिनकीअकडने की भी ओकात नहीं है
प्यारी सी रात में, प्यारे से अंधेरे में, प्यारी सी नींद में, प्यारे से सपनों में, प्यारे से दोस्त को, प्यारी सी शुभ रात्रि।
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती,सो जाते हैं हम इसी आस में,कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी.
आँखों के सागर में ये जलन है कैसी, आज दिल को तड़पने की लगन है कैसी, बर्फ की तरह पिघल जाएगी जिंदगी, ये तेरी दूर रहने की कसम है कैसी।
जरा सी अहमियद क्या दी खुदको कोहिनूर मांनने लगे,कांच के टुकड़े भी खूब वहमपालने लगे !!
ये ज़िन्दगी एक रात की तरह है, ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह है, अगर मिल जाये तो वह अपने की तरह है, और अगर न मिले तो सपने की तरह है।
सब लड़कियाँ दिल की बुरी नहीं होती कुछ का दिमाग भी ख़राब होता है।
मन में छिपे अपनी मेहनत केदिए को आप जरा जलाओ,मत रूको कठिनाइयों के पथ परअपने संघर्ष को सदा बढ़ाते जाओ।
मैंने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए तू इतना बेवफा निकला कि हम उस दरिया में नहा लिए…!!!
मिठी रातों में धीरे से आ जाती है एक परी, कुछ खुशी के सपने लाती है एक परी, कहती है की सपनों के सागर में डूब जाओ, भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ !