1536+ Life Lesson Shayari In Hindi | जीवन का सबक शायरी

Life Lesson Shayari In Hindi , जीवन का सबक शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 25, 2023 Post Updated at: April 8, 2024

Life Lesson Shayari In Hindi : घर कितना भी साफ़ होधूल हो ही जाती है,इंसान कितना भी अच्छा होभूल हो ही जाती है. हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों केसिवा और कुछ भी नहीं,ये किया नहीं, वो हुआ नहीं,ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।

सफलता का एकमात्र उपाय कड़ी मेहनत करना ही है।

हारना सबसे बड़ी असफलता नहीं है परंतु हारने के बाद प्रयास करना छोड़ देना हमारी सबसे बड़ी असफलता है।

“दुखो के बोझ में ज़िन्दगी कुछ इस तरह डूबे जा रही हैं की मेरी हर एक चाहत, हर एक आस टूटे जा रही हैं|”

जीवन में उससे ज्यादा करों,जितना आप अपने मन में सोच रहे हो..Jeevan mein usse jyada karna,Jitna aap apne maan mein soch rahe ho..

टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।

विस्तृत एवं अर्थहीन, इन दोनों ही में मेरी जिह्वा उदासीन रही।साक्षिप्त और दृढ़ (सारयुक्त)—वाक्पटुता के ये लक्षण हैं।

जिन्हें आपको गलत ही समझना है वो लोग,आपके मौन का भी गलत अर्थ निकाल ही लेंगे।

जीतने का मजा तब ही आता है,जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर हैये वक्त है साहब बदलता जरूर है

सत्याग्रह बल से नहीं ,हिंसा के त्याग से होता है।

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं, जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती।

~ जो कोई भी व्यक्ति जिस किसी भी देवता की पूजा विश्वास के साथ करने की इच्छा रखता है, मैं उस व्यक्ति का विश्वास उसी देवता में दृढ़ कर देता हूं।

स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया, इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..||

जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पडता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

जीवन में सबसे बड़ा गुरु वक़्त हैं,क्योंकि जो वक़्त वो कोई नहीं सिखाता…Jeevan mein sabse bada guru waqt hain,Kyuki jo sikhata hain wo koi nahi sikhata..

“ज़िंदगी और Swimming में एक चीजCommon है तैर गएतो पार नहीं तो बीच मझदार I “

सफलता का एक आसान फार्मूला है, आप अपना सर्वोत्तम दीजिए और हो सकता है लोग उसे पसंद कर ले।

सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है, पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना। – बिल गेट्स

जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है, जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !

बस आख़री प्यार थी वो.. अब जीवन मे फिर किसी और से दिल नही लगाना हैं.बस वो अपनी दुनिया मे ख़ुश रहें...

खूप मोठा अडथळा आला की समजावं आपण विजयाच्या जवळ आलो.

सफलता कभी अमीरी गरीबी नहीं देखती वो सिर्फ मेहनत देखती है , जो मेहनत करता है वो ही सफल हो जाता है।

पसंद-नापसंद का मुद्दा ही नहीं है,अब मसला मन का है और मन हीनहीं है..!!

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया

जीवन में सिर्फ वही तक ही झुकना चाहिए, जहां तक संबंधों में लचकता और मन में आत्म सम्मान बना रहे।

अपनी ज़िन्दगी जीने के बस दो तरीके हैं. पहला, ऐसे कि कुछ भी चमत्कार नहीं है. दूसरा ऐसे कि जैसे सब कुछ चमत्कार है.

बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है, की ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना।

सच वह दौलत है जिसे पहले खर्च करो और ज़िंदगी भर आनंद करो; झूठ वह क़र्ज़ है जिससे क्षणिक सुख पाओ और ज़िंदगी भर चुकाते रहो।

मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती, धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता।

दुनिया के लिया आप शायद सिर्फ़ एक शख्स हो। लेकिन किसी शख्स के लिए आप उसकी सारी दुनिया है।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है, ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।

खुद को इतना परफेक्ट बनाओ कि आपकी एक झलक देखने के लिए लोग अपनी पलके बिछा दे।

~ मैं भूतकाल, वर्तमान और भविष्य काल के सभी जीवों को जानता हूं, लेकिन वास्तविकता में मुझे कोई नही जानता है।

निरंतर अभ्यास से प्राप्त​ निश्चल और निर्दोष विवेकज्ञान हान(अज्ञानता) का उपाय है।

वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।

लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। यदि लोग सच में साथ होते, तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।

कितना इश्क़ है तुमसे,कभी कोई सफाई नहीं दूंगा,साये की तरह दूँगा तुम्हारा साथ,लेकिन दिखाई नहीं दूँगा।

अकेले चलना सिख लो; जरूरीनही; जो आज तुम्हारेसाथ है वो कल भी तुम्हारे साथ रहे..

उठो जागो और लक्ष्य तक मत रुको।

जब मैं कहता हूं कि आप देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है कि आप में अनंत संभावनाएं है , आपकी क्षमताएं अनंत हैं।

सफल लोग दुसरो से अलग नहीं होते, बल्कि उनकी सोच दुसरो से अलग होती है।

कुणी तुमच्यासोबत नसेल तर घाबरू नका कारण उंच उडणारे गरुड खु कमी असतात.

मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वोबहुत खूबसूरत होगी, कम्बख़त जो भीउस से मिलता है, उसी का हो जाता है ।

जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.

जितना और हारना यह तो आपकी सोच पर निर्भर करता है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।

भूलने वाली बातें याद हैं इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है

याद है वो सवेरा जबहम मुस्कुरा कर उठते थेआज बिना मुस्कुराये हीशाम बीत जाती है

बीज बिना आवाज के बढ़ता हैलेकिन एक पेड़ भारी शोर के साथ गिरता हैविनाश शोर करता हैलेकिन बढ़ने वाला मौन रहता हैयह मौन की शक्ति है

हज़ार योद्धाओं पर विजय पाना आसान है, लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है वही सच्चा विजयी है।

जिंदगी की डोर एक तिनका हैजरा सा, कब टूट जाए पता नहीं चलता।

➨स्वस्थ आहार लें, ख़ुद से प्रेम करें और ख़ुद को स्वस्थ रखें !!

कर्म, ज्ञान और भक्ति का संगम ही जीवन का तीर्थ राज है।

अगर आप सही होतो कुछ सही साबितकरने की कोशिश ना करोबस सही बने रहोगवाही खुद वक्त देगा

जीवन स्वयं को खोजने के बारे में नहीं है,जीवन स्वयं को बनाने के बारे में है।

लगातार दो बार से अधिक किसी को कॉल न करें। यदि वे आपकी कॉल नहीं उठाते हैं, तो मान लें कि इस वक्त उनके पास कुछ महत्वपूर्ण कार्य है।

सबसे उत्तम तीर्थ अपना मन है जो विशेष रूप से शुद्ध किया हुआ हो

ले दे के अपने पास फ़क़तएक नजर तो है,क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसीकी नजर से हम।

यदि आप किसी को चिढ़ाते हैं, और वे इसका आनंद नहीं लेते हैं, तो इसे रोकें और फिर कभी ऐसा न करें।

~ अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है।

खंबीरपणे उभे रहा जग तुमचे काही बिघडवू शकत नाही.

हाथ से किया हुआ दान और मुख से लिया हुआ ईश्वर का नाम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता हैं।

“ज़िंदगी को सुलझाते-सुलझातेमैं खुद उलझ गया।”

हमारा दिल उसका सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,रोज़ जोड़ देती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।

जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती हैं।

आप जो चाहे कर सकते हैं, वो आपके हाथ में हैं लेकिन कर्मों का फल आपके हाथ में नहीं।

ये हमेशा याद रखना,अच्छे दिनों के लिए,बुरे समय पर जीतना पड़ता हैं..Ye hamesha yaad rakhna,Acche dino ke liye,Bure samay par jitna padta hain..

मैं आशा करता हूँ कि ज़िन्दगी बहुत बड़ा मजाक ना हो, क्योंकि ये मुझे समझ नहीं आती.

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा

सपने देखने का पैसा थोड़ी लगता है यार इसलिए जितना बड़ा सपना देख सकते हो उतना बड़ा सपना देखो।

ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं , मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं , आसान चीजों का शौक नहीं , मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।

जुबान सुधर 😋 जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त ⏲️ नहीं लगता।

Recent Posts