Life Changing Shayari In Hindi : जीवन में थोड़ी मुश्किलें आती है, लेकिन बहुत कुछ सिखा जाती है. चिंता इतनी करो कि काम हो जाये, इतनी नहीं कि जिन्दगी तमाम हो जाये.
वो अपने ही होते है,जो लफ्जों से मार देते हैं.
अगर भगवान ने तुमसे कुछ लिया है तो तुम्हें उससे बेहतर ही वापस मिलेगा।
l heard somewhere , ‘ किसी और कि जरूरत क्या हैं तुमसे बेहतर तुम्हें कौन मिलेगा ” And I Felt That … !
मजबूत होने का मजा ही तब है जब सार दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !!
जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़ पर नये पत्ते नहीं उगते उसी तरह कठिनाई और संघर्षों के बिना किसी के भी अच्छे दिन नहीं आते ।
सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.
ज़िन्दगी ने तो बहुत कुछ सहना सीखा दिया !!ज़िन्दगी ने तो खुद ज़िन्दगी जीना सीखा दिया !!
ज़िंदगी यूं हे बहुत कम मोहब्बत के लिए, रुठ कर ऐसे यूं वक़्त ज़ाया न किया करो
बुराई भी होनी जरूरी है क्योंकि रोज तारीफ मिलेगी तो आगे नही बढ़ पाओगे।
जिंदगी में एक लंबी उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े अपने सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।
“कल शीशा था सब देख देखकर जाते थेआज टूट गया सब बच बच कर जाते हैसमय के साथ देखने काऔर इस्तेमाल का नजरिया बदल जाता है”
किस्मत मौका देती है,लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.
भरोसा कांच की तरह होता है!❤️एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ लो!!☺️चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा!
“दीवानगी हमारी हर राज़ खोल देती हैख़ामोशी हर बात बोल देती हैलेकिन शिकायत है तो सिर्फ इस दुनिया सेजो दिल के जज़्बात भी पैसों से तोल देती है”
हर पल हम तुम्हे देखने को तड़पते रहे !!तन्हा सफर में भी हम तुम्हे ढूंढते रहे !!
वो आज भी दरवाजे से छुपकर देखती है रोज मुझे, ये गांव का इश्क है जनाब शहर की नौटंकियां नहीं !!
“ अपनें लक्ष्य को बार बार बदलने सेकामयाबी नही मिलती हैबल्कि कामयाबी तब मिलती हैजब आप अपने कोशिश करनेके तरीकों में बदलाव करते है…!!
अपनी अच्छाई को साबित मत करोवक्त उसे अपने आप एक दिन साबित कर देगा
कोई नही देता बुरे वक्त में साथ हर कोई मिलता है आपसे अच्छे वक्त में हाथ।
“यदि आप विफलता पर ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सफलता कभी नहीं मिलेगी”
सफलता की सबसे खास बात यह कि वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है।
“ जीतने वाले लोग कभीहार नही मानते हैऔर हार मानने वालेलोग कभी जीत नही सकते है…!!!
यदि आप वही करते हैं,जो आप हमेशा से करते आये हैं,तो आपको वही मिलेगा,जो हमेशा से मिलता आया है..!!
लोग क्या सोचते है ये आपके लिए फर्क नही पड़ता,लेकिन आप अपने लिए क्या सोचते है,ये आपके पूरे जीवन पर फर्क डालता है..!!
अपनी तुलना कभी किसी से नही करनी चाहिए, क्योंकि आप खुद अपने आप में एक बेशकीमती और नायाब हीरे हो।
“साहिल पे बैठा यूँ सोचता हूँआज कौन ज़्यादा मजबूर हैये किनारा जो चल नहीं सकताया वो लहर जो ठहर नहीं सकती”
इतना खराब किरदार है क्या हमारा !!ऐ जिंदगी जो तू हमे काबिल !!बनने का मौका नही देती !!
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि नज़र का इलाज़ है नज़रिए का नहीं !!
चाहे सारी दुनिया तुम्हे बोलने लगे की !!तुम हरनेवाले हो तुम हार गए लेकिन तुम तब !!तक नहीं हार सकते जब तक तुम खुद हार मान न लो !!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम, जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है, मगर जो रिश्तों की एहमियत ना समझ पाया ! वो शब्दों को क्या समझेंगे ?
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत !!असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे !!बढ़िया दवाई है ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है !!
“ आदते बुरी नहीं, शौक ऊँचे हैंवर्ना किसी ख्वाब की इतनी औकातनही की, हम देखे और पुरा ना हो…!!
ये आसमान भी आएगा जमीन पर बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए ।
जिंदगी की भागदौड़ !!के बीच से में छोटी-छोटी !!खुशियां चुराना सीखना चाहती हूं !!
जिस जिंदगी में उत्साह लक्ष्य और अनुशासन ना हो, उसे जिंदगी जीना नहीं, जिंदगी काटना कहते हैं ।
अब मौत से कहो कि हमसे नाराज़गी ख़त्म करले!!वो बहुत बदल गया है!जिस के लिए हम जिया करते थे!!
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले हंसी आ रही है तेरी सादगी प
“ सोच अच्छी होनीचाहिए क्योंकिनज़र का इलाज़ हैनज़रिए का नहीं…!!
बूझी शमां भी जल सकती है !!तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है !!होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल !!तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है !!
” जीतेंगे भी और खुद मुश्किलों को भी हरा देंगे,अपने सपनो को कुछ यूँ बड़ा कर देंगे,कि एक दिन दुनिया को भी दिखा देंगे।। “
बिना किसी मकसद का जीवन बिना किसी प्रभाव का जीवन है.
सही वक्त पर पी गएकडुए घूँट अक्सर जिंदिगीको मीठी कर दिया करते है
“ डरपोक अपनी मृत्यु से पहले कईबार मरते हैं; बहादुर मौत का स्वादऔर कभी नहीं बस एक बार चखते हैं…!!!
🏆जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन ज़िंदगी दे सकते हैं।📚
ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए बल्कि !!कुछ ऐसा करो की लोग आपको छोड़ कर पछताए !!
माना कि बीता हुआ “वक्त”कभी लौटकर नहीं आता हैलेकिन…इतिहास अपने आपकोदोहराता भी है!!….
कोई तुझे खुश करने के बहाने ढूंड रहा था, मैने कहा- उसे मेरे मरने की खबर सुना दे !!
समय तो निरंतर चलता ही रहता है..लेकिन हमें यह पता होना चाहिए किइस समय को हमें खर्च कहां करना है?
“तमन्ना इतनी हो कि गर मुकद्दर भी रूठ जाए तो हौसला बुलन्द हो।”
जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,एहसास होने लगता हैं,माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.
बड़ा नौकर बनने से अच्छा हैछोटा मालिक बन जाओ खुश रहोगे
अपने हाथों की लकीरों पर कभी भरोसा मत करना क्योंकि तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ।
अगर आप प्रयास और अभ्यास ही नहीं करोगे तो आपकी प्रतिभा के कोई मायने नहीं।
काश ये बात सच हो जाती,किस्मत अपनी नींद की तरह हो जाती सुबह-सुबह उसे भी जगा दिया करते।
अगर कोई चाहता हैमेरे जीवन से दूर हो जाओ,मैं उन्हें जाने देता हूं।
जो लोग जिंदगी में वक्त की कीमत !!और इंसान की औकात नही समझते !!जब तक पैसा कमाते नही !!घर वाले भी समझदार नही समझते !!
ऐसे माहौल# में दवा 🧎♀️क्या है दुआ क्या है#,#जहाँ कातिल ही खुद पूछे# कि हुआ क्या है?😔😔
कदर कर लो उनकी जो तुमसे#,बिना मतलब की# चाहत करते है,#दुनिया मे ख्याल रखने# वाले कम,और# तकलीफ देने वाले# ज्यादा होते है😶😶।
“ शाम सूरज को ढालना सीखाती हैशमा परवाने को जलना सीखाती हैगिरने वाले को होती तो है तकलीफलेकिन ठोकर ही इंसान को चलना सीखाती है…!!!
जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो, लोगों की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना छोड़ दो ।
एक चाहत होती# है अपनों के साथ#जीने की जनाब#वरना पता💔 तो हमें भी है#कि मरना अकेले# ही है 🙂🙂|
“यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखाती है ।”
अच्छे कपड़े पहनने से कोई आदमी बड़ा नहीं होता,
जब आप गलत चीजों का पीछा करना बंद कर देते हैं,तो आप सही चीजों को आपको पकड़ने का मौका देते हैं।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये!!हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये!यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है!!ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये!
“ इंसान तब समझदार नहींहोता जब वह बड़ी-बड़ी बाटे करता हैंबल्कि वह तब समझदार होता हैंजब वह छोटी-छोटी बातेसमझने लगता हैं…!!!
“रब के सज़दे और इबादत नेअब ऐसा बना दिया है मुझेना अब किसी के लफ्ज़ चुभते हैऔर ना किसी की ख़ामोशी”
जीवन निराशा और चुनौतियों से भरा एक अंतहीन संघर्ष है, लेकिन अंत में आप एक हेयर स्टाइलिस्ट ढूंढ ही लेते हैं जिसे आप पसंद करते हैं.
बदलाव के लिए अगर हम किसी व्यक्ति या समय का इंतज़ार करेंगेतो कोई बदलाव नही आएगा, हम वो बदलाव कर सकते हैं जो हम चाहते हैं.
“सफल होने के लिए अपने काम में डूबना पड़ता है।”
यूं तो वक्त कभीआंखों से दिखाई नहीं देता…लेकिन हां एक वक्त ही हैजो सब कुछ दिखा देता है…