Life Motivational Shayari In Hindi : भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो, हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो ! जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून, सर पर सवार है !
कुछ लोग केवल सफल होने के सपने देखते है,जबकि अन्य लोग जागते है और इसके लिये कठिन मेहनत करते हैं।
वो आदमी सफल नहीं हो पता।जिसमे नाकामी का खौफ, सफलता की चाहत से ज्यादह हो।
समय न लगाओ तय करने में की आपको क्या करना है वरना समय तय कर लेगा की आपका क्या करना है
सफलता पाने के लिएलगन लगा ऐसी कीकि उम्र न निकल जाए तेरीनियत अगर होती है सच्ची तोईश्वर भी आते हैं ज़मीन पर उतर
“दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है। ”
तूफानों से आँख मिलाओ,सैलाबों पर वार करो।मल्लाहों का चक्कर छोड़ो,तैर के दरिया पर करो।
हार कर भी उस क्षण तू जीत जाएगा इतिहास तेरी मेहनत की गाथा जब गाएगा ।
सफलता का मुख्य आधार ! सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!
सब्र कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे, हंसीं उड़ाने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे॥
हमें Facebook और Instagram पर जरूर फॉलो करें लेटेस्ट अपडेट के लिए :facebook.com/dabangstatusinstagram.com/dabangstatus
आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख, जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है
बूझी शमां भी जल सकती है,तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
असफलता यह सिद्ध करती है पूरे मन से नहीं बल्कि अधूरे मन से हुआ था
जहाँ भी रहो वहाँ लोगों की आवशयकता बनकर रहो, उन पर बोझ बनकर नहीं।
.सफलता अनुभव से आती हैऔर अनुभव हमेशा बुरे अनुभव से आता हैं।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती।जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं, विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते हैं।
असफल लोगो के पास बैठा करो उनकेपास अहंकार नहीं अनुभव होता है..
जितना आप अपनी बहन को ससुराल में खुश देखना चाहते है,उतना ही अपनी पत्नी को भी खुश रखें क्योंकि वो भी किसी की बहन है
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही।
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
एक दिन वक्त भी बदलेगा,और सारे हालात भी बदलेंगे।लोगों की राय भी बदलेगी,लोगों के बात भी बदलेंगे।
एक सक्षम व्यक्ति के पीछे कई सक्षम सहयोगी होते हैं।कोई अकेला नहीं है।
बुरा वक्त सबका आता है, कोई निखर जाता है, तो कोई बिखर जाता है.
अपनी टाँगो का इस्तेमालआगे बढ़ने के लिए करो,दूसरों के मामले में अड़ाने के लिए नहीं.
दुनिया के झूठ से बचता एक सच हुँ में , हर रोज़ एक भीड़ में भागता तनहा हूँ में । निराश होकर जो हर रोज़ घर आता है वही एक इंसान हूं में !!
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते,गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
अभी हरा ले, ये जिन्दगी.. कसम है हार तेरी तू ज्यादा दिन नहीं टिकेगा !!
अगर कभी ये महसूस किया है कि कभी गरीब मरूंगा नहीं, तो मतलब आप कुछ ऐसा कर रहे हैं कि जल्द ही आपका समय आएगा।
मुश्किलों मैं तू अलग चमकेगातेरी जीत अलग होगीतेरा वो आसमानऔर वही जमीन होगी ।
आपके आस-पास के वातावरण की परवाह किए बिना, अखंडता के ब्रांड को बनाए रखना हमेशा संभव है।”
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े है गवाह, मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा, कुछ न होगा तो तजरबा होगा !
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,वो ठोकर में ताज रखते हैं,जिनको कल की फ़िक्र नहीं,वो मुटठी में आज रखते हैं।
ज़िन्दगी एक Ice-Cream की तरह है,इसे जितना Taste करना है करलो,,वरना पिघल तो वो रही ही है।
अपने जीवन में कभी भी राशि पर विश्वास ना करें “कर्म” पर करें जैसे-सम राशि-
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!
सफलता पाने के लिए उस हदसे गुजरना पडता हैं जिसे लोगअक्सर पागलपन कहते है.!
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
हमारे सभी सपने साकार हो सकते हैं यदि हममें ऐसा करने का साहस हो”
इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए तो जुनून चाहिए , वरना परिस्थितियां तो हमेशा विपरीत ही होती हैं !
कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है
चाहे रात हो या हो अंधेरा,उम्मीद का दीपक जलाओ, खुद को प्रकाशित करो।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
खुद को यूँ खोकर जिन्दगी को मायूस न कर,मंजिलें चारो तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।
वक्त को भी बदल कर दिखाएंगे, मेहनत इतनी करेंगे कि एक दिन कामयाबी को भी अपने कदमों में ले आएंगे।
उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में,बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है, रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है, हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।
अपने हाथों की लकीरों पर कभी भरोसा मत करना क्योंकि तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ।
दो दिन की जिंदगी हैं .. दो दिन जिना हैं .. आज हो या कल … खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं ..
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!
कामयाब होने के लिए अकेले हीं आगे बढ़ना पड़ता हैं |
चाहे रास्ते थोड़े कठिन क्यों न हों,जितना तुम्हारा हौसला उत्तेजित हो, उतना ही आसान होंगे वे रास्ते।
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो, हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की, और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
ताश के पत्तों से महल नही बनता, नदी को रोकने से समंदर नही बनता,बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल, क्यूंकि एक जीत से कोई सिकंदर नही बनता।
जिंदगी में इतनी तेजी से आगे दोड़ो कीलोगों के बुराई के धागे आपके पेरों में आकर ही टूट जाएँ
जीवन में आगे बढ़ना है तो,कभी कभी बहरे हो जाओ,,क्योंकि अधिकतर लोगों की बातें मनोबल गिराने वाली होती हैं।
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में, इसलिये सफर जारी है |
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा।थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,मंजिल भी मिलेगी,,और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो, तो एक बात जरूर याद रखना,बेशक पांव फिसल जाए पर जुबान कभी फिसलने ना देना
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।——————–
दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है
कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।
दुनिया आपको चिढायेगी, गिराएगीदुनिया का काम ही यही हैपर तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए
परिंदो को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की वो खुद ही तय करते है मंजिल आसमानो की रखते है जो हौसला आसमानो को छूने का उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की
बहुत पापड़ बेलने पड़ते है दोस्तों जिंदगी कोई मैगी नहीं जो दो मिनट में बन जाये
रास्ते कभी खत्म नहीं होते, बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।