2303+ Life Changing Shayari In Hindi | जीवन बदलने वाली शायरी

Life Changing Shayari In Hindi , जीवन बदलने वाली शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 5, 2023 Post Updated at: December 20, 2023

Life Changing Shayari In Hindi : जीवन में थोड़ी मुश्किलें आती है, लेकिन बहुत कुछ सिखा जाती है. चिंता इतनी करो कि काम हो जाये, इतनी नहीं कि जिन्दगी तमाम हो जाये.

ए-जिंदगी नादानी वाली एक !!शाम मिल जाए क्योकि !!समझदारी ने सब !!कुछ छीन लिया है मेरा !!

गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है, बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है.

एक बड़ा नौकर बनने से अच्छा है कि एक छोटा सा मालिक ही बन जाओ !

जिस दिन किसी को भी आपको अपना परिचय न देना पड़े समझ जाना कि आप कामयाब है ।

लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है !!चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है !!

ज़िन्दगी तस्वीर भी है# और तक़दीर भी#,फर्क तो सिर्फ# रंगों का है#😶😶।#मनचाहे रंगों से बने तो# तस्वीर,#और अनजाने रंगों से# बने तो तक़दीर 😶😶|

हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच कोतुरन्त बदल लेना चाहिए,जब आपकी सोच सकारात्मक होगीतभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी.

एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी मॆं,, ऊँचाई में हो तब तक ही “वाहवाह” होती हैं….!!

कोई भी लक्ष्य इंसान के संघर्ष से बड़ा नहीं,हारा वही जो लड़ा नहीं.

“जिन बदलावों से हम सबसे ज्यादा डरते हैं,उनसे हमारा उद्धार हो सकता है।”

ये जिन्दगी एक खेल है यदि आप इस खेल एक बेहतर खिलाड़ी की खेलते हैं तो जीत सकते हैं ।

शहर बसाकर अबसुकून के लिए गांव ढूढते हैबड़े अजीब है लोग जनाबहाथ में कुल्हाड़ी लिएछाँव ढूढ़ते है

जब आप बेहतर जानते हो तभी आप बेहतर करते हो।

आधा ख्वाब, आधा इश्क, आधी सी है बंदगी, मेरे हो…और मेरे नहीं…कैसी है ये जिन्दगी !!

याददाश्त का कमजोर होना भी कोई बुरी बात नहीं जनाब,बहुत बेचैन रहते हैं वह लोग जिन्हें हर बात याद रहती है।

अगर आपको जिंदगी में सफल बनना है, तो सफल आदमी से ज्यादा असफल आदमी की कहानी पढ़ें ,

किसी भी काम में जल्दबाजी नही करनी चाहिए क्योंकि जल्दबाजी आपको आपके रास्ते से भटकाती है, इसलिए भटकने से अच्छा है थोड़ा रुको, समझो और फिर चलों।

कोई खुद से हार नही मानता उसे हराया जाता हैलोग क्या कहेंगे यह बोल कर उसे डराया जाता है

आपकी आज गवाई हुई नींद आपको काल अच्छे से सोने का मौक़ा देगी।

किसी को कोई परवाह नहीं कि आपका जीवन कितना मुश्किल है, अपनी ज़िन्दगी आप खुद लिखते हैं।

इस दुनिया के 80% अरबपतियों के पास कोई डिग्री नहीं है ।

जिंदगी सेजितना जितना समय कट रहा है!!..हमारी जिंदगी काउतना उतना समय घट रहा है!!…

थकता भी है, चलता भी है, कागज़ सा दुखो में गलत भी है !! गिरता भी है, संभलता भी है,

जिंदगी में जिस किसी को भीवक्त दो… तो दो बारअच्छी तरह से जरूर सोच लोकि क्या आप जिससे वक्त दे रहे होवह उसके लायक है!!….

शौक पूरे कर लो ज़िन्दगी तो खुद ही पूरी हो जाएगी एक दिन…

यह ज़िंदगी भी अजीब है!!बचपन में जब हमारे पास घड़ी नहीं थीतो समय ही समय था…जब से हाथों में घड़ी आ गई हैतब से हमारे पास समय ही नहीं रहा!!..

न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा, हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।

जिंदगी में किसी समयअगर समस्या कठिन हो तो…समस्या को समय दोसमय आने पर समस्याअपने आप सुलझ जाएगी…

“आप अगर अपने मुसीबतों का सामना खुद नहीं कर सकते, तो आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।”

आपके सारे सपने साकार होंगे केवल धैर्य के साथ परिश्रम करते रहिए . Apke sare sapne sakar honge kewal dherya ke sath parishrm karte rahiye..

कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं,और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं.

अगर आपको जीवन में ऊपर उठना है तो गिरने का भय अपने दिल से निकाल फेंको ।

कांटो का भी एहसान अदा कीजिए हुजूर,कई बार फूलों की लाज बचाई होगी.

जीवन में लगभग हर चीज में निकलने से ज्यादा घुसना आसान है.

लोग जींदगी में कर्म खराब करकेउनका नतीजा बुरा मिले तोजिम्मेदार वक्त को ठहरा दिया करते हैं..

जिंदगी जिसका एक बड़ा नाम सुना हे हमनेएक कमजोर हिचकी के सिवाऔर कुछ नहीं ।

तुझे मेरी फिक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फिक्र है, मुझे बस तेरी फिक्र है और किसी की नही !

एक एक कर इतनी कमियां निकाली लोगों ने मुझमें, की अब बस “खुबियां” ही रह गयी हैं मुझमें..

तुमने “वक़्त” समझ कर गुज़ार दिया मुझे, और हम तुम्हे, ज़िन्दगी समझ कर आज़ भी ज़ी रहे हैं !!

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,जिंदगी के सफर में,मंजिले तो वही हैं,जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.

इंसान को अकेले चलने का हुनर होना चाहिए, काफिले तो खुद बे खुद पीछे चल पड़ते है।

जीवन को केवल पीछे देखकर समझा जा सकता है; लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए.

जिससे आप प्यार करते हैं और जो आपसे प्यार करता है वो कभी भी एक ही इंसान नहीं होता है.

हमे अपनी ज़िन्दगी जीतना सीखना चाहिये,क्योंकि हम एक दिन मौत से तो हार ही जायेगे.

“ सब कुछ छोड़ दिया हूँ ज़िन्दगी मेंबस जीने का उम्मीद नहीं छोड़ा हूँ…!!

जिंदगी में जो आपकी कीमत जानता हैवह आपको अपनाकीमती समय जरूर देता है!…

ज़िन्दगी जीने का बहुत रास्ते है !!सही भी है गलत भी है !!लेकिन चलने वालो के ऊपर निर्भर करता है !!

“आपको, अगर किसी खेल में जीतना है, तो फोकस स्कोरबोर्ड पर नही खेल पर करना होगा।”

मेहनत के आगे किस्मत की इतनी औकात नही की वो आपके सपने पूरे ना होने दे।

“जाने क्यों लोग हमें आज़माते हैकुछ पल साथ रहकर भी दूर चले जाते हैसच्च ही कहा है कहने वाले नेसागर के मिलने के बादलोग बारिश को भूल जाते है”

“ उड़ने में बुराई नही है,आप भी उड़े,लेकिन उतना ही जहाँ सेजमीं साफ़ दिखाई देती हो…!!

इतनी बदसलूखी ना कर अये ज़िन्दगी, हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है।

“अगर आपका रास्ता सही है, तो मंजिल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगी I”

“अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत होनी लाजमी है I”

बातें में भी आम ही करता हूँबस समझने वाले इसे खास बना देते है।

सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए, आराम कमाने निकलता है आराम छोड़कर।

ईमानदारी एक महंगी शौक है, जो हर किसी के बस की बात नहीं |

मैं आशा करता हूँ कि ज़िन्दगी बहुत बड़ा मजाक ना हो, क्योंकि ये मुझे समझ नहीं आती.

“ जिंदगी तो अपने दमपर ही जी जाती है,दुसरो के कंधे पर तो केवलजनाजे उठते है…!!

सही करने की भी हिम्मत केवल उन्हीं के पास होते हैं जो गलती करने से नहीं डरते।

“किस्मत भी हमेशा बहादुर का ही साथ देती है।”

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं , जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती!!

किस्मत के दरवाजे पर सर पीटने से सफलता के दरवाजे नहीं खुलते, इसके लिए अपनी मेहनत से तूफान पैदा करना पड़ता है इससे दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे ‌।

जो किये ही नहीं कभी मैंनेवो भी वादा  निभा रहा हूँ मैं,मुझसे फिर बात कर रही है वो,फिर से बातों में आ रहा हूँ मैं

ज़िन्दगी में हर चीज़ की !!कोई न कोई वजह ज़रूर होती है !!

कया लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों#……#वो लोग ही बिछड़ गए.# जो जिंदगी हुआ करते थे😍।

सिर्फ बात करने से !!जिंदगी आसान हो जाती !!तो खामोशी के बाजार में !!यूंही नुमाइश ना लगती !!

जिस इंसान ने जिंदगी मेंबुरे से बुरा वक्त देखा होवह जिंदगी के हर वक्त की कीमतअच्छी तरह से जानता है…

देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो,क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.

“आजकल दुनिया में आबाद होने से पहले बर्बाद होना पड़ता है।”

ज़रा मुस्कुराना भी##सीखा दे ऐ 💔ज़िंदगी |रोना तो# पैदा होते ही##सीख लिया था😯😯 |

“ जब तक आप अपनी समस्याओं एंवकठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते हैतब तक आप अपनी समस्याओंएंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते…!!

Recent Posts