1807+ Life Enjoy Shayari In Hindi | लाइफ शायरी हिंदी में

Life Enjoy Shayari In Hindi , लाइफ शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: August 25, 2023 Post Updated at: June 3, 2024

Life Enjoy Shayari In Hindi : मुस्कराहट से मेरी खुशिया का अंदाज़ा ना लगाना,बड़ी मक्कार है यह, अक्सर गम छुपाने को मेरे चेहरे पर आ जाती है। खुशियां भी बड़ी गुस्ताखियाँ करती है,कभी बहुत नज़दीक होती है तो कभी कोसो दूर तक नज़र नहीं आती।

मुझे समझना तेरे बस की बात नही सोच बुलंद कर या सोचना छोड़ दे

2 चीज़ हमेशा मायने रखती है,एक आपकी मुस्कान दूसरा ज़ुबान !!

“परिंदे रुक मत तुझमे जान बाकी है, मंजिल दूर है, बहुत उड़ान बाकी है।”

फूल बनके खुशबू फैलना ही है ज़िंदगी,हर दर्द को हँसी में छुपा लेना ही है ज़िन्दगी,ज़िंदगी में जीत मिली तो क्या हुआ,हार कर भी ख़ुशी जताना ही है ज़िंदगी.

इंसान सब कुछ की नक़ल कर सकता है, लेकिन आपकी किस्मत आप से नहीं छीन सकता.!!

जीवन में दुःख और सुख दोनों एक साथ चलते हैं !जब एक थक जाता है तो दूसरा उसका स्थान ले लेता है !!

दिल में हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।

कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया, अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का, कोई भरोसे के लिए रोया कोई भरोसा कर के रोया..!!

जब से मैं आज में रहने लगा हूँ, कल की फ़िक्र नहीं रहती अब!

नसीब वाले होते हैं वो लोग, जिनकी फिकर और प्यार करने वाला कोई होता है..!!

“जो मेहनत से जी चुराता, वो सफलता नहीं देख पाता. मेहनत से ही पूरा होता हर सपना, जब पड़ता है जी-जान से तपना।”

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से, चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।

जब लोग #बदल सकते है तो #किस्मत क्या #चीज है।

“😎 पता न कब आयेगी वो रात जब, संसुर जी फ़ोन करेंगे और पूछेंगे कि दामाद जी कहाँ पहुँची बारात..!! 😎”

आज इस शुभ# घड़ी में#एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत#तुम दोनों सदा# रहो साथ साथ#भगवन से बस यही है# फ़रियादआप जियो# हज़ारो साल🥰🥰..

“😎 कभी सोचा है Mसीधा और Wउल्टा क्यों लिखते हैं? क्योंकि Men सीधा और Women उल्टा MurAri memes सोचती हैं.. 😎”

हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं, और रोज़ छोड़ देते हैं, हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं।

जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा, और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा।

साँसे थी तो अकेला था..साँसे गई तो सब आ गए …।

जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए, तो यकीन आ जाता है की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं होता।

“😎 किसी ने सही कहा है कोई किसी का ख़ास नहीं होता अरे लोग बात भी तब करते है जब उनका अकेले में टाईम पास नहीं होता …..! 😎”

जूझती रही… बिखरती रही… टूटती रही,कुछ इस तरह ज़िन्दगी… निखरती रही.

ना रास्ते ने साथ दिया,ना मंजिल ने इंतजार किया,मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर,मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया.

“हालत कैसे भी हो बहादुर रोया नहीं करते, सीने में जिनके जूनून हो वो हिम्मत खोया नहीं करते।”

अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही, दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक !

😁राहत कि बात ये _है कि अब सपने मैं नींद में_ नहीं जागते हुए देखता हूँ।🖤

माना कि किस्मत मौका देती है,लेकिन मेहनत चोका देती है।

रास्ता सही होनी चाहिएक्योकि कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है।

स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया, इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..||

“😎 Mere Akele Reहne ki ek wajh ye bhi hai ke me juthi logo ko apni zindagi se nikal deti Hu. 😎”

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा, हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा, बढ़ते रहे बस अपने मंजिलों की ओर, कुछ न मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा।

क्यों एक दुसरे से रूठकर वक़्त खराब करें कीमत है ज़िन्दगी इसे क्यों बर्बाद करें

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर.

एक वक्त ऐसा आता हैं , की सब ठीक होने के बावजूद भी दिल मुस्कुराना भूल जाता हैं ,

आप परफेक्ट नहीं हो सकते और अगर आप ऐसा करना चाहोगे तो दुःख ही मिलेंगे।

लोग करते हैं तलाश खूबसूरत चेहरे की,खूबसूरत दिल ढूंढते तो धोखा नहीं मिलता !!

अधूरी कहानी पर##खामोश होठों👄 का पहरा# है,#चोट रूह की है#,इसलिए दर्द# 💔जरा गहरा है 😯😯 |

“कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,अभी तो जिंदगी का सार बाकी है, यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए, यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है।”

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले हंसी आ रही है तेरी सादगी प

ज़रा मुस्कुराना भी##सीखा दे ऐ 💔ज़िंदगी |रोना तो# पैदा होते ही##सीख लिया था😯😯 |

वक्त बड़ा अजीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है, और ना चलो तो  किस्मत को ही बदल देता है।

हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का

ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल सेबनाओगे ! तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे

पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है, ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है, कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ, क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।

“😎 इश्क,प्यार,मोहब्बत के मामले में हम अभी कच्चे हैं दुनिया चाहे जो भी कहे पर हम single ही अच्छे हैं। 😎”

जब फैसला आसमान वाले का होता है, तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।

ऐड़ियां उठाने ✔️से कद बढ़ा नहीं करते,सर झुकाने से दिल? भरा नहीं करते

किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है गम में दर्द है और दर्द में मजा है और मजे में हम हैं।

आवारा नहीं हूँ मैं बस मोहब्बत तुझसे ज्यादा है !आज ये एहसास हमे आपके लिए हो रहा है,तभी तो सोच रहे हैं की आपको अपना बना लेते हैं !

“जिस चीज पर हम भरोसा करते हैं , उससे उलट काम करता है, तो खुशी नहीं मिल सकती।” फ्रीया सटाक

ऐसे माहौल# में दवा 🧎‍♀️क्या है दुआ क्या है#,#जहाँ कातिल ही खुद पूछे# कि हुआ क्या है?😔😔

क्या खूब कहा है किसी ने,नादान इंसान ही जिंदगी का आनंद लेता है,ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ रहता है।

हर दिन की तरह ये दिन भी बीत जाता हैवो पहले जैसा वक्त मेरीजिंदगी में अब कहां आता है.!!

कृपया सभी को खुश रखना बंद करो, अपने मूल्यों और सिद्धांतों का समान करो।

कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है, कुछ गलतियां करके जीवन बिताओ. सम्मान मिलेगा।

अगर आप नाकामयाब हुए तो दुनिया मजाक उड़ाएगी और अगर आप कामयाब हुए तो जलेगी।

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,और फिर किसी को दिखाओगे नही।

ज़िन्दगी एक खूबसूरत ख़्वाब है,जिसमें जीने की ख्वाहिश होनी चाहिये,

बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है..

जिंदगी में बेशक# हर मौके का#फायदा# उठाओ..!#मगर किसी के# हालातऔर मजबूरी# का नही..🙂🙂!

ज़िन्दगी है थोड़ा आहिस्ता चल,कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल,एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर,कौन है किस राह पर आहिस्ता चल!?

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे खोया नहीं करते हासिल उन्हें होती है सफलता जो वक़्त और हालत पर रोया नहीं करते

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

वास्ता नहीं रखना तो नजर क्यों रखते हो, किस हाल में हूँ जिंदा ये खबर क्यों रखते हो..

ज़िंदगी में ऐसा Attitude बनाओजो जैसा है,उसे उसी की भाषा में समझाओ!

एक चाहत होती# है अपनों के साथ#जीने की जनाब#वरना पता💔 तो हमें भी है#कि मरना अकेले# ही है 🙂🙂|

फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया, तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया।

तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया कोतुझे भी अपने पे ये ऐतबार है की नहीं

किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता,मैं हर दिन जाग तो जाता हूं ज़िन्दा क्यूं नहीं होता।

“😎 एक आशिक़ ने मुझसे कहा सब्र का फल मीठा होता है। मैंने भी कह डाला Single रहो हर पल मीठा होता है.. सिंगल हैं खुश हैं। 😎”

“जिंदगी की किताब में  धैर्य का कवर होना जरुरी है, क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता  है।”

Recent Posts