Life Related Shayari In Hindi : ज़िंदगी में मुश्किलें कभी कभी आपको कमज़ोर नही मजबूत बनाने के लिए आती है। हर बहाना किनारे रख दीजिए और इस बात को याद रखिये कि हाँ मैं कर सकता हूँ।
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी..!!
सकारात्मक सोच से आप अपनी मानसिकता को शक्तिशाली बना सकते हो और हर परिस्थिति में उच्चतम सोच को देख सकते हो।
ज़िंदगी में मुश्किलें कभी कभी आपको कमज़ोर नही मजबूत बनाने के लिए आती है।
ज़िन्दगी एक खूबसूरत# ख़्वाब है,जिसमें जीने की# ख्वाहिश होनी चाहिये#,#ग़म खुद ही खुशियों में बदल# जायेंगे,#सिर्फ मुस्कुराने की आदत# होनी चाहिये😶😶।
जीवन के हर पड़ाव पर गर तू खुद को मजबूत बनाएगा, सफलता का सूरज तेरी तकदीर में अवश्य जगमगाएगा.
याद रखना.. बीरबल चाहे कितना भी अकलमंद था लेकिन बादशाह नहीं बन सका।
मैंने ज़िंदगी से पुछा कि तू इतनी कठिन क्यों है? ज़िंदगी ने हंसकर कहा, “दुनियां आसान चीज़ों की कद्र नहीं करती”।
छोटी सी ज़िन्दगी है, हंस कर जियो क्योंकि लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं.
अगर जिंदगी का कोई मकसद हो तो इंसान की तकदीर बदल जाती है, ऐसे तो बिना कुछ मकसद के तो तस्वीर भी नही बदलती है।
मैंने वक़्त से दोस्ती करलीसुना है ये अच्छे अच्छों को बदल देता है
पुरानी किताबों की तरह धुल से भर गयी ज़िन्दगी सुधारी नहीं जा रही भूल से भर गयी ज़िन्दगी
घर का आंगन छोटा हो तो चलेगालेकिन दिल बड़ा होना चाहिए।क्योंकि लोग घर देखकर नहींदिल देखकर मेहमान नवाजी करते हैं।
जीवन की राहों में चुनौतियाँ तब आती हैं जब हम तैयार होते हैं कि उन्हें स्वीकार करें।
किसी की मजबूरी का .मजाक ना बनाओ यारों..!!कभी मौका देती है तो ज़िन्दगी कभी धोखा भी देती है..!!
वजह क्या है 💔मुझे खुद नहीं मालूम पर##आज बहुत उदास,# बहुत😔 उदास हूँ मैं😔।
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते, कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है..!!
जो खरीद सके ऐसा “सुख”कहीं नहीं मिलता है….और जो बेच सके ऐसा “दुःख”कहीं नहीं होता है।
ना जाने कौन सी साजिशो काहम शिकार हो गएजितना दिल साफ़ रखाउतने ही दागदार हो गए
अपनी जिंदगी में भी लिखे है कुछ ऐसे किस्से,किसी ने अपना बना कर वक़्त गुजार लिया,किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया।
ज़िंदगी का मतलब यही है समझो, आगे बढ़ो, इतिहास को रचो।
ज़िंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता है, जो आपके प्यार में हम’पर चढ़ता है …!!!
प्यार और समर्पण के बिना, रिश्तों की मानसिकता नहीं बन सकती।
अगर बिकने पे आ जाओ तोघट जाते हैं दाम अक़सर,न बिकने का इरादा होतो क़ीमत और बढ़ती है|
जीवन की चुनौतियों का सामना करते समय आपकी मेहनत, संघर्षशीलता, और आत्म-विश्वास ही आपकी सफलता की कुंजी होती है।
“सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से, क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।”
हमारी मोहब्बत?? का यही हाल है,थोड़ी चुप्पी ?और बहुत✔️ सवाल है
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें, तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं..
ज़िंदगी के रंगों में गहराई ढूंढ़ो, बिना रंग जिए खुद को ज़िंदा मत समझो। हर पल को खुशियों के साथ भरो, यही ज़िंदगी की सच्ची खूबसूरती हैं।
लोग मुझसे जलते है तो जलने दो,कम लगे आग तो बता देना,पेट्रोल हम खुद दाल देंगे।
उदा भी दो साड़ी रंजिशे इन हवाओं में, छोटी सी जिन्दगी है, नफ़रत कब तक करोगे
हमारा दिल दुखाने वाला कोई और नहीं हम खुद ही होते है जो किसी ऐसे बेपरवा को दिल दे बैठते हैं जो इसके काबिल नहीं होता
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती,उन्हें तजुर्बा जरूर दे देती है.
सहनशीलता सिखाती है कि जीवन में होने वाली बदलावों का सामना कैसे करें और उनसे कैसे सहयोग प्राप्त करें।
अगर किसी को सफल होना हैं,तो अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए..Agar kisi ko safal hona hain,Toh apne andar ki pratibha ko pehchaniye…
जुर्म का पता नहीं,बस सजा दिये जा रही हैज़िंदगी।
हसने के बाद क्यों रूलती है दुनिया; जाने के बाद क्यों भुलती है दुनिया; जिंदगी में क्या कोई कसर बाकी थी; जो मार जाने के बाद भी जलाती है दुनिया
पहले पड़ती थी, बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती।
हिफाज़त रहे ज़िन्दगी मेरी तुझमे धड़कनें मेरी तुझमे ही शामिल रहे चाहे कुछ जहां में रहे ना रहे मोहब्बत हमारी सलामत रहे
खेलने की उम्र में, मैंने काम करना सीख लिया, लगता है, ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया.
जिस दिन आप अपनी माँ से मुस्कुराकर बात करो !!
इतनी सी जिंदगी है,पर ख्वाब बहुत है,जुर्म का तो पता नहीं साहब,पर इल्जाम बहुत है।
परेशान लग रहे हो क्या हुआ तुम तो अच्छे इंसान हो क्या हुआ आँखों में अपनों के आंसूं दिख रहे हैं और मुस्कुरा रहे हो क्या हुआ
हर रोज गिरकर भी, मुक्कमल खड़े हैं…!ए जिंदगी देख,मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं.
यदि आप अपना पूरा जीवन तूफान के इंतजार में बिताते है तो आप कभी भी धूप का आनंद नहीं ले सकते।
उन्हें जाने दो ज़िन्दगी से जो जाना चाहते हैं रिश्ते जज़्बातों से बनते हैं ज़बरदस्ती से नहीं
इन्सान ख्वाहिशो से बंधा#एक जिद्दी# परिंदा है#जो उम्मीदों से ही घायल# हैऔर उम्मीदों# से ही जिंदा है😶😶।
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है। जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
वही रंजिशें वही हसरतें, न ही दर्द ए दिल में कमी हुई, है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी, न गुजर सकी न खत्म हुई।
जब भी करीब आता हूँ बताने के लिये, जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिये, महफ़िलों की शान न समझना मुझे, मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये।
कतार में खड़े है खरीदने वाले,शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती।
हम नींद में सपने देखते हैं, लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर, अपने सपनों को पूरा करने का एक मौका देते हैं..!!
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए, हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहां अपनी जिन्दगी के लिए..!
हम हैरान हैं खुद पे कि जिंदा हैं अब तलक, चलो ज़रा धडकनों से मुलाकत करते हैं
बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं, ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !
दुनिया वालो ने तो बहुत,कोशिश की हमे रुलाने की…!मगर ऊपर वाले ने जिम्मेदारीउठा रखी है हमे हँसाने की !
सफलता के पीछे की कीमत सिर्फ संघर्ष होता है, और आपकी मेहनत की आपको उसका अधिकार होता है।
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं, एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं, ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना, एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख बना देती है…
पता नहीं कब खत्म होगी येजिंदगी…सच में अब जीने का मननहीं करता!!❤️🥀
ज़िंदगी का हर एक मोड़, आपकी खुदरा में ज़्यादा नज़र आता है।
बिना लछ्य के जीवन, बिना पता लिफ़ाफ़े के समान है; जो कहीं भी कभी नहीं पूहंच सकता!
शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से और कुछ कम किये,फ़िर सस्ते में ही “सुकून-ए-ज़िंदगी” खरीद ली!
लोगों को हमेशा छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढने चाहिए।
बोझ हस्ती का उतर जाएगा आख़िर इक दिन वक़्त चुपके से गुज़र जाएगा आख़िर इक दिन
अगर कोई चीज़ तक़दीर में नही भी लिखी है, तो भी दुआ जरूर करनी चाहिए, क्योंकि तक़दीर के सामने हम बेबस हैं, लेकिन तक़दीर लिखने वाला नही!
कोई नहीं होता हमेशा के लिए किसी का; लिखा है साथ थोड़ा-थोड़ा सभी का; मत बनाओ किसी को अपने जीने की वजह; क्योंकि जीना है अकेले, यह असूल है ज़िंदगी का।
बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना, जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हैं, कभी उस तराजू पर बैठ कर खुद को तौल के देखना।
मुस्कुराहट, तबस्सुम, हँसी, कहकहे,सब के सब खो गए, हम बड़े हो गए !
मेरी जिन्दगी को तन्हाई ढूँढ लेती है, मेरी हर खुशी को रुसवाई ढूँढ लेती है, ठहरी हुई हैं मंजिलें अंधेरों में कबसे, मेरे जख्म को गमे-जुदाई ढूँढ लेती है!