Life Changing Shayari In Hindi : जीवन में थोड़ी मुश्किलें आती है, लेकिन बहुत कुछ सिखा जाती है. चिंता इतनी करो कि काम हो जाये, इतनी नहीं कि जिन्दगी तमाम हो जाये.
“ आपकी जिंदगी तब बदलती हैजब आप इसे काटना बंदकरके जीना शुरू कर देते है..!!
जिंदगी भी कितनी अजीब है.!!जो कभी सोचा वो कभी मिला नही!जो पाया कभी सोचा नही!!और जो मिला रास आया नही!जो खोया वो याद आता है!!
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा, जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।
अगर आपने ठान लिया है तो आप असंभव को भी संभव बना सकते हैं !
एक नदी एक पहाड़ को काट देती है लेकिन अपनी ताकत से नही बल्कि अपने द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों से।
ज़िन्दगी मिलती है ज़िन्दगी में बस एक बार !!तो इसे डरकर या मरकर नहीं हँसी ख़ुशी से जीना चाहिए !!
जिंदगी तेरे भी नखरे हैं एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती हैं
“मैंने वक़्त से दोस्ती करलीसुना है ये अच्छे अच्छों को बदल देता है”
सपने आराम से सोकर देखे जाते है !!पर इन्हे पूरा करने के लिए कई रातें !!बिना सोए मेहनत करनी पड़ती है !!
खोखली बन जाती है ज़िदंगी,ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते हैँ लोग.!!
“ यदि आप वही करते हैं,जो आप हमेशा से करते आये हैं,तो आपको वही मिलेगा,जो हमेशा से मिलता आया है….!!
फर्क नहीं पड़ता मुझें ,कोई अमीर हो चाहे गरीब हो !!सच्चा इंसान तो वही है ,जो किसीके दिल के करीब हो !!
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे, सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे। Jo khoya hai usse behtrin payenge sabr rakh mere dost apne bhi din aayenge..
“इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगीचलने का ना सहीसम्भलने का हुनर तो आ गया”
रिश्ता जो भी हो,मज़बूत होना चाहिए,मजबूर नहीं.
” सीढ़ियां तो उन्हें मुबारक हों,जिन्हें सिर्फ छत तक ही जाना है,मेरी मंज़िल तो आसमान है दोस्तों,मुझे तो रास्ता खुद बनाना है।। “
लोग वक्त मांगने को तरसेंगे तुम खुद पर वक्त तो लगाओ !!
जो इंसान यह कहता हैमैंने जीवन में कभी गलती नही की,तब समझ लेना की उस इंसान नेकभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की.
अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए,झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पे उभर आती हैं.
जख्म कहां कहां से मिले है,!!छोड़ इन बातो को!जिंदगी तु तो ये बता, सफर!!कितना बाकी है!
चमक सबको नज़र आती है,अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
एक बार पी लीजिए, जिंदगी भर आपको थकना नहीं देती ।
मुझे क्या मालूम था की जन्नत !!कितनी हसीन होती है !!बस एक तुम मिले और जिंदगी !!में जीने की वजह मिल गई !!
किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता है ।
हजारों ख्वाब टूटते है,तब कहीं एक सुबह होती है.
बहुत जरूरी है ज़िन्दगी में थोड़ा खालीपन क्योंकि,यही वो समय है जहां हमारी मुलाकात हमसे होती है..!!
तुम्हारा वक्त बहुत सीमित है!!इसलिए इसे किसी ओर की जिंदगी!जी कर बर्बाद ना करें!!
माँ बाप के पास बैठने से दो फ़ायदे होते है, आप कभी बड़े नही होते और माँ बाप कभी बूढ़े नही होते।
“सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I”
यदि आप महानता प्राप्त करना चाहते हैंतो इज़ाज़त मांगना बंद कर दें।
परिवर्तन का अर्थ है कि जो पहले था वो सही नहीं था .लोग चाहते हैं कि चीजें बेहतर हों…! एस्थर डाइसन
“ अच्छे लोगों की सबसेबड़ी खूबी यह होती है कि,उन्हें याद रखना नहीं पड़ता,वो याद रह जाते है…!!!
गलतियां इस बात का सुबूत हैं,कि आप प्रयास कर रहे हैं..!!
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।
किताबों से लगाओ रखिए जनाब , यकिन मानिये जिन्दगी मे कभी ठोकर नही खाना पडेगा !
“ जी रहे है अभी तेरी शर्तों केमुताकिब ऐ जिंदिगीदौर आएगा कभीहमारी फरमाइशों का भी…!!!
वो स्कूल 🏠के दिन मै कभी #नहीं भुला पाउँगा,वो मस्ती और दोस्तों #की दोस्ती😍।
जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है !!हमेशा नासमझ बने रहो !!
अंधेरे से मत डरा कर ये मंजिल के मुसाफिर क्योंकि सितारे भी अंधेरे में ही चमकते हैं।
अगर जिंदगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ
जिंदगी आसान नहीं होती,इसे आसान बनाना पड़ता है,कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से..!!
जिंदगी बहुत हैं शिकवे तुझसे! रहने दे मगर आज इतवार हैं !!
नहीं चल पायेगा वो एक पग भी!!भले बैसाखियाँ सोने की दे दो!सहारे की जिसे आदत पड़ी हो!!उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो!
इरादा कतल का था तो मेरा सिर कलम कर देते , क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर साँस पर मौत लिख दी।
जिन्दगी में अगरहमारा कोई अपना हैतो वह है “वक्त”वक्त हमारा है तोसब हमारे हैं।
तूफान भी आना, जरुरी है जिंदगी में.. तब जा कर पता चलता है … ”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता है.. और “कौन” हाथ पकड़ कर…
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तों, दाग अपने पास रखें और रोशनी बाँट दे।
क्या देख रहे हो इन गहरी !!आंखो में माफ करना यहां !!अब कोई नही रहता !!
“लिखने वाले ने क्या खूब लिखा हैजिंदगी जब मायूस होती हैतभी महसूस होती है”
“ यदि तुम गरीब पैदा हुएतो इसमें तुम्हारी कोई गलती नही हैमगर यदि तुम गरीब हीमर गए तो ये तुम्हारी गलती है…!!
तुम अपनी ज़िन्दगी का हर दिन जी सको.
जब कहते थे लोग किस टाइप की है!!तू तो तेरे लिए न जाने कितनो!से लड़ा अरे तेरी तो आदत थी !!हर लौंडे को आजमाने की ओर!मै तुम्हे खामो खा अपना समझ ता रहा!!
बदलाव के लिए अगर हम किसी !!व्यक्ति या समय का इंतज़ार करेंगे!तो कोई बदलाव नही आएगा, हम वो!!बदलाव कर सकते हैं जो हम चाहते हैं!
टूट कर वो रिश्ते बिखर जाते है, जिन रिश्तो को अपनी मंजिल नहीं मिलती.
सपने देखने वालो के लिए रात छोटी पद जाती है !!लेकिन सपने पुरे करने वालों के लिए दिन और !!रात दोनों छोटे पड़ जाते हैं !!
“ बादाम खाने सेउतनी अक्ल नहीं आती,जितनी धोखा खाने से आती है…!!
बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले !!क्योंकि दुनिया अब दिल से नी दिमाग से रिश्ते निभाती है !!
गलतफहमियों में कहींखो गया वो रिश्तावरना कुछ वादेअगले जनम के भी थे।
” ज़िंदगी भर की मेहनत लगती है, दुनिया में अलग पहचान बनाने में ,और दो पल का आलस लगता है, फिर से उस भीड़ में घुल मिल जाने से।। “
यूँ तो हर रंग का# मौसम मुझसे वाकिफ है मगर#,#रात की तन्हाई मुझे कुछ #अलग ही जानती है😔।
मैं मौत से डरता नहीं हूँ, मैं बस उस समय वहां होना नहीं चाहता.
दिन सुहाने लगते थे# हँसते थे रोते थे##जब हम भी स्कूल #जाए करते थे😍।
बीता हुआ कल चला गया है और आने वाला कल अभी आया नही है, हमारे पास केवल आज ही है इसलिए आज से ही जीना शुरू करें।
बदलाव के अलावाकुछ भी स्थायी नहीं है।
जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है,
“जिंदगी अपने कंधों पे जीती जाती हैदूसरों के कंधों पे तो जनाजे उठा करते हैं”
“कहाँ कहाँ से इकट्ठा करूँ ऐ ज़िंदगी तुझकोजिधर भी देखु तू ही तू बिखरी पड़ी है”
जो उड़ने का शौक रखते हैं मेरे दोस्त वे कभी गिरने का खौफ नहीं रखते ।
“आसान कुछ भी नहीं होता, कठिन परिश्रम करने वाला ही सिंहासन का मजा लेता है।”
आरी चला दिया करो उन उसूलो पे !!जो तुमहे आगे बढ़ने से रोकते है!
अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो आप जिस काम को कर रहे हैं उसके प्रति सकारात्मक सोच रखें,
कभी-कभी जिंदगी का पूरा वक्तपैसे कमाने में खर्च हो जाता हैऔर उसके बाद…जिंदगी को जीने के लिएना वक्त बचता है!… ना पैसा!…